Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
26 अगस्त से 6 सितम्बर CA फेज 2 आल 24 शिफ्ट पार्ट 2
2 सितम्बर आल शिफ्ट
Q – अप्रैल 2022 में
दानिश ओपन में किस खिलाड़ी ने तैराकी में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर – वेदांत माधवन
A gold
in the men’s 800m freestyle at the Danish Open in Copenhagen.
Q – जर्मन ओपन 2022 में कुनलावुत विदितसर्न ने
पुरुष एकल में किस खिलाड़ी को हराया ?
उत्तर - लक्ष्य सेन
आल इंग्लैंड ओपन 2022 – विक्टर एक्सेलसन ने लक्ष्य सेन को हराया
Q – फ़रवरी 2022,
DRDO ने किस IIT के साथ मिलकर दो शहरों के बीच
क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन टेस्ट का परीक्षण किया ?
उतर –
IIT दिल्ली
A joint team of scientists from DRDO and IIT Delhi
successfully demonstrated Quantum Key Distribution link between Prayagraj and
Vindhyachal in Uttar Pradesh, a distance of more than 100 km.
Q – IWF यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में किस
भारतीय ने गोल्ड मैडल जीता ?
उत्तर –
सनापति गुरु नायडू [भारोत्तोलन]
आयोजन –
लियोन, मेक्सिको
आकांक्षा किशोर व विजय प्रजापति ने रजत पदक जीता
Q – फ़रवरी 2022 में परम
गंगा सुपर कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया ?
उत्तर – IIT रूडकी
परम गंगा –
IIT रूडकी, परम संगडक – IIT कानपुर
परम शक्ति –
IIT खड़गपुर, परम सिद्धि – CDEC, परम प्रवेग – IISc बेंगलुरु
Q – वर्ष 2022 में प्रो
कबड्डी लीग का ख़िताब पहली बार किसने जीता ?
उत्तर – दबंग दिल्ली
पटना पायरेट्स को फाइनल में हराया
पटना पाइरेट्स सर्वाधिक 3 बार विजेता रही है
Q – मेजर ध्यानचन्द्र खेल
रत्न पुरस्कार 2021 रेस्लिंग में किसे दिया गया था ?
उत्तर – रवि दाहिया
1 - नीरज चोपड़ा, 2. मनप्रीत सिंह, PR श्रीजेश[हॉकी], 3. रवि दाहिया [रेस्लिंग], 4. लवलीना बोरगोहेन
[बॉक्सिंग], 5. प्रमोद भगत, कृष्णा
नागर [पैरा बैडमिंटन], 6. मिताली राज [क्रिकेट], 7. सुनील छेत्री [फुटबाल], 8.सुमित अंटिल [भाला
फेंक], 9 - मनीष नरवाल व 10 - अवनी लेखारा
Q – इंडिया फारेस्ट सर्वे
रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में कुल वन कवर कितना है ?
उत्तर - 21.71%
Total Forest and Tree cover is 24.62%
सर्वाधिक वृद्धि – आन्ध्र प्रदेश
Largest forest cover in India: Madhya Pradesh
प्रतिशत - मिजोरम
Q – मई 2021 में IIT
गुवाहाटी द्वारा किस उद्देश्य से स्मार्ट विंडोज को विकसित किया गया
?
उत्तर – कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए
IIT Guwahati researchers design “smart windows” to cut
carbon emissions. IIT Guwahati researchers have developed a “Smart Window”
material that can effectively control the amount of heat and light passing
through it in response to an applied voltage.
Q – IPL 2022 में कितनी
टीम शामिल थी ?
उत्तर - 10
गुजरात टाइटन्स व
लखनऊ सुपर जायंट्स
विजेता –
गुजरात, उपविजेता – राजस्थान
रॉयल्स
ऑरेंज कैप –
जॉस बटलर व पर्पल कैप – यजुवेंद्र चहल
Q - वर्ष 2022 में महिला दिवस सप्ताह कब मनाया
गया ?
उत्तर – 1 से 8 मार्च
he Women and Child Development Ministry celebrates the International
Women’s Day week from the 1st of March as an Iconic Week as a part of Azadi Ka
Amrit Mahotsav.
Q – मार्च 2022 में
भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टक्कर को रोकने के लिए किस टेक्नोलॉजी को विकसित किया ?
उत्तर – कवच
2,000 km of railway network will be brought under Kavach
for safety and capacity augmentation in 2022-23, as a part of Prime minister’s
Atmanirbhar Bharat.
between Gullaguda and Chitgidda Railway
stations.
