Group D All 42 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
8 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – वर्ष 2022 में 9वें महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी
चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर
– हिमाचल प्रदेश
लद्दाख
की टीम विजेता रही
Q – PM गति शक्ति योजना के तहत भारतीय रेलवे का पहला
कार्गो टर्मिनल कहाँ शुरू हुआ ?
उत्तर
– आसनसोल मंडल [पूर्वी रेलवे]
Gati
Shakti is a digital platform that will bring 16 ministries and departments
of the Government of India together and that includes the Railways and the
Roadways also.
Q – फ़रवरी 2022 में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
ने किस उद्देश्य से राजस्थान के बीकानेर में परामर्श 2022 की शुरुआत की ?
उत्तर
– छात्रों के एक कैरियर काउंसलिंग
वर्कशॉप
Q – भारतीय संसद में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक कब
पारित किया गया ?
उत्तर
– 22 जुलाई, 2021
The
Essential Defence Services Bill, 2021 was introduced in Lok Sabha by the
Minister of Defence, Mr. Rajnath Singh, on July 22, 2021. The Bill seeks
to replace the Ordinance promulgated in June 2021. The Bill allows
the central government to prohibit strikes, lock-outs, and lay-offs in units
engaged in essential defence services.
Q – मार्च 2022 में, टेस्ट मैच
क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव के 36 वर्ष
पुराने सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोडा ?
उत्तर
– रवीन्द्र जडेजा [175 रन नॉट आउट]
Q – 2018 में किस भारतीय वैज्ञानिक की टीम ने सुपर
नेपच्यून जैसे ग्रह की खोज किया ?
उत्तर
- A team of scientists and engineers
led by Prof Abhijit Chakraborty of Physical Research Laboratory (PRL),
Ahmedabad, has discovered a sub-Saturn or super-Neptune size planet (mass of
about 27 times that of the Earth and a radius six times) around a Sun-like
star. The planet will be known as EPIC 211945201b or K2-236b
Static GK
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे कम बोली जाने वाली
भाषा है ?
आप्शन
– मराठी, बंगाली, तेलुगु व तमिल
उत्तर
– तमिल
2011
की जनगणना के अनुसार हिंदी सबसे ज्यादा 43.63% लोगो के द्वारा बोली जाती है
हिंदी
> बंगाली > मराठी > तेलुगु > तमिल > गुजराती
8वीं
अनुसूची की 22 भाषाओँ में से सबसे ज्यादा भीली व सबसे कम संस्कृत बोली जाती है
Q – आज़ादी की पूर्व संध्या पर भारत की अर्थव्यवस्था
कैसी थी ?
उत्तर
- The Indian economy was a backward
economy at the time of Independence: →
Low Level of Agricultural Productivity: Over 70 percent of total population of
India was engaged in agriculture but the total output was very low. → Industrial Sector: There were not many industries and capital
was mostly invested by foreigners.
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में धर्म,
जाति, लिंग आदि के आधार पर विभेद पर प्रतिषेध
है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 15
Q – भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत 11वीं
अनुसूची को जोड़ा गया है ?
उत्तर
– 73वाँ संविधान संशोधन
Q – असम राज्य में किस त्यौहार को 7 दिनों तक मनाया
जाता है ?
उत्तर
– बोहाग या रोंगाली बीहू
असम
राज्य के नववर्ष का त्यौहार है
Q – कितने रूपये के नोट के पीछे भारत के मंगलयान मिशन
के चित्र को दर्शाया गया है ?
उत्तर
– 2000 रूपये
Q – मांजरा, पूर्णा व वर्धा
किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर
– गोदावरी
अन्य
सहायक नदियाँ - प्रवरा,
मंजीरा, मनेर
बाएँ
- पूर्णा, इंद्रावती[सबसे बड़ी],
सबरी, प्राणहिता,
इन्द्रावती, सबरी आदि
Q – भगवान जगन्नाथ का मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर
– पुरी, ओडिशा
12वीं
शताब्दी में गंगा सल्तनत के राजा अनंत वर्मन द्वारा बनवाया गया
कलिंग
वास्तुकला शैली में निर्मित व भगवान कृष्ण को समर्पित है
Q – भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन-सा है ?
