Latest Post

10/recent/ticker-posts

30 September 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 30 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

30 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q टोक्यो ओलिम्पिक 2021 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते ?

उत्तर 1 [नीरज चोपड़ा]

कुल पदक 7 [1 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य]

Q वर्ष 2022 में IPL क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब किसने जीता ?

उत्तर गुजरात टाइटन्स

नई टीम - गुजरात टाइटन्स व लखनऊ सुपर जायंट्स

विजेता गुजरात, उपविजेता राजस्थान रॉयल्स

ऑरेंज कैप जॉस बटलर व पर्पल कैप यजुवेंद्र चहल

Static GK

Q किस भारतीय राज्य में लोकरंग त्यौहार मनाया जाता है ?

उत्तर भोपाल, मध्य प्रदेश

The Lokrang Festival is celebrated on 26th January every year. It is celebrated for 5 days. The Madhya Pradesh Adivasi Lok Kala Academy organizes the event.

Q नमामि गंगे योजना की शुरुआत कब हुआ था ?

उत्तर जून, 2014 [20 हज़ार करोड़ का बजट]

गंगा की साफ सफाई से जुड़ी मोदी सरकार की नमामि गंगे योजना अक्सर चर्चा में रहती है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था गंगा नदी के प्रदूषण को कम करना और गंगा नदी को पुनर्जीवित करना

Q यंग बंगाल आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे  ?

उत्तर - यंग बंगाल आन्दोलन के प्रवर्तक एंग्लो इंडियन 'हेनरी विलियम डेरेजिओ' थे। यह आन्दोलन वर्ष 1828 ई. में बंगाल में चलाया गया। इस आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य प्रेस की स्वतन्त्रता, ज़मींदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों से रैय्यत की संरक्षा, सरकारी नौकरियों में ऊँचे वेतनमान के अन्तर्गत भारतीय लोगों को नौकरी दिलवाना था

Q भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन-सा है ?

उत्तर मासिनराम, मेघालय

Q अनुच्छेद 243(S) के तहत न्यूनतम कितनी जनसंख्या पर वार्ड समिति का गठन किया जाता है ?

उत्तर 3 लाख

There shall be constituted Wards Committees, consisting of one or more Wards, within the territorial area of a Municipality having a population of three lakhs or more.

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजभाषा हिंदी व देवनागरी लिपि का प्रावधान है ?

उत्तर अनुच्छेद 343(1)

14 सितम्बर 1949 अधिकारिक भाषा हिंदी व अंग्रेजी

1963 में राजभाषा अधिनियम द्वारा अंग्रेजी अधिकारिक भाषा नहीं रही

Q - भारतीय संविधान में कुल कितने भाग व अनुच्छेद हैं ?

उत्तर - भारत के मूल संविधान में कुल 395 अनुच्छेद, 22 भाग व 8 अनुसूचिया शामिल थी

वर्तमान संविधान में 448 अनुच्छेद, 25 भाग व 12 अनुसूची शामिल है

Q – भारत की आज़ादी के समय आय का मुख्य स्त्रोत क्या था ?

उत्तर - कृषि

Q दिल्ली में 23 जून को बारिश क्यूँ होती है ?

आप्शन दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अरब सागर की शाखा से, लौटते मानसून से, बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओ से या भूमध्यसागरीय हवाओ से

उत्तर दक्षिणी पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा से

Delhi receives rainfall generally from Bay of Bengal Branch of monsoon. Monsoon winds, unlike trade winds, are not steady winds and are pulsating in nature.

Q – निम्नलिखित में से कौन राज्य कार्यपालिका का अंग है ?

आप्शन उप-राष्ट्रपति, अटॉर्नी जनरल, प्रधानमंत्री व राज्यपाल

उत्तर राज्यपाल

राज्य की कार्यपालिका में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, शामिल होते हैं

Q संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा 1987 के मोंट्रियल प्रोटोकॉल के तहत CFC की मात्रा को किस वर्ष के स्तर तक रखने पर सहमती बनी थी ?

उत्तर 1986

Montreal Protocol agreement (1987), developed countries were required to begin phasing out CFCs in 1993 and achieve a 20% reduction relative to 1986 consumption levels by 1994 and a 50% reduction by 1998.

Q – अल्पसंख्यक छात्रों के विदेशों में अध्ययन के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया ?

उत्तर पढो परदेश योजना

2013-14 में शुरुआत, योजना के तहत हिक्षा ऋण के ब्याज पर 100% छूट

Chemistry

Q निम्नलिखित में से सबसे कम अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है ?

आप्शन सोना, पारा, एल्युमिनियम व चाँदी

उत्तर सोना

Q न्यूलैंड की आवर्त सारणी में शुन्य समूह क्यूँ अनुपस्थित था ?

उत्तर अक्रिय गैसों की खोज नहीं हुई थी

न्यूलैंड्स ने उस समय ज्ञात 56 तत्वों को उनके परमाणु भार के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया। उन्होंने सबसे हल्के तत्व हाइड्रोजन से शुरू किया और थोरियम के साथ समाप्त किया। उन्होंने पाया कि प्रत्येक आठवें तत्व में पहले के समान गुण होते हैं। उन्होंने इसे अष्टक का नियम कहा।

Q – 2H2 + O2 2H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

उत्तर संयोजन अभिक्रिया

Q हाइड्रोजन का जुड़ना या ऑक्सीजन का निकलना क्या कहलाता है ?

उत्तर अपचयन

हाइड्रोजन का निकलना या ऑक्सीजन का जुड़ना - आक्सीकरण

Q – डोबेराइनर के त्रिक नियम के लिए कौन-सा सही है ?

उत्तर - यह सिर्फ 3/5 ट्रायड पर लागू था

हा could identify only three triads. He was not able to prepare triads of all the known elements.

1st – Li, Na, K, 2nd – Ca, Sr, Ba, 3rd – Cl, Br, I, 4th – S, Se, Te, 5th – Fe, Co, Ni

Q लिटमस पेपर किससे बनता है व इसका मूल रंग क्या होता है ?

उत्तर लाइकेन से बनता है व बैंगनी रंग का होता है

QZn + H2SO4 की अभिक्रिया के दौरान कौन-सी गैस बाहर निकलेगी ?

उत्तर जिंक सल्फेट बनेगा व हाइड्रोजन गैस बाहर निकलेगी

Physics

Q सैटेलाईट से देखने पर कोई भी प्रतिबिम्ब काला क्यूँ दिखाई देता है ?

उत्तर वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है

Q अवतल लेंस में में साइन कन्वेंशन क्या होता है ?

उत्तर - फोकस दूरी [f] - -ve

वस्तु की दूरी [u] = -ve

इमेज की दूरी [v] = -ve

Q जूल के तापन के नियम अनुसार ऊष्मा ऊर्जा किसके समानुपाती होती है ?

उत्तर H = I2RT = IVT

किसी विद्युत चालक के अन्दर ऊष्मीय ऊर्जा उत्पन्न होने की दर (अर्थात ऊष्मीय शक्ति) उस चालक के प्रतिरोध एवं उसमें प्रवाहित धारा के वर्ग के गुणनफल के समानुपाती होती है।

Q – यदि अवतल लेंस की पॉवर 10D है, तो फोकस दूरी क्या होगी ?

उत्तर P = 1/f

f = 1/-10

f = -10 सेमी

Q – अवतल दर्पण में वस्तु की दूरी 5 सेमी व प्रतिबिम्ब की दूरी 2 सेमी है, तो आवर्धन क्षमता क्या होगी ?

उत्तर m = -v/u

= -(-2)/-5

= -0.4

Q निम्नलिखित में से कौन रासायनिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिक ऊर्जा में बदलता है ?

उत्तर - बैटरी एक उपकरण है जो रासायनिक ऊर्जा को संग्रहीत करता है और इसे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

Q विद्युत मोटर किस नियम पर कार्य करती है ?

उत्तर फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम

विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है

Q 10 ओम के प्रतिरोध की 1 सेकंड में हीट एनर्जी 360 जूल है, तो विद्युत धारा क्या होगी ?

उत्तर H = I2RT

360 = I2 X 10X1

I2 = 36

I = 6 एम्पियर

Biology

Q पौधों में जाइलम ऊतक का मार्ग कैसे होता है ?

उत्तर - फ्लोएम में शर्करा की गति की दिशा द्वि-दिशागामी होती है, जबकि जाइलम में जल ऊर्ध्वगामी दिशा में गति करता है।

Q पाचन तंत्र के चित्र के आधार पर बताइए कि भोजन ग्रासनली में से किस प्रक्रिया द्वारा पेट में जाता है ?

उत्तर क्रमाकुंचन [Peristalsis]

Peristalsis is a series of wave-like muscle contractions that move food through the digestive tract.

Q दिए गए डायग्राम के आधार पर बताइए की स्पर्म का कौन-सा भाग युग्मनज के निर्माण में भाग लेता है ?

उत्तर हेड

जब शुक्राणु, अंडाणु के संपर्क में आते हैं तो इनमें से एक शुक्राणु अंडाणु के साथ संलयित हो जाता है। शुक्राणु और अंडाणु का यह संलयन निषेचन कहलाता है। निषेचन के समय शुक्राणु और अंडाणु संलयित होकर एक हो जाते हैं। निषेचन के परिणामस्वरूप युग्मनज का निर्माण होता है

Q – किशोरवस्था के लिए संतुलित आहार क्या है ?

आप्शन दाल, दूध, सब्जियां व रोटी/चावल

उत्तर - किशोरियों को प्रतिदिन लगभग 2200 कैलोरी और किशोरों को 2500-3000 कैलोरी की जरूरत होती है

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