5 September 2022 All Shift
Q
– मिस्त्र के कायरो में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप
2022 में किस खिलाड़ी ने महिलाओं की टीम व व्यक्तिगत दोनों स्पर्धाओं में रजत पदक
जीता ?
उत्तर
– ईशा सिंह
अनीश
भनवाला व रिदम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता
Q – अगस्त 2021 में, NPCI द्वारा
लांच E-RUPI किस पर आधारित है ?
उत्तर
– ई-वाउचर आधारित डिजिटल भुगतान समाधान
ई-रुपी
मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है,
जो एक लाभार्थी को उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड के रूप
में मिलता है। यह एक प्रीपेड वाउचर है, जिसे वह आगे जाकर
स्वीकार करने वाले किसी भी सेंटर पर भुना सकता है।
Q – मार्च 2022 में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने
कौन-से नाम से भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन
लांच किया ?
उत्तर
– ट्योटा मिराई
रेंज
– 650 किमी [23
Aug 3rd, 29 Aug 3rd ]
Q
– वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2021 में भारत का क्या स्थान था ?
उत्तर
– 66
नीति
आयोग के अनुसार बिहार सबसे गरीब राज्य है
Q – जनवरी 2022 में NIPER रिसर्च
पोर्टल किसने लांच किया ?
उत्तर
– मनसुख मांडविया
केन्द्रीय
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा NIPER [National
Institute of Pharmaceutical Education & Research] द्वारा लांच
किया गया
Q – वर्ष 2023 में अन्तराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के
सत्र की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर
– मुम्बई, महाराष्ट्र
Q – मई 2021 में कोविड-19 के बच्चों के मानसिक
स्वास्थ्य के लिए किस पहल को शुरू किया गया ?
उत्तर
– SAMVEDNA
SAMVEDNA(Sensitizing
Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and
Necessary Acceptance)
Q – यूनिसेफ इंडिया ने किसके साथ बच्चों पर ध्यान
केन्द्रित करते हुए सतत विकास लक्ष्यों के लिए समझौता किया ?
उत्तर
– नीति आयोग
Q – ICC महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का आयोजन कहाँ
पर होगा ?
उत्तर
– भारत
T-20 पुरुष विश्व कप 2022 - ऑस्ट्रेलिया
पुरुष
क्रिकेट विश्व कप 2023 –
भारत
महिला
T-20 विश्व कप 2024 – बांग्लादेश
Q – वर्ष 2021-22 के लिए इंडियन सुपर लीग फुटबाल
टूर्नामेंट किसने जीता ?
उत्तर
– हैदराबाद FC [केरला ब्लास्टर्स
को हराया]
2020-21
– मुम्बई सिटी FC
Q – वर्ष 2021 में चिकित्सा के क्षेत्र में भटनागर
पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर
- डॉ जीमन
पन्नियमकल व डॉ रोहित श्रीवास्तव
CSIR द्वारा दिया जाता है
गणित – डॉ अनीश घोष व डॉ साकेत सौरभ
भौतिक
विज्ञान – डॉ कनक साहा
पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर व ग्रह विज्ञान – डॉ विनाय कुमार सैकिया
इंजीनियरिंग
– डॉ देवदीप
मुखोपाध्याय
जीव
विज्ञान – डॉ अरुण कुमार शुक्ल
व डॉ अमित सिंह
Q – वर्ष 2022 में जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक
2022 में भारत का 180 देशो में कौन-सा स्थान था ?
उत्तर
– 85वाँ
प्रथम
3 देश – डेनमार्क, फ़िनलैंड व न्यूजीलैंड
जर्मनी
की ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया जाता है
Q – वर्ष 2021 में मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी की
विजेता विश्वविद्यालय कौन था ?
उत्तर
– पंजाब
विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
1956-57
में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए विश्वविद्यालयों को दिया जाता है
Q – परिवार न्यायालय संशोधन विधेयक, 2022 लोकसभा में कब पारित हुआ ?
उत्तर
– जुलाई
2022
राज्यसभा
– अगस्त, 2022
Q – जनवरी 2022 में DRDO द्वारा
ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण कहाँ किया ?
उत्तर
– बालासोर, ओडिशा
ब्रह्मोस
मिसाइल भारत द्वारा रूस के सहयोग से विकसित किया गया है
रेंज
– 290-450 किमी
Q – मार्च 2022 में, IIT मद्रास
में किस जल प्रबंधन नीति का शुभारम्भ किया गया ?
