Latest Post

10/recent/ticker-posts

8 September 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 8 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

8 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2021 में किस खेल के लिए सर्वाधिक अर्जुन अवार्ड दिया गया ?

उत्तर हॉकी में कुल 18 खिलाडियों को पुरस्कार

कुल 35 खिलाडियों को अर्जुन पुरस्कार व 12 खिलाडियों को खेल रत्न दिया गया

Q कितने प्रतिशत भारतीय रोजगार के लिए विनिर्माण क्षेत्र पर निर्भर हैं ?

उत्तर 25.12% [Check Data Again]

Q – वर्ष 2022 में कार्बन तटस्थ खेती करने वाला पहला राज्य कौन बना ?

उत्तर केरल

पहला 100% जैविक खेती वाला राज्य सिक्किम

Q – IIT हैदराबाद द्वारा AI संचालित किस जॉब पोर्टल को दिव्यांगों को कौशल प्रदान कराने व जॉब उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू किया गया ?

उत्तर स्वराजबिलिटी

Q वर्ष 2021 में किस राज्य में उत्तरी-पूर्वी मानसून से सर्वाधिक वर्षा हुई ?

उत्तर तमिलनाडू

लौटते हुए उत्तरी-पूर्वी मानसून से तमिलनाडू में सर्वाधिक वर्षा होती है

Q मई 2021 में किस उद्देश्य से SAMVEDANA पहल को शुरू किया गया ?

उत्तर कोविड-19 के मध्यनजर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए टेली काउंसलिंग

SAMVEDNA(Sensitizing Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and Necessary Acceptance) 

Static GK

QSSLV का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर Small Satellite Launch Vehicle

GSLV – Geosynchronous Satellite Launch Vehicle

PSLV - Polar Satellite Launch Vehicle

Q – भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन स्थानीय स्वशासन से संबंधित है ?

उत्तर 73वाँ [पंचायती राज] व 74वाँ [नगरपालिका]

Q- विजयदशमी के त्यौहार को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर दशहरा

दशहरा (विजयादशमी व आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है

Q स्वतंत्रता के पूर्व भारत की अर्थव्यवस्था कैसी थी ?

उत्तर - अल्पविकसित

Q भारत में संविधान का संरक्षक कौन है ?

उत्तर उच्चतम न्यायालय

Q – भारतीय संविधान का 44वाँ संशोधन किससे संबंधित है ?

उत्तर इसके द्वारा संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19(F) व 31 से हटाकर अनुच्छेद 300A के तहत विधिक अधिकार बना दिया गया था

Q किस संस्था के द्वारा ज्ञान भारती पुरस्कार दिया जाता है ?

उत्तर Not Known

भारत भारती उत्तर प्रदेश सरकार

Q औपनिवेशिक काल में कितने प्रतिशत भारतीय जनसंख्या कृषि के ऊपर निर्भर थी ?

उत्तर 85%

1760-1947 का समय औपनिवेशिक काल कहलाता है

Q नवीन जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?

उत्तर खादर

प्राचीन जलोढ़ मिट्टी - बांगर

Q भारत में किस महापुरुष को लौह-पुरुष के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर सरदार वल्लभ भाई पटेल

आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे

Q इसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर बेथलम, जेरुसलम [इजराइल]

जेरुसलम इसाई, यहूदी व इस्लाम धर्म का पवित्र स्थान है

Q शिलीभवन किसे कहा जाता है ?

उत्तर - ऐसे उपखंडों का विभिन्न बहिर्जनित कारकों के द्वारा संवहन एवं निक्षेप होता है। सघनता द्वारा ये संचित पदार्थ शैलों में परिणत होते जाते हैं। यह प्रक्रिया शिलीभवन (lithification) कहलाती है।

Q राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन है ?

उत्तर गृह मंत्रालय

Chemistry

Q निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?

उत्तर CuO + H2S CuS + H2O

Q – मीथेन, एथेन, प्रोपेन व ब्युटेन में से किसका गलनांक[MP] ज्यादा हैं ?

उत्तर ब्युटेन

हाइड्रोकार्बन में कार्बन की श्रृंखला बढ़ने पर गलनांक व क्वथनांक[BP] घटता है

The longer the alkane gets (higher molecular weight), the more intermolecular forces are present (London Dispersion), and this increases the melting and boiling points.

Q किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक होने पर उसकी प्रकृति कैसी होगी ?

उत्तर प्रबल अम्ल

हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के साथ अम्लीयता बढती है

Q प्रोपेन में कुल कितने सिग्मा बंध हैं ?

उत्तर 10 [C3H8]

एकल बंध द्वारा सिग्मा बांड बनता है

प्रोपेन में कार्बन-कार्बन के बीच 2 व कार्बन व हाइड्रोजन के बीच कुल 8 सिग्मा बंध हैं

Q निम्नलिखित में से किसका धात्विक गुण सबसे ज्यादा है ?

