Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
महत्वपूर्ण सुचना –
अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की
वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट
के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
20 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd
Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – विश्व के देशों को FDI प्राप्त
होने के सम्बन्ध में कौन-सी संस्था रिपोर्ट जारी करती है ?
उत्तर
– संयुक्त राष्ट्र
व्यापार व विकास सम्मेलन [UNCTAD]
Foreign
direct investment (FDI) inflows of almost $85 billion in FY 21-22.
सर्वाधिक
FDI राज्य - कर्नाटक, महाराष्ट्र व दिल्ली
सर्वाधिक
FDI - Singapore
(27.01%) > USA (17.94%) > Mauritius (15.98%)
Q – 21 जनवरी 2022 को त्रिपुरा,
मणिपुर व मिजोरम राज्यों ने कौन-सा स्थापना दिवस मनाया ?
उत्तर
– 50वाँ
Q
– INSPIRE योजना का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर
– Innovation in Science Pursuit for
Inspired Research
विज्ञान
व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लांच
Q – सर्वाधिक 1000 एकदिवसीय मैच खेलने का रिकॉर्ड किस
देश के पास है ?
उत्तर
– भारत
India
became the first team to achieve the 1000-match milestone with their first ODI
having been against England in 1974 at Headingley. The historic game marked the
beginning of a new chapter for India as Sharma takes over from Virat Kohli as
captain in the white-ball formats.
Q – IPL 2022 में IPL के इतिहास
में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने ?
उत्तर
– ड्वेन ब्रावो
विजेता
– गुजरात, उपविजेता – राजस्थान रॉयल्स
ऑरेंज
कैप – जॉस बटलर व पर्पल
कैप – यजुवेंद्र चहल
Q
– अप्रैल 2021 में ग्रामीण संपत्ति सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार
ने किस योजना को लांच किया ?
उत्तर
– स्वामित्व योजना [24 अप्रैल, 2021]
SVAMITVA
- Survey of Villages Abadi & Mapping with Improvised Technology in Village
Areas
असम
ने इस योजना के लिए सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ समझौता
Static GK
Q – PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में
मृत्यु हो जाने पर कितने रूपये बीमा राशि के तौर पर दिया जाता है ?
उत्तर
– 2 लाख
8
मई 2015 को कोलकाता से शुरुआत
18
से 70 वर्ष के व्यक्तियों के लिए
Q – कौन-सा स्थान जैन धर्म से संबंधित नहीं है ?
आप्शन
– दिलवाडा, कुशीनगर, पार्श्वनाथ व श्रवणबेलगोला
उत्तर
– कुशीनगर [बौद्ध धर्म]
Q – RBI द्वारा नॉन बैंकिंग इंस्टिट्यूशन व
माइक्रोफाइनेंस कंपनी के लिए विस्तृत रेगुलेशन कब लाया गया ?
उत्तर
–
Q – भारतीय प्राणि सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित
है ?
उत्तर
– कोलकाता
1 जुलाई 1916 को स्थापना
निदेशक
– डॉ धृति बनर्जी
भारतीय
पुरातत्व सर्वेक्षण –
नई दिल्ली
Q – 12वीं पंचवर्षीय योजना का समय काल क्या था ?
उत्तर
– 2012-2017
12th Five
Year Plan of the Government of India was India's last Five Year Plan. With the
deteriorating global situation, the Deputy Chairman of the Planning Commission
Mr Montek Singh Ahluwalia.
Q – ब्रह्मपुत्र नदी हिमालय किस किस दिशा में
प्रवाहित होती है ?
उत्तर
– उत्तर दिशा
Q – POSCO अधिनियम में POSCO का
फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर
- The
Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 [“POCSO Act, 2012”] is
legislation which aims at protecting children from all types of sexual abuse.
Q
– भारत का अंतिम ब्रिटिश वाइसराय कौन था ?
उत्तर
– लार्ड माउंटबेटन
अंतिम
व प्रथम भारतीय –
सी राजागोपालाचारी
Q – M3 मुद्रा सप्लाई में किसे शामिल किया जाता है ?
उत्तर
– M3= M1 + बैंकों के साथ
समय जमायें (Time Deposits)
M1= लोगों के पास करेंसी
(नोट, सिक्का आदि) + जो पैसा बैंक में जमा है (Current
या सेविंग अकाउंट में) + RBI के साथ अन्य जमा
M2= M1 + Post Office में जमायें (Only Demand Deposits)
M4= M3 + Post Office में जमायें (time deposit+recurring deposit) पर National
Savings Certificates को छोड़कर
सबसे
बड़ी M1> M2> M3> M4
Q – स्टॉकहोम वाटर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया
जाता है ?
उत्तर
– जल संरक्षण के क्षेत्र में
2015
में वाटरमैन ऑफ़ इंडिया राजेंद्र सिंह ने जीता था
Q- बुढाबलंगा व बैतरणी नदियों का उद्गम स्थान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर
– ओडिशा
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा समवर्ती सूची का विषय
है ?
उत्तर
- आर्थिक
योजना/नियोजन
योजना आयोग, आपराधिक मामले, जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन, शिक्षा, वन, विद्युत, दण्ड प्रक्रिया, विवाह, विवाह-विच्छेद, सामाजिक नियोजन, गोद लेना
Q – गालो किस राज्य की एक तानी परिवार की भाषा है ?
उत्तर
– अरुणाचल प्रदेश
Q – “किसी व्यक्ति को किसी अपराध के
लिये तब तक सिद्धदोष नही
ठहराया जायेगा जब तक कि उसने
ऐसा कार्य करने के समय 'प्रवृत्त विधि ' का अतिक्रमण न किया हो तथा उस समय अपराध किए जाने के लिए जो
शास्ति अधिरोपित की जा सकती थी, वह उससे अधिक शास्ति का भागी
नहीं होगा” किस अनुच्छेद में है
उत्तर
– अनुच्छेद 20(1)
Chemistry
Q
– बेकिंग सोडा का उपयोग किसमे नहीं किया जाता है ?
उत्तर
– कीटनाशक के रूप में
खाने
के सोडा (बेकिंग सोडा) का उपयोग बेकरी उद्योग में अर्थात् केक, ब्रेड आदि बनाने में
किया जाता है। अग्नि शामक में कार्बन डाई के उत्पादन में व प्रतिअम्ल के रूप में
प्रयोग किया जाता है |बेकिंग सोडा,
जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडा का बाइकार्बोनेट के रूप में भी जाना जाता है
Q – साधारण उदासीनीकरण अभिक्रिया से क्या उत्पाद
बनेगा ?
उत्तर
– लवण व जल
अम्ल
+ क्षार → लवण व जल
Q – मेंडलीफ की आवर्त सारणी के समय कौन-सा समूह ज्ञात
नहीं था ?
उत्तर
– अक्रिय गैस
इनमें
हीलियम, निऑन, आर्गान, क्रिप्टॉन,जीनॉन और
रेडॉन सम्मिलित हैं। इनमें से रेडॉन रेडियो-सक्रिय है। समस्त अक्रिय गैसें रंगहीन, गंधहीन तथा स्वादहीन होती हैं।
Q – पेंटेनल का क्रियात्मक समूह क्या है ?
उत्तर
– Aldehyde[-CHO]
Formula
– CH3(CH2)3CHO
[C5H10O]
Q – जल व अमोनिया की उपस्थिति में साधारण नामक,
जल के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पाद बनाता है ?
उत्तर
– सोडियम बाई कार्बोनेट
NaCl + NH3 + CO2 + H2O
→ NaHCO3 + NH4Cl
Q – आवर्त सारणी में कौन-सा कथन धातुओं के सम्बन्ध
में गलत है ?
आप्शन
– धातुएं आवर्त सारणी
में बायीं तरफ स्थित है, इलेक्ट्रान त्यागकर धनायन बनाती है,
धातुएं विद्युत धनात्मक होती हैं
उत्तर
– तीनो सही है [गलत वाला कथन नहीं
मिला]
Q – ZnO + C → Zn + CO में किसका
अपचयन व आक्सीकरण हो रहा है ?
उत्तर
– कार्बन का आक्सीकरण व जिंक का अपचयन
हो रहा है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन की श्रृंखला
चारो तरफ से घिरा हुआ रहता है ?
उत्तर
– साइक्लिक कार्बन
Physics
Q – प्रेरित EMF व प्रेरित धारा
ये दोनों कुंडली के प्रतिरोध से किस प्रकार संबंधित हैं ?
उत्तर
– प्रेरित EMF कुंडली के
प्रतिरोध से मुक्त होती है जबकि प्रेरित धारा कुंडली के प्रतिरोध पर निर्भर करता
है
Q – 500 वाट क्षमता का रेफ्रिजरेटर 30 दिन तक
प्रतिदिन 12 घंटे चालू रहता है, तो 5 रूपये प्रति यूनिट के
हिसाब से बिजली का बिल क्या आएगा ?
उत्तर
– 500X12X30X5/1000
= 900 रूपये
Q
– तारे रात को क्यूँ टिमटिमाते हैं ?
उत्तर
– प्रकाश का अपवर्तन
हमारे
नेत्रों को तारों के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण तारे टिमटिमाते से लगते
हैं। तारे का प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के पश्चात् पृथ्वी के
पृष्ठ पर पहुँचने तक लगातार अपवर्तित होता है।
Q – 40 वाट का बल्ब 100 सेकंड में कितनी ऊर्जा की खपत
करेगा ?
उत्तर
– 40/1000 X 100/60X60
= 1.1 X
10-3 यूनिट
Q – 6 व 4 ओम के प्रतिरोध 12 वोल्ट की बैटरी से
सामानांतर क्रम में जुड़े है, तो धारा क्या होगी ?
उत्तर
– 1/R = 1/6 + ¼ =
2+3/12
R = 2.4
V = IR
I =
12/2.4 = 5 एम्पियर
Q – चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा
क्या होती है ?
उत्तर
– दक्षिण से उत्तर
Biology
Q - पादप में कोशिका भित्ति क्यूँ पाई जाती है ?
उत्तर
- पादप
कोशिका में एक अतिरिक्त आवरण होता है जिसे कोशिका भित्ति कहते हैं। यह कोशिकाओं
को आकार एवं दृढ़ता प्रदान करती है
Q – अजीव निम्नीकरणीय पदार्थ क्या हैं ?
उत्तर
- वे पदार्थ
जो जैविक प्रक्रमों द्वारा अपघटित नहीं हो पाते, उन्हें अजैव निम्नीकरणीय कहते हैं।
Q – वृक्क में निम्नलिखित भागों को पहचानिए ?
कोशिका
गुच्छ, वृक्क शिरा, वृक्क धमनी व बोमन कैप्सूल
उत्तर –
Q – उत्सर्जन अंग को ऊपर से नीचे के क्रम में सजाइए ?
उत्तर – किडनी → मूत्रवाहिनी → मूत्राशय → मूत्रमार्ग
Q – पौधों द्वारा अतरिक्त जल को किस प्रकार बाहर
निकाला जाता है ?
उत्तर
– वाष्पोत्सर्जन
पौधों द्वारा अनावश्यक
जल को वाष्प के रूप में शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहा जाता है।
Q – सरीसृप में अंडे का निर्माण शरीर से बाहर क्यूँ
होता है ?
उत्तर
– सरीसृप के अंडे एमनियोटिक होते हैं व
उनमे आंतरिक निषेचन होता है
सरीसृप
और पक्षियों के भ्रूण का निर्माण शरीर के बाहर होता है, इसलिए उनके अंडों
में खोल का आवरण होता है। अंडे के अंदर विकासशील भ्रूण को खोल के अंदर मौजूद जर्दी
से पोषण मिलता है।

0 टिप्पणियाँ