Latest Post

10/recent/ticker-posts

SSC CGL 2022 Analysis 1 December 1st 2nd 3rd 4th shift GK PDF

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस लेख में हम 1 दिसम्बर, 2022 को आयोजित SSC CGL 2022 Prelims की परीक्षा में सभी शिफ्ट्स [1st + 2nd + 3rd + 4th] में पूछे गए प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

SSC CGL 2022 All Shifts Till Date – Click Here

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

1 Dec 2022 SSC CGL 1st Shifts

Q – ब्रह्म सभा को बाद में किस नाम से जाना गया ?

उत्तर – ब्रह्म समाज

1828 में राजा राम मोहन राय द्वारा शुरुआत

Q – पौधों में भोजन किस ऊतक में संगृहीत रहता है ?

उत्तर – पैरेनकाइमा

Parenchyma cells store food material in the form of oil, fats, proteins, and starch

Q – वर्ष 2015 में किस भारतीय को ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था ?

उत्तर – रिकी केज

2022 फाल्गुनी शाह व रिकी केज

Q – क्विक लाइम का रासायनिक फार्मूला क्या है ?

उत्तर – CaO

सोडा लाइम - CaHNaO2

NaOH + Ca(OH)2 का मिश्रण होता है

Q – अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 2 अक्टूबर

UNGA द्वारा वर्ष 2007 में मनाये जाने की घोषणा की गई थी

Q – निम्नलिखित में से कौन-से PM योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे थे ?

उत्तर – PV नरसिम्हा राव व मनमोहन सिंह

अंतिम - मोंटेक सिंह अहलुवालिया

पहले गुलजारी लाल नन्दा

Q – बैकस्टिक किस खेल से जुड़ा हुआ टर्म है ?

उत्तर – हॉकी

अन्य शब्द Penalty Corner, Standard Hit, Drag Flick, Centre Pass आदि

Q – वायुदूत नामक फ्लाइट सेवा की शुरुआत किस वर्ष किया गया था ?

उत्तर – 20 जनवरी, 1981

1997 में बंद हुई

Q – दुसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2016 का विषय क्या था ?

उत्तर - Yoga for the achievement of the Sustainable Development Goals

2022 - मानवता के लिए योग

प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है

Q – सरोद सम्राट के रूप में किसे जाना जाता है ?

उत्तर – उस्ताद अमजद अली खान

अन्य - अमजद अली खान, अली अकबर खान, सौमिक दत्त, अभिषेक लाहिरी, बृजनारायण, हाफिज अली खान, राजीव तारानाथ, अयान अली खान, अमान अली खान व असद किजिबैश, बुद्धदेव दास गुप्ता, बहादुर खान, शरन रानी

Q – विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस सल्तनत ने किया था ?

उत्तर – संगम वंश [हरिहर व बुक्का 1336ई]

Q – किस उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गई थी ?

उत्तर – इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जहां वेदान्त सम्बन्धी शिक्षा का प्रसार करना है। वहीं नि:स्वार्थ होकर हरिजन तथा निर्धनों की सेवा करना भी है। मानव सेवा और मानव कल्याण इसके परम धर्म है।

5 मई, 1897 को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा स्थापना

Q – वर्ष 2022 में CBDT के नए अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर – नितिन गुप्ता

Q – किस राज्य की सरकार ने सभी आंगनबाड़ी में बच्चों को दूध व अंडे देने के लिए एक परियोजना की शुरुआत की ?

उत्तर – केरल

पोशका बाल्यम योजना की शुरुआत की

Q – गोल्जीबॉडी परिपक्वता की अवस्था में किस आकार में रहता है ?

उत्तर – स्तैक्ड फ्लैट सिस्तर्नी श्रृंखला

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद समानता के अधिकार से

उत्तर – अनुच्छेद 14 से 18

Q – मार्च 2022 में ऊंट संरक्षण व विकास योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया ?

उत्तर – राजस्थान

Q – भारत की संसद को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – राष्ट्रिय विधायिका

Q – खालसा पन्त की स्थापना पर किस त्यौहार को मनाया जाता है ?