आप्शन सीजियम, रुबिडियम, लिथियम व सोडियम

उत्तर सीजियम

आवर्त में धात्विक गुण घटता है जबकि समूह में बढ़ता है

Q ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किस्मे किया जाता है ?

उत्तर जल के शुद्धिकरण में, कपड़ों की धुलाई में, कागज उद्योग में व एक अपचायक के रूप में

रासायनिक नाम सोडियम हाइपोक्लोराइट [CaOCl2]

Q – अगर एक ग्रुप के सभी तत्वों के संयोजी इलेक्ट्रान समान हैं, तो क्या उनका इलेक्ट्रनिक विन्यास भी समान होगा ?

उत्तर एक ग्रुप के सभी तत्वों के आखिरी कोष में इलेक्ट्रान की संख्या समान होती है और हर तत्व के लिए एक नया कोष भी जुड़ता है, तो सिर्फ आखिरी कोष के लिए इलेक्ट्रनिक विन्यास समान होगा

Physics

Q इन्द्रधनुष में कौन-सी प्रकाशीय घटना नहीं होती है ?

उत्तर इन्द्रधनुष में अपवर्तन, परावर्तन व पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है

The formation of rainbow involves all three phenomenon: Refraction, reflection, and total internal reflection.

Q यदि वोल्टेज 220 वोल्ट व शक्ति 100 वाट है, तो विद्युत धारा कितनी होगी ?

उत्तर P = VI

= 100/220 = 0.45 एम्पियर

Q किसी धारावाही चालक के बंद लूप में चुम्बकीय क्षेत्र किस पर निर्भर नहीं करता है ?

उत्तर लूप का आकार

τ=NiABsinθ

where N is the number of turns, I is the current, A is the area of the loop, B is the magnetic field strength, and θ is the angle between the perpendicular to the loop and the magnetic field.

Q अवतल लेंस में वस्तु को अगर 2F2 पर रखते हैं, तो प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?

उत्तर आभाषी, छोटा व सीधा तथा F2 & O के बीच

Q अगर किसी दर्पण के लिए वक्रता त्रिज्या 8 सेमी है, तो ध्रुव व फोकस के बीच दूरी क्या होगी ?

उत्तर 4 सेमी

Q अवतल दर्पण में वस्तु को वक्रता केंद्र C पर रखने पर प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा ?

उत्तर वक्रता केंद्र पर वस्तु के बराबर व उल्टा

Q 4 व 6 ओम प्रतिरोध के दो चालक श्रेणी क्रम में 12 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं, तो करेंट क्या होगा ?

उत्तर R = 4 + 6 = 10 ओम

V = IR

I = 12/10 = 1.2 एम्पियर

Q – यदि किसी चालक के लिए पॉवर 60 वाट व वोल्टेज 12 वोल्ट है, तो प्रवाहित होने वाली धारा कितनी होगी ?

उत्तर P = VI

I = 60/12 = 5 एम्पियर

Q निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रिक मोटर के सम्बन्ध में सही है ?

उत्तर विद्युत धारावाही चालक पर बल की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम का उपयोग किया जाता है

विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है

उपयोग वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, विद्युत पंखा, रेफ्रिजरेटर, MP3 आदि

Biology

Q यीस्ट की उपस्थिति में किण्वन होने पर मैदा फूल क्यूँ जाता जाता है ?

उत्तर यीस्ट द्वारा शुगर को एथेनॉल व कार्बन डाई ऑक्साइड में बदल दिया जाता है तो CO2 के कारण मैदा फूल जाता है

Q – जाइलम व फ्लोएम से संबंधित सही कथन चुनिए ?

उत्तर - फ्लोएम में शर्करा की गति की दिशा द्वि-दिशागामी होती है, जबकि जाइलम में जल ऊर्ध्वगामी दिशा में गति करता है।

फ्लोएम भोजन का परिवहन

जाइलम पानी व मिनरल

ये जटिल स्थायी ऊतक होते हैं, इन्हें संवहनी ऊतक भी कहा जाता है

Q मानव शरीर के लिए सामान्य रक्त चाप क्या होता है ?

उत्तर 120/80 mm Hg

Q – जीन किसके ऊपर आधारित होता है ?

उत्तर - जीन आनुवंशिक इकाइयाँ हैं जो गुणसूत्रों पर पायी जाती हैं।(D.N.A.) की बनी वो अति सूक्ष्म रचनाएं जो अनुवांशिक लक्षणों का धारण एवं उनका एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानान्तरण करती हैंजीन (gene) वंशाणु या पित्रैक कहलाती हैं।

Q निम्नलिखित में से कौन-सा पुष्प में नर प्रजनन अंग का हिस्सा नहीं है ?

उत्तर - स्त्रीकेसर [तीन भाग वार्तिकाग्र, वर्तिका व अंडाशय] व पुरुष भाग पुंकेसर [परागकोष व तंतु]

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments