Latest Post

10/recent/ticker-posts

5 September 1st Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 5 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

17 Aug to 2 Sep All 36 Shift Group D 2022 Real Analysis Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

5 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q – मिस्त्र के कायरो में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप 2022 में किस खिलाड़ी ने महिलाओं की टीम व्यक्तिगत दोनों स्पर्धाओं में रजत पदक जीता ?

उत्तर ईशा सिंह

अनीश भनवाला रिदम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता

Q अगस्त 2021 में, NPCI द्वारा लांच E-RUPI किस पर आधारित है ?

उत्तर -वाउचर आधारित डिजिटल भुगतान समाधान

-रुपी मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है, जो एक लाभार्थी को उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड के रूप में मिलता है। यह एक प्रीपेड वाउचर है, जिसे वह आगे जाकर स्वीकार करने वाले किसी भी सेंटर पर भुना सकता है।

Q मार्च 2022 में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कौन-से नाम से भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन लांच किया ?

उत्तर ट्योटा मिराई

रेंज 650 किमी [23 Aug 3rd, 29 Aug 3rd ]

Q – वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2021 में भारत का क्या स्थान था ?

उत्तर 66

नीति आयोग के अनुसार बिहार सबसे गरीब राज्य है

Q जनवरी 2022 में NIPER रिसर्च पोर्टल किसने लांच किया ?

उत्तर मनसुख मांडविया

केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा NIPER [National Institute of Pharmaceutical Education & Research] द्वारा लांच किया गया

Q वर्ष 2023 में अन्तराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के सत्र की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर मुम्बई, महाराष्ट्र

Static GK

Q भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था का सुझाव किस समिति ने दिया था ?

उत्तर बलवंत राय मेहता समिति [1957]

Q श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर नई दिल्ली

स्थापना 8 अक्टूबर, 1962

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्त्तव्य का प्रावधान है ?

उत्तर अनुच्छेद 51A

Q तमिलनाडू की तमिल भाषा की लिपि कौन-सी है ?

उत्तर अबूगिदा

तमिल भाषा एक द्रविड़ियन भाषा है

Q – कोयला, प्राकृतिक गैस पेट्रोल किस प्रकार के संसाधन हैं ?

उत्तर गैर नवीकरणीय

गैर-नवीकरणीय संसाधन (Non Renewable Resources) : वे प्राकृतिक संसाधन जिनका नवीकरण संभव नहीं। उनका स्टॉक वृहद होता हुआ भी सीमित है। उदाहरण, जीवाश्म उर्जा संसाधन (तेल, कोयला) और लोहा, सीसा, एल्युमीनियम, यूरेनियम खनिज आदि।

Q चाचा नेहरु ने किस अधिनियम को बिना इंजन ब्रेक वाली मशीन के साथ तुलना करके दासता का चार्टर कहा था ?

उत्तर भारत सरकार अधिनियम, 1935

Q भारत किस वर्ष GATT का सदस्य बना था ?

उत्तर 8 जुलाई 1948

1 जनवरी, 1995 को GATT के स्थान पर विश्व व्यापार संगठन का गठन किया गया

Q भारतीय संविधान में केंद्र राज्य सरकार के बीच कितनी सूची में शक्ति का बँटवारा किया गया है ?

उत्तर 3 भाग [7वीं अनुसूची]

केंद्र सूची, राज्य सूची समवर्ती सूची

Q अगर किसी कार्यालय में एक पुरुष को प्रमोशन दिया जाता है जबकि महिला को प्रमोशन नहीं दिया जाता है, तो उसके किस मौलिक अधिकार का हनन हुआ है ?

उत्तर समानता का अधिकार

अनुच्छेद 16 (4A) - राज्य को नियोजन के सम्बन्ध में SC ST के लिए सीट आरक्षित करने की शक्ति

Q निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार जनवरी में मनाया जाता है ?

उत्तर मकर संक्रांति पोंगल

असम बीहू, गुजरात उत्तरायण, तमिलनाडू पोंगल, पंजाब लोहड़ी, पश्चिम बंगाल पौष संक्रांति

Q निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी बैंक है ?

उत्तर कुल सरकारी बैंक 12

List - Punjab National Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Central Bank of India, Canara Bank, Union Bank of India, Indian Overseas Bank, Punjab, and Sind Bank, Indian Bank, UCO Bank, and Bank of Maharashtra, State Bank Of India.

Q – अल्पसंख्यक छात्रों के विदेशों में अध्ययन के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया ?

उत्तर पढो परदेश योजना

2013-14 में शुरुआत, योजना के तहत हिक्षा ऋण के ब्याज पर 100% छूट

Q नदियाँ जब पर्वतों से निकलती है तो समुद्र में मिलने से पहले कई धाराओं में बंट जाती है, उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर अरीय अपवाह प्रतिरूप

यह उन क्षेत्रों में निर्मित होता है, जहां नदियां एक पहाड़ी से उद्गमित होती हैं एवं सभी दिशाओं में प्रवाहित होती हैं।

उदाहरण: अमरकंटक श्रेणी से निकलने वाली नदियाँ; नर्मदा और सोन नदियाँ।

Chemistry

Q – डोबेराइनर से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है ?

1 डोबेराइनर ने जेना विश्वविद्यालय में पढाया था

2 उन्होंने किसी पदार्थ के कणों की बौछार करके पदार्थों के गुण धर्म का अध्ययन किया

उत्तर पहला सही दूसरा कन्फर्म नहीं है

Q खमीर के किण्वन से कौन-सा उत्पाद बनता है ?

उत्तर C2H5OH + CO2

C6H12O6 (aq) → 2C2H5OH(aq) + 2CO2(g)

Zymase is the enzyme complex that catalyse the fermentation of sugar into ethanol and CO2. 

Q वे अभिक्रियाए जिनमे अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, क्या कहलाती हैं ?

उत्तर द्विविस्थापन अभिक्रिया

Q आवर्त सारणी के आधार पर सा रे पा गा मा पा के संगीत नोट किसने दिया ?

उत्तर न्यूलैंड का अष्टक नियम

Newland's Law of Octaves states that when Elements are arranged in increasing order of Atomic Mass, the properties of every eighth Element starting from any Element are a repetition of the properties of the starting Element.

Q कार्बन डाईऑक्साइड में कार्बन के साथ एक ऑक्सीजन परमाणु कितने इलेक्ट्रानों की साझेदारी होती है ?

उत्तर 2

कार्बन को अपना अष्टक पूरा करने के लिए 4 इलेक्ट्रान की जरुरत होती है, जोकि ऑक्सीजन के दो परमाणु दो-दो इलेक्ट्रान के साथ पूरा करते हैं

Q निम्नलिखित में से किसमे कार्बन के 3 परमाणु हैं ?

उत्तर पायरूविक अम्ल[C3H4O3], बेन्जोइक अम्ल[C7H6O2], ग्लूकोज[C6H12O6] एथेनॉल[C2H5OH]

Q निम्नलिखित में से किस धातु का निष्कर्षण विद्युत अपघटन विधि से होता है ?

उत्तर सोडियम, एल्युमिनियम, कैल्शियम आदि

अत्यंत क्रियाशील धातुओं में निष्कर्षण विद्युत अपघटन विधि से होता है

QSO3 + H2O → ??? उत्पाद क्या होगा ?

उत्तर सल्फ्यूरिक अम्ल

SO3 (l) + H2(l) → H2SO4 (aq)

Q दांत साफ करने के मंजन की प्रकृति कैसी होती है ?

उत्तर क्षारीय

The pH of the toothpaste can generally range from 7 to 10, depending on its additives

Physics

Q एक शीशे का अपवर्तनांक 1.41 है, यदि आपतित किरण का कोण 45 डिग्री है, तो अपवर्तित किरण का कोण कितना होगा ?

उत्तर n = sin i/sin r

1.41 = sin 45o/sin r

Sin r = 1/√2 X 1.41 = ½

R = 30O

Q – तारे प्रकाश के अपवर्तन के कारण टिमटिमाते हैं, तो उनकी वास्तविक स्थिति क्या होती है ?

उत्तर - ऊपर

Q अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 24 सेमी वस्तु की दूरी 6 सेमी है, अगर वस्तु की ऊंचाई 3 सेमी है, तो इमेज की ऊंचाई प्रकृति कैसी होगी ?

उत्तर 1/f = 1/v + 1/u

1/-24 = 1/v + 1/-6

1/v = -1+4/24

v = 8 सेमी

h’/h = -v/u

h’/3 = -8/-6

h’ = 4 सेमी [सीधा आभासी]

फोकस दूरी [f] - -ve

वस्तु की दूरी [u] = -ve

इमेज की दूरी [v] = -ve

Note – F & P के बीच वस्तु होने पर v = +ve

Q किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता किस पर निर्भर करती है ?

उत्तर पदार्थ जिसका बना है तापमान पर

Q यदि किसी AC मोटर के आर्मेचर को तेजी से घुमा दिया जाये तो क्या होगा ?

उत्तर वोल्टेज बढ़ जायेगा

Frequency of maximum output voltage is directly proportional to speed of rotation of coil.

Q किसी सर्किट में फ्यूज तार को किस क्रम में लगाया जाता है ?

उत्तर श्रेणी क्रम

The fuse is connected in series with the live wire before it enters the household circuit.

Biology

Q पेड़-पौधों द्वारा उत्सर्जित कौन-सा उत्पाद मानव के लिए हानिकारक है ?

उत्तर कार्बन डाई ऑक्साइड

Q सूर्य की पैराबैंगनी किरणों से कौन-सा रोग होता है ?

उत्तर स्किन कैंसर

Q मासिक धर्म के स्थायी रूप से बंद हो जाने को क्या कहा जाता है ?

उत्तर रजोनिवृत्ति [Menopause]

प्रथम मासिक धर्म को रजोदर्शन [Menarche] कहा जाता है

Q प्रोकैरियोतिक कोशिका के लिए कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर नाभिक पाया जाता है

प्रोकैरियोटिक कोशिका में कोई स्पष्ट केन्द्रक नहीं होता है। केन्द्रकीय पदार्थ कोशिका द्रव में बिखरे होते हैं।

उदाहरण- जीवाणु, नीले-हरे शैवाल। ऐसी कोशिकाओं वाले जीवों को प्रोकैरियोट्स कहते हैं

Print Friendly and PDF

Post a Comment

2 Comments