17 Aug to 6 Sep All 42 Shift Group D 2022 Real Analysis Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
2021 Topic Wise Current
Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift
Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
6 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – जुलाई 2022 में, अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाला क्रिकेटर कौन बना ?
उत्तर
– ऋषभ पन्त
ऋषभ
पंत भारत के लिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सौ छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए
हैं।
Q – वर्ष 2022 में नेशनल सर्वे ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट
के अनुसार भारत की साक्षरता दर क्या है ?
उत्तर
– 77.7%
According
to the report published by the National Survey of India, the Literacy Rate of
India in 2022 is 77.7 per cent.
Q
– राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के तहत भारत सरकार ने किस वर्ष तक 50
लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन बनाने का लक्ष्य रखा है?
उतर
– 2030
500GW स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य
Q – मार्च 2022 में किस राज्य ने 2022-27 के लिए नई
खेल नीति लांच की ?
उत्तर
– गुजरात
The Gujarat government
unveiled Sports Policy 2022-27 that talks about setting up of four new High Performance
Centre
Q
– फ़रवरी 2022 में, किस IIT संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल का निर्माण किया
?
उत्तर
– IIT कानपुर
Researchers
at the Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur have created
a biodegradable nanoparticle that can be used as an alternative to
chemical-based insecticides to protect crops from bacterial and fungal
illnesses.
Static GK
Q – एक सिंह वाला गैंडा किस राज्य में पाया जाता है ?
उत्तर
– असम व पश्चिम बंगाल
भारत में 91 प्रतिशत गेंडे, जिन्हें
राइनो भी कहा जाता है,
वो ज़्यादातर असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क में हैं
Q – भारत की पृथ्वी पर स्थिति के सम्बन्ध में गलत कथन
चुनिए ?
उत्तर
– भारत पूरी तरह से दक्षिणी गोलार्द्ध
में स्थित है
भारत
उत्तरी-पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है
Q – दूसरी औद्योगिक नीति 1956 के अनुसार उद्योगों को
कितने भागों में बांटा गया था ?
उत्तर
– तीन
अ
– सार्वजनिक
क्षेत्र[17], ब – निजी व सार्वजनिक
क्षेत्र[12], स – निजी क्षेत्र
Q – पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित कौन-सा कथन गलत
है ?
1
– किसी गाँव का प्रधान
पंचायत अध्यक्ष सरपंच या मुखिया होता है
2
– पंचायती राज
व्यवस्था में सबसे बड़ा स्तर जिला परिषद होता है
3
– इनका मतदान गुप्त
रूप से होता है
उत्तर
– सीधे जनता के द्वारा गुप्त मतदान के
द्वारा चुनाव होता है,
अतः सभी कथन सही है
Q – हिजरी संवत व सौर संवत में में कितने दिनों का
अंतर होता है ?
उत्तर
– 11 दिन [354 दिन]
हिजरी
कैलेण्डर की शुरुआत 6 जुलाई 622 ई को हुआ था तथा मुहर्रम से नए वर्ष के पहले दिन
की शुरुआत होता है
Q
– 1876 में इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर
– आनंदमोहन बोस व सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा मणिपुर राज्य का
त्यौहार है ?
उत्तर
– लाई हरोबा
मणिपुर
के अन्य त्यौहार - संगाई महोत्सव,
लाई हरोबा, शिरुई लिली महोत्सव, योसंग त्यौहार
Q – निम्नलिखित में से क्या अधीनस्थ न्यायालय का
कार्य है ?
उत्तर
– अधीनस्थ न्यायालय, उच्च न्यायालय के
अधीन होते हैं व जिला व निम्न स्तरों पर कार्य करते हैं
ये
न्यायालय उन मामलों की सुनवाई कर सकते है जिसमें अधिकतम सजा एक वर्ष से अधिक न हो।
अधीनस्थ न्यायालय के दूसरी श्रेणी के न्यायालय मुंशिफ न्यायाधीश या दीवानी
न्यायाधीश या प्रथम श्रेणी के जूडीशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय के नाम से जाने
जाते है ।
Q – अनुच्छेद 18 का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर
– उपाधियों का अंत
Q – कृषि के लिए ऋण किस संस्था द्वारा उपलब्ध कराया
जाता है ?
उत्तर
– नाबार्ड
स्थापना
– 12 जुलाई, 1982
मुख्यालय
– मुम्बई
Q – भारत में पहला लघु वित्तीय बैंक कब स्थापित किया
गया ?
उत्तर
– अप्रैल, 2016
बैंक
– कैपिटल लघु वित्तीय
बैंक
Q – लोसार त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
– अरुणाचल प्रदेश में मोनपा जनजाति
मनाती है
लोसर, तिब्बत, नेपाल और भुटान का सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध पर्व (त्यौहार) है।
अन्य
राज्य – लद्दाख, सिक्किम, असम आदि
Q – कागज़ के अपशिष्टों को कम करने का तरीका कौन-सा है
?
उत्तर
– पुनः चक्रण
Chemistry
Q
– आवर्त सारणी में कितने प्राकृतिक व कितने कृत्रिम तत्व हैं ?
