Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
महत्वपूर्ण सुचना –
अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की
वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट
के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
22 सितम्बर
2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – वर्ष 2022 में किस राज्य की सरकार ने कर्मचारियों
के सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष से बढाकर 62 वर्ष किया ?
उत्तर
– आन्ध्र प्रदेश
Q – 23 दिसम्बर 2021 को किस राज्य सरकार ने बच्चों के
यौन उत्पीडन पर मृत्युदंड की सजा के लिए शक्ति आपधारिक कानून विधेयक पारित किया ?
उत्तर
- महाराष्ट्र
Q – बजट 2022-23 में स्पोर्ट्स के अंतर्गत सर्वाधिक
बजट ____ को दिया गया ?
उत्तर
– खेलो इंडिया [974 करोड़]
Q
– किस भारतीय कंपनी ने सबसे पहले कोविड-19 के लिए वैक्सीन का
निर्माण किया था?
उत्तर
– भारत बायोटेक [कोवैक्सीन]
Q – मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार 2021
रेस्लिंग में किसे दिया गया था ?
उत्तर
– रवि दाहिया
1.
नीरज चोपड़ा, 2. मनप्रीत सिंह, PR श्रीजेश[हॉकी], 3. रवि दाहिया [रेस्लिंग], 4. लवलीना बोरगोहेन
[बॉक्सिंग], 5. प्रमोद भगत, कृष्णा
नागर [पैरा बैडमिंटन], 6. मिताली राज [क्रिकेट], 7. सुनील छेत्री [फुटबाल], 8.सुमित अंटिल [भाला
फेंक], 9 - मनीष नरवाल व 10 - अवनी लेखारा
Static GK
Q
– भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य का प्रावधान है ?
उत्तर
– भाग 4A [अनुच्छेद 51A]
Q – अद्वैतवाद दर्शन के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर
– शंकराचार्य
अद्वैत
विचारधारा के संस्थापक शंकराचार्य है उसे शांकराद्वैत भी कहा जाता
है। शंकराचार्य मानते हैं कि संसार में ब्रह्म ही सत्य है, जगत्
मिथ्या है, जीव और ब्रह्म अलग नही हैं।
Q – भारत सरकार की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है
?
उत्तर
– भारत का प्रधानमंत्री
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा गैर परंपरागत ऊर्जा का
स्त्रोत नहीं है ?
उत्तर
- परंपरागत ऊर्जा के स्रोत: जलावन,
उपले, कोयला, पेट्रोलियम,
प्राकृतिक गैस और बिजली।
गैर
परंपरागत ऊर्जा के स्रोत: सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा,
ज्वारीय ऊर्जा, बायोगैस और परमाणु ऊर्जा।
Q
– भारत के पश्चिम से कौन-सी हिमालयी नदी निकलती है ?
आप्शन
– सिंधु, लूनी, अलकनंदा व
भागीरथी
उत्तर
– सिंधु
Q – भारत का अक्षांशीय व देशंतारिय विस्तार कितना है ?
उत्तर
- India is a vast country. Lying
entirely in the Northern hemisphere. The main land extends between latitudes
8°4'N and 37°6'N and longitudes 68°7'E and 97°25'E.
Q – शिवालिक पर्वत श्रृंखला की चौड़ाई कितनी है ?
उत्तर
– 15 से 50 किमी
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा समानता का अधिकार नहीं
है ?
उत्तर
- समानता का
अधिकार [14-18]
अनुच्छेद
14 – कानून के सामने सब
बराबर
अनुच्छेद
15 – धर्म, जाति आदि के आधार पर विभेद नहीं
अनुच्छेद
16 – नौकरी में सबको
समानता
अनुच्छेद
17 – अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद
18 – उपाधियों का अंत
Q – किसी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने
के लिए उसका इतिहास कितने वर्ष पुराना होना चाहिए ?
उत्तर
- 1500-2000
वर्षों का इतिहास,
मूल्यवान साहित्यिक विरासत, मौलिक व अनूठी
साहित्य परम्परा
भारत में कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं
Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014)
Q – कौन-सा त्यौहार किसानों से संबंधित नहीं है ?
उत्तर
– दीपावली [आप्शन के अनुसार]
Harvest
Festival - Lohri
in northern India, Maghi in Punjab, Poush Sankranti in West Bengal, Shishur
Saenkraat in Kashmir, Bhogali Bihu or Magh Bihu in Assam and Pongal in Tamil
Nadu.
Q
– ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के ऊपर नियंत्रण के लिए
कौन-सा एक्ट पारित किया ?
उत्तर
– रेगुलेटिंग एक्ट, 1973
Q
– भारत किस वर्ष विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना था ?
उत्तर
– 1995
WTO की स्थापना 1 जनवरी, 1995 को हुआ था
Q – नगरपालिका से संबंधित प्रावधान किस अनुसूची में
हैं ?