उत्तर – बैसाखी [सिख धर्म का नववर्ष]

गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा स्थापना किया गया

Q – कोयला का जलना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

उत्तर – संयोजन अभिक्रिया

Burning of coal is represented as C(s) + O2(g) CO2(g).

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकीय उर्जा संयंत्र नहीं है ?

उत्तर – भारत में कुल 7 नाभिकीय पॉवर प्लांट हैं

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा सभ्यता का स्थान नहीं है ?

उत्तर -

1 Dec 2022 SSC CGL 2nd Shifts

Q – मिशन कुशल कर्मी योजना किस राज्य/UT द्वारा शुरू किया गया ?

उत्तर – दिल्ली

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के श्रमिक को 15 दिनों या 120 घंटे के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किये जायेंगे। दिल्ली सरकार के द्वारा श्रमिक कौशल सिखने के लिए 42,00 की राशि प्रदान की जाएगी। सरकार के द्वारा 1 वर्ष में 2 लाख श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Q – वर्ष 2019 विश्व सैन्य खेलों का आयोजन कहाँ किया गया था ?

उत्तर – वुहान, चीन

2027 – बोगोटा, कोलंबिया

Q – वर्ष 2022 में किसने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली ?

उत्तर – नितीश कुमार

Q – वर्ष 2010 में पहले युवा ओलिम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ किया गया था ?

उत्तर – सिंगापुर [ग्रीष्मकालीन]

यूथ ओलिम्पिक 2024[विंटर] - गैंगवान, दक्षिण कोरिया

यूथ ओलिम्पिक 2026[समर] डकार, सेनेगल

Q – भारत के उप-राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

उत्तर – 5 वर्ष

Q – श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडिया हाउस की स्थापना कहाँ पर किया था ?

उत्तर – लन्दन [1905]

founded the Indian Home Rule Society, India House and The Indian Sociologist in London.

Q – रबी की फसल कौन-सी है ?

उत्तर –गेंहू, आलू, चना, मटर, सरसो, मसूर आदि

अक्टूबर-नवम्बर में बुवाई की जाती है

 

Q – अगस्त-सितम्बर माह में कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?

आप्शन – ओणम, पतंग महोत्सव, मकर संक्रांति व बीकानेर उत्सव

उत्तर – ओणम [केरल]

केरल - विशु [नववर्ष], ओणम, वल्लम कली [बोट रेस], मकरविलक्कू, थाई पुयम, थ्रिसुर पुरम, थिरुवथिरा, अट्टूकल पोंगल, अडूर गज्मेला, निशा गांधी नृत्य महोत्सव

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा गुजरात राज्य का नृत्य नहीं है ?

उत्तर – बिदेसिया [बिहार]

गुजरात - गरबा, डांडिया, भवाई, टिप्पनी, भवाई, सिद्धि धमाल, जुरियन आदि

Q – अब्दुल करीम खान संगीत के किस घराने से सम्बंधित हैं ?

उत्तर – किराना घराना

अब्दुल करीम खान का जन्म 10 नवंबर 1872 में किरना घराने में उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ।

QCaOCl2 का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – कैल्शियम हाइपो क्लोराइड [ब्लीचिंग पाउडर]

Q – वर्ष 2003 में किस डांसर को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

उत्तर – पद्मा सुब्रमण्यम [भरतनाट्यम]

2003 पद्मविभूषण सोनल मानसिंह

Q – त्वरण का SI मात्रक क्या है ?

उत्तर – मीटर/सेकंड2

Q – 1791 में हिन्दू कॉलेज की स्थापना कहाँ किया गया था ?

उत्तर – बनारस

Beneras Hindu College was established by Jonathan Duncan in 1791 to encourage the study of ancient Sanskrit texts

Q – किस PM के समय मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में जोड़ा गया था ?

उत्तर – इंदिरा गांधी

Q – गुलामगिरी पुस्तक मूलतः किस भाषा में लिखी गई हैं ?

उत्तर – मराठी ज्योतिबा फुले

Q – किस राज्य की सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू किया ?

उत्तर – राजस्थान

इस योजना के माध्यम से अगले वर्ष से शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा

Q – प्राचीन भारत में मुवेंदर के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर – पांड्या, चोल व चेरा

It is a Tamil word used for the head of three ruling families, Pandyas, Cholas, and Cheras. The word Muvendra is mentioned in the Sangam poem. They became powerful in South India about 2300 years ago.

1 Dec 2022 SSC CGL 3rd Shifts

Q – त्रयम्बकेश्वर की पहाड़ियों से कौन-सी नदी निकलती है ?

उत्तर – गोदावरी

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। मंदिर महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है

Q- किस राज्य की सरकार ने फैमिली डॉक्टर योजना को लांच किया ?

उत्तर – आन्ध्र प्रदेश

इस परियोजना को ग्रामीण आबादी के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया जाएगा।

Q – किस राज्य की सरकार द्वारा देश का पहला पक्षी एटलस लांच किया गया ?

उत्तर – केरल

भारत में अपनी तरह का पहला राज्य स्तरीय पक्षी एटलस है, जिसने सभी प्रमुख आवासों में पक्षी प्रजातियों के वितरण और बहुतायत के बारे में ठोस आधारभूत डेटा तैयार किया है, जिससे भविष्य के अध्ययन को प्रोत्साहन मिला है

Q – सम्राट विजयालय ने किस नगर का निर्माण कराया था ?

उत्तर – तंजावुर [चोल वंश के संस्थापक राजा]

निशुम्भासुदिनी देवी के मंदिर का निर्माण कराया था

Q – जून 2022 तक छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?

उत्तर – भूपेश बघेल [कांग्रेस पार्टी]

Q – मानव शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज किस रूप में संग्रहित होता है ?

उत्तर – ग्लाईकोजन

यकृत और मांसपेशियां, किसी भी अतिरिक्त ग्लूकोज को ग्लाइकोजन नामक पदार्थ के रूप में संग्रहित करती हैं।

इन्सुलिन हारमोन ग्लूकोज को ग्लाइकोजन में बदलता है

Q – वर्ष 2024 में शीतकालीन युवा ओलिम्पिक का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?

उत्तर – गैंगवान, दक्षिण कोरिया

यूथ ओलिम्पिक 2026[समर] डकार, सेनेगल

Q – तारंगमेल लोकनृत्य किस राज्य से सम्बंधित है ?

उत्तर – गोवा

अन्य - ढालो, फुगदी, तरंगमेल, शिग्मो, देखनी, टोंग्या, मेल, कोली, मोदनी, घोड़े, मांडो आदि

Q रण उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर – गुजरात

अन्य - रण उत्सव, माधवपुर मेला, वौथा पशु मेला, उत्तरायण [पतंग], मोढेरा नृत्य महोत्सव, भवनाथ महादेव त्यौहार आदि

Q – किस पिंड का जड़त्व आघूर्ण किस पर निर्भर करता है ?

उत्तर – द्रव्यमान

I = MR2

 किसी पिण्ड का जड़त्वाघूर्ण उसके आकार-प्रकार एवं उसके अन्दर द्रव्यमान के वितरण की प्रकृति पर निर्भर करता है।

Q – मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ पर हुई थी ?

उत्तर – ढाका, बांग्लादेश

30 दिसंबर, 1906 को, ढाका के नवाब आगा खान और नवाब ख्वाजा सलीमउल्लाह के नेतृत्व में भारतीय मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम लीग का गठन किया गया था

Q – निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय से निकलती है ?

उत्तर – गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलुज, कोशी आदि

Q – पंडित रविशंकर के गुरु का नाम क्या था ?

उत्तर – उस्ताद अलाउद्दीन खान

पंडित रविशंकर सितार वादक थे

Q विटामिन व रोग का सही मिलान कीजिये ?

उत्तर विटामिन A – रेटिनॉल [रतौंधी]

विटामिन C – एस्कॉर्बिक अम्ल [स्कर्वी]

विटामिन D – कैल्सिफेरोल [रिकेट्स]

विटामिन E – टेकोफेरोल

विटामिन K – फिलोक्विनॉन [रक्त का थक्का न जमना] 

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?

उत्तर – मत देने का अधिकार

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 के बीच मौलिक अधिकारों का प्रावधान है

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा RBI का कार्य नहीं है ?

