Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
7 October 2022 RRB Group
D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – जून 2022 तक, मद्रास हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के पद पर कौन थे ?
उत्तर – [मुनिश्वर नाथ भंडारी] ART 223
सितम्बर 2022 – जस्टिस एम दुरईस्वामी
Q – वर्ष 2022 में किस देश में पहली बार मनुष्य
में सूअर के हृदय का ट्रांसप्लांट किया गया ?
उत्तर – अमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के डॉक्टरों ने जनवरी में डेविड
बैनेट सीनियर नाम के एक मरीज का यह अनोखा ऑपरेशन किया था. हालांकि दो महीने बाद, मार्च 2022 में
बैनेट की मौत हो गई.
Q – 2022 राष्ट्रमंडल खेल
में सौरव घोषाल ने किस खेल में कांस्य पदक जीता है ?
उत्तर – स्क्वाश
1 –
सौरव घोषाल, 2 – जोशना
चिनप्पा, 3 – अनाहत सिंह
4 –
अभय सिंह, 5 – रमित टंडन
6 – दीपिका पल्लिकल
Static GK
Q – निम्नलिखित में से
कौन-सी नदी उत्तर भारत के मैदानी भागों से नहीं बहती है ?
आप्शन – ब्रह्मपुत्र, गंगा, सिंधु व कावेरी
उत्तर - कावेरी
Q – मोत्सू त्यौहार किस
राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – नागालैंड
एओ ट्राइव नाम का एक कबीला हैं और इसी कबीलें में मोत्सु
त्योहार को विशेष रूप से मनाया जाता हैं। दरअसल, मोत्सु त्योहार को फसल उत्सव के रूप में
मनाते है मोत्सु त्योहार का मकसद एकता फैलाना है
Q – किस अधिनियम के तहत
ईस्ट इंडिया कंपनी को ब्रिटिश संसद के अधीन कर दिया गया ?
उत्तर – भारत सरकार अधिनियम, 1858
Q – हिन्दूकुश पर्वत
श्रेणी भारत के किस दिशा में है ?
उत्तर – उत्तर-पश्चिम
सर्वोच्च चोटी – तिरीच मीर
हिन्दु कुश उत्तरी पाकिस्तान के विवादीत भाग से मध्य
अफ़्ग़ानिस्तान तक विस्तृत एक 800 किमी चलने वाली पर्वत शृंखला है
Q – दहेज़ प्रथा अपराध के
लिए IPC की कौन-सी धारा लगती है ?
उत्तर – 498 A
भारतीय दण्ड संहिता में धारा 498A के लिए अलग से
अध्याय 20अ को प्रस्तावित किया गया जिससे कि न सिर्फ प्रभावी रुप से दहेज हत्या
बल्कि विवाहित महिलाओं के ससुराल वालों के द्वारा क्रूरता के मुकदमों का निपटारा
सुनिश्चित हो। दहेज़ का निपटारा विषेश रूप से दहेज उत्पीड़न अधिनियम,1961 के द्वारा होता है
Q – भारतीय संविधान की
8वीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ शामिल हैं ?
उत्तर – 22
मूल रूप में 14 भाषा थी
Q – निम्नलिखित में से
कौन-सा असम का प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व है ?
उत्तर – काजीरंगा टाइगर रिजर्व
Q – अनुच्छेद 21 में क्या प्रावधान है ?
उत्तर – प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
Q – मध्य प्रदेश किस
राज्य के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
उत्तर – बिहार
साझा –
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़
Chemistry
Q – डोबेराइनर के त्रिक
के नियम के अनुसार क्लोरिन, ब्रोमिन व आयोडीन का सही क्रम
क्या होगा ?
उत्तर – Cl [35.5], Br [81.25], I[127]
Q – अम्लीय वर्षा का pH
मान 5.6 होता है, जब यह जल नदी के जल से
मिलेगा तो –
उत्तर – नदी का जल अम्लीय हो जाएगा
Q – मेंडलीव की आवर्त
सारणी किस पर आधारित थी ?