उत्तर
– 94 प्राकृतिक व 24 कृत्रिम
International
Union of Pure and Applied Chemistry had recognized a total of 118 elements.
The first 94 occur naturally on Earth, and the remaining 24 are synthetic
elements produced in nuclear reactions.
Q
– NaCl + Ag(NO3)2 → उत्पाद क्या बनेगा ?
उत्तर
- Ag(NO3)2 + 2 NaCl → AgCl2 + 2 NaNO3
सिल्वर
नाइट्रेट का सफ़ेद अवक्षेप बनता है
Q – निम्न में से किस अभिक्रिया में अविलेय पदार्थ
बनता है ?
उत्तर
- अवक्षेपण
a
chemical reaction occurring in an aqueous solution where two ionic bonds
combine, resulting in the formation of an insoluble salt
Q
– आधुनिक आवर्त सारणी के जनक कौन हैं ?
उत्तर
– हेनरी मोजले
हेनरी
मोजले द्वारा 1913 में आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण
Q – किसी व्यक्ति को एसिडिटी होने पर किसका उपयोग
प्रति अम्ल के रूप में किया जाता है ?
उत्तर
– मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया का उपयोग प्रति
अम्ल के रूप में किया जाता है
Q – Mg3N2 + H2O → Mg(OH)2 + NH3
को संतुलित कीजिये ?
उत्तर
- Mg3N2 + 6H2O
→ 3Mg(OH)2 + 2NH3
Q – निम्नलिखित में से किस हाइड्रोकार्बन में कार्बन
के दो परमाणु है ?
उत्तर
– एसिटिक अम्ल [CH3COOH]
सिरके
में एसिटिक अम्ल पाया जाता है
Physics
Q
– दो समान प्रतिरोध वाले तार को 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाता है,
कुल पॉवर 6 वाट है तो प्रत्येक प्रतिरोध में बहने वाली धारा का मान
क्या होगा ?
उत्तर
– P = VI
6 = 6 X I
I = 1 एम्पियर
Q – दो छड चुम्बक A व B हैं, A के दक्षिणी ध्रुव से 5 रेखाए प्रवेश करती है,
जबकि B के उत्तरी ध्रुव से 10 रेखाए निकलती
हैं, तो किसका चुम्बकीय क्षेत्र अधिक होगा ?
उत्तर
– जहाँ ज्यादा बल रेखाएं होंगी वहाँ
चुम्बकीय बल क्षेत्र उतना अधिक होगा
इसीलिए
B का ज्यादा होगा
Q – प्रतिरोधकता की SI इकाई
क्या है ?
उत्तर
– ओम मीटर
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 12 सेमी व वस्तु की
दूरी 28 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी बताओ ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/-12 =
1/v + 1/-28
1/v =
-7+3/84
1/v =
-4/84
v = -21 सेमी
Q – एक परिनालिका में धारा प्रवाहित हो रही है,
तो क्रम से r, 2r & 3r दूरी में कहाँ पर
चुम्बकीय क्षेत्र अधिक होगा ?
उत्तर
– r दूरी पर सर्वाधिक
होगी
Q – दिए गए टेबल के अनुसार x व y
का मान निकालिए
V |
2.4 |
X |
0.6 |
I |
3.6 |
1.8 |
Y |
उत्तर
– x = 1.2 व y = 0.9
Q – अवतल दर्पण में C व F
के बीच वस्तु रखने पर प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
उत्तर
– उल्टा, C व अनंत के बीच तथा वास्तविक
Q – श्वेत प्रकाश के प्रिज्म के आपतन के बाद किस रंग
का विचलन कोण सबसे कम होगा ?
उत्तर
– लाल [सबसे अधिक – बैंगनी]
बैंगनी
रंग के प्रकाश के लिए प्रिज्म का अपवर्तनांक अधिकतम तथा लाल रंग के प्रकाश के लिए
प्रिज्म का अपवर्तनांक न्यूनतम होता है।
Biology
Q – पेड़-पौधों से निकलने वाला गोंद या रेजिन कहा
संचित होता है ?
उत्तर
– पुराने जाइलम में एकत्रित होता है
Q – कोशिका में प्रोटीन बनाने का निर्देश कौन देता है
?
उत्तर
– कोशिका के नाभिक से मैसेंजर RNA द्वारा निर्देश
दिया जाता है
प्रोटीन
संश्लेषण - राइबोसोम
Q – आहार नाल का कौन-सा भाग अपशिष्टों को बाहर करता
है ?
उत्तर
– मलद्वार [Anus]
Q – प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन-सी गैस अपशिष्ट के
रूप में निकलती है ?
उत्तर
– ऑक्सीजन
6CO2 +
6H2O → C6H12O6 +
6O2.
Q – आनुवंशिकता के जनक कौन हैं ?
उत्तर
– ग्रेगर जॉन मेंडल
आनुवंशिकी
का जनक ग्रेगर जॉन
मेण्डल को कहते हैं क्योंकि इन्होंने सबसे पहले
आनुवंशिकी के नियमों की खोज की थी जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित होते
हैं।

0 Comments