Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D
Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
18 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – फ़रवरी 2022 में परम गंगा सुपर कंप्यूटर कहाँ
स्थापित किया गया ?
उत्तर
– IIT रूडकी
परम
गंगा – IIT रूडकी, परम संगडक – IIT कानपुर
परम
शक्ति – IIT खड़गपुर, परम सिद्धि – CDEC, परम प्रवेग – IISc बेंगलुरु
Q – व्हाट्सएप के द्वारा UPI सेवाओं
को कब लांच किया गया ?
उत्तर
– नवम्बर 2022 [भारत]
ट्रायल
– दिसम्बर, 2018
Q
– ICC द्वारा किस खिलाड़ी को 2021 के लिए महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
चुना गया ?
उत्तर
– स्मृति मंधना
पुरुष
– शाहीन आफरीदी [पाकिस्तान]
Q – श्रम व रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र के
श्रमिकों के लिए किस पोर्टल को लांच किया ?
उत्तर – ई-श्रम पोर्टल
शुभारंभ
26 अगस्त 2021 को किया गया था। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर श्रमिक सरकार द्वारा
प्रदान की जाने योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा लांच किया गया था
Q – जुलाई 2021 में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में भारत ने
किस खेल में कांस्य पदक जीता ?
उत्तर
– मिक्स्ड टीम तीरंदाजी [अभिषेक वर्मा
व ज्योति सुरेखा वेन्नम]
जर्मनी
को स्वर्ण व अमेरिका को रजत पदक मिला
Q – फ़रवरी 2021 में किस देश ने सेना द्वारा तख्तापलट
किया गया था ?
उत्तर
– म्यांमार
म्यांमार की सैन्य सरकार
ने गुरुवार को साफ किया कि अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को जेल में अन्य बंदियों से
अलग एक क्वॉर्टर में ले जाया गया है
Q – अगस्त 2022 में राज्यसभा द्वारा पारित राष्ट्रीय
एंटी डोपिंग विधेयक, 2022 किस मंत्रालय से संबंधित है ?
उत्तर
– खेल व युवा मामलों का मंत्रालय
खेल
व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रस्तुत किया
Static GK
Q
– राजभाषा अधिनियम कब लागू हुआ था ?
उत्तर
– 1963
14
सितम्बर 1949 अधिकारिक भाषा –
हिंदी व अंग्रेजी
1963
में अधिनियम द्वारा अंग्रेजी अधिकारिक भाषा नहीं रही
Q – कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
उत्तर
– झारखण्ड
In FY
2020-21, Chhattisgarh registered the highest coal production
of 158.409 MT, followed by Odisha, Madhya Pradesh, and Jharkhand.
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निजता का
अधिकार है ?
उत्तर
– 21
On 24
August 2017, the Supreme Court of India in its Right to Privacy verdict ruled
that: - "Right to Privacy is an integral part of Right to Life and
Personal Liberty guaranteed in Article 21 of the Constitution,“
Q – दक्षिण भारत में पेना नदी किस पर्वत से निकलती है
?
उत्तर
– कर्नाटक में नंदी की पहाड़ियों से
निकलती है
Q
– बंधन बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– कोलकाता
2001 as not-for-profit
Bank -
2015
CEO – चन्द्र शेखर घोष
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी सार्वजनिक क्षेत्र की
कंपनी है ?
उत्तर
–
Q – नगरपालिका में एल्डरमैन कौन होता है ?
उत्तर
– एल्डरमैन नगर पालिका में मनोनीत एक
सदस्य होता है
Q – इसाई धर्म का प्रमुख ग्रन्थ बाइबिल कितने भागों
में विभाजित है ?
उत्तर
– 2 भाग [ ओल्ड व न्यू टेस्टामेंट्स]
Q – भारत से मानसून किस माह में लौटता है ?
उत्तर
– सितम्बर-नवम्बर
सितंबर
के शुरुआत में मानसून पंजाब से लौटने लगता है। मध्य सितंबर के आसपास मानसून राजस्थान, मध्य
प्रदेश हरियाणा और पंजाब राज्य से पूरी तरह लौट चुका होता है। अक्टूबर महीने के
मध्य तक संपूर्ण उत्तरी भारत से मानसून वापस
लौट जाता है। और नवंबर के अंत तक पूरा भारत मानसून से मुक्त हो जाता है
Q – उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दीवाली के बाद
कार्तिक पूर्णिमा को कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?
उत्तर
– देव दीपावली
Chemistry
Q – आधुनिक आवर्त सारणी में दुसरे वर्ग के तत्वों को
क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– क्षारीय मृदा धातु
पहला
समूह – क्षारीय धातु
Q – जब एसिटिक अम्ल कास्टिक सोडा के साथ अभिक्रिया
करती है तो क्या उत्पाद बनता है ?