उत्तर – परमाणु भार
1872 में जर्मन पत्रिका में प्रकाशित हुई थी
Q – विस्थापन अभिक्रिया
में क्या होता है ?
उत्तर – ज्यादा अभिक्रियाशीलता वाला तत्व
यौगिक से कम वाले को विस्थापित कर देता है
Q – C3H8 & C5H12 के
परमाणु द्रव्यमान में अंतर कितना होगा ?
उत्तर – C3H8 = 3X12+8X1 = 44
C5H12 = 5X12 + 12X1 = 72
अंतर = 72
– 44 = 28
Physics
Q – निम्नलिखित में से
किसे सामानांतर-क्रम में जोड़ा जाता है ?
उत्तर – झालर/सजावटी लाइट
सामानांतर में जोड़ने पर वोल्टेज समान रहता है, इसलिए सभी बल्ब समान
रूप से चमकते हैं तथा एक बल्ब फ्यूज होने से बाकी बल्ब बंद नहीं होते हैं
Q – अवतल दर्पण में यदि
वस्तु फोकस पर हो, तो प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा ?
उत्तर – अनंत पर, वस्तु से बड़ा व
उल्टा
Q – अगर किसी लेंस की
क्षमता -6.5D है, तो उसकी फोकस दूरी
कितनी होगी ?
उत्तर – P = 1/f
F = 1/-6.5
= -15.3 सेमी
Q – अगर वोल्टेज 220
वोल्ट व करेंट 2 एम्पियर हो तो पॉवर क्या होगा ?
उत्तर – P = VI
= 220X2 = 440 जूल
Biology
Q - लिटमस पेपर किससे बनता है ?
उत्तर – लाइकेन
लिटमस जल में घुलनशील विभिन्न रंजकों का एक मिश्रण होता है जो
थैलोफाइटा समूह के 'लिचेन' नामक पौधे से निकाला जाता है। प्रायः इसे
सूचक की तरह उपयोग किया जाता है। लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है न ही
क्षारकीय, तब यह बैंगनी रंग का होता है।
Q – HIV एड्स किसके
द्वारा नहीं फैलता है ?
उत्तर – मिथ - पानी से HIV/AIDS फैलता है, HIV पीड़ित के पास रहने से हो सकता है, मच्छर के काटने से HIV फैलता है, हाथ मिलाने से फैलता है
Q – मेंडल के मटर के
पौधें के प्रयोग में कितने प्रभावी लक्षण थे ?
आप्शन – 1, 2, 3 व 4
उत्तर – There
were 7 characters of the pea plant which were selected by Mendel for the
experiments. The characters which were chosen by Mendel for his study
were stem height, flower colour, flower position, pod shape, pod
colour, seed shape, seed colour.
Q – बच्चों को गाजर
खिलाने से कौन-सी समस्या दूर होती है ?
उत्तर – रतौंधी
Carrots are an excellent source of vitamin A,
with one serving providing 184% of your daily value
Q – मानव फेफड़ों में
कुपिका का कार्य क्या होता है ?
उत्तर - कुपिकाएं नासा द्वार से आने वाली वायु को एक सतह उपलब्ध कराती
हैं जिससे गैसों का विनिमय हो सकता है। कुपिकाओं में लाल रुधिर कणिकाओं में
हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन प्राप्त कर लेती है तथा प्लास्मा में उपस्थित कार्बन
डाइऑक्साइड कुपिका में चली जाती है।
Q – किसकी उपस्थिति के
कारण जाइलम वाटरप्रूफ होता है ?
उत्तर – लिग्निन
The cell walls of Xylem are rigid as it is made up of
cellulose and lignin. Most these cell walls are rich in Lignin because of the
high deposition of lignin in this permanent complex tissue and this
cell wall in waterproof as well.
Q – ऊर्जा के पहले पोषी
स्तर में कौन होता है ?
उत्तर – उत्पादक

0 Comments