Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
6 October 2022 RRB Group
D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – तिरुपति संस्कृत विश्वविद्यालय को किस वर्ष
केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया ?
उत्तर – 2020
In March 2020, the Indian Parliament passed the Central
Sanskrit Universities Act, 2020 to upgrade Rashtriya Samskrita Vidyapeetha,
a deemed to be university to a central university as National Sanskrit
University, along with two other universities Central Sanskrit University and
Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University.
Q – जुलाई 2022 में किस
कंपनी ने भारत में पहली बार सफलतापूर्वक 5G टेक्नोलॉजी का
परीक्षण किया ?
उत्तर – भारती एयरटेल
Q – IPL 2022 में सबसे महँगे खिलाड़ी कौन थे ?
उत्तर – इशान किशन
Q – अक्टूबर 2021 में,
मालदीव में आयोजित SAFF फुटबाल चैंपियनशिप में
किस खिलाड़ी ने महान फुटबालर पेले का रिकॉर्ड तोडा ?
उत्तर – सुनील छेत्री
सुनील छेत्री ने 78वें गोल के साथ ब्राज़ील के फुटबालर पेले के
77 गोल का रिकॉर्ड तोडा
Q – वर्ष 2022 की रिपोर्ट
के अनुसार कौन-सा राज्य कोयला उत्पादन में शीर्ष पर है ?
उत्तर – छत्तीसगढ़
कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक झारखण्ड है
In FY 2020-21, Chhattisgarh registered the
highest coal production of 158.409 MT, followed by Odisha, Madhya Pradesh, and
Jharkhand.
Static GK
Q – राजस्थान में पश्चिम
में बहने वाली कौन-सी नदी है, जोकि स्थल पर ही लुप्त हो जाती
है ?
उत्तर – लूनी नदी
यह अरावली पर्वत के निकट अजमेर जिले के नाग पहाड़ (snake mount) से
उत्पन्न होकर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में राजस्थान में 330 किलोमीटर प्रवाहित होते
हुए, गुजरात में कच्छ के रण में जाकर मिलती है
Q – इनमे से कौन-सा त्रिस्तरीय पंचायती
व्यवस्था का अंग नहीं है ?
उत्तर – ब्लाक स्तर
3 स्तरीय पद्धति की व्यवस्था की गयी है; ग्राम पंचायत,
पंचायत समिति और जिला परिषद
Q – ग्रामीण स्तर पर कृषि
के लिए ऋण कौन-सी संस्था उपलब्ध कराती है ?
उत्तर – नाबार्ड
नाबार्ड का मुख्य कार्य योजना और संचालन से संबंधित है, कृषि क्षेत्र को
देने वाले ऋण के क्षेत्र में और आर्थिक गतिविधियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में
जाता है
Q – 1 अप्रैल, 2015 को महिलाओं के प्रति अपराध व दुर्व्यवहार से सुरक्षा के लिए कौन-सी
योजना चलाई गई ?
उत्तर – वन स्टॉप सेंटर योजना [निर्भया फंड]
Nirbhaya Fund was an Indian rupee 10 billion corpus
announced by Government of India in its 2013 Union Budget.
Q – भारत में स्थापित
पहली चेरामन मस्जिद किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – केरल
Built in C.E 629, it is the first mosque in India and the
second in the world where Juma prayers were started. Situated just 2
km from Kodungallur town
Q – किसी राज्य के
राज्यपाल को स्थानांतरित करने की शक्ति किसके पास होता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति
Q – स्वर्ण सिंह समिति की
स्थापना किस प्रधानमंत्री के समय किया गया था ?
उत्तर – इंदिरा गांधी
Q – स्वराज पार्टी की
स्थापना किसने किया था ?
उत्तर - स्थापना 1 जनवरी, 1923 को देशबन्धु चित्तरंजन दास तथा मोतीलाल
नेहरु ने की थी। यह दल भारतीयों के लिये अधिक स्व-शासन तथा राजनीतिक स्वतंत्रता की
प्राप्ति के लिये कार्य कर रहा था।
Q – पंचवर्षीय योजनाओ के
सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?
आप्शन – पहली योजना PC महलानोबिस मॉडल पर
आधारित थी, जवाहर लाल नेहरु योजना आयोग के पहले उपाध्यक्ष थे, दूसरी योजना PC महलानोबिस मॉडल पर आधारित थी
उत्तर - दूसरी योजना PC महलानोबिस मॉडल पर आधारित थी
Q – बैंक के लिए IFSC
कोड [इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड] कब लांच किया गया था ?
आप्शन – 1956, 1969, 1975
उत्तर –
The code is of 11 characters. The first part is the first
four alphabet characters representing the Bank. Next character is 0(zero),
which is reserved for future use. The last six characters are the branch
code.<
Q – निम्नलिखित में से
कौन-सा पर्वत व राज्य सुमेलित है ?
उत्तर – कैमूर – बिहार
Q – इसाई धर्म के लोग
ईस्टर का त्यौहार क्यूँ मनाते हैं ?
उत्तर - ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के पुनर्जन्म की खुशी में ये
त्योहार सेलिब्रेट करते हैं.
