Latest Post

10/recent/ticker-posts

19 September 1st Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की चौथे फेज की परीक्षा में 19 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

19 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q बजट 2022-23 में एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल की PLI योजना के तहत कुल कितनी राशि आवंटित किया गया ?

उत्तर 18100 करोड़

Manufacturing capacity of 50 GigaWattHour (GWh) of ACC and 5 GWh of niche ACC.

Q – फ़रवरी 2022 में, किस राज्य/UT की पुलिस ने इन्स्पेक्टर खालिदा परवीन की अध्यक्षता में दो महिला सुरक्षा दस्ते की शुरुआत की ?

उत्तर जम्मू व कश्मीर

Q – नवम्बर 2021 में, मनीषा कल्याण किस देश के खिलाफ गोल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी ?

उत्तर ब्राज़ील

UEFA महिला चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला

Q ई-PG पाठशाला किससे संबंधित है ?

उत्तर - देश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने 24 अप्रैल 2020 को ई-पीजी पाठशाला पोर्टल का शुभारम्भ किया है। ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट ई-पीजी पाठशाला के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

Q दीपिका पल्लिकल व जोशना चिनप्पा किस खेल से संबंधित खिलाड़ी हैं ?

उत्तर स्क्वैश

1 सौरव घोषाल, 2 जोशना चिनप्पा, 3 अनाहत सिंह

4 अभय सिंह, 5 रमित टंडन

Q बजट 2022-23 अगले 25 वर्ष भारत@100 के अमृत काल में प्रवेश की घोषणा के साथ कितनी प्राथमिकताओं में विकास पर जोर दिया गया है ?

उत्तर 4

PM गतिशक्ति, निवेशित वित्तीय मदद, समेकित विकास व उत्पाद सवर्धन व निवेश, सनराइज व जलवायु कार्य

Static GK

Q मुद्रा का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग क्या है ?

उत्तर विनिमय

मुद्रा द्वारा अब बड़ी से बड़ी तथा छोटी से छोटी वस्तु खरीदी व बेची जा सकती है।

Q किस व्यक्ति को भारत के वाटरमैन के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर राजेंद्र सिंह

डॉ. राजेंद्र सिंह भारत में राजस्थान के अलवर जिले से एक प्रसिद्ध जल संरक्षणवादी हैं। उन्हें "भारत के वाटरमेन" के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने 2015 में स्टॉकहोम जल पुरस्कार जीता

Q क्षोभमंडल की मोटाई सबसे ज्यादा कहाँ पर होती है ?

उत्तर भूमध्य रेखा पर [ध्रुवों पर मोटाई कम]

क्षोभमंडल की मोटाई विषुवत रेखा के समीप सर्वाधिक पाई जाती है क्योंकि इन क्षेत्रों में तापमान का स्थानांतरण संवहन तरंग के कारण अधिक ऊंचाई तक होता है

Q – वर्ष 2019 में किस नंबर के लोकसभा चुनाव हुए थे ?

उत्तर 17वीं

1952 में भारत का पहला आम चुनाव सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात देश में पहली बार 1952 में लोकसभा का गठन हुआ। इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) 364 सीटों के साथ सत्ता में आई।

Q 1921 में लाला लाजपत राय ने किस संगठन की स्थापना किया था ?

उत्तर सर्वेन्ट्स ऑफ़ द पीपल सोसाइटी

लाहौर में स्थापना किया था

Q माजुली द्वीप किस नदी के ऊपर निर्मित है ?

उत्तर ब्रह्मपुत्र नदी

2016 में असम सरकार ने इसे जिले का दर्जा दिया

Q बुशु दिमा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर नागालैंड

It is another harvest festival of Nagaland. It is practiced by the Dimasa- Kachari people from Nagaland. 

Q नगर निगम में किसका चुनाव जनता द्वारा नहीं होता है ?

उत्तर मेयर व पार्षद

अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाता है

Q दोदाबेटा किस पर्वत श्रेणी की सर्वोच्च चोटी है ?

उत्तर नीलगिरी

Doddabetta is the highest mountain in the Nilgiri Mountains at 2,637 metres. There is a reserved forest area around the peak. It is 9 km from Ooty, on the Ooty-Kotagiri Road in the Nilgiris District of Tamil Nadu

Q पैगम्बर मुहम्मद ने किस शताब्दी में इस्लाम धर्म की स्थापना किया था ?

उत्तर - पैगंबर मुहम्मद ने सातवीं शताब्दी में इस्लाम धर्म की स्थापना की

Q किशोरावस्था की आयु कब से कब तक होती है ?

उत्तर - किशोरावस्था के बारे में जब भी बात होती है तो ऐसा माना जाता है कि जिनकी उम्र 13-19 साल तक होती है, वे किशोर होते हैं।

Q – संविधान सभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर डॉ राजेंद्र प्रसाद

संविधान सभा के पहले कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा थे

Q 5वीं ई पु से दूसरी शताब्दी के बीच किस भाषा में संगम साहित्य लिखा गया ?

उत्तर – तमिल

संगम युग की प्रमुख रचनाओं में तोलकाप्पियम्, एतुत्तौके, पत्तुप्पातु, पदिनेकिल्लकणक्कु इत्यादि ग्रंथ तथा शिलप्पादिकारम्, मणिमेखलै और जीवक चिंतामणि महाकाव्य शामिल हैं।

Chemistry

Q निम्नलिखित में से कौन-सा धातु है ?

उत्तर सोडियम

धातुओं की पारम्परिक परिभाषा उनके बाह्य गुणों के आधार पर दी जाती है। सामान्यतः धातु चमकीले, प्रत्यास्थ, आघातवर्धनीय और सुगढ होते हैं। धातु उष्मा और विद्युत के अच्छे चालक होते हैं जबकि अधातु सामान्यतः भंगुर, चमकहीन और विद्युत तथा ऊष्मा के कुचालक होते हैं

Q संतृप्त हाइड्रोकार्बन की क्या विशेषता होती है ?

उत्तर एकल बंध होता है

Q – फेरस सल्फेट को गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है ?

उत्तर - 2FeSO4 Fe2O3 + SO2 + SO3

Green Vitriol crystals contain water of crystallisation (FeSO4.7H2O). On heating, ferrous sulphate crystals lose water. So their colour changes from light green to white due to the formation of anhydrous ferrous sulphate (FeSO4).

Q आवर्त सारणी के किस समूह में एकमात्र अधातु है ?

आप्शन 14, 15, 16, 17

उत्तर 14वें [कार्बन]

Physics

Q विद्युत ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई क्या होती है ?

उत्तर kWh [किलो वाट ऑवर्स]

1 kWh = 3.6 X 106 जुल

Q – परिनालिका के भीतर चुम्बकत्व कैसे होता है ?

उत्तर चुम्बकीय क्षेत्र एक समान व परिनालिका के अक्ष के सामानांतर होता है

Q दर्पण के लिए फोकस दूरी की परिभाषा क्या है ?

उत्तर - किसी प्रकाशीय वस्तु (जैसे दर्पण, लेंस आदि) की फोकस दूरी (फोकल लेन्थ) वह दूरी है जहाँ इस पर पड़ने वाली समान्तर रेखीय प्रकाश किरणें आकर मिलती हैं। फोकस दूरी, किसी प्रकाशीय तन्त्र के प्रकाश को मोड़ने की क्षमता की परिचायक है।

Q यदि 10 ओम के प्रतिरोध में 1 सेकंड में ताप ऊर्जा 250 जूल है, तो धारा क्या होगी ?

उत्तर H = I2RT

250 = I2X10X1

I2 = 25

I = 5 एम्पियर

Biology

Q आँखों का कौन-सा भाग रंग का निर्धारण करता है ?

उत्तर आइरिस

दो मुख्य कारक हैं जो आपकी आंखों के रंग को निर्धारित करने में मदद करते हैं: आपकी आंख के हिस्से में गहरे भूरे रंग के पिगमेंट (जिसे मेलेनिन कहा जाता है) की मात्रा और पैटर्न जिसे आईरिस कहा जाता है और जिस तरह से आईरिस प्रकाश को आंख से गुजरता है

Q श्वसन के दौरान कार्बन डाई ऑक्साइड की उत्सर्जन क्रिया से फुफ्फुस पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर सिकुड़ता है

Q परपोषी स्तर कौन-सा है ?

आप्शन घास, शैवाल, बाघ व नीम का पेड़

उत्तर बाघ

Q एड्स किसके द्वारा फैलता है ?

उत्तर - एचआईवी संक्रमित रक्त से दूषित सुई या चिकित्सक उपकरणों का इस्तेमाल किसी दूसरे पर करने से भी यह फैल सकता है. संक्रमित योनि स्राव, वीर्य और खुले घावों के संपर्क में आने से भी बीमारी फैल सकती है. संक्रमित महिला के शिशु को स्तनपान कराने से भी यह हो सकता है

Q महिलाओ के मासिक धर्म में क्या होता है ?

उत्तर - पीरियड या माहवारी एक सामान्य प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है जिसमें आपके यूटेरस के अंदर से रक्त और ऊतक, वजाइना के द्वारा बाहर निकल जाते हैं। यह आमतौर पर महीने में एक बार होता है। लड़कियों के शरीर में पीरियड की शुरुआत होने का मतलब है कि उनका शरीर अपने आप को संभावित गर्भावस्था (प्रेगनेंसी) के लिए तैयार करता है

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