उत्तर
– 12वीं अनुसूची
Chemistry
Q – बेकिंग सोडा का उपयोग कहाँ नहीं किया जाता है ?
उत्तर
– कीटनाशक के रूप में
[आप्शन के अनुसार]
उपयोग
- खाने के
सोडा (बेकिंग सोडा) का उपयोग बेकरी उद्योग में अर्थात् केक, ब्रेड आदि बनाने में
किया जाता है। अग्नि शामक में कार्बन डाई के उत्पादन में प्रयोग किया जाता है |बेकिंग सोडा, जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडा का
बाइकार्बोनेट के रूप में भी जाना जाता है
Q – हाइड्रोजन की परमाणुकता क्या होती है ?
उत्तर
– डाई एटॉमिक
Q – वाशिंग सोडा की क्या प्रकृति होती है ?
उतर
– यह क्षारीय प्रकृति का होता है
फार्मूला
– Na2CO3.10H20
नाम
– सोडियम बाईकार्बोनेट
डेकाहाइड्रेट
Q – कौन-सा तत्व ऑक्सीजन व जल के साथ अभिक्रिया करके
हरा हो जाता है ?
उत्तर
– कॉपर
Copper has a beautiful reddish hue,
but when exposed to the elements, the metal undergoes a series of chemical
reactions that make it turn green.
Q
- कार्बन परमाणु किस प्रकार का बंध बनाता है ?
उत्तर
– सहसंयोजक बंध
कार्बन
अधात्विक है और सहसंयोजक बंध बनाता है। सहसंयोजक बंध एक बंध है जो परमाणुओं के बीच
इलेक्ट्रॉन जोड़े के बंटवारे के बाद बनता है। 3 प्रमुख प्रकार के सहसंयोजक बंध हैं
जो एकल, डबल और ट्रिपल बंध
हैं। कार्बन परमाणु 4 एकल बंध बना सकते हैं।
Q – न्यूलैंड की आवर्त सारणी में कुल कितने तत्व थे ?
उत्तर
– 56
The
generalization made by the English chemist J.A.R. Newlands
in 1865 that, if the chemical elements are arranged according to
increasing atomic weight, those with similar physical and chemical properties
occur after each interval of seven elements.
Q
– किसी रासायनिक अभिक्रिया में Aq क्या
प्रदर्शित करता है ?
उत्तर
– जलीय विलयन
गैस [↑], अवक्षेप [↓], तापमान [∆], दोनों तरफ से अभिक्रिया [⇌]
Physics
Q – एक प्रिज्म से सफ़ेद प्रकाश की किरण गुजरती है तो
विचलन के बाद 600A व 380A तरंगदैर्घ्य
की किरण निर्गत होती है, तो अपवर्तनांक क्या होगा ?
उत्तर
– 400A, क्यूंकि अपवर्तनांक तरंगदैर्घ्य के
व्युत्क्रमानुपाती होता है
n =
600/380
= 1.58
Q
– दो समान प्रकृति के तारों के लिए लम्बाई का अनुपात 1/9 तथा
क्षेत्रफल का अनुपात 9/16 है तो प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर
– R1/R2 = pL1/A1/pL2/A2
=
1/9X16/9
= 16/81
R1:R2 =
16:81
Q – यदि 5 ओम के प्रतिरोध में विभवान्तर 10 वोल्ट है
व 2 सेकंड में हीट एनर्जी क्या होगी ?
उत्तर
– H = I2RT = V2T/R
=
10X10X2/5
= 40 जूल
Q
– व्हेल मछली व उसका बच्चा पानी में है, व्हेल
के बच्चे को उत्तल लेंस का सामने कहाँ रखा जाये कि उसका प्रतिबिम्ब व्हेल के बराबर
बने ?
उत्तर
- जब वस्तु F1 व O के बीच स्थित हो तो उत्तल लेंस में प्रतिबिम्ब काल्पनिक, सीधा व वस्तु से बड़ा बनता है
Biology
Q – शाकाहारी जीव जैसे खरगोश, घोड़े
आदि में सेलुलोज का पाचन कहाँ होता है
उत्तर
– छोटी आंत
शाकाहारी
जानवर में बड़ी आंत का सेकम भाग बहुत विकसित होता है जोकि सेलुलोज को पचाने में मदद
करता है
Q – दिन के समय पौधों द्वारा किस गैस का उत्सर्जन
किया जाता है ?
उत्तर
– ऑक्सीजन [प्रकाश संश्लेषण]
श्वसन
– कार्बन डाई ऑक्साइड
Q – मानव के नाक ने सिलिया का क्या कार्य होता है ?
उत्तर
– डस्ट पार्टिकल, बैक्टीरिया आदि को
फेफड़ों में जाने से रोकता है [Tiny hairs called cilia protect the
nasal passageways and other parts of the respiratory tract, filtering out dust
and other particles that enter the nose through the breathed air.]

0 टिप्पणियाँ