Latest Post

10/recent/ticker-posts

7 October 2022 1st Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 7 अक्टूबर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

7 October 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q सितम्बर 2022 में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया ?

उत्तर 45

President Droupadi Murmu honoured 45 selected teachers from across the country with National Awards at Vigyan Bhawan New Delhi.

Q – मार्च 2022 में पढाई छोड़ चुकी 11 से 14 वर्ष की बालिकाओ के लिए किस मंत्रालय ने योजना को लांच किया गया ?

उत्तर महिला व बाल विकास मंत्रालय कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव

केंद्र सरकार द्वारा 8 मार्च 2022 को कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव को आरंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से उन सभी कन्याओं को शिक्षा प्रदान की जाएगी जिनको किसी कारणवश शिक्षा बीच में छोड़ने पड़ी थी

Q खेल व युवा मामलों के मंत्रालय के तहत किस पुरस्कार को नहीं दिया जाता है ?

उत्तर खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन अवार्ड, मौलाना आजाद ट्राफी, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

Q पैरा-एथलीट खिलाड़ी सुमित अंटिल का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

उत्तर – हरियाणा

Sumit Antil is an Indian paralympian and javelin thrower. He won a gold medal in men's javelin throw F64 category at the 2020 Summer Paralympics.

Static GK

Q – 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे किस अनुच्छेद के तहत कारखानों में नियोजित नहीं किये जा सकते हैं ?

उत्तर - अनुच्छेद 24

Q राज्यों के राज्यपाल की कार्यपालिका शक्तियों का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

उत्तर अनुच्छेद 154

Q – किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को शामिल किया गया था ?

उत्तर 42वें संविधान संशोधन, 1976

स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा के बाद अनुच्छेद 51A व भाग 4A शामिल किया गया

Q – रोगाली बिहू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर असम [New Year]

Bohag Bihu or Rongali Bihu also called Xaat Bihu is a traditional ethnic festival celebrated in the Northeastern Indian state of Assam 

Q मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय के पहले कुलपति कौन थे ?

उत्तर मुहम्मद शमीम जयराजपुरी

स्थापना - 1998

हैदराबाद में स्थित है

Q – किस संविधान संशोधन द्वारा नगर  ?

उत्तर 74वाँ संवैधानिक संशोधन

लागू 1 जून, 1993

संशोधन द्वारा भाग 9A, अनुसूची 12 व अनुच्छेद 243P से अनुच्छेद 243ZG के प्रावधान जोड़े गए

त्रि-स्तरीय नगर पंचायत, नगरपालिका परिषद व नगर निगम 

Q नर्मदा नदी किस राज्य से होते हुए अरब सागर में गिरती है ?

उतर गुजरात

अमरकंटक चोटी से निकलती है

Q भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 को क्या कहा जाता है ?

उत्तर मार्ले मिन्टो सुधार

Q अहमदाबाद RTO की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर 1988 [Not Confirm]

Q रन ऑफ़ कच्छ के बारे में कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर यह ओडिशा के तट पर स्थित है [गलत]

गुजरात में स्थित है

Q राजकोषीय घाटा क्या होता है ?

उत्तर - राजकोषीय घाटा सरकार के व्यय की तुलना में सरकार की आय में कमी को दर्शाता है। जिस सरकार का Fiscal Deficit अधिक होता है, वह अपने संसाधनों से अधिक खर्च करती है। इसकी गणना जीडीपी के आधार पर की जाती है

Q नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर उत्तराखंड

Chemistry

Q कोलायडी विलयन द्वारा किस प्रकार प्रकाश का प्रकीर्णन किया जाता है ?

उत्तर टिंडल प्रभाव

जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है, जिसमें धूल तथा अन्य पदार्थों के अत्यन्त सूक्ष्म कण होते हैं, तो इनके द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है, जिसे प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं।

Q – जिंक की आवर्त व समूह का सदस्य है ?

उत्तर आवर्त 4 व समूह 12

Q – जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किसका प्रयोग होता है ?

