Latest Post

10/recent/ticker-posts

5 September 2nd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 5 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D 2022 17 Aug to 2 Sep All 36 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

5 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q मई 2021 में कोविड-19 के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए किस पहल को शुरू किया गया ?

उत्तर – SAMVEDNA

SAMVEDNA(Sensitizing Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and Necessary Acceptance) 

Q यूनिसेफ इंडिया ने किसके साथ बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सतत विकास लक्ष्यों के लिए समझौता किया ?

उत्तर – नीति आयोग

Q – ICC महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का आयोजन कहाँ पर होगा ?

उत्तर – भारत

T-20 पुरुष विश्व कप 2022 - ऑस्ट्रेलिया

पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत

महिला T-20 विश्व कप 2024 बांग्लादेश

Q वर्ष 2021-22 के लिए इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट किसने जीता ?

उत्तर – हैदराबाद FC [केरला ब्लास्टर्स को हराया]

2020-21 मुम्बई सिटी FC

Q वर्ष 2021 में चिकित्सा के क्षेत्र में भटनागर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर - डॉ जीमन पन्नियमकल व डॉ रोहित श्रीवास्तव

CSIR द्वारा दिया जाता है

 गणित डॉ अनीश घोष व डॉ साकेत सौरभ

भौतिक विज्ञान डॉ कनक साहा

पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर व ग्रह विज्ञान डॉ विनाय कुमार सैकिया

इंजीनियरिंग डॉ देवदीप मुखोपाध्याय

जीव विज्ञान डॉ अरुण कुमार शुक्ल व डॉ अमित सिंह

Static GK

Q निम्नलिखित में से कौन-सी सरकार नागरिको के सबसे करीब होती है ?

उत्तर – स्थानीय सरकार

Q भारत सरकार अधिनियम, 1919 किस पर आधारित था ?

उत्तर – माटेंग चेम्सफोर्ड सुधार

1909 मार्ले मिन्टो सुधार

Q – भारतीय संविधान में समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर – अनुच्छेद 14 से 18

Q उच्च सदन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर – यह कभी भंग नहीं होती

Q – AGMARK सर्टिफिकेशन का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

उत्तर – कृषि उत्पादों के गुणवत्ता के लिए

Q छठ पूजा त्यौहार में किसकी पूजा की जाती है ?

उत्तर – सूर्य भगवान

Q भूगोल शब्द का प्रयोग किसने किया था ?

उत्तर – एरेटोस्थनीज

भूगोल के लिये अंग्रेजी शब्द ज्याग्रफी यूनानी भाषा के γεωγραφίαgeographia से बना है जो स्वयं geo (पृथ्वी) और graphia (वर्णन, चित्रण, निरूपण) से मिलकर बना है। इस शब्द 'geographia' का सर्वप्रथम प्रयोग इरैटोस्थनीज (276194 ई॰ पू॰) ने किया था।

Q संविधान के अनुच्छेद 343 के अंतर्गत हिंदी के लिए लिपि कौन-सी है ?

उत्तर – देवनागरी लिपि

Q निम्नलिखित में से कौन-सा तृतीयक क्षेत्रक का विषय है ?

उत्तर – शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, संचार, बैंकिंग आदि

Q हंस संप्रदाय में किस भगवान की पूजा की जाती है ?

उत्तर – राधा-कृष्ण के युगल स्वरुप

निम्बार्क सम्प्रदाय, बैरागियों के चार सम्प्रदायों में अत्यन्त प्राचीन सम्प्रदाय है। इस सम्प्रदाय को हंस सम्प्रदाय, कुमार सम्प्रदाय और सनकादि सम्प्रदाय भी कहते हैं।

Chemistry

Q ब्लैक व्हाइट फोटोग्राफी में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड

सिल्वर ब्रोमाइड सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर व ब्रोमिन में टूट जाता है

Q साइक्लोपेंटेन में कितने सिग्मा व पाई बंध होते हैं ?

उत्तर – 15 [फार्मूला C5H10]

Cyclopentane contains 5 C−C sigma bonds and 10 C−H sigma bonds respectively.

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मेंडलीव की आवर्त सारणी के सम्बन्ध में गलत है ?

1 आवर्त सारणी में 63 तत्व थे

2 हाइड्रोजन व ऑक्सीजन पर फोकस किया

3 परमाणु क्रमांक पर आधारित था

उत्तर – पहला, दूसरा सही जबकि तीसरा गलत है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित करने की विधि है ?

उत्तर – हिट एंड ट्रायल विधि

इसे हिट एंड ट्रायल विधि इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें सबसे छोटी पूर्णांक संख्या के गुणांक का उपयोग करके समीकरण को संतुलित करने का प्रयत्न करते हैं।

Q आवर्त सारणी के दुसरे समूह के दुसरे आवर्त में कितने संयोजी इलेक्ट्रान पाए जाते हैं ?

