Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
6 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – फ़रवरी 2022 में किस फुटबाल खिलाड़ी का निधन हुआ ?
उत्तर
– सुराजित सेन गुप्ता
Sengupta
had been associated with Kolkata’s three big clubs, Mohun Bagan
(1972-1973, 1981-1983), East Bengal (1974- 1979) and Mohammedan Sporting
(1980).
Q – अप्रैल 2022 में, नमामि
गंगे प्रोजेक्ट के तहत Digital Dashboard for District Ganga Committees
(DGCs) Performance Monitoring System किसने लांच किया ?
उत्तर
– गजेन्द्र सिंह शेखावत
Q – वित्तीय वर्ष 2021-22 में किस राज्य ने सर्वाधिक
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया ?
उत्तर
– कर्नाटक, महाराष्ट्र व दिल्ली
सर्वाधिक
FDI - Singapore
(27.01%) > USA (17.94%) > Mauritius (15.98%)
Foreign
direct investment (FDI) inflows of almost $85 billion in FY 21-22.
Q – जनवरी 2022 में, कोविड-19
के ओमिक्रोन वैरियंट के लिए टाटा मेडिकल व डायग्नोस्टिक्स ने कौन-सा किट बनाया ?
उत्तर
– ओमीस्योर
The kit
currently in use to detect Omicron in the country has been developed by the
US-based scientific instrumentation company Thermo Fisher.
Static GK
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा शास्त्रीय भाषा है ?
आप्शन
– पाली, संस्कृत, प्राकृत व
हिंदी
उत्तर
– संस्कृत
Q – टाटा एयरलाइन्स की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर
– 1932
Tata
Airlines became a public limited company on 29 July 1946 under the name Air
India.
In 1953,
the Government of India passed the Air Corporations Act and purchased a
majority stake in the carrier from Tata Sons though its founder J. R. D. Tata
Q – गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर कौन भाषण देता
है ?
उत्तर
– भारत का राष्ट्रपति
15
अगस्त – प्रधानमंत्री [लाल
किला]
Q
– गोदावरी नदी के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?
उत्तर
– गोदावरी नदी महाराष्ट्र में नाशिक के
पास से त्रयम्बकेश्वर की पहाड़ियों से निकलती है | यह प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है |
इसे दक्षिण की गंगा के रूप में भी जाना जाता है
Q – 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मुफ्त व अनिवार्य
शिक्षा का प्रावधान है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 21A
Q – पंचायती राज व्यवस्था को किस संविधान संशोधन
द्वारा जोड़ा गया ?
उत्तर
– 73वाँ संविधान संशोधन, 1992
लागू
– 24 अप्रैल, 1993
Q – हिन्दू धर्म में किस देवता को समाज का पोषण,
पालन व कर्म चक्र को चलाने वाला माना जाता है ?
उत्तर
– भगवान विष्णु
श्रृष्टि
के रचयिता – भगवान ब्रह्मा
Q – अहमदाबाद मिल आन्दोलन के समय मिल का निदेशक कौन
था ?
उत्तर
– Not Found
सन
१९१८ में अहमदाबाद की एक सूती कपड़ा मिल के मजदूरों ने २१ दिन की हड़ताल की थी।
यही अहमदाबाद मिल हड़ताल के नाम से प्रसिद्ध है। १९१७ में चम्पारण सत्याग्रह की
सफलता के बाद गांधीजी का दूसरा सफल सत्याग्रह, 1918 अहमदाबाद मिल मजदूरो की हड़ताल का
नेतृत्व था।
Q
– भारत में पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने वाला पहला राज्य कौन
था ?
उत्तर
– राजस्थान [2 अक्टूबर, 1959]
73वें
संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक मान्यता
Q – किस संविधान संशोधन के द्वारा शिक्षा के अधिकार
को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
उत्तर
– 86th संविधान
संशोधन, 2002
अधिनियम
संसद ने 2009 में पारित किया जोकि 2010 में लागू हुआ
अनुच्छेद
21A में प्रावधान
Chemistry
Q – मीथेन के दहन पर कौन-सी गैस निकलती हैं ?
उत्तर
– कार्बन डाई ऑक्साइड
CH4 + 2O2
→ CO2 + 2H2O
Q – 16 प्रोटोन व 16 न्यूट्रान वाला तत्व किस आवर्त
में मिलेगा ?
उत्तर – तीसरा आवर्त व 16वाँ समूह
16S32 – 2, 8, 6
Sulfur-32
is composed of 16 protons, 16 neutrons, and 16 electrons.
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा उपधातु नहीं है ?
उत्तर
- 7 उप धातु – बोरोन, सिलिकॉन, जर्मेनियम,
आर्सेनिक, एन्टिमनी व टेलुरियम, पोलोनियम व एस्टाटिन
Q – दूध सफ़ेद क्यूँ दिखाई देता है ?
उत्तर
- दूध में
मौजूद कैसीन प्रोटीन और क्रीम के कण प्रकाश की किरणों को परावर्तित कर देते हैं. इसके अलावा
कैसीन में कैल्शियम होने के कारण भी इसका रंग सफेद होता है.
Physics
Q – वोल्टेज व करेंट में क्या सम्बन्ध है ?
उत्तर
– वोल्टेज करेंट के समानुपाती होता है
V = IR [ohm का नियम]
Q
- सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता
है ?
उत्तर
– सोलर सेल
Silicon is
the metalloid which is used in Solar cells.
Q – किसी विद्युत परिपथ में फ्यूज वायर किस पर निर्भर
करता है ?
उत्तर
– ऊष्मा पर
फ़्यूज तार टिन, सीसा और बिस्मथ नामक धातुओं को मिलाकर बनाया
गया मिश्रधातु है जिसमें कभी-कभी कैडमियम नामक धातु भी मिलाया गया होता है। फ्यूज तार का गलनांक और प्रतिरोध दोनों ही
कम होते हैं।
Q – अवतल दर्पण के लिए वस्तु की दूरी 30 सेमी व फोकस
दूरी 15 सेमी है, तो आवर्धन क्षमता बताइए ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/-15 =
1/v + 1/-30
1/v =
(-2+1)/30 → v = -30 सेमी
m = -v/u
= - (-30)/-30 = -1
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 15 सेमी व वस्तु की
दूरी 40 सेमी है, तो v की गणना कीजिये ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/-15 =
1/v + 1/-40
1/v =
-8+3/120
v = -24 सेमी
प्रतिबिम्ब
F व C के बीच में वास्तविक व उल्टा बनेगा
Q – मैग्नेटिक फील्ड के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत
है ?
उत्तर
– ऊपर पढ़ लीजिये
Biology
Q
– मानव मुख में बक्कल कैविटी [मुख गुहिका] का कार्य क्या है ?
उत्तर
– भोजन के अंतर्ग्रहण में मदद
The
buccal cavity is the first cavity of the alimentary canal which includes teeth,
tongue, and palate (Palate is the roof of the mouth. It separates the mouth and
the nose.).
Q
– एड्स नामक बीमारी किसके कारण होती है ?
उत्तर
– HIV वायरस
एक
शौचालय के उपयोग से एड्स नहीं फैलता है
Q – औषधि के रूप में किस पौधे का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर
– नीम
Q – स्टार्च को पचाने के लिए कौन-सा एंजाइम होता है ?
उत्तर
– एमाइलेज
टायलिन
(सैलाइवरी एमाइलेज) और पैन्क्रियाटिक एमाइलेज स्टार्च को तोड़ने वाले एन्जाइम हैं।

0 Comments