Latest Post

10/recent/ticker-posts

30 September 1st Shift Group D 2022 Analysis PDF

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 30 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

30 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2022 में किस देश ने पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता ?

उत्तर भारत

भारत ने थॉमस कप (Thomas Cup 2022) बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने 73 साल में पहली बार बैडमिंटन के इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की

Q किस क्षेत्र में शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है ?

उत्तर विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में CSIR द्वारा दिया जाता है

Q मदर टेरेसा को किस वर्ष संत की उपाधि दी गई थी ?

उत्तर 4 सितम्बर, 2016

भारत में गरीबों के लिए काम करके पहचान बनाने वाली रोमन कैथोलिक नन मदर टेरेसा को वेटिकन पोप फ्रांसिस ने संत की उपाधि दी। मदर टेरेसा के निधन के 19 साल बाद यह उपाधि दी गयी है।

Q वर्ष 2022 में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता ?

उत्तर लक्ष्य सेन

पुरुष युगल एस रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी

Q – पश्चिम बंगाल के कितने जिलों में एंटी चाइल्ड ट्रैफिकिंग प्रोग्राम शुरू किया है ?

उत्तर

Q – दिसम्बर 2021 में, “शी इज के चेंजमेकर प्रोग्राम किसके द्वारा शुरू किया गया ?

उत्तर राष्ट्रीय महिला आयोग

National Commission for Women (NCW) has launched a pan-India capacity building programme, ‘She is a Changemaker’ for women representatives at all levels, gram panchayats to parliament members and political workers including office bearers of National/State political parties.

Static GK

Q बेरोजगारी के आंकड़े किस पर निर्भर नहीं करता है ?

आप्शन स्वास्थ्य, जनसंख्या व रोजगार

उत्तर स्वास्थ्य

Q इनमे से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?

उत्तर संपत्ति का अधिकार

संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19(F) व 31 से हटाकर अनुच्छेद 300A के तहत विधिक अधिकार बना दिया गया था

Q केन्द्रीय बजट कितने वर्ष पर प्रस्तुत किया जाता है ?

उत्तर वार्षिक [प्रत्येक वर्ष]

संविधान के मुताबिक सरकार को हर वित्त वर्ष की शुरुआत में संसद में बजट पेश करना होता है. वित्त वर्ष की अवधि मौजूदा वर्ष के 1 अप्रैल से अगले साल के 31 मार्च तक होती है

Q – महापौर या मेयर किसका प्रमुख होता है ?

उत्तर नगर निगम

Q – NAVIC किस देश द्वारा विकसित टेक्नोलॉजी है ?

उत्तर भारत

NavIC is used to track public vehicles and alert fishermen. The app, jointly developed by Isro, Indian National Centre for Ocean Information Services (Incois) and MapmyIndia, alerts fishermen who venture into deep seas about their location and distance from the international maritime boun-dary.

Q 1947 में भारत की आज़ादी के समय सकल घरेलु उत्पाद कितना था ?

उत्तर 2.75 लाख करोड़

साल 1950-51 में GDP का आंकड़ा 2.93 लाख करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में 134 लाख करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है

Q मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 1998

हैदराबाद में स्थित है

भारत में 6 भाषा विश्वविद्यालय हैं

Q निम्नलिखित नदी व उसके किनारे बसे शहरों का मिलान कीजिये ?

उत्तर गोदावरी नासिक

साबरमती अहमदाबाद

हुगली कोलकाता

Q राज्यसभा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है और यह कभी विघटित नहीं होती है

Q – भगवान राम की रावण पर विजय के उपलक्ष्य में कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?

उत्तर दशहरा

Q आम्र वर्षा किन भारतीय राज्यों से संबंधित है ?

उत्तर कर्नाटक, केरल, गोवा

यह वर्षा केरल तथा पश्चिम के तटीय मैदानी भागों में होती है। आम की फ़सल के लिए उपयोगी होने के कारण ही इसे आम्र वर्षा कहा जाता है।

Q महानदी किस राज्य की सबसे लम्बी नदी है ?

उत्तर ओडिशा

छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा अंचल की सबसे बड़ी नदी है। प्राचीनकाल में महानदी का नाम चित्रोत्पला था। महानन्दा एवं नीलोत्पला भी महानदी के ही नाम हैं। महानदी का उद्गम रायपुर के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से हुआ है

Q नर्मदा बचाओ आन्दोलन किस बाँध से संबंधित है ?

उत्तर सरदार सरोवर बाँध

भारत के चार राज्यों के लिये महत्त्वपूर्ण सरदार सरोवर परियोजना का नर्मदा बचाओ आंदोलन वर्ष 1985 से विरोध कर रहा है

Chemistry

Q जब एसिटिक अम्ल कास्टिक सोडा के साथ अभिक्रिया करती है तो क्या उत्पाद बनता है ?

उतर - CH3COOH + NaOH  CH3COONa +H2O

उदासीनीकरण अभिक्रिया है

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व क्लोरिन के साथ मिलकर जल में घुलनशील यौगिक बनाएगा ?

आप्शन कॉपर, कैल्शियम, सोडियम व सिलिकॉन

उत्तर सोडियम

NaCl बनाएगा

Q हैलोजन परिवार के तत्व किस समूह में आते हैं ?

उत्तर समूह 17

Q आवर्त सारणी के परमाणु क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के बारे में कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर आवर्त 2 के तत्व हैं [गलत है]

आवर्त 3 के सदस्य है

Q बेरियम क्लोराइड, पोटेशियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पाद बनाएगा ?

उत्तर - BaCl2+K2SO4BaSO4+2KCl.

Q – निम्नलिखित में से किस तत्व में सहसंयोजक बंध पाया जाता है ?

उत्तर - मीथेन

Physics

Q उत्तल लेंस जिसकी फोकस दूरी 25 सेमी है, 3 सेमी की ऊंचाई वाली वस्तु 50 सेमी की दूरी पर रखी है, तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई क्या होगी ?

उत्तर 1/f = 1/v – 1/u

1/25 = 1/v – 1/-50

1/v = 1/25 – 1/50

V = 50 सेमी

m = v/u = h’/h

4/h = 50/-50

= -4 सेमी

Q विद्युत ऊर्जा का वाणिज्यिक मात्रक क्या होता है ?

उत्तर किलोवाट ऑवर [kWh]

1 kWh = 3.6 X 106 जूल

Q निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का सुचालक है ?

आप्शन नमक, केरोसिन का तेल, ग्लूकोज

उत्तर - नमक

Q उत्तल दर्पण के लिए अगर वस्तु दर्पण के सामने रखी है तो प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?

उत्तर आभाषी व सीधा प्रतिबिम्ब बनेगा

Q दो प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े हैं, जिनका तुल्य प्रतिरोध 6 ओम है | अगर एक प्रतिरोध 2 ओम का है तो दुसरे की क्षमता क्या होगी ?

उत्तर 4 ओम

Q यदि दर्पण की फोकस दूरी 2 मीटर है, तो वक्रता त्रिज्या क्या होगी ?

उत्तर 4 मीटर

Q 12 घंटे वाली एक घडी दर्पण में देखने पर 3:25 मिनट दिखा रही है तो वास्तविक समय क्या है ?

उत्तर 08:35

Biology

Q कृत्रिम इदानी या अपोहन [Dialysis] किस प्रक्रिया द्वारा रक्त को फ़िल्टर करता है ?

उत्तर परासरण

अपोहन (डायलिसिस) रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि होती है

Q प्रत्येक पीढ़ी में वंशानुगत गुण के लिए क्या आवश्यक है ?

उत्तर DNA

समान लक्षणों का पीढ़ी दर पीढ़ी संतानों में पहुंचना, वंशागति कहलाता है। वंशागति जीन द्वारा नियंत्रित होती है। जीन संयोजन में अंतर विभिन्नतायें, अथवा एक ही परिवार के बीच विविधतायें आती हैं। वंशागति और विभिन्नता का विज्ञान आनुवंशिकी कहा जाता है

Q जलीय जीव किसका उत्सर्जन करते हैं ?

उत्तर अमोनिया

यूरिक अम्ल - सरीसृप, चिड़िया, कीड़ें

अमोनिया जलीय जीव

यूरिया स्तनधारी

Amino acids may also be metabolized through the liver to form urea, which is then excreted in the urine.

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