उत्तर - नोट जारी करना, भारत सरकार का बैंक, बैंको का बैंक, मौद्रिक-नीति का संचालन, विदेशी मुद्रा भंडार का संरक्षक, सरकारी प्रतिभूति और व्यापारिक बिलों की खरीद-बिक्री, सरकारी खरीद के लिए ऋण देना और मूल्यवान वस्तुओं की बिक्री आदि

Q – 48वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में डोला रे डोला सोंग की कोरियोग्राफी के लिए किसे पुरस्कृत किया गया ?

उत्तर – सरोज खान

Q – चीन व म्यांमार के बीच सीमा पर कौन-सा पुरातात्विक स्थल स्थित है ?

उत्तर –

1 Dec 2022 SSC CGL 4th Shifts

Q – साहित्य अकादमी पुरस्कारों में कितनी नगद राशि दी जाती है ?

उत्तर – 1 लाख रूपये

Established in 1954, the award comprises a plaque and a cash prize of ₹ 1,00,000

हिंदी दया प्रकाश सिन्हा व अंग्रेजी नमिता गोखले

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा मध्य प्रदेश का लोकनृत्य नहीं है ?

उत्तर - माच, मटकी, ग्रिदा, तेरताली, जवारा, राई, खड़ा नाच, भगोरिया, सुवा नृत्य, कानरा आदि

Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है ?

उत्तर – अनुच्छेद 21

Q – 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनसँख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई ?

उत्तर – 17.64%; males 17.19 and females 18.12.

The population of India has increased by more than 181 million during the decade 2001-2011.

Q – 1857 की क्रांति के समय मुग़ल शासक कौन थे ?

उत्तर – बहादुर शाह द्वितीय

Q – पृथ्वी पर कितने प्रतिशत जल पीने योग्य है ?

उत्तर – 3%

Water covers about 71% of the earth's surface. 97% of the earth's water is found in the oceans (too salty for drinking, growing crops, and most industrial uses except cooling). 3% of the earth's water is fresh.

Q – 2018 के एशियाई खेलों का आयोजन कहाँ पर हुआ था ?

उत्तर – जकार्ता-पालेमबर्ग [इंडोनेशिया]

2023 हौंगझाऊ, चीन

2026 नागोया, जापान

2030 दोहा, क़तर

2034 रियाद, सऊदी अरब

Q – रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर - यह एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है

Q – मंगूभाई छगनभाई पटेल किस राज्य के राज्यपाल हैं ?

उत्तर – मध्य प्रदेश

Q - सोडा-लाइम का रासायनिक फार्मूला क्या है ?

 उत्तर - CaHNaO2

Composition - Calcium oxide-CaO (about 75%)

Water-H2O (about 20%)

Sodium hydroxide-NaOH (about 3%)

Potassium hydroxide-KOH (about 0.1%).

Q आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक की स्थापना कब किया गया था ?

उत्तर – 22 जून, 1939

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी

Q – मार्च 2022 में सेबी के अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर – माधवी पूरी बच

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार 12 अप्रैल, 1992 को हुई थी 

Q – 1849 में परमहंस मंडली की स्थापना कहाँ पर हुआ था ?

उत्तर बॉम्बे, महाराष्ट्र

इसकी स्थापना 1849 में महाराष्ट्र में दादोबा पांडुरंग और रामचंद्र जयकर ने की थी। इसके संस्थापक एक ईश्वर में विश्वास करते थे और मुख्य रूप से जाति नियमों को तोड़ने में रुचि रखते थे

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा तांबे से अधिक अभिक्रियाशील तत्व है ?

उत्तर - पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > कार्बन > जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] > हाइड्रोजन > कॉपर  > सिल्वर > सोना

Q – किस राज्य की सरकार ने कुटुम्बश्री नामक गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत किया ?

उत्तर – केरल [1997]

Q – समाजवादी क्रन्तिकारी पार्टी का गठन कब हुआ था ?

उत्तर जनवरी, 1902

The Socialist Revolutionary Party, or the Party of Socialist-Revolutionaries, was a major political party in late Imperial Russia

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments