Group D All 42 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
8 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – वर्ष 2021 में T-20 पुरुष
विश्व कप का आयोजन कहाँ हुआ ?
उत्तर
– UAE व ओमान
विजेता
– ऑस्ट्रेलिया
उपविजेता – न्यूजीलैंड
2022
पुरुष T-20 विश्व कप आयोजन –
ऑस्ट्रेलिया
Q - मार्च 2022 में स्त्री मनोरक्षा परियोजना की शुरुआत किसने किया ?
उत्तर
- महिला और
बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (MoWCD)
और NIMHANS बेंगलुरु
भारत
में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लक्ष्य के साथ 'स्त्री मनोरक्ष
परियोजना (Stree Manoraksha Project)' शुरू की।
Q
– 2022 IPL का ख़िताब किस टीम ने जीता ?
उत्तर
– गुजरात टाइटन्स
कप्तान
– हार्दिक पांड्या
Q – जून 2021 में, किस बैंक द्वारा स्मार्टर डिजिटल
पेमेंट्स थीम के साथ पहले ग्लोबल हैकथान हरबिंगर को लांच किया गया ?
उत्तर
– रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
The
Reserve Bank of India had launched its first global hackathon
– “HARBINGER 2021 – Innovation for Transformation” with the
theme ‘Smarter Digital Payments’ which was communicated.
Q – नवम्बर 2021 में, पहले
मत्स्य व्यवसाय इन्क्युबेटर का किस राज्य में उद्घाटन किया गया ?
उत्तर
– गुरुग्राम ,हरियाणा
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार चिकित्सा
विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर
–धन्वन्तरी
पुरस्कार
धनवंतरी
पुरस्कार चिकित्सा के
क्षेत्र में प्रदान किया जाता है।
डॉ
BC रॉय पुरस्कार भी 1
जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में दिया जाता है
Static GK
Q – भारत में संवैधानिक पद CAG का
किस अनुच्छेद में प्रावधान है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 148
14वे
CAG – गिरीश चन्द्र
मुर्मू
पहले
CAG – वी नरहरि राव
Q – कितने पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु व सेवा कर से
बाहर रखा गया है ?
उत्तर
– 5
Five petroleum products viz. petroleum
crude, motor spirit ( petrol), high speed diesel, natural gas and aviation
turbine fuel have temporarily been kept out
Q – खिलाफत आन्दोलन के साथ असहयोग आन्दोलन कब शुरू
हुआ था ?
उत्तर
– महात्मा गांधीजी द्वारा 5 सितम्बर, 1920 को शुरुआत
जबकि
खिलाफत आन्दोलन मार्च 1919 में शुरू हुआ था
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगोत्री हिमनद से
निकलती है ?
उत्तर
– गंगा
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,
बिहार, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल से बहती है
Q
– भारत में पहले गणतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे ?
उत्तर
– सुकर्नो [इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति]
2020
– जेयर बोल्सोनारो
2021
व 2022 में कोई मुख्य अतिथि नहीं था
Q – निम्नलिखित में से किस वेद को संगीत या गीतों के
वेद के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर
– साम वेद
Q – अनुच्छेद 51A(d) किस मौलिक
कर्त्तव्य से संबंधित है ?
उत्तर
– भारत देश की रक्षा करना व बुलाये
जाने पर राष्ट्र के लिए सेवा प्रदान करना
Q – पंचायती राज की 11वीं अनुसूची में कुल कितने विषय
शामिल हैं ?
उत्तर
- 29
73वें
संविधान संशोधन के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के लिए 11वीं अनुसूची जोड़ी गई।
जिसमें राज्य विधानमंडल एवं पंचायतों में शक्तियों का बँटवार कर पंचायतों को
स्थानीय विषयों से संबंधित कुल 29 विषयों पर काम करने और योजना बनाने का अधिकार
दिया गया है।
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वार्षिक
वित्तीय विवरण का प्रावधान है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 112
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा भू-तापीय ऊर्जा का
स्त्रोत नहीं है ?
उत्तर
- hydrothermal, geopressurized,
hot dry rock, and magma.
6
भूतापीय पॉवर प्लांट
1
–पूगा [जम्मू व
कश्मीर]
2
– छुम्माथांग [जम्मू
कश्मीर]
3
– कैम्बे ग्रैबेन
[गुजरात]
4
– सूरजकुंड [झारखण्ड]
5
– तातापानी [छत्तीसगढ़]
6
- मणिकरण
भूतापीय पॉवर प्लांट [हिमाचल प्रदेश]
Q
– मार्जिनल उत्पादन किस स्थिति में ऋणात्मक होता है ?
उत्तर
– कुल उत्पाद का गिरना
If
marginal product becomes negative, it means total product is now falling.
Q
– निम्नलिखित में से किस झील का निर्माण उल्का पिंड के गिरने से हुआ
है ?
उत्तर
– लोनार झील, महाराष्ट्र
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी द्रविड़ियन भाषा है ?
उत्तर
– तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम व तुलु
Family
of 24 languages indigenous to and spoken principally in South Asia by
more than 214 million people.
Chemistry
Q – निम्नलिखित में से किसके निर्माण में धावन सोडे
का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर
– ब्लीचिंग पाउडर, ब्लू वित्रिओल, बोरेक्स आदि
Q – निम्नलिखित का मिलान कीजिये ?
