Latest Post

10/recent/ticker-posts

22 September 2nd Shift Group D Analysis PDF 2022

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 22 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

22 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2022 में भारत की पहली स्पोर्ट्स युनिकॉर्न कौन बना ?

उत्तर चेन्नई सुपर किंग्स

Q वर्ष 2021 में नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ?

उत्तर कर्नाटक

कर्नाटक 18.05 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहा और उसके बाद तेलंगाना तथा हरियाणा का स्थान रहा

खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य: बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ ने सूचकांक में सबसे कम स्कोर किया, जिसने उन्हें "प्रमुख राज्यों" की श्रेणी में सबसे नीचे रखा

Q वर्ष 2022 में किस राज्य में 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया ?

उत्तर कोहिमा, नागालैंड

Q 2021 में चिकित्सा विज्ञान की श्रेणी में शान्ति स्वरुप भटनागर पुरस्कार किसे दिया गया ?

उत्तर डॉ जीमन पन्नियमकल व डॉ रोहित श्रीवास्तव

CSIR द्वारा दिया जाता है

 गणित डॉ अनीश घोष व डॉ साकेत सौरभ

भौतिक विज्ञान डॉ कनक साहा

पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर व ग्रह विज्ञान डॉ विनाय कुमार सैकिया

इंजीनियरिंग डॉ देवदीप मुखोपाध्याय

जीव विज्ञान डॉ अरुण कुमार शुक्ल व डॉ अमित सिंह

Q जून 2022 में, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा कहाँ पर भारत ब्लाकचैन नेटवर्क अकादमिक कंसोर्टियम व शैक्षिक मेटावर्स का उद्घाटन किया गया ?

उत्तर - AICTE ऑडीटोरियम, नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार (GoI) ने नई दिल्ली में AICTE ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के अधिकारियों की उपस्थिति में पहल की

Q – फ़रवरी 2022 में, किस राज्य/UT की पुलिस ने इन्स्पेक्टर खालिदा परवीन की अध्यक्षता में दो महिला सुरक्षा दस्ते की शुरुआत की ?

उत्तर जम्मू व कश्मीर

Static GK

Q लार्ड कर्जन द्वारा बंगाल का विभाजन कब किया गया था ?

उत्तर 19 जुलाई, 1905

लागू 16 अक्टूबर, 1905

बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय कर्जन के द्वारा किया गया था। एक मुस्लिम बहुल प्रान्त का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बाँट दिये जाने का निर्णय लिया गया था

Q निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार जनवरी में नहीं मनाया जाता है ?

आप्शन ओणम, लोहड़ी, पोंगल व भोगली बिहू

उत्तर ओणम [केरल]

Q उत्तर वैदिक काल में संग्रहित्री शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता था ?

उत्तर कोषाध्यक्ष

Q कौन-सा अनुच्छेद शहरी स्थानीय निकायों से संबंधित है ?

उत्तर 74वाँ संवैधानिक संशोधन

लागू 1 जून, 1993

संशोधन द्वारा भाग 9A, अनुसूची 12 व अनुच्छेद 243P से अनुच्छेद 243ZG के प्रावधान जोड़े गए

त्रि-स्तरीय नगर पंचायत, नगरपालिका परिषद व नगर निगम

Q – निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहने वाली नदी है ?

आप्शन गोदावरी, कृष्णा, कावेरी व नर्मदा

उत्तर नर्मदा

Q श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर नई दिल्ली

स्थापना 8 अक्टूबर, 1962

Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्य वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?

उत्तर 280

According to Article 243I of the Indian Constitution, the State Finance Commission is appointed by the Governor for a period of 5 years. The Governor also appoints the other members (maximum 4) for the commission.

Q स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट किसने प्रस्तुत किया था ?

उत्तर RK शनमुखम शेट्टी [ 26 नवम्बर, 1947]

Q – किस अनुच्छेद में मौलिक कर्त्तव्य का वर्णन है ?

उत्तर अनुच्छेद 12 से 35

Q निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रा गणना का साधारण रूप है ?

उत्तर - M3= M1 + बैंकों के साथ समय जमायें (Time Deposits)

M1= लोगों के पास करेंसी (नोट, सिक्का आदि) + जो पैसा बैंक में जमा है (Current या सेविंग अकाउंट में) + RBI के साथ अन्य जमा

M2= M1 + Post Office में जमायें (Only Demand Deposits)

M4= M3 + Post Office में जमायें (time deposit+recurring deposit) पर  National Savings Certificates को छोड़कर

सबसे बड़ी M1> M2> M3> M4

Q निम्नलिखित में से कौन-सी अरब सागर में गिरने वाली नदी है ?

उत्तर नर्मदा

अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ - लूनी नदी, साबरमती नदी, माही नदी, नर्मदा नदी, ताप्ती नदी, माण्डवी नदी, जुवारी नदी, शरावती नदी

Q चंदौली राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर सतारा, महाराष्ट्र

अन्य चंदौली NP, गुगामल NP, नावेगाँव NP, संजय गाँधी NP, जवाहर लाल नेहरू पेंच NP, टडोबा राष्ट्रीय पार्क

Chemistry

Q – वायु की उपस्थिति में मैग्नीशियम ऑक्साइड बनना किसका उदाहरण है ?

उत्तर संयोजन व आक्सीकरण अभिक्रिया

2Mg + O2 2MgO

Q – CnH2n रासायनिक फार्मूला वाले समजातीय सीरिज का दूसरा सदस्य कौन होगा ?

उत्तर C3H6

Q – 2NaOH + H2SO4 Na2SO4 + 2H2O किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?

