Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
महत्वपूर्ण सुचना –
अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की
वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट
के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
22 सितम्बर
2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– 2021 में किस मुक्केबाज खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड दिया गया है ?
उत्तर
– सिमरनजीत कौर
कुल
35 खिलाडियों को अर्जुन अवार्ड दिया गया
Q – जुलाई 2021 में किस मंत्रालय ने CTRI पोर्टल पर आयुर्वेद डाटासेट लांच किया ?
उत्तर
– आयुष मंत्रालय
Marking a
significant step towards worldwide visibility for Ayurveda based clinical
trials, the Ayurveda dataset on CTRI Portal will be launched online tomorrow by
Ayush Minister Shri Kiren Rijiju. This Ayurveda Dataset of CTRI has been
jointly developed by ICMR and CCRAS, Ministry of Ayush.
Q – वर्ष 2022 में आल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन में रजत
पदक [उप-विजेता] किसने जीता ?
उत्तर
– लक्ष्य सेन
विजेता
– विक्टर एक्सेलसन
महिला
– अकाने यामागुची
Q – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 का विषय क्या था ?
उत्तर
– Gender Equality today for a
Sustainable Tomorrow
प्रत्येक
वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है
Static GK
Q – बोडो, डोगरी, मैथिली व संथाली भाषा को किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया ?
उत्तर
– 92वें संविधान संशोधन द्वारा 2004
में जोड़ा गया
Sindhi language was added by the
21st Amendment Act of 1967.
Konkani,
Nepali,
and Manipuri were included by the 71st Amendment Act of 1992.
Bodo,
Dogri, Maithili,
and Santhali were added by 92nd Amendment Act of 2003.
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का परंपरागत स्त्रोत है ?
आप्शन
– जल विद्युत, नाभिकीय ऊर्जा,
ज्वारीय ऊर्जा व बायोमास
उत्तर
–
परंपरागत
ऊर्जा के स्रोत: जलावन,
उपले, कोयला, पेट्रोलियम,
प्राकृतिक गैस और बिजली। गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत: सौर ऊर्जा,
पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, बायोगैस और परमाणु ऊर्जा।
Q – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
उत्तर
– 65 वर्ष
HC – 62 वर्ष
Q – ओजोन परत की मोटाई को कैसे बढाया जा सकता है ?
उत्तर
- protect the ozone layer by limiting
the use of CFCs – Chlorofluorocarbons, Chlorine, pesticides, nitrous oxide,
halo-carbons and other harmful gases and help in the restoration of the Ozone
layer.
Q
– अनुच्छेद 243E के अनुसार पंचायतों का
कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
उत्तर
– 5 वर्ष
Q – नया सवेरा योजना की पात्रता के लिए भारत के 6
अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार की आय कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर
– 6 लाख से कम
इस
योजना का अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को सशक्त बनाना और उन्हें प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए तैयार करना है ताकि सरकारी और निजी नौकरियों में उनकी भागीदारी
में सुधार आये। यह योजना अधिसूचित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को चयनित कोचिंग
संस्थानों में नि: शुल्क कोचिंग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है
Q - थ्रिसुर पूरम राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सव मनाया जाता है ?
उत्तर
– केरल
अन्य
त्यौहार - विशु [नववर्ष],
ओणम, वल्लम कली [बोट रेस], मकरविलक्कू, थाई पुयम, थ्रिसुर
पुरम, थिरुवथिरा, अट्टूकल पोंगल,
अडूर गज्मेला, निशा गांधी नृत्य महोत्सव, पैन्कुनी
Q – क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है
?
उत्तर
- राजस्थान
Q – SBI का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– मुम्बई, महाराष्ट्र
स्थापना
– 1 जुलाई, 1955
अध्यक्ष
– दिनेश कुमार खारा
Q
– फैक्टर इनपुट व Optimum Cost किस लाभ से
संबंधित है ?
उत्तर
- The optimal price is
that price point at which the total profit of the seller is maximized.
Q – निम्नलिखित में से किसे पंजाब केसरी के नाम से
जाना जाता है ?
उत्तर
– लाला लाजपत राय
Q – प्राकृतिक जल संरक्षण का तात्पर्य क्या है ?
उत्तर
- जल
संरक्षण का अर्थ है जल के प्रयोग को घटाना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का
पुनःचक्रण (रिसाइक्लिंग) करना
Q – एलनीनो की घटना कितने वर्ष के अन्तराल पर होती है
?
उत्तर
– 3 से 7 वर्ष
ऊष्ण
कटिबंधीय प्रशांत के भूमध्यीय क्षेत्र में पेरू व इक्वेडोर के तट के तापमान व
वायुमंडलीय परिस्थितियों में आये बदलाव के लिए जिम्मेदार समुद्री घटना को अल नीनो
कहते हैं। इस बदलाव के कारण समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से बहुत अधिक हो जाता
है
Q – अंडमान द्वीप व निकोबार द्वीप समूह को कौन-सा
चैनल अलग करता है ?
उत्तर
– 10 डिग्री चैनल
9
डिग्री – मिनिकॉय व कवारत्ती
8
डिग्री – मालदीव व मिनिकॉय
Q – भगवान बुद्ध ने पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
उत्तर
– सारनाथ, उत्तर प्रदेश
Q – भारतीय संविधान में किस संशोधन के तहत अनुच्छेद 51A
जोड़ा गया था ?
