SSC CGL 2022 All Shifts Till Date – Click Here
Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
5 Dec 2022 SSC CGL 1st Shifts
Q – रुक्मिणी देवी अरुंडेल का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर
– भरतनाट्यम
प्रसिद्ध
नर्तक – मल्लिका साराभाई,
लक्ष्मी विश्वनाथन, रुक्मिणी देवी अरुंडेल,
सोनल मानसिंह, यामिनी कृष्णमूर्ति, प्रतिभा प्रहलाद, मृणालिनी साराभाई व पद्म सुब्रमण्यम,
बी हेरम्बनाथन, मीनाक्षी श्रीनिवासन, बालासरस्वती आदि
Q
– फोटोग्राफी में किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर
– सिल्वर
ब्रोमाइड/सोडियम ट्राई सल्फेट
सिल्वर
ब्रोमाइड सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर व ब्रोमिन में टूट जाता है
Q – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री कहाँ झंडा फहराते हैं
?
उत्तर
– लाल किला
मुग़ल
सम्राट शाहजहाँ द्वारा 12 मई, 1638 में निर्माण की शुरुआत
वास्तुकार
– उस्ताद अहमद लाहौरी
शामिल
– 2007
500
रूपये के नोट पर अंकित
Q - किस अधिनियम के द्वारा भारत में कंपनी का शासन समाप्त हो गया ?
उत्तर
- भारत
सरकार अधिनियम 1858 ब्रिटिश संसद का एक अधिनियम था जिसने ईस्ट इंडिया कंपनी की सरकार और
क्षेत्रों को ब्रिटिश क्राउन में स्थानांतरित कर दिया था
Q – भारत के पहले CDS के तौर पर किसे नियुक्त किया
गया था ?
उत्तर
– जनरल
बिपिन रावत
वर्तमान
– जनरल अनिल चौहान
Q – 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
उत्तर
– 933
भारत
– 943 महिलाएं/1000
पुरुष
सर्वाधिक
– केरल [1084],
तमिलनाडू [996], आन्ध्र प्रदेश [993]
न्यूनतम
– हरियाणा [879],
जम्मू व कश्मीर [889] व सिक्किम [890]
Q – किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को
शामिल किया गया था ?
उत्तर
– 42वें
संविधान संशोधन, 1976
स्वर्ण
सिंह समिति की अनुशंसा के बाद अनुच्छेद 51A व भाग 4A शामिल किया
गया
Q – केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2022 ने किस
वर्ष के एक्ट में संशोधन किया ?
उत्तर
– 2009 [3
अगस्त को प्रस्तुत]
इसमें
केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम,
2009 को संशोधित करके विभिन्न राज्यों में केंद्रीय विश्वविद्यालय
स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में यह विधेयक प्रस्तुत किया
Q – फ़रवरी 2022 में, नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन के CEO
के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर
– अभिषेक
सिंह
The
government has announced to elevate senior IAS officer Abhishek Singh as the
new National e-Governance Division (NeGD) CEO
Q – कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम-गरम दल का विभाजन हुआ था ?
उत्तर
– सूरत
सन
1907 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन सूरत में हुआ जिसमें कांग्रेस गरम
दल और नरम दल नामक दो दलों में बंट गयी। इसी को सूरत विभाजन कहते हैं। 1907 के अधिवेशन की अध्यक्षता रास बिहारी घोष ने की थी।
Q – मैक्रो इकोनॉमिक्स किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
उत्तर
- समष्टि अर्थशास्त्र में समस्त आर्थिक क्रियाओं का संपूर्ण रूप से अध्ययन किया जाता है।
राष्ट्रीय आय, उत्पादन, रोजगार/बेरोजगारी
, व्यापार चक्र, सामान्य कीमत स्तर,
मुद्रा संकुचन, आर्थिक विकास, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, आदि इसकी आर्थिक क्रियाएँ
हैं
जनक
– जॉन मिनार्ड कीन्स
Q – ROOH कौन-से कार्बनिक यौगिक को प्रदर्शित करता है
?
उत्तर
– कार्बोक्सिलिक
अम्ल
Q – संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट से सलाह ले
सकता है ?
उत्तर
– अनुच्छेद
143
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य है ?
उत्तर
- राई, कजरी, रासलीला, चप्पेली, झोरा आदि
Q
– आवर्त सारणी के ग्रुप 17 में कौन-से तत्व हैं ?
उत्तर
– अधातु
[हैलोजन समूह]
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा हैलोजन परिवार का तत्व है ?
उतर
- fluorine (F), chlorine (Cl),
bromine (Br), iodine (I), astatine (At), and tennessine (Ts).
5 Dec 2022 SSC CGL 2nd Shifts
Q – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य का है ?
उत्तर
– केरल
Q – सितम्बर 2022 में, किस योजना के तहत जम्मू व
कश्मीर में उम्मीद मार्केटप्लेस की शुरुआत की गई ?
उत्तर
– अवसर
प्रोग्राम
UMEED
Market Place as part of the AVSAR Scheme of the Airport
Authority of India launched by Lieutenant Governor Manoj
Sinha at the Srinagar International Airport in Jammu and Kashmir.
Q
– सुप्रीम कोर्ट द्वारा अविवाहित महिलाओं के गर्भपात की समय-सीमा
बढाकर कितना किया ?
उत्तर
- The Supreme Court's decision to
permit a 25-year-old unmarried woman to terminate her pregnancy of 24 weeks
Q
– भारत में पहली ट्रेन कब चलाई गई थी ?
उत्तर
- भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन 1853 में चली थी। 16 अप्रैल 1853 को पहली यात्री ट्रेन बोरी बंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी
तय करते हुए चली। यह तीन लोकोमोटिव- साहिब, सुल्तान और सिंध
द्वारा संचालित किया गया था, और इसमें तेरह गाड़ियां थीं
Q – लोकरंग फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
– मध्य
प्रदेश
अन्य
- मांडू महोत्सव,
नमस्ते ओरछा, लोकरंग त्यौहार, खजुराहो त्यौहार, भगोरिया हाट महोत्सव, नागाजी मेला आदि
Q – केलुचरण महापात्रा किस नृत्य से सम्बंधित हैं ?
उत्तर
– ओडिशी
नर्तक
– पंकज चरण दास,
सोनल मानसिंह, मिनाती मिश्रा, केलु चरण मोहपात्र, शर्मीला विश्वास, सुजाता मोहपात्रा, माधवी मुदगल, गुरु गंगाधर प्रधान
Q
– संविधान के अनुच्छेद 25-28 में क्या प्रावधान है ?
उत्तर
– धार्मिक
स्वतंत्रता का अधिकार
अनुच्छेद
25 – धर्मं को मानने,
आचरण व प्रचार का अधिकार
अनुच्छेद
26 – धर्म के प्रबंधन का
अधिकार
अनुच्छेद
27 – धार्मिक कार्य के धन
पर कर नहीं
अनुच्छेद
28 – धार्मिक शिक्षा व
उपासना में उपस्थिति होने स्वतंत्रता
Q – इमपरफेक्ट किस क्रिकेटर की आत्मकथा है ?
उत्तर
– संजय
मांजरेकर
Q – पानीपत का पहला युद्ध कब व किसके बीच हुआ था ?
उत्तर
- 21 अप्रैल, 1526
इब्राहीम
लोदी व बाबर के बीच हुआ
तीसरा
युद्ध –बाबर व इब्राहिम लोदी
[14 जनवरी, 1761]
मराठा
साम्राज्य के सदाशिवराव व अहमद शाह दुर्रानी के बीच
दूसरा
युद्ध – हेमू व व बैरम खान
[5 नवम्बर, 1556]
Q – कौन-सा एंजाइम प्रोटीन को तोड़ने में सहायक है ?
उत्तर
– प्रोटीज
Lipase
(made in the pancreas; breaks down fats) Protease (made in the
pancreas; breaks down proteins)
Q – विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
उत्तर
– कूलाम्ब
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर नहीं है ?
उत्तर
– सम्पति कर
अप्रत्यक्ष
कर - जीएसटी, सेवा कर, उत्पाद
शुल्क, स्टाम्प शुल्क, मनोरंजन कर,
सीमा शुल्क, मूल्य वर्धित कर आदि
प्रत्यक्ष
कर - प्रत्यक्ष कर में आयकर, कॉर्पोरेट कर,
संपत्ति कर, भाग कर, और उपहार कर
Q – निम्न में से कौन पृथ्वीराज चौहान के पहले शासक था ?
उत्तर
– राजा
सोमेश्वर
पृथ्वी
राज चौहान के पिता थे
वासुदेव
ने चाहमान वंश की स्थापना ६वीं शताब्दी में किया था
5 Dec 2022 SSC CGL 3rd Shifts
Q – भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
उत्तर
– 11
42वें
संविधान संशोधन द्वारा 10 व 86वें संविधान संशोधन द्वारा 1 और मौलिक कर्त्तव्य
जोड़ा गया
Q – रेडियोएक्टिव तत्व थोरियम की खोज किसने किया था ?