उत्तर उदासीनीकरण अभिक्रिया

Q आयनिक यौगिक के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर इनके गलनांक व क्वथनांक निम्न होते हैं [गलत]

गुण - ये यौगिक सामान्यत: भंगुर होते हैं तथा दाब डालने पर टुकड़ों में टूट जाते हैं।

विलेयता-आयनिक यौगिक सामान्यत: जल में विलेय होते हैं तथा कार्बनिक विलायकों, जैसेमिट्टी का तेल, पेट्रोल आदि में अविलेय होते हैं।

गलनांक तथा क्वथनांक-आयनिक यौगिकों के गलनांक तथा क्वथनांक उच्च होते हैं।

Q ब्लीचिंग पाउडर का फार्मूला क्या होता है ?

उत्तर CaOCl2

Q – हेनरी मोसले के अनुसार किसी तत्व का कौन-सा गुण परमाणु द्रव्यमान से ज्यादा मौलिक है ?

उत्तर परमाणु क्रमांक

1913 में मोसले ने आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण किया था

Q अर्द्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा विलायक के कण का कम सांद्रता वाले विलयन से अधिक सांद्रता वाले विलयन की ओर प्रवाहित होना क्या कहलाता है ?

उत्तर परासरण

परासरण (Osmosis) दो भिन्न सान्द्रता वाले घोलों के बीच होनेवाली एक विशेष प्रकार की विसरण क्रिया है जो एक अर्धपारगम्य झिल्ली के द्वारा होती है। इसमें विलायक के अणु कम सान्द्रता वाले विलयन से अधिक सान्द्रता वाले विलयन की ओर गति करते हैं।

Q आवर्त सारणी में धात्विक गुण

उत्तर आवर्त में घटता है जबकि समूह में बढ़ता है

Q द्रव से विशिष्ट ठोस अवस्था का कोलाइडी विलयन क्या कहलाता है ?

उत्तर -

Physics

Q – किसी गोलीय दर्पण के लिए f, v & u में क्या सम्बन्ध होता है ?

उत्तर 1/f = 1/v + 1/u

Q – फाइबर का अपवर्तनांक 1.46 है व प्रकाश की किरण हवा से फाइबर में जा रही है, यदि आपतन कोण 22 डिग्री है तो अपवर्तन कोण क्या होगा ?

उत्तर 14.8 डिग्री

n = sin i/sin r

1.46 = sin 22/sin r

Sin r = .3746/1.46 = .2565

Q – इन्द्रधनुष का निर्माण प्रकाश की घटना के परिणामस्वरुप होता है ?

उत्तर - इन्द्रधनुष में अपवर्तन, परावर्तन व पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है

The formation of rainbow involves all three phenomenon: Refraction, reflection, and total internal reflection.

Q किसी उत्तल लेंस प्रकाश की किरण यदि मुख्य अक्ष के सामानांतर आपतित होती है तो अपवर्तन के बाद कहाँ से गुजरेगी ?

उत्तर फोकस बिंदु से

Q चाँदी [p = 4.3 X 10-8 ओम मीटर] व क्रोमियम [p = 12.9X10-8 ओम मीटर] के एक तार की लम्बाई व क्षेत्रफल क्रमशः L A तथा L/3 व 3A है, तो प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ?

उत्तर RS = pSL/A = 4.3 X 10-8L/A

RC = pSL/3/3A = 12.9X10-8L/9A

Find RS/RC

Q यदि किस तार की लम्बाई 1 मीटर, प्रतिरोध .7 ओम व अनुप्रस्थ काट का व्यास 0.22 मिलीमीटर है, तो प्रतिरोधकता क्या होगी ?

उत्तर -

Q गोलीय दर्पण में फोकस दूरी व वक्रता त्रिज्या में क्या सम्बन्ध होता है ?

उत्तर R = 2f

Q प्रतिरोधकता किस पर निर्भर करती है ?

उत्तर तापमान व पदार्थ किसका बना हुआ है

Q – किसी गोलीय दर्पण के मुख्य अक्ष पर स्थित बिंदु क्या होगा जो वक्रपृष्ठ से समान दूरी पर स्थित हो ?

उत्तर – वक्रता केंद्र

Biology

Q – HIV वायरस क्यूँ हानिकारक होता है ?

उत्तर - एचआईवी शरीर के संक्रमण और बीमारी से लड़ने वाली हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है और धीरे-धीरे इसे कमजोर करता है। एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती जाती है और उसे स्वास्थ्य समस्याएं घेरने लगती हैं

Q निम्नलिखित में से किस्मे एकल परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?

उत्तर मछली

एकल परिसंचरण में, रक्त एक एकल परिपथ से होकर गुजरता है - जहां रक्त ऑक्सीजन के लिए हृदय द्वारा गलफड़ों में पंप किया जाता है, जिसके बाद रक्त शरीर के बाकी हिस्सों में और वापस हृदय में प्रवाहित होता है

Q छोटी आंत में वसा गोलाकार रूप में क्यूँ होती है ?

उत्तर छोटी आंत में वसा बड़ी गोलिकाओ के रूप में होता है, जिसके कारण उसपर एंजाइम का कार्य कठिन होता है, पित्त लवण उसे छोटी गोलिकाओ में तोड़ता है जिससे एंजाइम की क्रियाशीलता बढ़ जाती है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवहनी पादप ऊतक नहीं है ?

आप्शन जाइलम, ट्रेकिड, collenchyma व पैरेंकाइमा

उत्तर पौधों में जाइलम व फ्लोएम संवहनी ऊतक होते हैं

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