Latest Post

10/recent/ticker-posts

30 September 2nd Shift Group D Analysis PDF 2022

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 30 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

30 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2022 में विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र के नए निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर डॉ एस उन्नीकृष्णन नायर

स्थापना 21 नवम्बर, 1963

मुख्यालय थिरुवनंतपुरम, केरल

Q – PV सिंधु ने किस वर्ष स्विस ओपन का ख़िताब जीता था ?

उत्तर 2022

Indian badminton star PV Sindhu won Swiss Open 2022 women's singles title with a win over Thailand's Busanan Ongramrungphan

Q – PSLV C-52 द्वारा कहाँ से EOS-04 सैटेलाईट को लांच किया गया ?

उत्तर श्री सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा

14 फ़रवरी 2022 को PSLV-C52 द्वारा RISAT-1A(EOS-04), INSPIREsat, INS-2TD को लांच किया गया

Static GK

Q भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में साहित्य व कला के क्षेत्र से कितने व्यक्तियों को मनोनीत किया जाता है ?

उत्तर 12

Q सुन्दरवन डेल्टा क्षेत्र में मैन्ग्रोव वन पाए जाते हैं, यह किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर पश्चिम बंगाल

Q – जैन धर्म में नमो अरिहंत का मतलब क्या होता है ?

उत्तर सभी मुक्त आत्माओ को प्रणाम

मैं सभी अरिहंत को नमन करता हूं (जो आत्माएं अपने सभी गति कर्मों से बच गई हैं)

QESIC का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर - Employees' State Insurance Corporation (ESIC), established by ESI Act, is an autonomous corporation under Ministry of Labour and Employment, Government of India

Q 1970 में किस बाँध का निर्माण किया था, जिसके कारण विस्थापित लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है ?

उत्तर तवा बांध, मध्य प्रदेश

Q किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में सबसे कम वन क्षेत्र हैं ?

आप्शन लक्षद्वीप, गोवा, हरियाणा व चंडीगढ़

उत्तर हरियाणा

In 2021, Haryana had the lowest forest cover with respect to total geographical area in India at 3.63 percent. Trailing closely behind was the state of Punjab with 3.67 percent forest cover. 

Q – पहली पंचवर्षीय योजना कब से कब तक चली थी ?

उत्तर 1 अप्रैल, 1951 31 मार्च, 1956

Q सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6-14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के लिए अधिनियम कब पारित हुआ ?

उत्तर वर्ष 2009 में संसद में पारित व 1 अप्रैल, 2010 को लागू हुआ

86वें संवैधानिक संशोधन, 2002 द्वारा मौलिक अधिकार में जोड़ा गया

Q 1919 के जालियांवाला बाग़ हत्याकांड की जांच के लिए किस समिति का गठन किया गया था ?

उत्तर हंटर समिति

हन्टर समिति की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा 1 अक्टूबर, 1919 ई. को की गई थी। लॉर्ड हन्टर को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Q 2008 में किस बोर्ड द्वारा तेलुगु भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया था ?

उत्तर मैसूर बोर्ड [Central Institute of Indian Languages]

Q रानीखेत स्टेशन किस राज्य में है ?

उत्तर उत्तराखंड

Q उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को बढ़ाने की शक्ति किस के पास है ?

उत्तर भारत की संसद

The constitution of India provides that, Parliament may by law extend the jurisdiction of a High Court to, or exclude the jurisdiction of a High Court from, any Union territory.

Chemistry

Q बुझे हुए चुने पर क्लोरिन गैस की अभिक्रिया कराने से क्या उत्पाद प्राप्त होता है ?

उत्तर Cl2 + Ca(OH)2 Ca(OCl)2 + H2O

Ca(OCl)2 = ब्लीचिंग पाउडर

Q संतृप्त हाइड्रोकार्बन में एकल बंध होता है, निम्नलिखित में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

आप्शन पेंटेन, साइक्लोपेंटेन, साइक्लोहेक्सेन, बेंजीन

उत्तर बेंजीन [3 द्विबंध हैं]

Q निम्नलिखित में से कौन-सा दुसरे समूह का तत्व नहीं है ?

आप्शन कार्बन, मैग्नीशियम, बेरिलियम व स्ट्रांशियम

उत्तर कार्बन

Q ओजोन पराबैंगनी किरणों के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पाद बनाता है ?

