Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
महत्वपूर्ण सुचना –
अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की
वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट
के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
20 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd
Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – वर्ष 2021 में नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी
गरीबी सूचकांक में कौन-सा राज्य गरीबी में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
उत्तर
– बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश
सबसे
कम गरीबी – केरल, गोवा व सिक्किम
Q – राज्य वन सर्वे रिपोर्ट 2021 के अनुसार किस राज्य
में क्षेत्रफल के अनुसार सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
उत्तर
– मध्य प्रदेश
भारत
में कुल वन क्षेत्र - 21.71%
Total
Forest and Tree cover is 24.62%
सर्वाधिक
वृद्धि – आन्ध्र प्रदेश
Largest
forest cover in India: Madhya Pradesh
प्रतिशत
- मिजोरम
Q
– वर्ष 2022 में कलारीपयट्टू खेल के किस प्रशिक्षक को पद्म श्री
पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर
– शंकरनारायण मेनन
2022
में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी - 1 - नीरज चोपड़ा [भाला फेंक], 2 – सुमित अंटिल [भाला फेंक], 3 – प्रमोद
भगत [पैरा बैडमिंटन], 4 – शंकरनारायण
मेनन चुंडाईल [कलारीपयट्टू], 5 – फैसल
अली धर [मार्शल आर्ट], 6 – वंदना
कटारिया [हॉकी], 7 – ब्रह्मानंद
संखवलकर [फुटबाल] 8 – अवनी लेखारा [शूटिंग]
Q
– फ़रवरी 2022 में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कितने वर्ष की
आयु वाले बच्चों के लिए राष्ट्रीय पोलियो इम्युनाइजेशन ड्राइव की शुरुआत की ?
उत्तर
– 5 वर्ष से कम
2022
में, भारत सरकार ने 27 फरवरी, 2022 को पोलियो
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (Polio National Immunization Day) 2022 (एनआईडी) (जिसे ”पोलियो रविवार” के नाम से भी जाना जाता है) का आयोजन किया है ताकि देश में पांच साल से कम
उम्र के हर बच्चे को मौखिक पोलियो वैक्सीन (oral polio vaccine – OPV) की दो बूंदें दी जा सकें। इस अभियान के तहत
सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 735 जिलों में 15 करोड़ से अधिक
बच्चों को कवर किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने 26 फरवरी, 2022 को 2022 के लिए राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया था।
Q – फ़रवरी 2022 में किस IIT संस्थान
ने ओरल कैंसर का पता लगाने के लिए एक डिवाइस को विकसित किया ?
उत्तर
– IIT खडगपुर
Q – मार्च 2022 तक RBI के कितने
डिप्टी गवर्नर हैं ?
उत्तर
– 4
श्री
महेश कुमार जैन, डॉ. माइकल देवव्रत पात्रा, श्री एम. राजेश्वर राव,
श्री टी. रबी शंकर
Q – डेविड ब्रेविस ने IPL 2022
में किस टीम की तरफ से हिस्सा लिया था ?
उत्तर
– मुम्बई इंडियन्स
Q – प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक आधारभूत
साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्राप्त करने के लिए किस योजना को शुरू किया गया ?
उत्तर
– निपुण भारत योजना
NIPUN -
National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy
This
scheme ensures that every child in India gains foundational numeracy and
literacy by the end of Grade 3 till 2026-27
Static GK
Q – महान हिमालय/हिमाद्रि क्या है ?
उत्तर
– सबसे उत्तर में स्थित हिमालय का भाग
है
Q – नागालैंड की अंगामी जनजाति द्वारा कौन-सा त्यौहार
मनाया जाता है ?
उत्तर
– सेंक्रेंयी
Sekrenyi
is a compound word formed by Sekre meaning "sanctification"
and Nyi meaning "festival." The festival calendar is linked
to the agricultural cycle, which varies from village to village.
Q – मलमल [Muslin] क्या होता है
?
उत्तर
– सरल बुनाई वाला सूती वस्त्र
मसलिन
या मलमल सरल बुनाई वाला सूती वस्त्र है। 'मसलिन' शब्द 'मसलीपट्नम' नामक भारतीय पत्तन से आया है। प्रसिद्ध
है कि ढाका का मलमल इतनी महीन होती थी मसलिन की साड़ी अंगूठी से निकल जाए
Q – लद्दाख में हिम तेंदुओं के लिए कौन-सा राष्ट्रीय
पार्क है ?
उत्तर
– हेमीस राष्ट्रीय पार्क
यह
भारत में हिमालय के उत्तर में एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है, भारत में सबसे बड़ा
अधिसूचित संरक्षित क्षेत्र (और इस प्रकार भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान) और
नंदा देवी बायोस्फ़ियर रिजर्व और आसपास के संरक्षित क्षेत्रों के बाद दूसरा सबसे
बड़ा सन्निहित संरक्षित क्षेत्र है।
Q – 86वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?
उत्तर
- 6 से 14
वर्ष के बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा तथा 11वाँ मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया
Q
– नगर निगम का सबसे बड़ा राजनैतिक प्रमुख कौन होता है ?
उत्तर
– मेयर [महापौर]
Q – 73वें व 74वें संविधान संशोधन द्वारा महिलाओं को
कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया ?
उत्तर
– 33%
1993
में संविधान में 73वें और 74वें संशोधन के तहत पंचायतों और नगरपालिकाओं में महिलाओं
के लिये 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गईं।
Q
– भारत की आज़ादी के समय रियासतों के एकीकरण का श्रेय किसे दिया जाता
है ?
उत्तर
– सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q – चिपको आन्दोलन की शुरुआत किस गाँव से हुई थी ?
उत्तर
– उत्तराखंड के गढ़वाल के रेनी गाँव से
शुरुआत
1973
में इस
आंदोलन की चंडीप्रसाद भट्ट और गौरा देवी की ओर से की गई थी और भारत के प्रसिद्ध सुंदरलाल बहुगुणा ने आगे इसका
नेतृत्व किया.
Q
– FICCI की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर
– 1927
FICCI – Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry
संस्थापक
– GD बिरला व पुरुषोत्तम
ठाकुरदास
मुख्यालय
– नई दिल्ली
प्रमुख
– संजीव मेहता
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी शास्त्रीय भाषा नहीं है
?
उत्तर
– मराठी
भारत
में कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं
Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014)
Q – AK बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में किस प्रकार साल के
वृक्षों का संरक्षण किया ?
उत्तर
– 1972 के बाद AK बनर्जी ने पश्चिम
बंगाल के मिदनापुर के अराबाड़ी वन क्षेत्र के लिए एक योजना की शुरुआत की और 1272
हेक्टेयर क्षेत्र का संरक्षण किया| निवासियों को क्षेत्र की
देखभाल की जिम्मेदारी के लिए रोजगार मिला व 25% के उपयोग का भी अधिकार मिला
Q – इस्लाम धर्म का पवित्र स्थान मक्का कहाँ स्थित है
?
उत्तर
– सऊदी अरब
Chemistry
Q – चीनी के किण्वन से क्या बनाया जाता है ?
उत्तर
– एथेनॉल
शर्करा
के किण्वन से एथेनॉल का तनु जलीय विलयन प्राप्त होता है।
एथेनॉल का जल से पृथक्करण तथा शुद्धिकरण आसवन की प्रक्रिया द्वारा किया जाता है
Q – O, S, Se, Te को विद्युत ऋणात्मकता के घटते क्रम
में व्यवस्थित कीजिये ?
उत्तर
– O > S > Se > Te > Po
Q – आवर्त सारणी के 3, 4,
5, 6 व 7वें आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी
होती है ?
उत्तर
- आवर्त 1
में 2, आवर्त 2, 3 में 8, आवर्त 4, 5 में 18 व
आवर्त 6, 7 में 32 होती है
Q
– बेरियम क्लोराइड की एल्युमिनियम सल्फेट के साथ क्रिया से क्या
उत्पाद बनेगा ?
उत्तर
– एल्युमिनियम क्लोराइड व बेरियम
सल्फेट
Al2(SO4)3
+ 3BaCl2→ 2AlCl3 + 3BaSO4
Q – निम्नलिखित में से किसमें सहसंयोजक बंध बनता है ?
आप्शन
– CaO, NaCl, P2O3, MgCl2
उत्तर
– P2O3 [डाई फॉस्फोरस
ट्राई ऑक्साइड]
Q – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किसके साथ अभिक्रिया के
परिणामस्वरुप एक गैस बनाती है जो चुने के पानी को दुधिया कर देता है ?
उत्तर
– कैल्शियम कार्बोनेट
CaCO3(s)+2HCl(aq)⟶CaCl2(aq)+CO2(g)+H2O(l)
कार्बन
डाई ऑक्साइड बनाता है
Physics
Q – यदि पॉवर 1.5 KW व वोल्टेज
220 वोल्ट है, तो प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– P = V2/R
R =
220X220/1500
= 32.26 ओम
Q – एक त्रिकोणीय प्रिज्म में कितने कार्नर व फलक
होते हैं ?
