Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All 30 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
9 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – वर्ष 2022 में 31वें GD बिरला
पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर
– नारायण प्रधान
Q
– वर्ष 2022 में SAFF अंडर-18 फुटबाल
चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ ?
उत्तर
– जमशेदपुर
विजेता
– भारत, उपविजेता – बांग्लादेश
भारत
की सेर्टो लिंडा कॉम ने सर्वाधिक 5 गोल किये
Q
– वर्ष 2022 में भारत के नए उप-राष्ट्रपति कौन बने ?
उत्तर
– जगदीप धनकर
Jagdeep
Dhankhar is an Indian politician and lawyer, who is serving as the 14th and
current vice president of India replacing Venkaiah Naidu since 11 August 2022.
Q – किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय किया
गया ?
उत्तर
- यूनाइटेड
बैंक व ओरियंटल बैंक ऑफ़ कामर्स
सिंडिकेट
का केनरा, इलाहाबाद बैंक का
इंडियन बैंक व आन्ध्र व कार्पोरेशन बैंक का बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय
Q – मार्च 2022 तक लक्षद्वीप के कितने द्वीप पर मानव
निवास करते हैं ?
उत्तर
– 10
कुल
द्वीप 36 द्वीप हैं व बोले जानी वाली भाषा मलयालम है
It is a
uni-district Union Territory with an area of 32 Sq. Kms and is comprised
of ten inhabited islands, 17 uninhabited islands attached islets, four
newly formed islets and 5 submerged reefs.
Q – जुलाई 2022 में 44वें चेस ओलिम्पियाड की शुरुआत
कहाँ हुई ?
उत्तर
– चेन्नई, तमिलनाडू
टोर्च
रिले स्टार्टर – विश्वनाथन आनंद
शुभंकर
- थम्बी
Static GK
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार हज की यात्रा
के उपरांत मनाया जाता है ?
उत्तर
– ईद-उल-अधा या बकरा ईद
Eid-al-Adha will
be observed on Sunday, July 10. The day, also known as Bakra Eid or Bakrid,
marks the completion of the annual Hajj pilgrimage.
Q – निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुम्भ मेला नहीं
लगता है ?
उत्तर – बोध गया
4
स्थान – हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन व नासिक में लगता है
Q – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243E किससे संबंधित है ?
उत्तर
– ग्राम पंचायतों का कार्यकाल [5 वर्ष]
Q – 1932 में महात्मा गाँधी व अन्य किसके बीच पूना
समझौता हुआ था ?
उत्तर
– डॉ भीमराव अम्बेडकर
पूना
पैक्ट सितंबर 1932 ने डिप्रेस्ड क्लासेस को बाद में प्रांतीय और केंद्रीय विधान
परिषदों में अनुसूचित जाति आरक्षित सीटों के रूप में जाना
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में दूसरी सबसे
ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
उत्तर
– बंगाली
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म महासागरीय जल धारा
है ?
उत्तर
- खाड़ी की धारा (गल्फ स्ट्रीम) – अटलांटिक महासागर, अगुलहास धारा – हिंद महासागर,
अलास्का की धारा – उत्तरी प्रशांत महासागर, क्यूरोशियो (जापान) धारा – उत्तरी प्रशांत महासागर
जो
जलधाराएँ भूमध्य सागर से ध्रुवों की ओर चलती हैं, वे गर्म होती हैं
Q – मार्च 2022 तक भारतीय संविधान में कितने भाग व
अनुसूचियाँ हैं ?
उत्तर
– 12 अनुसूची व 25 भाग
भारत
के मूल संविधान में कुल 395 अनुच्छेद, 22 भाग व 8 अनुसूचिया शामिल थी
वर्तमान
संविधान में 448 अनुच्छेद,
25 भाग व 12 अनुसूची शामिल है
Q
– शिवालिक पर्वत श्रृंखला की औसत ऊँचाई कितनी है ?
उत्तर
– 900 से 1200 मीटर
Q – भारत में किसके नेतृत्व में तीसरी पंचवर्षीय
योजना शुरू की गई ?
उत्तर
– गाडजिल योजना भी कहा जाता है
1961-66
तक चली थी
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा असंगठित क्षेत्र के
मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना है ?
उत्तर
– PM श्रम योगी मानधन
योजना
वित्तीय
वर्ष 2019-20 के बजट में घोषणा व 15 फ़रवरी 2019 को लांच
असंगठित
क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु के 15000 प्रति माह से कम कमाई वाले श्रमिकों को
पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत
55 रूपये से लेकर 200 रूपये का मासिक प्रीमियम तथा 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन
Chemistry
Q – मैग्नीशियम, ऑक्सीजन की
उपस्थिति में जलने पर कौन-सा उत्पाद बनाता है ?