उत्तर
- कोलकाता
हाई कोर्ट [1 जुलाई,
1862]
The
regulating act of 1773 established a supreme court at Fort William, Calcutta.
This Supreme Court consisted one Chief Justice and three other regular judges
or Puisne Judges. Sir Elijah Imphey was the first Chief Justice of this Supreme
Court.
Q – वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ था ?
उत्तर
– 1972
इसमें
6 अनुसूचियाँ हैं
Q – जनसंख्या नियंत्रण के लिए सर्वोत्तम उपाय क्या है
?
उत्तर
– स्त्री-पुरुष जागरूकता को बढ़ाना
गांवों
में शिक्षा की कमी और अज्ञानता के कारण तथा नगरों में गंदी बस्तियों के लोगों में
शिक्षा की कमी के कारण जनसंख्या नियंत्रण का कोई भी कार्यक्रम सफल
नहीं हो पा रहा है। अतएव लोगों में शिक्षा का प्रसार कर ही जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण किया जा सकता है।
Chemistry
Q – न्यूलैंड ने जब अष्टक का नियम दिया था, तो कितने तत्व ज्ञात थे ?
उत्तर
– 56/62
पहला
तत्व हाइड्रोजन व आखिरी तत्व थोरियम था
Q – आधुनिक आवर्त सारणी में कुल कितने आवर्त व समूह
हैं ?
उत्तर
– 18 समूह व 7 आवर्त
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सी उदासिनीकरण अभिक्रिया है ?
उत्तर
– HCl + NaOH → NaCl + H2O
Q
– दो विलयन जिनके pH मान क्रमशः 5 व 9 हैं,
उनकी प्रकृति कैसी होगी ?
उत्तर
– पहला अम्लीय व दूसरा क्षारीय
Q – हाइड्रोकार्बन का वह मिश्रण कौन-सा है, जो ठोस, द्रव वव गैस तीनों अवस्थाओं में पाया जाता
है ?
उत्तर
- पेट्रोलियम
Q
– 5 कार्बन परमाणु वाले एल्केन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– पेंटेन [C5H12]
Q
– Ca(OH)2 + X → Y + H2O है तथा Y
+ CO2 + H2O → Z तो X, Y व Z क्या होगा ?
उत्तर
– X = CO2, Y = CaCO3, Z = Ca(HCO3)2 [कैल्शियम बाईकार्बोनेट
Ca(OH)2+CO2→CaCO3+H2O
CaCO3 +
CO2 + H2O → Ca(HCO3)2
Physics
Q – प्रकाश की एक किरण कांच से 30 डिग्री के आपतन कोण
के साथ हवा में प्रवेश करती है तो अपवर्तित किरण की स्थिति व कोण क्या होगा ?
उत्तर
– एक ही तल में 30 डिग्री के अधिक के
कोण पर
Glass is
denser medium then air, So when light ray pass from glass to air. ray will bend
away to the normal. So Angle of refraction is more than the angle of
incidence
Q
– यदि किसी विद्युत परिपथ में दोनों समान प्रतिरोध R सामानांतर क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं, तथा
पॉवर 120 वाट है, दोनों प्रतिरोध से बहने वाली विद्युत धारा
क्या होगी ?
उत्तर
– P = VI → I = 120/6 = 20
चुकिं
दोनों प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं, अतः बहने वाली धारा दोनों में 10-10 एम्पियर
होगी
Q
– किसी चालक में धारा बहने के विरोध कौन करता है ?
उत्तर
– प्रतिरोध
Q – मुख्य अक्ष के सामानांतर आने वाली प्रकाश की किरण
कहाँ से होकर गुजरेगी ?
उत्तर
– फोकस
मुख्य
अक्ष के समानांतर आने वाली किरण परावर्तक पृष्ठ से परावर्तन के पश्चात फोकस बिंदु से होकर गुजरती है
Q – एक उत्तल दर्पण के लिए फोकस दूरी 18 सेमी है यदि
आवर्धन 1/3 है तो वस्तु की दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– h’/h = -v/u = 1/3
v = -u/3
1/f = 1/v
+ 1/u
1/18 = -3/u + 1/u
1/18 = -2/u
u = -36 सेमी
Hence,
the distance of the object from the mirror is 36 cm.
फोकस
दूरी [f] - +ve
वस्तु
की दूरी [u] = -ve
इमेज
की दूरी [v] = +ve
Q
– उत्तल लेंस के लिए फोकस दूरी 20 सेमी व प्रतिबिम्ब की दूरी 40
सेमी है तो वस्तु की दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– 1/f = 1/v – 1/u
1/20 =
1/40 – 1/u
1/u =
-1/20 + 1/40
= -2+1/40
u = 40 सेमी
फोकस
दूरी [f] - +ve
वस्तु
की दूरी [u] = -ve
इमेज
की दूरी [v] = +ve
Note – F1
& O के बीच वस्तु होने पर v = -ve
Q – एक चालक का प्रतिरोध 1 ओम, लम्बाई
L व क्षेत्रफल A है, एक दुसरे तार की लम्बाई 5L, एरिया A व प्रतिरोध 2.5 ओम है, दोनों की प्रतिरोधकता का
अनुपात क्या होगा ?
उत्तर
– R = ρ1L/A
1 = ρ1L/A
Ρ1 = A/L
2.5 = ρ25L/A
ρ2 = 2.5A/5L
ρ2 = A/2L
ρ1/ρ2 = (A/L)/(A/2L) = 2:1
Q – DC विद्युत जनरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है
?
उत्तर
– विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
Biology
Q – पौधों में पत्तियों द्वारा निर्मित भोजन का
परिवहन किस ऊतक द्वारा किया जाता है ?
उतर
– फ्लोएम
The
vascular tissue, phloem helps
in the transportation of the synthesized food from the leaves to various
storage organs. Phloem is a complex permanent tissue that is present in all
vascular plants. Phloem consists of various elements - phloem parenchyma,
phloem fibers, companion cells, and sieve tubes.
Q
– श्वसन प्रक्रिया के दौरान ग्लूकोज के साथ कितने ऑक्सीजन अणु
हिस्सा लेते हैं ?
उत्तर
– 6
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 +
6H2O + energy
Q – फूलों में मादा जननांग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– स्त्रीकेसर [तीन भाग – वार्तिकाग्र, वर्तिका व अंडाशय] व पुरुष भाग – पुंकेसर [परागकोष
व तंतु]
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरण का उदाहरण है ?
उत्तर
- वे
अपशिष्ट पदार्थ जिनका जैविक कारकों द्वारा अपघटन हो जाता है, जैव निम्नीकरणीय
अपशिष्ट कहलाते है जैसे-घरेलू कचरा, रूई, पट्टी, जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट। वे अपशिष्ट पदार्थ जिनका जैविक कारकों के द्वारा अपघटन नहीं होता है,
अजैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट कहलाते है। जैसे प्लास्टिक की बोतलें,
पॉलिथीन, काँच, सीरिंज
आदि।
Q
– भोजन के पाचन में लसिका का क्या कार्य होता है ?
उत्तर
– पाचित व
अवशोषित वसा को छोटी आंत में ले जाना
लसीका
पाचित तथा अवशोषित वसा को क्षुद्रांत्र से रक्त में ले जाता है।
यह
अंतर्कोशिकीय अवकाश से अतिरिक्त द्रव को वापिस रक्त में ले आता है।
लसीकाणु
शरीर की संक्रमण से रक्षा करते हैं।

0 Comments