उत्तर
– 5 फलक & 9 कॉर्नर
A
triangular prism has 5 faces (3 rectangular and 2 triangular), 9
vertices and 6 edges.
Q – 2, 3, 4, 5 व 6 ओम के प्रतिरोधों के संयोजन में न्यूनतम व
अधिकतम प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– RM = 2+3+4+5+6
= 20 ओम
1/Rm
= ½ + 1/3 + ¼ + 1/5 + 1/6
=
30+20+15+12+10/60
= 60/87 =
0.68 ओम
Q – दन्त चिकित्सक किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?
उत्तर
– अवतल दर्पण
Q – 1/6 ओम के 7 प्रतिरोध को जोड़ने पर न्यूनतम
प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– 1/R = 7X1/1/6
R = 1/42
= 0.02 ओम
Q – प्रकाश की किरण अगर अभिलम्ब के अनुदिश हवा से जल
में प्रवेश करेगी तो क्या होगा ?
उत्तर
– चूँकि आपतन व परावर्तन कोण शुन्य है, अतः स्पीड कम होगी
लेकिन किरण नहीं मुड़ेगी
Q – चुम्बकीय बल रेखाओ के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही
है ?
उत्तर
- चुम्बकीय
रेखाओ की दिशा बाहर [N-S]
व अंदर [S-N] होती है
चुम्बकीय
रेखाओं की सघनता उच्च व विरलता निम्न चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है
चुम्बक
के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है
चुम्बकीय
बल रेखाएं एक बंद वक्र बनाती हैं
चुम्बकीय
बल रेखाएं एक दुसरे को काटती नहीं हैं
Biology
Q – प्रकाश संश्लेषण में कितने जल के अणुओं से उत्पाद
के रूप में 6 जल के अणु बनते हैं ?
उत्तर
– 12
6CO2
+ 12H2O —> C6H12O6 +
6O2 + 6H2O
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा मादा जननांग नहीं है ?
आप्शन
– डिम्ब वाहिनी, गर्भाशय, अंडाशय व शुक्रवाहक
उत्तर
- शुक्रवाहक
Q
– मानव जनन कोशिकाओ में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
उत्तर
– 23
पुरुष
के स्पर्म व मादा के एग प्रत्येक में 23-23 गुणसूत्र होते हैं
Each
mature germ cell is haploid in that it has a single set of 23
chromosomes containing half the usual amount of DNA and half the usual
number of genes.
Q
– रक्त के तरल भाग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– प्लाज्मा [55%]
Your blood
is made up of liquid and solids. The liquid part, called plasma, is
made of water, salts, and protein. Over half of your blood is plasma. The solid
part of your blood contains red blood cells, white blood cells, and platelets.
Q – पौधों में स्वपोषी पोषण के सम्बन्ध में कौन-सा
कथन गलत है ?
उत्तर
– भोजन को ग्लाइकोजन के रूप में
संग्रहित करते है [गलत]
स्टार्च
के रूप में करते हैं
Q – जब परागकण वार्तिकाग्र में प्रवेश करते हैं,
तो सबसे पहले क्या होता है ?
उत्तर
- जब परागकण
स्टिग्मा पर गिरते हैं तो फट जाते हैं और खुलकर विकसित पराग नली में पहुँच जाते
हैं। यह पराग नली वर्तिका से होकर अंडाशय की तरफ बढ़ती है और बीजाणु में प्रवेश
करती है। नर युग्मक पराग नली में जाते हैं। पराग नली का ऊपरी सिरा फटता है, बीजाणु में खुल जाता
है और नर युग्मक बाहर निकल आते हैं। बीजाणु में, नर युग्मक
मादा युग्मक के केंद्रक से मिलते हैं और निषेचित अंडे बनते हैं। यह निषेचित अंडा ‘युग्मनज’ (Zygote) कहलाता है | बीजाणु में, निषेचित अंडा कई बार विभाजित होता है और
भ्रूण बनाता है। बीजाणु के चारो तरफ कठोर परत बन जाती है और धीरे–धीरे यह बीज में विकसित हो जाता है। पुष्प का अंडाशय विकसित होकर फल का
रूप लेता है, जिसके भीतर बीज होते हैं।

0 टिप्पणियाँ