उत्तर
– मैग्नीशियम ऑक्साइड
Q – आर्गन, सल्फर, फास्फोरस व क्लोरिन को बढ़ते समूह के क्रम में व्यस्थित कीजिये ?
उत्तर
– फोस्फोरस – 15वाँ, सल्फर – 16वाँ, क्लोरिन –
17वाँ तथा आर्गन – 18वाँ
Q
– Na2SO4 + PbCl2 में विलयन कौन-सा है ?
उत्तर
– Na2SO4 जलीय विलयन है
PbCl2 + Na2SO4 → PbSO4 + 2NaCl
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा द्विविस्थापन अभिक्रिया
है ?
उत्तर
- AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3
BaCl2(aq) + Na2SO4(aq)
→ BaSO4(s) + 2 NaCl(aq)
2NaCl +
CaSO4 → Na2SO4+ CaCl2
Q – 1872 में प्रकाशित मेंडलीव की आवर्त सारणी किस पर
आधारित थी ?
उत्तर
– परमाणु द्रव्यमान
Q – जब प्लास्टर ऑफ़ पेरिस जल के साथ अभिक्रिया करता
है तो प्राप्त उत्पाद में जल के कितने अणु होते हैं ?
उत्तर
– 2 अणु [CaSO4.2H2O]
प्लास्टर
ऑफ़ पेरिस [CaSO4.1/2H2O]
CaSO4.2H2O
- कैल्शियम सल्फेट डाईहाइड्रेट - जिप्सम
Q – निम्नलिखित में से किसमे एकल बंध है ?
आप्शन
– मीथेन, O2, N2, एथीन
उत्तर
– मीथेन [CH4]
मीथेन
में कार्बन, हाइड्रोजन के 4 परमाणुओं के एकल बंध बनाता है
Physics
Q – n = sin I/sin r किसके
द्वारा दिया गया ?
उत्तर
– स्नेल का नियम
“The
ratio of the sine of the angle of incidence to the sine of the angle of
refraction is a constant, for the light of a given colour and for the given
pair of media”.
Snell's
law states that N sin i = N' sin r.
Q
– अगर किसी दर्पण में ध्रुव व फोकस की दूरी को दुगुना कर दिया जाए
तो उसे क्या कहेंगे ?
उत्तर
– वक्रता केंद्र
Q – किसी वायर के लम्बाई को 5 गुना करने पर प्रतिरोध
कितना बढ़ जाएगा, अगर आयतन नियत रहता है ?
उत्तर
–R = pL/A
AXL =
A’XL’
AXL = 5L
X A’
A’ = A/5
R’ =
p5L/A/5
= 25pL/A
= 25 गुना
Q
– किसी गोलीय दर्पण से नारंगी व नीले रंग की प्रकाश की किरण गुजरती
है तो किसका विचलन कोण अधिक होगा ?
उत्तर
– नीला रंग
Q - किसी अवतल दर्पण में बड़ा,
सीधा व आभासी प्रतिबिम्ब के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है ?
उत्तर
- जब वस्तु F व P के बीच स्थित हो
इस
स्थिति में प्रतिबिम्ब दर्पण के दूसरी तरफ, आभासी, सीधा व वस्तु से
बड़ा बनता है
Biology
Q – गर्भनिरोधक के प्रयोग होने वाले संक्रमण से बचने
के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर
–
Q – रक्तचाप किस डिवाइस से मापा जाता है ?
उत्तर
- रक्तचाप
को मापने वाले यंत्र को रक्तचापमापी या स्फाइगनोमैनोमीटर कहते हैं।
Q – मानव आहार नाल में Pharynx, Larynx &
Trachea कहा पाया जाता है ?
उत्तर - The throat (pharynx and larynx) is a ring-like muscular tube that acts as the passageway for air, food and liquid. It is located behind the nose and mouth and connects the mouth (oral cavity) and nose to the breathing passages (trachea [windpipe] and lungs) and the esophagus (eating tube).
Q – मादा प्रजनन तंत्र के चित्र के आधार पर बताइए
1
– निषेचन कहाँ पर होता
है
2
– भ्रूण का पालन-पोषण
कहाँ होता है
उत्तर
– निषेचन फैलोपियन ट्यूब व भ्रूण का
विकास गर्भाशय में होता है

0 Comments