Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
9 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन
कहाँ हुआ ?
उत्तर
– भोपाल, मध्य प्रदेश
फाइनल
में हरियाणा ने तमिलनाडू को हराकर ख़िताब जीता
Q – मई 2021 में, किस राज्य की
सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित बच्चों के लिए CM शिशु सेवा
योजना को लांच किया ?
उत्तर
- असम
Q – जुलाई 2022 को सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग
व लेबलिंग) एक्ट 2008 में संशोधन हुआ, नए नियम कब से लागू
होंगे ?
उत्तर
– दिसम्बर 2022
Q – गुजरात के अहमदाबाद में स्थित संस्थान द्वारा
हमारे सौरमंडल के बाहर स्थित एक सूर्य की परिक्रमा करते हुए बृहस्पति से कितने
गुना बड़े ग्रह की खोज की गई ?
उत्तर
– 1.4 गुना
भौतिक
अनुसन्धान प्रयोगशाला द्वारा खोजा गया
Scientists
in Ahmedabad discover exoplanet 1.4 times bigger than Jupiter
Q – आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत कब किया गया है ?
उत्तर
– मार्च, 2021
PM नरेन्द्र मोदी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से
12 मार्च 2021 [स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के 75 हफ्ते पहले] को शुरू किया गया
Q – वर्ष 2022 में विज्ञान व इंजीनियरिंग में किस
महिला को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर
– संघमित्रा बंदोपाध्याय [WB]
2022
में कुल 107 व्यक्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Static GK
Q
– ITCZ का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर
– Intertropical Convergence Zone
The
Intertropical Convergence Zone, or ITCZ, is the region that circles the
Earth, near the equator, where the trade winds of the Northern and Southern
Hemispheres come together.
Q
– भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति से पूर्व कहाँ पर 6 वर्ष तक ध्यान
की मुद्रा में रहे ?
उत्तर
– दुन्गेश्वरी पहाड़ी, प्रागबोधि [बिहार]
Q – अर्थव्यवस्था में मांग किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर
– the product's price, perceived
quality, advertising spend, consumer income, consumer confidence, and changes
in taste and fashion.
Q – कोकबोरोक किस राज्य की भाषा है ?
उत्तर
– त्रिपुरा
यह
त्रिपुरा की राजकीय भाषा है और 19 जनवरी को कोकबोरोक दिवस मनाया जाता है
Q – निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज
व्यवस्था नहीं है ?
उत्तर
- मेघालय, मिजोरम व नागालैंड
UT - दिल्ली
Q – आजाद भारत में पहली औद्योगिक नीति को कब घोषित किया
गया था ?
उत्तर
– 6 अप्रैल, 1948
इसको
लागू करने के लिए उद्योग (विकास व विनियमन) अधिनियम 1951 पारित किया गया था
Q – भारत की जलवायु कैसी है ?
उत्तर
– भारत की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसूनी
है
Q – मनीकरण भू-तापीय पॉवर प्लांट कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– हिमाचल प्रदेश
6
भूतापीय पॉवर प्लांट
1
–पूगा [जम्मू व
कश्मीर], 2 – छुम्माथांग [जम्मू
कश्मीर]
3
– कैम्बे ग्रैबेन
[गुजरात], 4 – सूरजकुंड [झारखण्ड]
5
– तातापानी [छत्तीसगढ़], 6 - मणिकरण भूतापीय पॉवर प्लांट [हिमाचल प्रदेश]
Q – किस उम्र तक के किशोर अपराधियों को बाल सुधार गृह
में रखा जाता है ?
उत्तर
– भारत में बाल न्याय अधिनियम 1986
(संशोधित 2000) के अनुसर 16 वर्ष तक की आयु के लड़कों एवं 18 वर्ष तक की आयु की लड़कियों के अपराध करने पर बाल अपराधी की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।
Q
– संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग का
गठन किया जाता है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 280 [राष्ट्रपति द्वारा
गठन]
Q – अधिबान बास्करन किस खेल से संबंधित खिलाड़ी हैं ?
उत्तर
– शतरंज
1 – विश्वनाथन आनंद, 2 – कोनेरू
हम्पी, 3 – आर प्रग्गानंदा, 4 – हरिका द्रोणावली, 5 –
विदित गुजराती, 6 – परिमार्जन
नेगी, 7 – अधिभान बास्करन, 8 – सुब्बारमन विजयलक्ष्मी, 9 –
पद्मिनी राउत
10
– SL नारायणन
Q – भारत में कैश रिजर्व रेशियो किसके द्वारा
निर्धारित किया जाता है ?
उत्तर
– रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
Cash
Reserve Ratio (CRR) is the percentage of money, which a bank has to keep with
RBI in the form of cash. Whereas, Statutory Liquidity Ratio (SLR) is the
proportion of liquid assets to time and demand liabilities.
Q – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में कौन-सा अधिकार
नहीं है ?
उत्तर
– ART 19 वाक व
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
19A – बोलने की स्वतंत्रता
19B – एक जगह इकठ्ठा होने की स्वतंत्रता
19C – सभा व समूह बनाने की स्वतंत्रता
19D – घुमने की आज़ादी
19E – भारत में निवास
19G – आजीविका का अधिकार
Chemistry
Q – निम्नलिखित में से किस तत्व की संयोजकता 4 है ?
उत्तर
– कार्बन, सिलिकॉन आदि
Q – आवर्त सारणी में प्रत्येक आवर्त में तत्वों की
संख्या कितनी होती है ?
उत्तर
– आवर्त 1 में 2, आवर्त 2, 3 में 8, आवर्त 4, 5 में 18 व
आवर्त 6, 7 में 32 होती है
Q – विरंजक
चूर्ण का उपयोग किसमे किया जाता है ?
उत्तर
– जल के शुद्धिकरण में, कपड़ों की धुलाई में,
कागज उद्योग में व एक अपचायक के रूप में
रासायनिक
नाम – सोडियम
हाइपोक्लोराइट [CaOCl2]
Q – आवर्त सारणी में बाएं से दायें तरफ जाने पर
तत्वों के धात्विक गुण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर
– घटता है जबकि उपर से नीचे जाने पर
बढ़ता है
Q – 170 डिग्री तापमान पर एथिल एल्कोहल को सान्द्र
सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म करने पर क्या उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– एथीन
C2H5OH → C2H4 + H2O
Sulphuric
acid is a strong dehydrating agent. So, when ethanol is treated with sulphuric
acid, it undergoes dehydration. That is, it loses water and forms ethene.
Q – बुझे हुए चुने को खुली हवा में छोड़ देने पर क्या
उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– कैल्शियम कार्बोनेट
Ca(OH)2+CO2→CaCO3+H2O
It is an
example of a neutralization reaction in which an acid (carbon dioxide) reacts
with base (calcium hydroxide) to form salt and water.
Physics
Q
– यदि 10 ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में, 10 ओम के एक तीसरे प्रतिरोध से श्रेणी क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जुड़े
हैं, तो पॉवर क्या होगा ?
उत्तर
– 1/R’ = 1/10+1/10 = 2/10
R = R’+10
= 15 ओम
P = VI = V2/R = 6 X 6/15 = 2.4 वाट
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस व ध्रुव के बीच वस्तु को
रखने पर प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?
उत्तर
– बड़ा, सीधा, काल्पनिक व दर्पण
के दूसरी तरफ
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 12 सेमी व वस्तु की
दूरी 6 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी बताइए ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/-12 =
1/v + 1/-6
1/v =
-1+2/12
v = 12 सेमी
Q – श्रेणी क्रम में प्रतिरोध को जोड़ने पर धारा का
मान क्या होता है ?
उत्तर
– धारा सभी प्रतिरोधों के लिए समान
जबकि विभवान्तर अलग-अलग होता है
Q – किसी लम्बी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता कैसी होती है ?
उत्तर
– सभी बिन्दुओं पर एक समान होती है
Q – किसी प्रिज्म के लिए किस रंग की किरण के लिए
विचलन कोण अधिक होगा ?
उत्तर
- प्रकाश के बैंगनी रंग के लिए विचलन अधिकतम है और लाल रंग के लिए न्यूनतम है।
Q – प्रकाश के किसी माध्यम में अपवर्तनांक √3 व आपतन कोण 60O है, तो अपवर्तित कोण का
मान क्या होगा ?
उत्तर
– स्नेल के नियम से n = sin i/sin r
√3 = sin 60O/sin r
Sin r = √3/2 X 1/ √3
Sin r= ½
r = 30O
Biology
Q – किस समूह के जीवों में लिंग निर्धारण तापमान के
ऊपर निर्भर करता है ?
उत्तर
– घोंघा, मगरमच्छ, कछुआ व
रेप्टाइल्स में लिंग निर्धारण तापमान पर निर्भर करता है
Q – पौधों में श्वसन के बाद कौन-सा उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– कार्बन डाई ऑक्साइड व जल
oxygen +
glucose → carbon dioxide + water + heat energy.
Q – मानव पाचन तंत्र में वसा, प्रोटीन
व कार्बोहाइड्रेट का पूर्ण पाचन कहाँ होता है ?
उत्तर
– छोटी आंत
Q – पृथ्वी के चारो तरफ फैले हुए मंडल जिसमे जीवन
संभव है, क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– जैव मंडल
Q
- मानव उत्सर्जन तंत्र के अंतर्गत कौन-से अंग आते हैं ?
उत्तर
– दो किडनी, 1 मूत्रमार्ग,
1 मूत्राशय, 1 मूत्रवाहिनी
Q – निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पुष्प के उदाहरण
हैं ?
उत्तर
– तरबूज व पपीता
उभयलिंगी
– गुडहल व सरसों
Q – किसी कोशिका को पानी में रखने पर किसके कारण उसका
आकार बढ़ जाता है ?
उत्तर
– Endosmosis
एंडोस्मोसिस कोशिकाओं के
अंदर पानी की गति है जब कोशिका को हाइपोटोनिक घोल में रखा जाता है । पानी की इस गति के कारण कोशिका में सूजन आ जाती है।
Endosmosis
is the movement of solvent into the cell. Exosmosis is the movement of
solvent out of the cell.

0 टिप्पणियाँ