Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022
– Click Here
महत्वपूर्ण सुचना –
अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की
वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट
के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
19 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd
Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – अटल पेंशन योजना के तहत 1000 रूपये पेंशन का
प्रावधान है, मार्च 2022 तक कितने प्रतिशत व्यक्ति पंजीकृत
हैं ?
उत्तर
- The total number of APY accounts
opened till March 2022 was 4.01 crore. The total number of enrollment done
by public-sector banks is 71%, by regional rural banks is 19%, by
private sector banks is 6% and by small finance bank is 3%.
Q – वर्ष 2022 में पद्म भूषण पुरस्कार जीतने वाले
पहले पैरा-एथलीट कौन बने ?
उत्तर
– देवेन्द्र झाझरिया
भाला
फेंक के खिलाड़ी व खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाले भी पहले पैरा-खिलाड़ी हैं
Q – मार्च 2022 में PV सिंधु ने
किसे हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीता ?
उत्तर
– बुसानन ओंगबामरूंगफान
Indian badminton
star PV Sindhu won Swiss Open 2022 women's singles title with a win over
Thailand's Busanan Ongramrungphan
Static GK
Q
– उच्चतम न्यायालय के जजों के लिए सेवानिवृत्त की आयु क्या है ?
उत्तर
– 65 वर्ष
हाई
कोर्ट – 65 वर्ष
Q
– सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर
– ज्योतिबा फुले
सत्यशोधक
समाज (अर्थ : सत्य अर्थात सच की खोज करने वाला समाज) 24 सितम्बर सन् 1873 में ज्योतिबा
फुले द्वारा स्थापित एक पन्थ है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी यमुना की सहायक नदी
नहीं है ?
उत्तर
– गंडक
यमुना
की सहायक नदियाँ
Left -
Hindon, Hanuman Ganga, Sasur Khaderi
Right - Tons, Giri, Baghain, Chambal, Betwa,
Sindh, Ken
Q – पुर्वोत्त्तर भारत का सबसे पुराना चर्च कौन-सा है
?
उत्तर
– क्राइस्ट चर्च, गुवाहाटी
The
Christ Church Guwahati,
located near Nehru Park in Panbazar is the oldest church, not just of Guwahati
but the entire northeastern region.
Q – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेश
जारी करने का अधिकार किसके पास है ?
उत्तर
– राष्ट्रपति
Q – शोलुंग त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?
उत्तर
– अरुणाचल प्रदेश
Solung is
the most popular festival of the Adis of Arunachal Pradesh which is celebrated
on September 1 every year.
Q – भागीरथी नदी पर कौन-सा बाँध निर्मित है ?
उत्तर
– टिहरी बाँध
260
मीटर की ऊंचाई के साथ,
टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा और विश्व का 8वां सबसे ऊंचा बांध है
Q – काल वैशाखी मौसम से जुडी हुई परिघटना है, इसका सम्बन्ध किस राज्य से है ?
उत्तर
– पश्चिम बंगाल व ओडिशा
ग्रीष्म ऋतु में मार्च से मई के तीन महीनों की अवधि में पूर्वी भारत के इलाकों में
भयानक मेघगर्जना, आकाशीय बिजली गिरना और तेज़ हवाओं का चलना
आम मौसमी घटना है जिसे काल बैसाखी या नार्वेस्टर कहा जाता है।
Q – तमिल विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– तंजौर
स्थापना
– 1981
संस्थापक
– MG रामचंद्रन
Q – सीमान्त लागत में U-शेप का
ग्राफ क्या प्रदर्शित करता है ?
उत्तर - प्रारम्भिक अवस्था में सीमांत लागत गिरती है और बाद में उठती है
Chemistry
Q – सिल्वर नाइट्रेट की सोडियम क्लोराइड के साथ
अभिक्रिया होने पर क्या उत्पाद बनेगा ?
उत्तर
– सिल्वर क्लोराइड व सोडियम नाइट्रेट
AgNO3(aqueous)
+ NaCl(aqueous) —- AgCl↓ + NaNO3 (aqueous)
Q – तत्वों के त्रिक का नियम किसने दिया था ?
उत्तर
- आवर्त
सारणी के इतिहास में जर्मन वैज्ञानिक डॉबेराइनर (1817)ने तीन तत्वों का त्रिक बनाया जिन्हें परमाणु द्रव्यमान के आरोही
क्रम में रखने पर बीच वाले तत्व का परमाणु द्रव्यमान, अन्य
दो तत्वों के परमाणु द्रव्यमान का लगभग औसत होता है
Q – बेकिंग सोडा को गर्म करने पर क्या उत्पाद बनेगा ?
उत्तर
– सोडियम कार्बोनेट
2NaHCO3 → Na2CO3 + H2O + CO2
Q – आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु
त्रिज्या बढती क्यूँ हैं ?
उत्तर
– ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नीचे जाने पर एक नया कोश जुड़ जाता है। इससे नाभिक तथा सबसे बाहरी कोश के बीच की दूरी बढ़ जाती है और इस कारण नाभिक का आवेश बढ़ जाने के बाद भी परमाणु का साइज़ बढ़ जाता है
परमाणु त्रिज्या, धात्विक गुण,
परमाणु द्रव्यमान बढ़ता है
Q – संतृप्त हाइड्रोकार्बन पर कथन पूछा था ?
उत्तर
- जिस हाइड्रोकार्बन में प्रत्येक कार्बन परमाणु की चारों संयोजकताएँ एक ही सहसंयोजी आबंधों द्वारा संतुष्ट होती
है, उसे संतृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्केन(Alkane) कहते है
Physics
Q – सुबह व शाम के समय आसमान लाल क्यू दिखाई देता है ?
उत्तर
– प्रकाश का प्रकीर्णन
सुबह
और शाम में सूर्य की किरणों को पृथ्वी की वायुमंडल में लंबी यात्रा करनी पड़ती है
।इस दौरान प्रकाश की प्रकीर्णन के कारण लाल रंग के अलावा हमारी आँखों तक नही पहुँच
पाता।लाल रंग इसलिए पहुँच पाने में सक्षम होता क्योंकि लाल का तरंगदैर्ध्य सबसे
अधिक होती है
Q – DC व AC जनरेटर में मुख्य
अंतर क्या है ?
उत्तर
- डीसी
जनरेटर एक यांत्रिक उपकरण है जो यांत्रिक ऊर्जा को डीसी विद्युत शक्ति में
परिवर्तित करता है। एक एसी जनरेटर में, विद्युत प्रवाह समय-समय पर दिशा
को उलट देता है। एक डीसी जनरेटर में, विद्युत प्रवाह केवल एक दिशा में बहता है। एक एसी जनरेटर में, कॉइल जिसके माध्यम से करंट प्रवाहित होता है, चुंबक
के चलते समय स्थिर रहता है
Q
– किसी चुम्बकीय क्षेत्र में 5 व 10 ओम के दो प्रतिरोध रखने पर धारा
पर क्या प्रभाव होगा ?
उत्तर
–
Q – 5 व 15 ओम के प्रतिरोध को
श्रेणी क्रम व दूसरी बार समान्तर क्रम में 220 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाता है,
तो दोनों स्थितियों में करेंट में कितना अंतर होगा ?
उत्तर
– R = 5+15 = 20
I1 =
220/20 = 11 एम्पियर
1/R = 1/5
+ 1/15 = 3+1/15 = 15/4
I2 =
220/15/4 = 220X4/15 = 58.66 एम्पियर
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 20 सेमी व वस्तु की
दूरी 30 सेमी है तो प्रतिबिम्ब की दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/-20 =
1/v + 1/-30
1/v =
-1/20 + 1/30
= -3+2/60
v = -60 सेमी
Q – आवर्धन की इकाई क्या होती है ?
उत्तर
– कोई इकाई नहीं होती है
Q – उत्तल लेंस की फोकस दूरी 15 सेमी व वस्तु की दूरी
30 सेमी है, यदि वस्तु की ऊंचाई 4 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई क्या होगी ?
उत्तर
– 1/f = 1/v – 1/u
1/v = 1/f
+ 1/u
= 1/15 +
1/-30
= 1/30
V = 30 सेमी
M = v/u =
h’/h
= 30/-30
= -1X4
h’ = -4 सेमी
Q – यदि वोल्टेज 220 वोल्ट व करेंट 10 एम्पियर है,
तो 20 वाट के कितने बल्ब को सामानांतर क्रम में जोड़ा जा सकता है ?
उत्तर
– P = VI = 220X10 = 2200 वाट
कुल
बल्ब – 2200/20 = 110 बल्ब
Biology
Q
- प्रकाश संश्लेषण में किसके द्वारा ग्लूकोज का निर्माण होता है ?
उत्तर
– जल व
कार्बन डाई ऑक्साइड
आवश्यक
– सूर्य का प्रकाश,
जल, क्लोरोफिल व CO2
Q – पौधों में किस प्रक्रिया द्वारा गैसों का विसरण
होता है ?
उत्तर
– विसरण
पादपों
में गैसों का परिवहन विसरण द्वारा किया जाता है
Q – एड्स किससे नहीं फैलता है ?
उत्तर
– हाथ मिलाने से
इसमें आप सभी एक्सपर्ट हैं
Q – पौधों के बीज में अंकुरण किस भाग से होता है ?
उत्तर
– हाइपोकोटिल: यह प्राथमिक जड़ है जो अंकुरण के दौरान सबसे पहले निकलती है
बीज
के अंकुरण के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण कारक जल, प्रकाश, ऑक्सीजन और ऊष्मा
हैं
Q – किसकी उपस्थिति के कारण हड्डियाँ मजबूत होती हैं ?
उत्तर
– कैल्शियम व फॉस्फोरस
Q – निम्नलिखित में से क्या सिर्फ पादप कोशिका में
पाया जाता है ?
उत्तर
– कोशिका भित्ति, लवक व एक बड़ी
केन्द्रीय कोशिका
Q – नेफ्रोन के चित्र से नलिका को इंगित करना था ?
उत्तर - नेफ्रॉन गुर्दा की सूक्ष्म संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई है। यह एक वृक्कीय कणिका और एक वृक्कीय नली से बना है
0 टिप्पणियाँ