उत्तर – 2 इलेक्ट्रान

तत्व बेरिलियम [क्षारीय मृदा धातु समूह का तत्व है]

Q निम्नलिखित pH वैल्यू का मिलान कीजिये ?

उत्तर – दाँतों का क्षय – pH 5.5 से कम

वर्षा का जल से नदियों का pH बढ़ता है

मानव शरीर 7-7.8 pH के मध्य कार्य करता है

Q सूरजमुखी के किसी खेत की बेहतर पैदावार के समय pH  4.5 4.5 था जो बढ़कर 6.4 हो गया है, तो pH में सुधार के लिए किसका उपयोग करेंगे ?

उत्तर – बुझा हुआ चुना

QCuO + H2 Cu + H2O में किसका अपचयन हुआ है ?

उत्तर – कॉपर

हाइड्रोजन [0 से +1] का आक्सीकरण व कॉपर [+2 से 0] का अपचयन हुआ है

Physics

Q एक धातु के 4 टुकड़ों को माला के मनके के अनुसार जोड़ा जाता है तो तुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर – 4R [Not confirmed]

Q 4, 8 व 12 ओम के प्रतिरोध सामानांतर क्रम में जुड़े हैं, तुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर = 1/R = 1/R1 + 1/R2 + 1/R3

= ¼ + 1/8 + 1/12

= 6+3+2/24 = 11/24

R = 24/11

Q – फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम का उपयोग किसमे होता है ?

उत्तर – प्रेरित चुम्बकीय की दिशा ज्ञात करने में

उपयोग Electric Generator

Q एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 सेमी व वस्तु की दूरी 30 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी व प्रकृति बताइए ?

उत्तर – 1/f = 1/v + 1/u

1/-15 = 1/v + 1/-30

v = -30 सेमी

प्रतिबिम्ब वस्तु के आकार का, उल्टा व रियल बनेगा

Q 10 ओम व 20 ओम के दो प्रतिरोध 6 वोल्ट की बैटरी से श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, तो प्रतिरोध के बीच V1/V2 (V1/V2)/(I1/I2) का अनुपात क्या होगा ?

उत्तर – R = 30 ओम

I1 = I2 = 6/30 = 1/5 एम्पियर

V1 = 1/5 X 10 = 2 वोल्ट

V2 = 4 वोल्ट

V1/V2 = ½

I1/I2 = 1

Q दो छड चुम्बक A B हैं,A चुम्बक के दक्षिणी ध्रुव से 6 चुम्बकीय बल रेखाए प्रवेश कर रही हैं, जबकि B के नार्थ पोल से 3 बल रेखाएं निकल रही है, किसकी क्षमता अधिक होगी ?

उत्तर – चुम्बक A

Q किसी सतह के अभिलम्ब के अनुदिश कोई प्रकाश की किरण सतह के सापेक्ष कितने डिग्री का कोण बनायेगी ?

उतर – 0 डिग्री

Q - दर्पण के सन्दर्भ में R, C f में क्या सम्बन्ध है ?

उत्तर – R = 2f

Biology

Q खाद्य श्रृंखला में सबसे बड़ा पोषी स्तर कौन-सा है ?

आप्शन – चूहा, बाज, पेड़, अजगर

उत्तर – बाज

Q वर्जिन वनस्पति किसे कहाँ जाता है ?

उत्तर – प्राकृतिक रूप से उगने वाले पौधे

Natural vegetation refers to a plant community, which has grown naturally without human aid and has been left undisturbed by humans for a long time. This is termed as virgin vegetation.

Q फेफड़ों में श्वसन प्रक्रिया के बाद शेष बचे वायु को क्या कहते हैं ?

उत्तर – कार्यात्मक अपशिष्ट वाल्यूम

Functional Residual Capacity (FRC): Volume of air that will remain in the lungs after a normal expiration. This includes ERV+RV. Vital Capacity (VC): The maximum volume of air a person can breathe in after a forced expiration.

Q पौधों में भोजन किस ऊतक में भंडारित रहता है ?

उत्तर – मृदुतक [Parenchyma]

Q गर्भ निरोधक के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर – इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है

Q नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट के रूप में जलीय जंतु अमोनिया का उत्सर्जन किस प्रक्रिया द्वारा करते हैं ?

उत्तर – विसरण द्वारा

Q - Phyllanthus emblica किसका वैज्ञानिक नाम है, जिसका उपयोग च्वयनप्राश में किया जाता है ?

उत्तर – आमला [Indian Gooseberry]

Q – फुफ्फुस शिरा का कार्य क्या है ?

उत्तर - फुप्फुस शिरा उन शिराओं को कहते हैं जो फुफ्फुस से आक्सीकृत रक्त लेकर उसे हृदय तक पहुँचाती हैं।

फुफ्फुस धमनी (pulmonary artery) वह धमनी है जो हृदय के दाहिने भाग से वि-आक्सीकृत (deoxygenated) रक्त को फुफ्फुस (फेफड़ों) में ले जाती है।

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments