Latest Post

10/recent/ticker-posts

3 December 2022 SSC CGL Analysis 1st 2nd 3rd & 4th Shifts PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस लेख में हम 3 दिसम्बर, 2022 को आयोजित SSC CGL 2022 Prelims की परीक्षा में सभी शिफ्ट्स [1st + 2nd + 3rd + 4th] में पूछे गए प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

SSC CGL 2022 All Shifts Till Date – Click Here

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

3 Dec 2022 SSC CGL 1st Shifts

Q – मैग्नीशियम ऑक्साइड का फार्मूला क्या है ?

उत्तर – MgO

Magnesium oxide, or magnesia, is a white hygroscopic solid mineral that occurs naturally as periclase and is a source of magnesium.

Q – चोलो द्वारा निर्मित मंदिरों में किस राजवंश ने उत्कृष्टता दिया था?

उत्तर – कंदरिया महादेव मंदिर

Nagara-style temples of Khajuraho, Lakshmana Temple, Parshvanatha Temple, Vishvanatha Temple.

Kandariya Mahadeva Temple.

Q – निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्द संतूर वादक हैं ?

उत्तर – पंडित शिवकुमार शर्मा

अन्य संतूर वादक राहुल शर्मा, भजन सपुरी, उल्हास बापट, अभय सपूरी, सतीश व्यास, आर विश्वेसरन, शिव-हरी आदि

Q – मेघालय के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?

उत्तर – BD मिश्रा [4 अक्टूबर 2022 से]

उससे पूर्व सत्यपाल मलिक गवर्नर थे

Q – वर्ष 2013 में राजश्री शिर्के को कौन-सा अवार्ड दिया गया था?

उत्तर साहित्य नाटक अकादमी अवार्ड

QB2C का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – Business to Consumer

Q – विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है ?

उत्तर एम्पियर

Q – वर्ष 2021 में किसे साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

उत्तर हिमांशु बाजपेयी

हिमांशु वाजपेयी के कहानी-संग्रह 'किस्सा किस्सा लखनउवा लखनऊ के अवामी किस्से' के लिए हिंदी का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मेघा मजूमदार के उपन्यास 'ए बर्निंग' के लिए अंग्रेजी भाषा का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया 

Q – दिल्ली सल्तनत के वंश का सही क्रम क्या है ?

उत्तर – गुलाम वंश [1206-1290], खिलजी वंश [1290-1320], तुगलक वंश [1320-1414], सय्यद वंश [1414-1451] व लोदी वंश [1451-1526]

Q – ओलिम्पिक 2020 में में भारतीय हॉकी टीम का कप्तान कौन था ?

उत्तर – मनप्रीत सिंह व रानी रामपाल

Q – कोशिका का विभाजन कितने प्रकार से होता है ?

उत्तर – 2 [मिटोसिस व मिओसिस]

Q – भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से प्रश्न ?

उत्तर - राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल, जिसे इलेक्टोरल कॉलेज भी कहा जाता है, करता है | भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में सभी राज्यों की विधानसभाओं एवं संघराज्य क्षेत्रों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य और लोक सभा तथा राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं

विवाद का निपटारा SC करता है

आनुपातिक प्रतिनिधित्व के एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा

Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का बच्चों का जोखिम वाले कार्यों में नियोजन निषेध है ?

उत्तर – अनुच्छेद 24

Q – स्थलमंडल की मोटाई कितनी होती है ?

उत्तर - स्थलमंडल महाद्वीप क्षेत्रो में अधिक मोटी 40 किमी और महासागर क्षेत्रो में अपेक्षाकृत पतली 20-12 किमी है.

Q – बोरेक्स का रासायनिक फार्मूला क्या है ?

उत्तर – NaH₂₀BO₁₇ और NaBO·10HO

Q – हरिसेन ने निम्न में से कौन-सा पद नहीं संभाला था ?

उत्तर - हरिषेण चौथी शताब्दी के संस्कृत कवि और मन्त्री थे। वे समुद्रगुप्त की राजसभा के एक महत्वपूर्ण सभासद थे। ३४५ ई में रचित उनकी सर्वाधिक प्रसिद्ध कृति प्रयाग प्रशस्ति है जिसमें समुद्रगुप्त की वीरता का वर्णन है। यह एक महान कवि थे |

Q – तमिल नववर्ष को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – पुथांडू

केरल नववर्ष विशु, महाराष्ट्र नववर्ष गुडी पडवा, जम्मू व कश्मीर नवरेह, आन्ध्र प्रदेश उगादि, ओडिशा पाना संक्रांति, पश्चिम बंगाल पोइला बैशाख, असम बोहाग बिहू, नवरोज - पारसी

3 Dec 2022 SSC CGL 2nd Shifts

Q – फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर – 29 जून, 2019

PM नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खेल दिवस के अवसर पर शुरुआत

Q – निम्नलिखित में से कौन लोकतंत्र के दो सबसे महत्वपूर्ण भाग है ?

उत्तर – स्वतंत्रता व समानता

Q – अलाउद्दीन खिलजी ने कितने प्रकार के करों की शुरुआत किया था ?

उत्तर – 3

आवास कर [घराई], जजिया व भूमि कर [खराज]

Q – अप्रैल 2022 में, डॉ अम्बेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की शुरुआत कहाँ हुई ?

उत्तर – केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया

Q – कालिदास पुरस्कारों की शुरुआत किस वर्ष हुआ था ?

उत्तर – 1980 [मध्य प्रदेश सरकार]

2020 अरुणा साईराम

Q – एशिया के सबसे बड़े कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट की शुरुआत कहाँ पर किया गया ?

उत्तर – संगरूर, पंजाब [हरदीप सिंह]

Q – कौन-सी पर्वत श्रंखला एशिया व यूरोप को अलग करती है ?

उत्तर – यूराल पर्वत श्रृंखला

पश्चिमी रूस की एक पर्वत श्रृंखला है जो उत्तर से दक्षिण की ओर तक विस्तृत है

Q – ऑस्कर व ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले भारतीय संगीतकार कौन हैं ?

उत्तर – AR रहमान

ए. आर. रहमान ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुए है।

Q – किस पंचवर्षीय योजना के दौरान औद्योगिकीकरण व रोजगार पर फोकस किया गया था ?

उत्तर – 2nd पंचवर्षीय योजना [1956-61]

 महालनोबिस मॉडलपर आधारित

फोकस औद्योगिक विकास

रोजगार के अवसर मे वृद्धि

Q – फ्रेंच ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आयोजन कब हुआ था ?

उत्तर 13 जून

22 मई-5 जून 2022 [क्ले कोर्ट]

पुरुष एकल राफेल नडाल व महिला एकल इग स्वितेक

Q – जाट-जतिन किस राज्य का लोकनृत्य है ?

उत्तर – बिहार

अन्य - जत-जतिन, बिदेसिया, सामा चकवा, पंवरिया, डोमकच

Q – औरंगजेब का निधन कब हुआ था ?

उत्तर – 1707

Born: 3 November 1618, Dahod

Died: 3 March 1707, Ahmednagar

Q – पंचनद में कौन-सी नदी शामिल नहीं है ?

उत्तर – सिन्धु नदी

झेलम, रावी, ब्यास, चिनाब व सतलुज

पंजाब राज्य में पाँचों नदियों का संगम होता है

Q – किस प्रकार के राजनीतिक सिस्टम में सिर्फ लीडर का शासन होता है ?

उत्तर – प्रेसिडेंशियल सिस्टम [अमेरिका]

Q – किस भारतीय राज्य की साक्षरता दर सर्वाधिक है ?

उत्तर – केरल

भारत की साक्षरता 74.04%

पुरुष – 82.14%, महिला 65.46%

अधिकतम -  केरल [94%], मिजोरम [91.58%]

न्यूनतम - बिहार [61.8%], अरुणाचल प्रदेश [65.4%]

केन्द्रशासित प्रदेश – लक्षद्वीप [91.85%] व दादरा और नागर हवेली [76.24%]

Q – राष्ट्रकूट व चोलो के समय नगर श्रेष्ठि किसे कहते थे ?

उत्तर – व्यापारी के काफिले का नेता या मुख्य बैंकर

Q – खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं किसका कथन है ?

उत्तर – महात्मा गांधी

Q – अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 2 अक्टूबर

Q – असंतृप्त हाइड्रोकार्बन किसे कहा जाता है ?

उत्तर – वे हाइड्रोकार्बन जिनमे कार्बन-कार्बन के बीच द्विबंध या त्रिबंध होता है

उदाहरण एल्कीन व एल्काइन

Q – नारियल का छिलका किस ऊतक का बना होता है ?

उत्तर – स्केलेरेंकाइमा

नारियल का छिलका दृढ़ोतक ऊतक से बना होता है। दृढ़ोतक ऊतक एक पौधे में एक सहायक या मजबूत ऊतक होता है

3 Dec 2022 SSC CGL 3rd Shifts

Q – पोवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर – दादाभाई नौरोजी [1901]

Q – मुग़ल साम्राज्य का अंतिम शक्तिशाली व वास्तविक राजा कौन था ?

उत्तर – औरंगजेब

आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मौत 1862 में 87 साल की उम्र में बर्मा (अब म्यांमार) की तत्कालीन राजधानी रंगून (अब यांगून) की एक जेल में हुई थी

Q – मर्करी बैरोमीटर का अविष्कार किसने किया था ?

उत्तर इवेंजेलिस्ता टोर्रिकेली 

वायुमंडलीय दबाव को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले एक उपकरण, बैरोमीटर का आविष्कार इवेंजेलिस्ता टोर्रिकेली ने 1643 में किया था

Q – जून 2022 तक BCCI के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर – सौरव गांगुली

वर्तमान रोजर बिन्नी

Q – जून 2022 में, आँचल योजना किस राज्य की सरकार ने लांच किया ?

उत्तर – राजस्थान

मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी के उद्देश्य से शुरुआत किया गया

Q – सितम्बर 2022 में, किस राज्य की सरकार ने छाता योजना लांच किया ?

उत्तर – ओडिशा

CHHATA – Community Harnessing & Harvesting Rainwater Artificially from Terrace to Aquifer

रैनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए लांच

Q – वर्ष 2022 में फीफा U-17 फुटबाल विश्व कप का आयोजन कहाँ किया गया ?

उत्तर – भुवनेश्वर, मर्मुगाओ व नवी मुंबई

स्पेन ने कोलंबिया को हराकर ख़िताब जीता

Q – जिप्सम का फार्मूला क्या होता है ?

उत्तर – CaSO4.2H2O

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस [CaSO4.1/2H2O]

CaSO4.2H2O - कैल्शियम सल्फेट डाईहाइड्रेट जिप्सम

Q - ग्रैमी अवार्ड अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय थे ?

उत्तर – पंडित रविशंकर

5 ग्रैमी पुरस्कार जीता है

पहली महिला ग्रैमी अवार्ड तन्वी शाह

Q – वॉलीबल कोर्ट की लम्बाई कितनी होती है ?

उत्तर 18 मीटर

वॉलीबॉल कोर्ट 18 मीटर (59 फ़िट) लंबा और 9 मीटर (29.5 फ़िट) चौड़ा होना चाहिए। कोर्ट को दो भागों में बांटा जाता है जिसमे 9 मीटर (29.5 फ़िट) के बाद बीच में नेट लगाया जाता है। नेट का ऊपरी हिस्सा 2.43 मीटर (7.97 फ़िट) की उंचाई पर होता है (मेंस) और 2.24 मीटर (7.35 फ़िट) की ऊंचाई वुमेंस के लिए होती है।<

Q – प्रमोद सावंत किस नंबर के गोवा के मुख्यमंत्री हैं ?

उत्तर – 13वें [भाजपा]

Q – वांगलू त्यौहार किस जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ?

उत्तर - वांगला महोत्सव मेघालय में गारो जनजाति द्वारा मनाया जाने धन्यवाद देने वाला फसल कटाई का त्योहार है। यह उत्सव उर्वरता के सूर्य-देवता, सालजोंग के सम्मान में आयोजित किया जाता है

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा बिहार राज्य का लोकनृत्य है ?

उत्तर बिदेसिया

अन्य - जत-जतिन, बिदेसिया, सामा चकवा, पंवरिया, डोमकच

Q – पद्म पुरस्कार जीतने वाले पहले ओडिशी डांसर कौन है ?

उत्तर – केलुचरण महापात्र

1974 में पद्म श्री, 1988 में पद्म भूषण व 2000 में पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता

Q – कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान में संशोधन से सम्बंधित है ?

उत्तर – अनुच्छेद 368

भारतीय संविधान के लागू होने (1950) के बाद से सन 2022 तक 105 संशोधन हो चुके हैं

Q – कामरान मिर्जा किसका भाई था ?

उत्तर हुमायूँ

कामरान मिर्जा बाबर का पुत्र और हुमायूँ का सौतेला भाई था। कामरान मिर्जा ने मुग़ल साम्राज्य में काबुल और लाहौर का शासन ले लिया

Q – आवर्त सारणी में 58 से 71 तक के तत्व किस श्रेणी में पाए जाते हैं ?

उत्तर – लैंथेनाइड

90-103 एक्टिनाइड

ये सभी f-ब्लाक के तत्व हैं  

Post a Comment

0 Comments