Latest Post

10/recent/ticker-posts

5 September 2022 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 5 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D 2022 17 Aug to 2 Sep All 36 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

5 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2022 में जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2022 में भारत का 180 देशो में कौन-सा स्थान था ?

उत्तर – 85वाँ

प्रथम 3 देश डेनमार्क, फ़िनलैंड व न्यूजीलैंड

जर्मनी की ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया जाता है

Q वर्ष 2021 में मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी की विजेता विश्वविद्यालय कौन था ?

उत्तर – पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़

1956-57 में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए विश्वविद्यालयों को दिया जाता है

Q परिवार न्यायालय संशोधन विधेयक, 2022 लोकसभा में कब पारित हुआ ?

उत्तर – जुलाई 2022

राज्यसभा अगस्त, 2022

Q जनवरी 2022 में DRDO द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण कहाँ किया ?

उत्तर – बालासोर, ओडिशा

ब्रह्मोस मिसाइल भारत द्वारा रूस के सहयोग से विकसित किया गया है

रेंज 290-450 किमी

Q मार्च 2022 में, IIT मद्रास में किस जल प्रबंधन नीति का शुभारम्भ किया गया ?

उत्तर – एक्वामैप

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास ने AquaMAP जल प्रबंधन और नीति केंद्र का उद्घाटन किया और इसकी वेबसाइट भी लॉन्च की। AquaMAP एक राष्ट्रीय जल केंद्र है और IIT मद्रास परियोजना में IIT धारवाड़ के साथ सहयोग कर रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य स्मार्ट और इष्टतम जल प्रबंधन प्रथाओं को डिजाइन और विकसित करके पानी की समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।

Q एक जिला एक खेल के तहत किस राज्य ने 75 जिलों में खेलों का आयोजन कराया ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

Static GK

Q दो विधानमंडल वाले सदन को क्या कहा जाता है ?

उत्तर – द्विसदनीय विधायिका

भारत शासन अधिनियम, 1919 द्वारा भारत में शुरू हुआ था

Q द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस पर फोकस किया गया था ?

उत्तर - बुनियादी व भारी उद्योगों का विकास व औद्योगिकीकरण पर जोर

PC महलानोबिस मॉडल पर आधारित

1956 में औद्योगिक नीति संकल्प द्वारा भारी उद्योग स्थापित

Q संविधान के किस अनुच्छेद के तहत माता-पिता का कर्त्तव्य है कि वे 6 से 14 वर्ष की उम्र की बच्चों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराएँ ?

उत्तर – अनुच्छेद 51A

कर्त्तव्य 11 में प्रावधान

Q भारत कितने देशों के साथ स्थलीय सीमा को साझा करता है ?

उत्तर – 7 स्थलीय व 2 जलीय

सबसे लम्बी सीमा बांग्लादेश के साथ है

Q मुद्रास्फीति के ऊपर केन्द्रीय बैंक इस प्रकार नियंत्रण करता है ?

उतर रेपो दर को बढाकर

रेपो दर बढ़ने से बैंक को RBI से उच्च ब्याज पर ऋण प्राप्त होता है, जिससे बैंक ग्राहकों के लिए ब्याज दर बढ़ा देते हैं, और मांग में कमी हो जाती है

Q नवकलेश्वर उत्सव से संबधित सही कथन बताइए ?

उत्तर – यह ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में मनाया जाता है

नवकलेवर उड़ीसा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिरों से जुड़ा एक प्राचीन उत्सव है जब भगवान जगन्नाथ, व् बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन की पुरानी मूर्तियों को बदलकर नयी मूर्तियाँ स्थापित की जातीं हैं।

Q निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ?

उत्तर – लोहित

सहायक नदी बाएं - Lhasa River, Nyang River, Parlung Zangbo, Lohit, Nao Dihing, Buri Dihing, Disang, Dikhow, Jhanji, Dhansiri, Kolong River, Kopili, Bhorolu, Kulsi, Krishnai.

 दायें - Kameng/ Jia Bhoroli, Manas, Beki, Raidak, Jaldhaka, Teesta, Subansiri, Jia dhol, Simen, Pagladia, Sonkosh, Gadadhar.

Q हिन्द स्वराज नामक पत्रिका जो आज भी चलन में हैं, किसके द्वारा चलाई गई थी ?

उत्तर – 1909 में महात्मा गाँधी जी द्वारा गुजराती भाषा में शुरू किया गया था

Q खजुराहो के मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने करवाया था ?

उत्तर – चंदेला राजवंश

हिन्दू व जैन धर्म के मंदिर यहाँ पर बनाये गए हैं

1986 में युनेस्को के विश्व विरासत स्थल में शामिल हुआ

Q जब कोई विधेयक सदन में पास होकर राष्ट्रपति/राज्यपाल के द्वारा सहमती प्राप्त करता है, तो उसे _____ कहते हैं ?

उत्तर – अधिनियम

Chemistry

Q निम्नलिखित में से किस यौगिक में जल के 10 अणु उपस्थित हैं ?

उत्तर – वाशिंग सोडा

Name - sodium carbonate decahydrate [Na2CO3.10H2O]

Q – ओजोन में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं ?

उत्तर – 3

Q – पृथ्वी की भू-पर्पटी पर कार्बन कितने प्रतिशत पाया जाता है ?

उत्तर – 0.03%

सर्वाधिक ऑक्सीजन [46.6%], सिलिकॉन [27.72%], एल्युमिनियम [8.13%]

Q – लोहे के संक्षारण में कौन-सी अभिक्रिया होती है ?

उत्तर – आक्सीकरण

2Fe(s)+O2(g)+4H+(aq)4Fe2+(aq)+2H2O(l)

4Fe2+(aq)+O2(g)+6H2O2Fe2O3H2O(s)+8H+(aq)

Q ब्युटेन व पेंटेन के कितने आइसोमर होते हैं ?

उत्तर – 2 व 3

Butane is an alkane with four carbon atoms so molecular formula is C4H10. It has two isomers; n-butane and isobutane.

Pentane has three structural isomers that are n-pentane, Iso-pentane (methyl butane) and neopentane (dimethylpropane). 

Q लेड नाइट्रेट के पोटेशियम आयोडाइड के साथ अभिक्रिया होने पर कौन-सा उत्पाद प्राप्त होता है ?

उत्तर – लेड आयोडाइड

Pb(NO3)2(aq) + 2KI(aq)  PbI2(s) + 2KNO3(aq)

Q – बेकिंग सोडा का क्या उपयोग होता है ?

उत्तर – खाने के सोडा (बेकिंग सोडा) का उपयोग बेकरी उद्योग में अर्थात्‌ केक, ब्रेड आदि बनाने में किया जाता है। अग्नि शामक में कार्बन डाई के उत्पादन में प्रयोग किया जाता है |बेकिंग सोडा, जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडा का बाइकार्बोनेट के रूप में भी जाना जाता है

Physics

Q चुम्बकीय बल रेखाओं के सम्बन्ध में सही कथन चुनिए ?

1 चुम्बकीय बल रेखाएं एक क्लोज्ड लूप बनाती हैं

2 चुम्बकीय बल रेखाओं के दिशा व परिमाण दोनों होते हैं

उत्तर – दोनों कथन सही हैं

Q सूर्योदय से 2 मिनट पूर्व सूर्य किस प्रकाशीय घटना के कारण दिखाई देता है ?

उत्तर – प्रकाश का अपवर्तन

सूर्यास्त के दो मिनट बाद तक दिखाई देता है

Q किसी उत्तल दर्पण के लिए वक्रता त्रिज्या 12 सेमी हैं, प्रकाश की किरण दर्पण पर आपतित होकर फोकस से गुजरती हैं, यदि वक्रता त्रिज्या का बिंदु A व फोकस का बिंदु B है, तो AB क्या होगा ?

उत्तर – फोकस से वक्रता त्रिज्या की दूरी [AB] = + 6 सेमी

Q निम्नलिखित में से किस्मे विद्युत मोटर का उपयोग नहीं होता है ?

आप्शन – रेफ्रीजेरेटर, कंप्यूटर, गैल्वानोमेटर व कंप्यूटर

उत्तर -  गैल्वेनोमीटर

Q 2, 4 व 6 ओम के प्रतिरोध श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, तो तुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर – 12 ओम

Q फोकस दूरी का SI मात्रक क्या होता है ?

उत्तर - मीटर

Biology

Q दिए गए चित्र में पुष्प के भागों को पहचानिए ?

उत्तर – पुष्प के भाग चित्र में दिए गए हैं

Q राइजोपस में प्रजनन किस प्रकार होता है ?

उत्तर – बीजाणु निर्माण

बीजाणु निर्माण म्युकर, मास, फर्न व राइजोपस

Q मानव फेफड़ों में गुब्बारों जैसी संरचना को क्या कहा जाता है ?

उत्तर – एल्वेयोली [वायुकोष्टिका]

The alveoli are where the lungs and the blood exchange oxygen and carbon dioxide during the process of breathing in and breathing out.

Q एक वयस्क व्यक्ति में प्रतिदिन 180 लीटर आरंभिक निस्यन्द वृक्क होता है, जबकि व 1 से 2 लीटर मूत्र ही उत्सर्जित करता है, ऐसा क्यूँ ?

उत्तर – शेष निस्यंद वृक्क नलिकाओं में पुनरवशोषित हो जाता है

Q पादप अपशिष्ट पदार्थो का निवारण कहाँ किया जाता है ?

उत्तर – अपशिष्ट पदार्थ कोशिका रिक्तिका में संचित किये जा सकते हैं या गोंद व रेजिन के रूप में तथा गिरती पत्तियों द्वारा दूर किया जा सकता है या अपने आसपास की मृदा में उत्सर्जित कर देते हैं

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments