Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
2021 Topic Wise Current
Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift
Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
6 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– मार्च 2022 में, प्रतिष्ठित बोल्त्ज़मैन मैडल
से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर
– दीपक धर
Physicist
Professor, Deepak Dhar has become the first Indian to be awarded
the Boltzmann Medal. The Commission on Statistical Physics of
the International Union of Pure and Applied Physics (IUPAP) presents
this medal once in three years for contributions in the field of statistical
physics.
Q – IPL क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वाँ संस्करण कब
आयोजित किया गया ?
उत्तर
– 2022
टाटा
समूह टाइटल प्रायोजक है
विजेता
– गुजरात टाइटन्स
Q – प्रत्येक वर्ष विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता
है ?
उत्तर
– 24 मार्च
The theme
of World TB Day 2022 - 'Invest to End TB. Save Lives.
Q – मार्च 2022 में, PM जन धन
योजना के तहत बीमा कवर कितना किया गया ?
उत्तर
– रुपे डेबिट कार्ड के लिए 1 लाख
No
minimum balance is required. Account holder will get Rupay debit card. Free
Accident Insurance cover of Rs 1 Lakh.
Q
– मार्च 2022 में लोकसभा में Criminal Procedure
(Identification) विधेयक किस मंत्रालय द्वारा पेश किया गया ?
उत्तर
– गृह मंत्रालय
The
Identification of Prisoners Act, 1920 में संसोधन किया गया
Static GK
Q
– केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– मैसूर, कर्नाटक
Q – PR श्रीजेश का भारतीय हॉकी टीम में क्या रोल है ?
उत्तर
– गोलकीपर
वर्ष
2021 में खेल रत्न पुरस्कार विजेता व 2022 में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ़ द ईयर रहे
Q – लू किस प्रकार की हवाएं हैं ?
उत्तर
– गर्म व शुष्क हवाएं
उत्तरी
भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली धुलभरी ,प्रचण्ड उष्ण तथा
शुष्क हवाओं को लू कहतें
हैं। इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती हैं।
Q – राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वितीय व विकास निगम [NBCFDC]
किस मंत्रालय के अधीन है ?
उत्तर
– सामाजिक न्याय व सहकारिता मंत्रालय
मंत्री
– वीरेंद्र कुमार
Q – कर्नाटक राज्य का बेल्लारी जिला किस खनिज के लिए
प्रसिद्ध है ?
उतर
– लौह अयस्क
Q – ऋग्वेद में हाइम्स को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– सूक्त
ऋग्वेद
में 10 मंडल, 1028 सूक्त व 10462 मन्त्र हैं
Q – भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता
है ?
उत्तर
– लार्ड रिपन
1882
में गवर्नर जनरल लार्ड रिपन द्वारा स्थानीय स्वशासन सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत
किया गया था
Q – पंचायती राज व्यवस्था के लिए 1989 में किस समिति
का गठन किया गया था ?
उत्तर
– PK थुंगन समिति
1 – बलवंत राय मेहता समिति [1957], 2 – अशोक मेहता समिति [1977], 3 – GVK राव समिति [1985], 4 –
LM सिंघवी समिति [1986], 5 - PK थुगन समिति [1989]
Q – बारडोली सत्याग्रह के प्रमुख नेता कौन हैं ?
उत्तर
– सरदार पटेल
बारदोली
सत्याग्रह, बारदोली सत्याग्रह भारतीय स्वाधीनता संग्राम के
दौरान जून 1928 में गुजरात में हुआ यह एक प्रमुख किसान आंदोलन था जिसका नेतृत्व
वल्लभ भाई पटेल ने किया था। उस समय प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में 22
प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी।
Q – वर्ष 1976 में भारतीय संविधान में कितने मूल
कर्त्तव्य शामिल किये गए थे ?
उत्तर
- 10
Q – पैन्कुनी त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
– केरल
Painkuni
Festival is celebrated annually in Sree Padmanabha Swamy Temple, in
Thiruvananthapuram.
The
festival is celebrated in the months of March/April. During the Painkuni
Festival, huge fibre glass figures of the Pandavas.
Q – कोयले के चार प्रकार से संबंधित कथन ?
उत्तर
- कोयले को
भी चार रैंकों में
वर्गीकृत किया गया है: एन्थ्रेसाइट, बिटुमिनस, सबबिटुमिनस और लिग्नाइट। यह रैंकिंग कोयले
में मौजूद कार्बन के प्रकार व मात्रा और कोयले की उष्मा ऊर्जा की मात्रा पर निर्भर
करती है।
दुनिया
के प्रमुख कोयला उत्पादकों में चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया,
इंडोनेशिया और भारत शामिल हैं।
भारत
के कोयला उत्पादक क्षेत्रों में झारखंड में रानीगंज, झरिया, धनबाद
और बोकारो शामिल हैं
Chemistry
Q – अम्ल व उसके स्त्रोत को सुमेलित कीजिये ?
उत्तर
– टमाटर – आक्जैलिक अम्ल
नींबू –
साइट्रिक अम्ल
Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर
– कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
CaSO4.1/2H2O |
कैल्शियम
सल्फेट हेमीहाइड्रेट |
प्लास्टर
ऑफ़ पेरिस |
CaSO4.2H2O |
कैल्शियम
सल्फेट डाईहाइड्रेट |
जिप्सम |
Q – कीटोन का कार्यात्मक समूह क्या होता है ?
उत्तर
– C=O [R-C=O-R’]
The
simplest ketone is acetone (R = R' = methyl), with the formula CH3C(O)CH3.
Q
– मैग्नीशियम की ऑक्सीजन से अभिक्रिया पर क्या उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– मैग्नीशियम ऑक्साइड
2Mg + O2 → 2MgO
Q – डोबेराइनर के त्रिक का नियम किस पर आधारित था ?
उत्तर
- परमाणु
द्रव्यमान
Q – ZnO + C → Zn + CO2 में किसका
अपचयन व आक्सीकरण हो रहा है ?
उत्तर
– Zn [+2 से 0] का अपचयन
व कार्बन [0 से +4] का आक्सीकरण हो रहा है
Q
– 2AgBr → 2Ag + ? उत्पाद क्या
होगा ?
उत्तर
– ब्रोमिन गैस बाहर निकलेगी
Physics
Q – उत्तल दर्पण के लिए फोकस दूरी 10 सेमी है,
4 सेमी की ऊँचाई वाली वस्तु 15 सेमी की दूरी पर रखी है, तो प्रतिबिम्ब की ऊँचाई व प्रकार बताइए ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/10 = 1/v
+ 1/-15
1/v =
1/10 + 1/15 = 3+2/30
= 6 सेमी
h’/h =
-v/u
h’/4 =
-6/-10
h’ = 2.4 सेमी
फोकस
दूरी [f] - +ve
वस्तु
की दूरी [u] = -ve
इमेज
की दूरी [v] = +ve
Q – यदि किसी चालक तार की लम्बाई को आयतन समान रखते
हुए 50% बढ़ा दिया जाये, तो नया प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– नई लम्बाई – L + .5L
= 1.5L
AL = A’L’
AL = A’X
1.5L
A’ = .66A
R’ =
pL’/A’ = p1.5L/.66A = 2.25R
Q – दो परिनालिका A व B हैं यदि A में धारा B से 3
गुना ज्यादा है, तो
उत्तर
- The larger the number of turns in
the solenoid, stronger is the magnetic field produced. (ii) Strength of the
current: Greater the current passed through the solenoid, stronger is the
magnetic field produced.
Q
– परिनालिका के भीतर चुम्बकत्व कैसे होता है ?
उत्तर
– चुम्बकीय क्षेत्र एक समान व
परिनालिका के अक्ष के सामानांतर होता है
Q – 4, 15 व 16 ओम के प्रतिरोध
श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, तो तुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– R = 4+15+16
= 35 ओम
Q – प्रकाश के किसी माध्यम के अपवर्तनांक 1.38,
1.34 व 1.44 हैं, तो प्रकाश की चाल क्या होगी ?
उत्तर
– अपवर्तनांक बढ़ने से प्रकाश की चाल कम
होती है ?
1.34 >
1.38 > 1.44
Q – 10 सेमी की वक्रता केंद्र वाले दर्पण के अक्ष के
अनंत से सामानांतर आने वाली किरण जिस बिंदु पर प्रतिबिम्ब बनाती है उसकी ध्रुव से
दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– 5 सेमी
Q – मैगनेट के चुम्बकत्व से संबंधित गलत कथन चुनिए ?
उत्तर
– मैगनेट के सिरों के पास चुम्बकीय
क्षेत्र रेखाएं सघन होती हैं,
जिसके कारण चुम्बकत्व अधिक होता है तथा मध्य की ओर कम होता है
Q – प्रतिरोध को सामानांतर क्रम में जोड़ने पर क्या
होता है ?
उत्तर
– विभवान्तर समान जबकि विद्युत धारा
अलग-अलग होती है
श्रेणी
क्रम – विभवान्तर अलग जबकि
धारा समान होती है
Biology
Q – कायिक प्रवर्धन इनमे से कौन नहीं करता है ?
आप्शन
– आम, गुलाब, अंगूर व गन्ना
उत्तर
– आम
बीजाणु
निर्माण - म्युकर,
मास, फर्न, कवक व
राइजोपस
विखंडन
[द्वि – पैरामिशियम, अमीबा व बहु -प्लाजमोडियम],
मुकुलन
– यीस्ट व हाइड्रा
पुनर्जनन
– प्लानेरिया व
हाईड्रा
खंडन
– स्पैरोगोइरा
कायिक
प्रवर्धन – आलू, प्याज, केला, गन्ना, गुलाब, अंगूर, संतरा व चमेली आदि
Q – सिगरेट पीना मानव शरीर के किस अंग को नुकसान
पहुँचाता है ?
उत्तर
– फेफड़ा
सिगरेट के धुएं में
मौजूद टार फेफड़ों में जमा होकर ब्लॉकेज पैदा करता है। इससे थकान, ब्रीदलैसनेस, सीटी जैसी आवाज आने लगती है। सिगरेट के धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड
गैस ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम कर देती है। इससे शरीर के सभी अंगों को नुकसान होता है।
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा जाइलम का भाग नहीं है ?
उत्तर - The structural elements of xylem are tracheids, vessels or tracheae, xylem fibres, xylem parenchyma and rays. The tracheid is derived from a single cell and can be regarded as the basic cell type of xylem tissue.

0 Comments