उतर
- CH3COOH + NaOH → CH3COONa +H2O
उदासीनीकरण
अभिक्रिया है
Q – हाइड्राक्सिल आयन की सांद्रता किस्मे अधिक होती
है ?
उत्तर
– क्षार में
Q - CaO + H2O → ?? उत्पाद क्या होगा ?
उत्तर
– Ca(OH)2 [बुझा हुआ
चुना]
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एल्केन के बारे में
सही है ?
उत्तर
- अल्केन
संतृप्त हाइड्रोकार्बन होते हैं। इनमें केवल कार्बन-कार्बन एक बन्ध पाया जाता हैं।
मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन आदि कार्बनिक यौगिक अल्केन हैं।
अल्केन का सामान्य अणु सूत्र CnH2n+2 है, यहाँ n अल्केन के 1 अणु में उपस्थित कार्बन परमाणुओं
की संख्या है। यदि किसी अल्केन के एक अणु में 1 कार्बन परमाणु है तो n=1, तथा अल्केन का अणु सूत्र CH4 होगा। एल्केन श्रेणी का
प्रथम सदस्य मिथेन है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का गुण है ?
उत्तर
– अपरूपता व श्रृंखलन
Q – धावन सोडा का उपयोग किस उद्योग में नहीं किया
जाता है ?
उत्तर
- सोडियम
कार्बोनेट (धावन सोडा) का उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है। इसका उपयोग सुहागे जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में किया जाता है।
सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरेलू उद्देश्यों के लिए सफाई कारकों के रूप में किया
जा सकता है। इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जाता है
Q – कार्बन का कठोर, पोरस व
काला रूप क्या होता है ?
उत्तर
– कोक
Coke is a tough, porous and black
substance. It is almost a pure form of carbon. It is used in the manufacture of
steel and also in the extraction of many metals.
Physics
Q – अवतल दर्पण के सामने अनंत पर प्रतिबिम्ब प्राप्त
करने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है ?
उत्तर
– फोकस पर
Q – अगर .25 सेकंड में कार्य 240 वाट है, तो आवेश क्या होगा ?
उत्तर
-
Q – अवतल दर्पण के लिए वस्तु की दूरी .2 सेमी है व
फोकस दूरी .1 सेमी है, तो वस्तु की दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– 1/f = 1/v – 1/u
जहाँ
u व f दोनों ऋणात्मक होंगे
आसान
सवाल है सोल्व कीजिये
Q – फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम के अनुसार
चुम्बकीय क्षेत्र व प्रेरित धारा के बीच कोण कितना होता है ?
उत्तर
– 90 डिग्री
Q – यदि किसी तार की लम्बाई 1 मीटर व प्रतिरोधकता
2.88 X 10-8 ओम मीटर है, अगर लम्बाई को खींचकर 8 गुणा कर दिया जाये तो प्रतिरोधकता क्या होगी ?
उत्तर
– किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता नियत
रहती है वह लम्बाई व क्षेत्रफल के अनुसार नहीं बदलती है
Q – विद्युत चुम्बकीय प्रेरण इनमे से किस पर लागू
होता है ?
उत्तर
– विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र व धारा
Q – यदि किसी 100 ओम वाले चालक में 15 मिनट तक .5
एम्पियर की धारा बहती है, तो ऊष्मा का मान क्या होगा ?
उत्तर
– H = I2RT
=
.5X.5X100X15X60
= 22500 जूल
Q – प्रकाश की किस घटना के कारण टिंडल प्रभाव दिखाई
देता है ?
उत्तर
– प्रकीर्णन
जब
प्रकाश किसी कोलायडी(chemical
mixture) माध्यम से होकर गुजरता है तो प्रकाश
का प्रकीर्णन होता है तथा प्रकाश का मार्ग दिखाई देने
लगता है, प्रकाश की इस घटना को ही टिंडल प्रभाव कहा जाता है।
Biology
Q – बच्चे के जन्म के समय लड़का या लड़की होने की
प्रायिकता क्या है ? [Not Exact Question]
उत्तर
– पुरुष – XY व महिला –
XX
सम्भावना
– XX, XX, YX, YX
= 50%
Q – कोशिकीय जीव में ऊर्जा बैंक किसे कहा जाता है ?
उत्तर
– ATP
एटीपी को आमतौर पर सेल
की "ऊर्जा मुद्रा" के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह दूसरे और तीसरे फॉस्फेट समूहों के बीच बंधन में आसानी से
रिलीज करने योग्य ऊर्जा प्रदान करता है।
Q – ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में ग्लूकोज के यीस्ट के
विखंडन में क्या उत्पाद बनता है ?
उत्तर – एथेनॉल व कार्बन डाई ऑक्साइड

0 टिप्पणियाँ