उत्तर
– जैकब
बर्जिलियस
थोरियम
धातु की खोज 1828 ई में बर्ज़ीलियस ने थोराइट अयस्क में की थी। मोनेज़ाइट (monazite) इसका सबसे महत्वपूर्ण स्रोत
हैं
Q – अकबरनामा का दूसरा भाग किस्से सम्बन्धित है ?
उत्तर
– अकबर के
काल के घटनाक्रम
अकबरनामा
अबुल फज़ल द्वारा लिखित प्रथम भाग में अकबर के पूर्वजों तथा उसके आरंभिक जीवन का वर्णन है। दूसरा
भाग अकबर काल के घटनाक्रमों से संबंधित है। तीसरे भाग अर्थात् आईन-ए-अकबरी
में अकबर के शासनकाल से संबंधित आँकड़े तथा शासन-व्यवस्था संबंधी अन्य नियमों का
वर्णन है
Q – सितम्बर 2022 में, एम्स दिल्ली के नए निदेशक के
पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर
– डॉ एम
श्रीनिवास
Q
– सितम्बर 2022 में , मुख्यमंत्री नाश्ता
योजना किस राज्य ने शुरू किया ?
उत्तर
– तमिलनाडु
Every
student is to be provided a 150-500 gram breakfast with sambar with vegetables.
On two days, the breakfast will be made of millets.
Q – राज्यों के पंचायत चुनाव कौन करवाता है ?
उत्तर
– राज्य
निर्वाचन आयोग
बलवंत
राय मेहता को पंचायती राज संस्थाओं के जनक के रूप में जाना जाता है
Q – महमूद गजनवी अफगानिस्तान के किस प्रान्त से आया था ?
उत्तर
– मध्य
अफगानिस्तान
महमूद
ग़ज़नवी अफ़ग़ानिस्तान में केन्द्रित गज़नवी राजवंश के एक महत्वपूर्ण शासक था
Q – वर्ष 2026 के शीतकालीन ओलिम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर
– मिलान व
कोर्टिना, इटली
2028
– लॉस एंजेल्स,
USA
2032
– ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा स्थानीय पवन है ?
उत्तर
– लू
उत्तरी
भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली धुलभरी ,प्रचण्ड उष्ण तथा
शुष्क हवाओं को लू कहतें
हैं
Q – सितम्बर 2022 में, कर्नाटक की सरकार ने पुण्यकोटि
दत्तु योजना का ब्राण्ड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया ?
उत्तर
– किच्चा सुदीप
The
Karnataka government has appointed Kannada actor Kiccha Sudeep as the brand
ambassador for “Punyakoti Dattu Yojana' a cattle adoption scheme.
Q – पंग चोलोम किस शास्त्रीय नृत्य के लिए परफॉर्म किया जाता है ?
उत्तर
– मणिपुरी
The
Pung cholom is a dance form originated
from Manipur, which is the soul of the Manipuri Sankirtana
music and the classical Manipuri dance.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा अवसादी चट्टान का उदाहरण है ?
उत्तर
- बलुआ
पत्थर, चूना-पत्थर, स्लेट, कांग्लोमरेट, नमक की
चट्टान और शेलखरी आदि
Q – केलुचरण महापात्रा किस नृत्य से सम्बंधित हैं ?
उत्तर
– ओडिशी
नर्तक
– पंकज चरण दास,
सोनल मानसिंह, मिनाती मिश्रा, केलु चरण मोहपात्र, शर्मीला विश्वास, सुजाता मोहपात्रा, माधवी मुदगल, गुरु गंगाधर प्रधान
Q
– सिल्कवर्म की खेती को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
- Sericulture is an industry that is
characterized by a two-step process, the cultivation of mulberry trees and the
rearing of silkworms on mulberry leaves to produce cocoons.
Q – खेल रत्न पुरस्कारों में कितनी राशि दी जाती है ?
उत्तर
- स
पुरस्कार में एक पदक,
एक प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रूपये दिए जाते हैं
अर्जुन
पुरस्कार - पुरस्कार
स्वरूप पंद्रह लाख
रुपये की राशि, अर्जुन की
कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है
द्रोणाचार्य
अवार्ड – 15 लाख

0 Comments