उत्तर
– 42वाँ संविधान संशोधन, 1976
Q – एक राशि का निश्चित अनुपात जिसे बैंको द्वारा
अपने पास उपलब्ध नगदी का कुछ हिस्सा केन्द्रीय बैंक के पास जमा रखना पड़ता है,
______ कहलाता है ?
उत्तर
– नगद आरक्षित अनुपात [Cash Reserve Ratio]
CRR –
4.5%
Statutory
Liquidity Ratio or SLR is a minimum percentage of deposits that a
commercial bank has to maintain in the form of liquid cash, gold or other
securities.
Chemistry
Q – डोबेराइनर के त्रिक के सम्बन्ध में गलत कथन चुनिए
?
उत्तर
- Dobereiner could identify only
three triads. He was not able to prepare triads of all the known elements.
1st
– Li, Na, K, 2nd –
Ca, Sr, Ba, 3rd – Cl, Br, I
Q – 3 कार्बन युक्त कीटोन समूह का यौगिक कौन-सा है ?
उत्तर
– एसीटोन [CH3COCH3]
Q – वे अभिक्रियाए जिनमे अभिकारकों के बीच आयनों का
आदान-प्रदान होता है, क्या कहलाती हैं ?
उत्तर
– द्विविस्थापन अभिक्रिया
Q – समान रासायनिक गुणों वाले तत्व कौन हैं ?
आप्शन
– Ga & Li, N & P, Mg & Mn
उत्तर
– N & P
नाइट्रोजन
व फॉस्फोरस 15वें समूह के सदस्य हैं व एक समूह के सभी सदस्यों के गुणधर्म में
समानता होती है
Q – कैल्शियम कार्बोनेट को गर्म करने पर क्या उत्पाद
बनता है ?
उत्तर
– बिना बुझा हुआ चुना [quicklime or burnt lime]
CaCO3 → CaO + CO2
Q
– किस तत्व का प्राकृतिक अपरूप सबसे कठोर होता है ?
उत्तर
– कार्बन [हीरा]
Q
– वाशिंग सोडा का फार्मूला क्या होता है ?
उत्तर
– Na2CO3.10H2O
Physics
Q – फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम क्या प्रदर्शित
करता है ?
उत्तर
– प्रेरित विद्युत
धारा
यदि
हम बाएं हाथ का अंगूठा,
तर्जनी व मध्यमा को इस प्रकार समायोजित करें कि वह एक दुसरे के
लम्बवत हो, तो अंगूठा चालक पर लगने वाले बल [F] की दिशा, तर्जनी चुम्बकीय क्षेत्र[B] की दिशा व मध्यमा चालक में उत्पन्न धारा[I] की दिशा
बताती है
Q – जब किसी बिंदु स्त्रोत से प्रकाश उस पर आपतित
होता है तो निम्न में से कौन प्रकाश की सामानांतर किरण बना सकता है ?
उत्तर
– अवतल दर्पण व उत्तल लेंस
Q – यदि विभवान्तर 10 वोल्ट, समय
10 सेकंड व धारा 2 एम्पियर है तो हीट एनर्जी क्या होगी ?
उत्तर
– H = I2RT = IVT
= 10X10X2
= 200 जूल
Q
– यदि विभवान्तर 240 वोल्ट व विद्युत धारा 8 एम्पियर है तो 10 वाट
क्षमता के कितने बल्ब जलाये जा सकते हैं ?
उत्तर
– P = VI
= 240X8
कुल
बल्ब = 240X8/10 = 192
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा अपवर्तन का उदाहरण है ?
आप्शन
– मोबाइल, चश्मा, रेडियो व घडी
उत्तर
– चश्मा
Q – चुम्बकीय बल रेखाओ की दिशा चुम्बक के बाहर क्या
होती है ?
उत्तर
– उत्तर से दक्षिण
Biology
Q – चित्र के अनुसार महाधमनी व फुफ्फुस शिरा के कार्य
क्या हैं ?
उत्तर
- महाधमनी (Aorta) शरीर की सबसे
बड़ी तथा मुख्य धमनी है, जो हृदय के बाएँ निलय (ventricle)
से आरंभ होती है तथा जिसमें से ऑक्सीजनमिश्रित रक्त सारे शरीर की
ऊतकों में ऑक्सीजन का संचारण करता है।
फुप्फुस
शिरा (pulmonary veins) उन शिराओं को कहते हैं जो फुफ्फुस (फेफड़ों) से
आक्सीकृत रक्त लेकर उसे हृदय तक पहुँचाती हैं
Q
- दिया गया डायग्राम किसका है ?
उत्तर
– रूट हेयर कोशिका
Q
– माँ के गर्भ में शिशु को पोषण कहाँ से प्राप्त होता है ?
उत्तर
– प्लेसेंटा
भ्रूण
अत्यंत प्रारंभिक अवस्था में अपना पोषण प्राथमिक अंडाणु के द्वारा लाए गए पोषक
द्रव्यों से पाता है। इसके पश्चात् ब्लास्टोसिस्ट
गर्भाशय की ग्रंथियों तथा वपन की क्रिया में हुए ऊतकलयन के फलस्वरूप एकत्रित रक्त
से पोषण लेता है।
Q – परजीवी पादप कौन-सा होता है ?
उत्तर
- अमरबेल एक परजीवी पौधा है। चूंकि अमरबेल में क्लोरोफिल नहीं होता है, इसलिए यह प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपने भोजन को संश्लेषित नहीं कर सकता है।
यह जिस पौधे पर चढ़ता है, उसी से रेडीमेड खाना लेता है। जिस
पौधे पर यह चढ़ता है उसे परपोषी कहते हैं

0 Comments