Latest Post

10/recent/ticker-posts

20 September 1st Shift PDF Group D Analysis 2022

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 20 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

20 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q अप्रैल 2022 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?

उत्तर सुशील चन्द्र

15 मई 2022 से राजीव कुमार नए CEC बने

Q वर्ष 2022 में किस केन्द्रीय मंत्री ने भारत की पहली राष्ट्रीय एयर स्पोर्ट्स नीति 2022 को लांच किया ?

उत्तर ज्योतिरादित्य सिंधियां

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश में पहली बार राष्ट्रीय वायु खेल नीति-2022 की घोषणा की। इस नीति के माध्यम से एयरोबेटिक्स, बैलूनिंग, ग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, पावर्ड एयरक्राफ्ट और रोटरक्राफ्ट समेत 11 हवाई खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा

Q मई 2021 में किस मंत्रालय द्वारा संवेदना पहल को शुरू किया गया ?

उत्तर महिला व बाल विकास मत्रालय

कोविड-19 के मध्यनजर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए टेली काउंसलिंग

SAMVEDNA(Sensitizing Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and Necessary Acceptance) 

Q केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत किस शहर में MILAN 2022 सांस्कृतिक प्रदर्शन का आयोजन किया ?

उत्तर विशाखापट्टनम

Q फ़रवरी 2022 में, राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत परम प्रवेग सुपर कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया ?

उत्तर IISc बेंगलुरु

परम गंगा – IIT रूडकी, परम संगडक – IIT कानपुर

परम शक्ति – IIT खड़गपुर, परम सिद्धि – CDEC

Q तेजस्विनी व हौसला योजना किस राज्य की सरकार ने लांच किया ?

उत्तर जम्मू व कश्मीर

वित्त मंत्री निर्मला ताई द्वारा जम्मू कश्मीर की 18-35 वर्ष की लड़कियों व महिलाओ को स्वरोजगार शुरू करने के उद्देश्य से लांच

Q भारत में किस वर्ष तौकते चक्रवात आया था ?

उत्तर मई, 2021

तौकते 2021 का पहला चक्रवात था

Q – 2 फ़रवरी, 2022 को किस महान हॉकी खिलाड़ी के जन्म की 100वीं वर्षगाँठ मनाई गई ?

उत्तर कुंवर दिग्विजय सिंह

1948 व 1952 ओलिम्पिक हॉकी स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य थे

Static GK

Q हिंदी को राजभाषा के रूप में कब अपनाया गया था ?

उत्तर - 14 सितम्बर, 1949

14 सितम्बर 1949 अधिकारिक भाषा हिंदी व अंग्रेजी

1963 में अधिनियम द्वारा अंग्रेजी अधिकारिक भाषा नहीं रही

Q 42वाँ संविधान संशोधन कब हुआ था ?

उत्तर 18 दिसम्बर, 1976

Q – भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 1 अक्टूबर, 1937

भारत का संघीय न्यायालय भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत 1 अक्टूबर, 1937 को स्थापित किया गया था।

Q निम्नलिखित में से क्या जिला प्रशासन के अंतर्गत नहीं आता है ?

आप्शन डाक सेवा, दीवानी न्यायालय, राजस्व

उत्तर डाक सेवा

Q – त्रिपिटक किस धर्म से संबंधित ग्रन्थ है ?

उत्तर बौद्ध धर्म

त्रिपिटक [तीन टोकरी]

अभिधम्म पिटक – [बौद्ध धर्म का दर्शन]

विनय पिटक – [नियम]

सुत्त पिटक [भगवान बुद्ध के उपदेश]

Q – किस वितीय वर्ष से रेल बजट का आम बजट में विलय कर दिया गया था ?

उत्तर 2017-2018

1 फ़रवरी, 2017 [घोषणा 2016]

अरुण जेटली ने प्रस्तुत किया था

Q निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नेपाल में बहती है ?

उत्तर करनाली

प्रथम समूह में काली (शारदा), सरजू, कुरनाली, पूर्वी सरजू तथा राप्ती नदियाँ हैं। यह सब मिलकर घाघरा नदी बनाती हैं और गंगा में मिल जाती हैं। दूसरे समूह में सप्त गंडकी नदी आती है, जो धौलागिरि एवं गोसाईथान नामक चोटियों के मध्य से निकलकर त्रिवेणीघाट पर गंडक में परिवर्तित हो जाती है

Q राजस्थान की राजकीय पक्षी गोडावन को किस राष्ट्रीय पार्क में संरक्षित किया गया है ?

उत्तर डेजर्ट राष्ट्रीय पार्क, जैसलमेर [राजस्थान]

Q टाटा एयरलाइन्स की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर 15 अक्टूबर, 1932

Tata Airlines became a public limited company on 29 July 1946 under the name Air India.

In 1953, the Government of India passed the Air Corporations Act and purchased a majority stake in the carrier from Tata Sons though its founder J. R. D. Tata

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर पेपर या कागज जैव-निम्नीकरणीय है

Q राजकोषीय घाटा क्या होता है ?

उत्तर - राजकोषीय घाटा सरकार के व्यय की तुलना में सरकार की आय में कमी को दर्शाता है। जिस सरकार का Fiscal Deficit अधिक होता है, वह अपने संसाधनों से अधिक खर्च करती है। इसकी गणना जीडीपी के आधार पर की जाती है

Chemistry

Q – आवर्त सारणी में कितने प्राकृतिक तत्व हैं ?

उत्तर 94 प्राकृतिक व 24 कृत्रिम

nternational Union of Pure and Applied Chemistry had recognized a total of 118 elements. The first 94 occur naturally on Earth, and the remaining 24 are synthetic elements produced in nuclear reactions.

Q आवर्त सारणी में बाएं से दायें जाने पर परमाणु त्रिज्या पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर - समूह में त्रिज्या बढती है जबकि आवर्त में घटती है

Q निम्नलिखित में से किस यौगिक में जल के 10 अणु होते हैं ?

उत्तर वाशिंग सोडा [Na2CO3.10H2O]

Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस को खुला क्यूँ नहीं छोड़ते है ?

उत्तर - प्लास्टर ऑफ पेरिस को आर्द्र-रोधी बर्तन में इसलिए रखा जाता है, क्योंकि यह आर्द्रता की उपस्थिति में जल को अवशोषित कर ठोस पदार्थ जिप्सम बनाती है, जिसके कारण इसमें जल के साथ मिलकर जमने का गुण नष्ट हो जाता है।

QC3H4 किसका उदाहरण है ?

उत्तर एल्काइन [CnH2n-2]

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

उत्तर आणविक द्रव्यमान बढ़ने से गलनांक और क्वथनांक में वृद्धि होती है

Q निम्न में से किस अभिक्रिया में अविलेय पदार्थ बनता है ?

उत्तर - अवक्षेपण

a chemical reaction occurring in an aqueous solution where two ionic bonds combine, resulting in the formation of an insoluble salt

QFe + CuSO4 FeSO4 + Cu अभिक्रिया क्या प्रदर्शित करती है ?

उत्तर आयरन, कॉपर से अधिक अभिक्रियाशील है

Physics

Q यदि गोलीय दर्पण में ध्रुव से वक्रता केंद्र की दूरी 40 सेमी है, तो वास्तविक, उल्टा व बड़ा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए वस्तु कहाँ रखेंगे ?

उत्तर दर्पण अवतल है, क्यूंकि उत्तल में प्रतिबिम्ब सदैव सीधा बनता है

फोकस व वक्रता केंद्र के बीच वस्तु को रखेंगे

Q वायुमंडल में धूलकण की उपस्थिति के बावजूद किस घटना के कारण हेडलाइट चालू करने पर दिखाई देता है ?

उत्तर टिंडल प्रभाव

Q यदि किसी तार की लम्बाई को 5 गुना व क्षेत्रफल को 9 गुना कर दिया जाए तो प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर अगर शुरुआत में प्रतिरोध R है, तो बाद में 5R/9 हो जायेगा

Q यदि कोई प्रकाश की किरण माध्यम A से माध्यम B में प्रवेश करने के बाद अभिलम्ब से दूर हट जाती है, तो A के सापेक्ष B का अपवर्तनांक क्या होगा ?

उत्तर 1 से कम

Q 1 मीटर लम्बाई व 0.3 मीटर2 तार का प्रतिरोध 50 ओम है, यदि लम्बाई को समान रखते हुए अनुप्रस्थ काट को क्षेत्रफल को दुगुना कर दिया जाए तो प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर प्रतिरोध, क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है, अतः इसे दुगुना करने पर प्रतिरोध 25 ओम हो जाएगा

Q यदि फोकस दूरी को दुगुना कर दिया जाए तो वक्रता त्रिज्या क्या होगी ?

उत्तर - दुगुनी

Q परिनालिका के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होता है ?

उत्तर - धारावाही परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र सभी बिन्दुओं पर समान होता है।

Q 50 एम्पियर की धारा से अगर 1kW की ऊर्जा प्रवाहित होती है तो विभवान्तर 220 वोल्ट होने पर इससे 10 वाट के कितने बल्ब जलाये जा सकते हैं ?

उत्तर -

Biology

Q मशरूम में पोषण का प्रकार क्या है ?

उत्तर मृतजीवी

कवक अपना पोषण मृत एवं अपघटित जैव पदार्थों से प्राप्त करते हैं। वे मृतजीवी कहलाते हैं। अमरबेल जैसे पादप परजीवी हैं। वे परपोषी पादप से अपना भोजन प्राप्त करते हैं।

Q मटर के एक शुद्ध लम्बे पौधे [TT] व शुद्ध बौने पौधे [tt] में संकरण कराया जाए तो F2 पीढ़ी में शुद्ध लम्बे व बौने पौधे का अनुपात क्या होगा ?

उत्तर 1:1

F1 पीढ़ी में Tt Tt Tt Tt

फिनोटाइप – 3:1

जीनोटाइप – 1:2:1

Q – मछली में क्लोम कहाँ पर होता है ?

उत्तर

Q फलों में कौन-सा हार्मोन सर्वाधिक पाया जाता है ?

उत्तर साइटोकाइनिन

Fruit set has traditionally been attributed to the action of three hormones, auxin, and/or gibberellin, and/or cytokinin

Cytokinin is the plant hormone present in greater concentrations in the fruits and seeds. This is because of the fact that cytokinins induce cell division and are concentrated in the parts or regions where cell division takes place vigorously.

Q पुष्प के प्रजनन अंग कौन होते हैं ?

उत्तर - स्त्रीकेसर [तीन भाग वार्तिकाग्र, वर्तिका व अंडाशय] व पुरुष भाग पुंकेसर [परागकोष व पुतंतु]

Q – मानव किडनी किसे फ़िल्टर करती है ?

Option – यूरिया, अमोनिया, अमोनिया + यूरिक अम्ल व अमोनिया + यूरिया

उत्तर -

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