उत्तर
– एक्वामैप
भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT),
मद्रास ने AquaMAP जल प्रबंधन और नीति केंद्र
का उद्घाटन किया और इसकी वेबसाइट भी लॉन्च की। AquaMAP एक
राष्ट्रीय जल केंद्र है और IIT मद्रास परियोजना में IIT
धारवाड़ के साथ सहयोग कर रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य स्मार्ट और
इष्टतम जल प्रबंधन प्रथाओं को डिजाइन और विकसित करके पानी की समस्याओं का समाधान
प्रदान करना है।
Q – एक जिला एक खेल के तहत किस राज्य ने 75 जिलों में
खेलों का आयोजन कराया ?
उत्तर
– उत्तर
प्रदेश
6 September 2022 All Shift
Q
– मार्च 2022 में, प्रतिष्ठित बोल्त्ज़मैन मैडल
से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर
– दीपक धर
Physicist
Professor, Deepak Dhar has become the first Indian to be awarded
the Boltzmann Medal. The Commission on Statistical Physics of
the International Union of Pure and Applied Physics (IUPAP) presents
this medal once in three years for contributions in the field of statistical
physics.
Q – IPL क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वाँ संस्करण कब
आयोजित किया गया ?
उत्तर
– 2022
टाटा
समूह टाइटल प्रायोजक है
विजेता
– गुजरात टाइटन्स
Q – प्रत्येक वर्ष विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता
है ?
उत्तर
– 24 मार्च
The theme
of World TB Day 2022 - 'Invest to End TB. Save Lives.
Q – मार्च 2022 में, PM जन धन
योजना के तहत बीमा कवर कितना किया गया ?
उत्तर
– रुपे डेबिट कार्ड के लिए 1 लाख
No
minimum balance is required. Account holder will get Rupay debit card. Free
Accident Insurance cover of Rs 1 Lakh.
Q
– मार्च 2022 में लोकसभा में Criminal Procedure
(Identification) विधेयक किस मंत्रालय द्वारा पेश किया गया ?
उत्तर
– गृह मंत्रालय
The Identification
of Prisoners Act, 1920 में संसोधन किया गया
Q – जुलाई 2022 में, अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाला क्रिकेटर कौन बना ?
उत्तर
– ऋषभ पन्त
ऋषभ
पंत भारत के लिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सौ छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए
हैं।
Q – वर्ष 2022 में नेशनल सर्वे ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट
के अनुसार भारत की साक्षरता दर क्या है ?
उत्तर
– 77.7%
According
to the report published by the National Survey of India, the Literacy Rate of
India in 2022 is 77.7 per cent.
Q
– राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के तहत भारत सरकार ने किस वर्ष तक 50
लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन बनाने का लक्ष्य रखा है?
उतर
– 2030
500GW स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य
Q – मार्च 2022 में किस राज्य ने 2022-27 के लिए नई
खेल नीति लांच की ?
उत्तर
– गुजरात
The Gujarat government
unveiled Sports Policy 2022-27 that talks about setting up of four new High
Performance Centre
Q
– फ़रवरी 2022 में, किस IIT संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल का निर्माण किया
?
उत्तर
– IIT कानपुर
Researchers
at the Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur have created
a biodegradable nanoparticle that can be used as an alternative to
chemical-based insecticides to protect crops from bacterial and fungal
illnesses.
Q – फ़रवरी 2022 में किस फुटबाल खिलाड़ी का निधन हुआ ?
उत्तर
– सुराजित सेन गुप्ता
Sengupta
had been associated with Kolkata’s three big clubs, Mohun Bagan
(1972-1973, 1981-1983), East Bengal (1974- 1979) and Mohammedan Sporting
(1980).
Q – अप्रैल 2022 में, नमामि गंगे
प्रोजेक्ट के तहत Digital Dashboard for District Ganga Committees (DGCs)
Performance Monitoring System किसने लांच किया ?
उत्तर
– गजेन्द्र सिंह शेखावत
Q – वित्तीय वर्ष 2021-22 में किस राज्य ने सर्वाधिक
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया ?
उत्तर
– कर्नाटक, महाराष्ट्र व दिल्ली
सर्वाधिक
FDI - Singapore
(27.01%) > USA (17.94%) > Mauritius (15.98%)
Foreign
direct investment (FDI) inflows of almost $85 billion in FY 21-22.
Q – जनवरी 2022 में, कोविड-19
के ओमिक्रोन वैरियंट के लिए टाटा मेडिकल व डायग्नोस्टिक्स ने कौन-सा किट बनाया ?
उत्तर
– ओमीस्योर
0 Comments