उत्तर वाशिंग सोडा व रेजिन का उपयोग

स्थायी कठोरता क्लोराइड व सल्फेट के रूप में मैग्नीशियम व कैल्शियम के घुलनशील लवणों के कारण होता है

जल की अस्थायी कठोरता को उबालकर दूर किया जा सकता है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का उदाहरण है ?

उत्तर - एल्कीन

Q क्लोरिन गैस किसके साथ अभिक्रिया करके ब्लीचिंग पाउडर बनाती है ?

उत्तर बुझा हुआ चूना

Cl2 + Ca(OH)2 Ca(OCl)2 + H2O

Ca(OCl)2 = ब्लीचिंग पाउडर

Q – दूध में नींबू मिलाने पर क्या होता है ?

आप्शन अवक्षेपण, विस्थापन, उदासीनीकरण

उत्तर –

The lemon component that plays a role in the coagulation process of milk is pectin. In making cheese, it is hoped that it can be used as an alternative to coagulate

Q2CO(g)+O2​(g)2CO2 किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?

उत्तर संयोजन

Q सल्फर का परमाणु क्रमांक व संयोजकता क्या होगी ?

उत्तर परमाणु क्रमांक 16 व संयोजकता 2

संयोजक इलेक्ट्रान 6

Q - Ca(OH)2​+CO2​CaCO3​+H2​O में बाये तरफ कितने ऑक्सीजन परमाणु हैं ?

उत्तर - 4

Physics

Q अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 50 सेमी व वस्तु की दूरी 60 सेमी है, तो आवर्धन क्या होगा ?

उत्तर 1/f = 1/v + 1/u

1/-50 = 1/v + 1/-60

1/v = -6+5/300

V = -300 सेमी = -3 मीटर

M = -v/u = -(-300)/-60

= -5

Q यदि कोई वस्तु दर्पण के वक्रता केंद्र पर रखी गई है तो प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा ?

उत्तर वक्रता केंद्र

Q विद्युत मोटर में आर्मेचर कॉयल चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत होती है, तो धारा की दिशा क्या होगी ?

उत्तर -

Q – यदि श्रेणी क्रम में दो प्रतिरोध का तुल्य प्रतिरोध 120 ओम व समान्तर क्रम में 30 ओम में तो प्रतिरोध क्या होंगे ?

उत्तर R1+R2 = 120

30 = R1R2/R1+R2

= (R2-20)R2/120

R22 – 20R2 = 3600

R1 = R2 = 60 ओम

Q – अगर चुम्बकीय क्षेत्र में किसी कॉयल को रखा जाता है तो किसकी मदद से करेंट का पता लगायेंगे ?

उत्तर – एमीटर

Biology

Q – जाइलम से एकत्रित होने वाला अपशिष्ट पदार्थ क्या होता है ?

उत्तर गम्स व रेजिन

Resin and gums are the two wastes which are stored in old xylem in plants.

Q कोई व्यक्ति 1 वर्ष पूर्व HIV एड्स से संक्रमित हुआ है, तो उसका पता कैसे लगायेंगे ?

उत्तर यदि उसके रक्त में HIV वायरस मिलता है/रक्त में WBC/एंटीबॉडीज की कमी हो जाती है

Q अमीबा व पैरामिशियम के भोजन ग्रहण करने में क्या अंतर होता है ?

उत्तर - Amoeba takes its nutrition through a process called phagocytosis where the entire organism swallows the food it plans on eating up. The mode through which an amoeba engulfs nutrition is known as holozoic nutrition.

 The hair-like structures called cilia present on the paramecium help in collecting the food and movement. They sweep the food inside the paramecium through the oral groove.

Q गुलाबी रंग के जल में अगर किसी पौधे के तने को काटकर डालने पर क्या होगा ?

उत्तर तने की पत्तियों का रंग पिंक हो जायेगा

we observe the stem and it shows that the color is present inside the stem shows that the stem conducted the pink water, as well as the colored patches, are observing it proves that  the xylem and its elements help stem to conduct the water.

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