Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All 30 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
9 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – वर्ष 2022 में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग
क्रिकेट टूर्नामेंट में स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के समय को बढाकर कितने मिनट किया गया
?
उत्तर
– 3 मिनट
प्रत्येक
टीम के लिए DRS को भी बढ़ाकर 1 से 2 किया गया
Q – किस IIT संस्थान ने
एक्वामैप जल संरक्षण व नीति केंद्र लांच किया ?
उत्तर
– IIT मद्रास
Q – जनवरी 2022 में, ओडिशा
मंत्रिमंडल ने किस वर्ष लागू जगन्नाथ मंदिर अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दिया ?
उत्तर
– 1954
संशोधन
के बाद मंदिर प्रशासन को राज्य सरकार की अनुमति के बिना मंदिर की जमीन को बेचने व
लीज पर देने का अधिकार
Q
– नवम्बर 2021 में, भारत के पहले डिजिटल खाद्य
संग्रहालय का उद्घाटन किसने किया ?
उत्तर
– पीयूष गोयल
तमिलनाडू
के तंजावुर में उद्घाटन किया गया
Q – वर्ष 2019 में भारत के संसदीय कार्य मंत्री के पद
पर किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर
– प्रहलाद जोशी
कोयला
व खान मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया
कर्नाटक
के धारवाड़ से सांसद है
Q
– सितम्बर 2021 में, निर्भया एक पहल योजना किस
राज्य ने शुरू किया ?
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
मिशन
शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओ के शुरू
Static GK
Q – पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी बाज़ार के लिए लम्बे समय
के अन्तराल पर कितना मुनाफा होता है ?
उत्तर
– कोई लाभ नहीं होता है
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार कौन-सी राज्य की
अधिकारिक भाषा 2.5 मिलियन लोगों के द्वारा बोली जाती है ?
उत्तर
– कोंकणी
गोवा
की आधिकारिक भाषा है
Q
– भारत में कौन-सा राज्य कोयले के उत्पादन में अग्रणी है ?
उत्तर
– छत्तीसगढ़
भंडार
– झारखण्ड, ओडिशा व छत्तीसगढ़
उत्पादक
– छत्तीसगढ़, ओडिशा व मध्य प्रदेश
Q – हेल्प एज इंडिया NGO के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं ?
उत्तर
– रोहित प्रसाद
स्थापना
– 1978
A leading
Non Profit Organization in India caring for disadvantaged
elderly senior citizens for more than three decades.
Q
– पारंपरिक खर्ची पूजा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
– त्रिपुरा
Kharchi
Puja is a Hindu festival from Tripura, India. Performed in Agartala
in July or August, the festival involves the worship of the fourteen gods
forming the dynasty deity of the Tripuri people.
Q – 1920 में महात्मा गांधी जी द्वारा शुरू किये गए
असहयोग आन्दोलन के दौरान कौन-सा विश्वविद्यालय स्थापित किया गया ?
उत्तर
– काशी
विद्यापीठ, गुजरात विद्यापीठ, जामिया मिलिया इस्लामिया व बिहार
विद्यापीठ
Q – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में किसका प्रावधान है ?
उत्तर
– मौलिक कर्त्तव्य
Q – 1955 में गठित कर्वे समिति किससे संबंधित है ?
उत्तर
– लघु उद्योग
ग्रामीण
विकास को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग के उपयोग की क्षमता का पता लगाने के लिए
गठित
Q – भारत में एक अलग पंचायती राज मंत्रालय का गठन कब
किया गया ?
उत्तर
– वर्ष 2004
मंत्री
– गिरिराज सिंह
Q – किस महासागर से जल लेकर पश्चिमी विक्षोभ द्वारा
सर्दियों में उत्तरी-पश्चिमी भारत में वर्षा करायी जाती है ?
उत्तर
– भू-मध्य सागर
Q – वाटर शेड मैनेजमेंट का इनमे से कौन-सा कार्य नहीं
है ?
आप्शन
– बिजली बनाना, बाढ़ नियंत्रण,
भूमिगत जल स्तर में सुधार व नदियों के अपवाह तंत्र को बनाये रखना
उत्तर
- वाटरशेड प्रबंधन के उद्देश्य:
प्रदूषण
नियंत्रण,
संसाधनों
के अति-शोषण को कम करना,
जल
भंडारण, बाढ़ नियंत्रण,
अवसादन की जाँच,
वन्यजीव
संरक्षण,
कटाव
नियंत्रण और मिट्टी की रोकथाम,
नियमित
जल आपूर्ति के लिये भूजल स्तर को बनाए रखना इत्यादि।
Q – कौन-से दशक से ओजोन परत पर क्लोरोफ्लोरो कार्बन प्रभाव
शुरू हुआ ?
उत्तर
– 1970 के शुरुआत में
Beginning
in the late 1970s, a large and rapid decrease in total ozone, often
by more than 60 percent relative to the global average, has been observed in
the springtime (September to November) over Antarctica.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में मान्यता
प्राप्त खेल नहीं है ?
आप्शन
– बिलियर्ड्स, हॉकी, क्रिकेट व शतरंज
उत्तर
- बिलियर्ड्स
Q – ब्रह्मपुत्र नदी को किस स्थान पर त्सांगपो के नाम
से जाना जाता है ?
उत्तर
– तिब्बत
अरुणाचल
प्रदेश में दिहांग,
असम में ब्रह्मपुत्र व बांग्लादेश में जमुना के नाम से जाना जाता है
Q – भारत में इंडियन इकनोमिक प्लानिंग का जनक किसे
कहा जाता है ?
उत्तर
– एम विश्वेश्वरैया
15
सितम्बर को इनकी जयंती पर राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस मनाया जाता है
Chemistry
Q
– कॉपर सल्फेट के विलयन में एल्युमिनियम के कण डालने पर कौन-सा
उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– एल्युमिनियम सल्फेट
एल्युमिनियम, कॉपर को विस्थापित
कर देता है
Al+CuSo4→Al2(SO4)3+Cu
Q – लिथियम, क्लोरिन, सोडियम व पोटेशियम में से कौन-सी अधातु है ?
उत्तर
– क्लोरिन
Q – न्यूलैंड का अष्टक नियम किन प्रकार के तत्वों पर
लागू होता है ?
उत्तर
– हल्के तत्वों पर
न्यूलैंड
का अष्टक नियम सिर्फ कैल्शियम तक लागू होता है
Q – द्विबंध वाले यौगिक को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– असंतृप्त यौगिक
An
unsaturated compound is a chemical compound that contains carbon-carbon
double bonds or triple bonds, such as those found in alkenes or alkynes,
respectively.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक संकेतक नहीं
है ?
उत्तर
– मैथिल ऑरेंज
मैथिल
ऑरेंज व फिनोलफ्थेलिन –सिंथेटिक अम्ल क्षार संकेतक
लौंग, प्याज, वनिला – घ्राण संवेदी
चीनी
गुलाब, हल्दी – प्राकृतिक संकेतक
Physics
Q – उत्तल दर्पण के लिए फोकस दूरी 9 सेमी व वस्तु की
दूरी 18 सेमी है, तो आवर्धन ज्ञात कीजिये ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/9 = 1/v
+ 1/-18
1/v = 1/9
+ 1/18
= 2+1/18
1/v = 1/6
V = 6 सेमी
m = -v/u
= -6/18
m = -1/3
Q – किसी मैगनेट में चुम्बकीय बल रेखाएं कौन-से ध्रुव
से निकलती हैं ?
उत्तर
– उत्तरी ध्रुव से निकलती हैं, जबकि दक्षिणी ध्रुव
से प्रवेश करती हैं
Q – निम्नलिखित में से किसका प्रतिरोध उच्च होता है ?
उत्तर
- नाइक्रोम
Q – उत्तल लेंस की फोकस दूरी कैसी होती है ?
उत्तर
– धनात्मक
Q – निम्नलिखित प्रकाश के रंगों के लिए अपवर्तनांक
क्या होगा ?
उत्तर
– V>I>B>G>Y>O>R
Q – प्रेरित धारा का मान अधिकतम कब होता है ?
उत्तर
– जब कुंडली की गति की दिशा चुम्बकीय
कोण के समकोण पर होती है
Q – उत्तर लेंस के लिए फोकस दूरी 3 मीटर है, तो लेंस की क्षमता क्या होगी ?
उत्तर
– P = 1/f
= +1/3 =
+0.33 D
Q
– किसी चालक के लिए वोल्टेज 220 वोल्ट व प्रतिरोध 4.5 ओम है,
तो धारा क्या होगी ?
उत्तर
– V = IR
I =
220/4.5
= 48.88 एम्पियर
Biology
Q
– मटर के पौधों पर प्रयोग के लिए मेंडल ने किस प्रकार के पौधों का
उपयोग नहीं किया था ?
उत्तर
– कुल 7 प्रकार के मटर के पौधों का
उपयोग किया
The
characters which were chosen by Mendel for his study were stem height,
flower colour, flower position, pod shape, pod colour, seed shape, seed colour.
Q – जीन के सम्बन्ध में गलत कथन कौन-सा है ?
उत्तर
– वसा के प्रत्येक अणु के लिए एक जीन
होता है [गलत]
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा तीन हृदय कोश वाला जीव है ?
उत्तर
– उभयचर [मेढक, सांप, घड़ियाल]
4
चैंबर – मनुष्य, चमगादड़ व चिड़िया
2
चैंबर – मछली व स्कोलिडॉन
5
चैंबर – मधुमक्खी
कॉकरोच
– 13 चैम्बर्स
Q – पत्तियों व जड़ के द्वारा किसका परिवहन होता है ?
उत्तर
– कार्बोहाइड्रेट व खनिज
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा पित्त रस का कार्य नहीं
है ?
उत्तर
– बाइल जूस लिवर द्वारा स्त्रावित होकर
पित्ताशय में इकठ्ठा होता है
वसा
के शोषण व पाचन में सहायता,
अम्लीय भोजन को उदासीन करना, हारमोंस का
उत्पादन, RBC का अपघटन व ग्लाइकोजन भण्डारण का विनियमन करता
है

0 Comments