उत्तर ऑक्सीजन

Ozone absorbs UV-B radiation from the sun. When an ozone molecule absorbs UV-B, it comes apart into an oxygen molecule (O2) and a separate oxygen atom (O).

Q निम्नलिखित में से किसका ph मान सही है ?

उत्तर - जठर रस 1.2, NaOH – 14

मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया 10

नीम्बू 2.5

Q दिए गए तत्वों को बढ़ते परमाणु त्रिज्या को क्रम में लगाएं ?

आप्शन Rb, Li, Be & B

उत्तर B < Be < Li < Rb

QCu + O2 2CuO में किसका अपचयन व आक्सीकरण हो रहा है ?

उत्तर ऑक्सीजन का अपचयन व कॉपर का आक्सीकरण हो रहा है

Q निम्नलिखित में से किस यौगिक में कार्बन व चार हाइड्रोजन के बीच एकल बंध है ?

आप्शन मीथेन, एथेन, प्रोपेन व ब्युटेन

उत्तर - मीथेन

Physics

Q यदि दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हो तथा करेंट प्रवाहित हो रहा हो, तो धारा के साथ चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा कैसी होगी ?

उत्तर लम्बवत

Q अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 15 सेमी व 5 सेमी ऊंचाई की वस्तु 20 सेमी पर रखी है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई कितनी होगी ?

उत्तर 1/f = 1/v + 1/u

1/-15 = 1/v + 1/-20

1/v = -1/15 + 1/20

-4+3/60

v = -60 सेमी

h’/h = -v/u

h’/5 = -(-60)/-20

h’ = -15 सेमी

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन चुम्बकीय क्षेत्र के सम्बन्ध में गलत है ?

उत्तर - चुम्बकीय रेखाओ की दिशा बाहर [N-S] व अंदर [S-N] होती है

चुम्बकीय रेखाओं की सघनता उच्च चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है

चुम्बक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है

Q किसी चालक का प्रतिरोध 10 ओम, तार की लम्बाई 1 किमी, क्षेत्रफल 7 मिलीमीटर है तो प्रतिरोधकता क्या होगा ?

उत्तर R = pL/A p = AR/L

= 10 X pi X (7 X10-3)2/1000

= 1.54 X 10-6 ओम मीटर

Q गोलीय दर्पण के बारे में कौन-सा कथन गलत है ?

आप्शन ध्रुव, फोकस व वक्रता केंद्र एक ही अक्ष पर होते हैं, अनंत से आने वाली किरण फोकस से गुजरती है, गोलीय दर्पण में मुख्य अक्ष वक्रीय होता है

उत्तर - गोलीय दर्पण में मुख्य अक्ष वक्रीय होता है [गलत है]

Q फ्यूज तार में से उच्च विद्युत धारा गुजरने पर क्या होता है ?

उत्तर पिघल जाता है जिससे कि सर्किट ब्रेक हो जाती है

Q किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी 25 सेमी है, तो पॉवर क्या होगा ?

उत्तर P = 1/f

= 1/25

= 4 D

Biology

Q प्रकाश संश्लेषण के दौरान भोजन किस रूप में संचित होता है ?

उत्तर स्टार्च [ल्यूकोप्लास्ट में]

पौधों द्वारा संश्लेषित भोजन को स्टार्च के रूप में संगृहीत किया जाता है

Q गर्भनिरोधक के तौर पर लूप कैसे कार्य करता है ?

उत्तर निषेचन के लिए स्पर्म को रोकता है

The IUD works by preventing fertilization. The copper IUD releases copper ions into the uterine cavity which are toxic to the sperm entering the uterus and fallopian tubes

Q रक्तदाब किससे मापा जाता है ?

उत्तर धमनी

अंतर्वाहिका नलिका से वेध्य धमनीय दाब के मापन में नलिका सुई को धमनी (सामान्यतः बहिःप्रकोष्ठिक, ऊरु,पृष्ठीय पाद या बाहु) में चुभो कर सीधे धमनीय दाब को मापा जाता है

Q – अवायवीय श्वसन किसमे होता है ?

उत्तर पेशी कोशिका

अवायवीयश्वसन में ग्लूकोज़ का पूर्ण विखण्डन नहीं होता है।अवायवीय श्वसन में अन्तिम उत्पाद लैक्टिक अम्ल अथवा इथेनॉल होते हैं।

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