ऐसी मान्यताएं हैं कि प्रभु यीशु गुड फ्राइडे के तीसरे दिन
पुनर्जीवित हुए थे
जन्म का त्यौहार - क्रिसमस
Chemistry
Q – निम्नलिखित में से
किसकी क्रियाशीलता अधिक है ?
आप्शन – Zn, Cu, Pt, Au
उत्तर – जिंक
पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम >
मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > कार्बन
> जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] >
हाइड्रोजन > कॉपर
> सिल्वर > सोना
Q -
निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?
उत्तर - AgNO3 + NaCl →
AgCl + NaNO3
BaCl2(aq) + Na2SO4(aq)
→ BaSO4(s) + 2 NaCl(aq)
Q – ऐसी रासायनिक
अभिक्रिया जिसमे आक्सीकरण व अपचयन दोनों होता है, उसे क्या
कहते हैं ?
उत्तर – रेडोक्स अभिक्रिया
Q – मेंडलीव की आवर्त
सारणी के चौथे आवर्त व 8वें समूह में कौन-सा तत्व नहीं था ?
उत्तर - कॉपर
Q – धोने वाला सोडा बनाने के लिए किसका उपयोग
किया जाता है ?
उत्तर – बेकिंग सोडा
2NaHCO3 → Na2CO3 + H2O + CO2
Na2CO3 + 10H2O → Na2CO3.10H2O
Q – कपडे में दाग लगने पर किसका उपयोग किया
जाता है ?
उत्तर – सोडियम कार्बोनेट [वाशिंग सोडा]
Physics
Q – विद्युत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता
है ?
उत्तर – टंगस्टन
टंगस्टन का फिलामेंट इसलिए बनाया जाता है कि इसका गलनांक
अत्यधिक 3380K होता है। अतः यह
बिना गले `2700^@C` का श्वेत-तप्त ताप
(white-heat temperature) प्राप्त कर सकता है।
Q – यदि पॉवर 100 वाट व
वोल्टेज 20 वोल्ट है, तो करेंट क्या होगा ?
उत्तर – P
= VI
I = 100/20
= 5 एम्पियर
Q – अवतल दर्पण में किस
स्थिति में प्रतिबिम्ब छोटा बनता है ?
उत्तर – जब वस्तु C से परे हो
Q – एक उत्तल लेंस के लिए फोकस दूरी 20 सेमी है,
तो पॉवर क्या होगी ?
उत्तर – P = 1/f
= 1/-20
= -5D
Q – चुम्बकीय क्षेत्र के बारे में कौन-सा कथन
गलत है ?
उत्तर - चुम्बकीय रेखाओ की दिशा बाहर [N-S] व अंदर [S-N] होती
है
चुम्बकीय रेखाओं की सघनता उच्च व विरलता निम्न चुम्बकीय
क्षेत्र को दर्शाती है
चुम्बक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में
न्यूनतम होता है
चुम्बकीय बल रेखाएं एक बंद वक्र बनाती हैं
चुम्बकीय बल रेखाएं एक दुसरे को काटती नहीं हैं
Q – यदि हीरे का
अपवर्तनांक 2.4 है, तो उसमे प्रकाश की चाल क्या होगी ?
उत्तर – n = c/v
v = 3X108/2.4
= 1.25 X 108 मीटर/सेकंड
Q – निम्नलिखित में
प्रतिरोधकता के आधार पर बढ़ता क्रम क्या होगा ?
उत्तर – चालक < अचालक < अयस्क
Biology
Q – किसी पौधे को 3 दिन कमरे में बंद कर दिया
जाए तो क्या होगा ?
आप्शन – प्रोटीन ख़त्म हो जायेगा, स्टार्च ख़त्म हो जायेगा,
उत्तर – स्टार्च ख़त्म हो जायेगा
Q – मछली पानी में जीवित रहने के लिए जो साँस
लेती है, वो मनुष्य की तुलना में क्या होता है ?
उत्तर – ज्यादा
The smaller the size of the animal, higher is the metabolic
rate and higher the respiratory (breathing) rate. This is because a smaller
size means a higher surface area to volume ratio and, therefore, a higher need
for oxygen to be supplied to the different tissues. Since fishes are smaller in
size they will have a much higher breathing rate. So, the correct option is
'fish'.
Q - बोमैन्स कैप्सूल किस शरीर के अंग में मिलता
है
उत्तर – नेफ्रॉन [किडनी]
Bowman's capsule is located in the renal cortex, part
of your kidney.
बोमन का कैप्सूल ग्लोमेरुलर केशिका छोरों को घेरता है और
ग्लोमेरुलर केशिकाओं से रक्त के निस्पंदन में भाग लेता है
Q – मेंडल के द्विहाइब्रिड संकरण के F2 में फिनोटाइप अनुपात क्या है ?
उत्तर – 9:3:3:1
Mendel observed that the F2 progeny of his dihybrid cross
had a 9:3:3:1 ratio and produced nine plants with round, yellow
seeds, three plants with round, green seeds, three plants with wrinkled, yellow
seeds and one plant with wrinkled, green seeds.

0 टिप्पणियाँ