उत्तर
– सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक – फ़्लोरिन
सर्वाधिक
विद्युत धनात्मक –
सीजियम
सबसे
हल्की धातु – लिथियम
सबसे
भारी धातु - ओस्मियम
Q – अम्ल क्षार के लिए कौन-सा कथन सही है ?
1
– अम्ल + क्षार → लवण व जल
2
– अम्ल व क्षार मिलकर
उदासिनीकरण करते हैं
उत्तर
– दोनों कथन सही हैं
Q – किस पक्षी के मृत्यु के जिम्मेदार डाइक्लोफेनैक
दवा के प्रयोग को भारत ने प्रतिबंधित कर दिया ?
उत्तर
– गिद्ध
India,
Pakistan, and Nepal banned the veterinary usage of diclofenac in 2006 to
prevent further decline in vulture population. This study was performed to know
the current status of the impact of diclofenac on vultures in India.
Q
– 2NaOH + CuSO4 → X + Na2SO4, तो X का मान बताइए ?
उत्तर
– X – Cu(OH)2
यह
एक द्विविस्थापन अभिक्रिया है
Q – pH मान 2.4 क्या इंगित करता है ?
उत्तर
– प्रबल अम्ल
pH वैल्यू का मान जितना कम होगा विलयन उतना ही ज्यादा अम्लीय होगा
Q
– ऑक्सीजन के ऊपर अल्ट्रावायलेट लाइट के गिरने से किसका निर्माण
होता है ?
उत्तर
– ओजोन
Q – वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का प्रतिशत
कितना है ?
उत्तर
– 0.03%
Nitrogen
– 78%, Oxygen – 21% & Organ - 0.93%
Q – समजातीय सीरिज में CH3OH के
बाद अगला यौगिक कौन होगा ?
उत्तर
– एथिल एल्कोहल [CH3CH2OH]
Q – निम्नलिखित में से किसके लिए मेंडलीव के आवर्त
सारणी में स्थान नहीं था ?
उत्तर
– समस्थानिक
According
to Mendeleev's Periodic Law, isotopes of an element must be given separate
places in the periodic table because they have different atomic masses.
Physics
Q – हीट एनर्जी फार्मूला H = I2RT में अगर RT नियत है व विद्युत धारा को 3 गुना किया
जाये तो H क्या होगा ?
उत्तर
– H = I2RT
H’ = (3I)2RT
H’ = 9H
Q
– इलेक्ट्रिक मोटर में किस प्रकार के चुम्बक का प्रयोग किया जाता है
?
उत्तर
– According to electronicdesign.com,
there are four main types of magnets: Ceramic (ferrite), AlNiCo,
Samarium Cobalt (SmCo), and Neodymium (NdFeB).
Q – यदि किसी दर्पण के लिए ध्रुव से फोकस की दूरी 30
सेमी है, तो फोकस से वक्रता केंद्र की दूरी क्या होगी |
उत्तर
– ध्रुव से फोकस की दूरी व फोकस से
वक्रता केंद्र की दूरी समान होती है, क्यूंकि R = 2f
दूरी
– 30 सेमी
Q – अन्तरिक्ष स्टेशन में 400 किमी की ऊंचाई पर बैठे
व्यक्ति को आसमान कैसा दिखाई देगा ?
उत्तर
– काला
वायुमंडल
से प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण नीला दिखाई देता है
Q
– दो 4-4 ओम के प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं, व विद्युत धारा .2 एम्पियर है, तो क्षमता क्या होगी ?
उत्तर
– P = VI
1/R = ¼
+1/4
R = 2
P = I2R =
.2X.2X2 = .08 वाट
Q – अवतल दर्पण के लिए वक्रता केंद्र 8 सेमी है,
तो फोकस दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– R = 2f
f = -4 सेमी [अवतल दर्पण के लिए फोकस निगेटिव होता है]
Biology
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा पोषी स्तर सबसे ऊपर
होता है ?
उत्तर
– तृतीयक उपभोक्ता
Q – प्रकाश संश्लेषण को मापने के लिए स्टार्च का
उपयोग क्यूँ किया जाता है ?
उत्तर
- प्रकाश
संश्लेषण में बनने वाला ग्लूकोज जल्द ही स्टार्च में परिवर्तित हो जाता है, पौधों में अतिरिक्त
ग्लूकोज पत्तियों में स्टार्च के रूप में जमा होता है
Q – जन्म नियंत्रण के लिए गर्भनिरोधक गोलियां कैसे
काम करती हैं ?
उत्तर
– अंडाशय से एग को निकलने से रोकती हैं, जिससे फैलोपियन
ट्यूब में शुक्राणुओं से निषेचन नहीं हो पाता है
Q – निम्नलिखित में से किस जीव की श्वसन दर सर्वाधिक
होती है ?
आप्शन
– मानव, हाथी, मछली, कबूतर
उत्तर
– मछली
The
breathing rate of aquatic animals is faster than that of terrestrial animals
because the amount of dissolved oxygen in the water in much less than the
amount on land, so they have to breathe more in order to get more oxygen.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा मानव उत्सर्जन तंत्र का
हिस्सा नहीं है ?
आप्शन
– मूत्रमार्ग, मूत्राशय, स्वासनिका व मूत्रवाहिनी
उत्तर
– स्वासनिका
The main
excretory organs include kidney, ureter, urinary bladder and urethra.
Kidneys filter the blood and urine is the filtrate obtained.

0 Comments