Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here
Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
30
August 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– ICC द्वारा किस खिलाड़ी को 2021 के लिए महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया ?
उत्तर – स्मृति मंधना
पुरुष –
शाहीन आफरीदी [पाकिस्तान]
Q – बजट 2022-23 में घोषित PM
DevINE योजना का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर – उत्तरी पूर्वी भारतीय राज्यों के विकास के लिए
बजट में 1500 करोड़ रूपये आवंटित
PM
DevINE - Prime Minister's Development Initiative for North-East
Q
– वर्ष 2022 में आयोजित 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरज कुंड मेले में फोकस राज्य कौन था ?
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
भागीदार देश –
उज्बेकिस्तान
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित
Q – पंकज आडवानी ने 19वीं एशियाई 100 UP
विलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में किसे हराकर ख़िताब जीता ?
[18th Aug 1st]
उत्तर – ध्रुव सीतावाला
Q – नवम्बर 2021 में, भारत सरकार द्वारा 8वीं अनुसूची की 22 भाषाओँ को सिखने के लिए कौन-सा एप लांच किया ?
उत्तर – भाषा संगम
Union
education minister Dharmendra Pradhan has launched Bhasha Sangam, a
mobile app that helps students to learn common usage sentences in 22 languages.
The app has been developed by Multibhashi
Static GK
Q
- खेतड़ी की कॉपर खान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – राजस्थान
Q – दक्षिण की गंगा किस नदी को कहा जाता है ?
उत्तर – गोदावरी
गौतम से संबंध जुड़े जाने के कारण इसे गौतमी के नाम से भी जाना जाता हैं। इस नदी में नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं, इसी लिए इसको “वृद्ध गंगा” या “प्राचीन गंगा” के नाम से भी जाना जाता है।
Q
– कम कीमत वाले उत्पाद जिनकी मांग कीमत के साथ बढती है, क्या कहलाती है ?
उत्तर – जिफेन वस्तुएं
ये उत्पाद भोजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आवश्यक हैं, और उनके पास कुछ ही विकल्प हैं। रोटी, गेहूँ और चावल गिफन वस्तुओं के उदाहरण हैं। गिफेन वस्तुओं का विचार मांग के मौलिक नियम को कमजोर करता है।
Q – पंचायती राज में कितने विषय शामिल हैं ?
उत्तर - 29
Q – अंडमान व निकोबार में कौन-सी भाषा बोली जाती है ?
उत्तर – हिदी व अंग्रेजी [अधिकारिक भाषा]
Chandigarh – English, Dadra and Nagar Haveli and
Daman and Diu - Gujarati, Konkani, Marathi, Hindi, Delhi - Hindi,
English
Lakshadweep – Malayalam, Jammu and Kashmir - Kashmiri,
Dogri, Hindi, Urdu, English, Ladakh - Hindi, English, Puducherry - Tamil,
French, English
Q – भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – 11
42वें संविधान संशोधन द्वारा शामिल
Q – प्राचीन भारतीय शास्त्रों में जीवन की कितनी अवस्था बताई गई है ?
उत्तर – 4 अवस्था
ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ व सन्यास
Q – खाड़ीन किस राज्य की जल संरक्षण व्यवस्था है ?
उत्तर – राजस्थान
खड़ीन खेत के किनारे सिद्ध-पाल बाँधकर वर्षा-जल को कृषि भूमि पर संग्रह करने तथा इस प्रकार संग्रहीत जल से कृषि भूमि में पर्याप्त नमी पैदाकर उसमें फसल उत्पादन करने की एक परम्परागत तकनीक है
Q – 1757 में कौन-सा युद्ध हुआ था ?
उत्तर – प्लासी का युद्ध (23
June 1757)
रॉबर्ट क्लाइव व सिराजुदौला के बीच
बक्सर का युद्ध [21 नवम्बर, 1764]
Q – 7वीं पंचवर्षीय योजना में सरकार ने किस पर सबसे अधिक फोकस किया था ?
उत्तर - शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर बल, जनसंख्या वृद्धि दर मे कमी पर बल
1
अप्रैल 1985 –
31 मार्च 1990
Q
– ग्रामीण क्षेत्र [आबादी वाले वन] को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
आप्शन – व्यक्तिगत, संरक्षित व असंरक्षित
उत्तर – कन्फर्म नहीं है
Physics
Q – अवतल दर्पण में अगर वस्तु को F
व C
के बीच रखा जाता है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
उत्तर - वास्तविक, उल्टा, वस्तु से बड़ा व C के
दूर निर्माण
Q – एक लेंस की क्षमता 5D
है तो फोकस दूरी कितनी होगा ?
उत्तर – P = 1/f
=
1/5
=
+20 सेमी
Q – अवतल लेंस के लिए क्षमता -40D
है, तो फोकस दूरी बताइए ?
उत्तर – D = 1/f
=
1/-40
=
5/2
=
-2.5 मीटर
Q – पराबैंगनी किरणों से कौन-सा रोग होता है ?
उतर – त्वचा कैंसर
Q – 20 सेमी फोकस वाले अवतल लेंस से 30 सेमी दूरी पर 3 सेमी ऊँची वस्तु रखने पर प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा व उसकी ऊंचाई क्या होगी ?
उत्तर – 1/f = 1/v – 1/u
1/-20=
1/v + 1/30
1/v
= -1/20 – 1/30
=
-3-2/60
V
= -60/5 = -12 सेमी
m
= h’/h = v/u
=
h’/h = -12/-30
hO
= 3 x12 /30 = 1.2 सेमी
फोकस दूरी [f]
- -ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= -ve
Q – एक उत्तल लेंस के लिए फोकस दूरी 10 सेमी वस्तु 15 सेमी की दूरी पर रखी है, तो प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा ?
उत्तर – 1/f = 1/v – 1/u
1/10
= 1/v – 1/-15
1/v
= 1/10 – 1/15
=
3-2/30
v
= 30 सेमी
प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक व वस्तु से छोटा बनेगा
फोकस दूरी [f]
- +ve
वस्तु की दूरी [u]
= -ve
इमेज की दूरी [v]
= +ve
Note
– F1 & O के
बीच वस्तु होने पर v
= -ve
Chemistry
Q – ऑक्सीजन के बाहरी कोष में कितने इलेक्ट्रान होते हैं ?
उत्तर – 6
8O16 = 2, 6
संयोजी इलेक्ट्रान –
6, संयोजकता –
2
Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का क्या उपयोग नहीं होता है ?
उत्तर – हड्डी को जोड़ने में, दीवाल व छत की कोटिंग में, खिलौने के निर्माण में, फायर सुरक्षा सिस्टम में,
CaSO4.2H2O→CaSO4.1/2H2O+3/2H2O
373 केल्विन पर गर्म करने पर
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है ?
उत्तर - Fe+CuSO4→FeSO4+Cu
2HCl(aq)+Zn(s)→ZnCl2(aq)+H2(g)
2NaCl(aq)+F2(g)→2NaF(s)+Cl2(g)
CaI2(s)+Cl2(g)→CaCl2(s)+I2(s)
CaF2(s)+Br2(ℓ)→CaBr2(s)+F2(g)
Q – बेकिंग सोडा का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
उत्तर – खाने में, बेकारी, शराब व अग्निशामक में CO2
के निर्माण के लिए
Q
– pH मान से संबंधित कथन थे ?
1
- जर्मन
भाषा में pH
का मतलब Potenz
of H होता
है
2
– pH मान 0-16 के बीच होता है
उत्तर – पहली सही जबकि दूसरा गलत है
Q
– चुना पत्थर के वियोजन से क्या बनता है ?
उत्तर - CaCO3(s)
→ CaO(s) + CO2(g)
Biology
Q – थायारॉक्सिन हार्मोन के निर्माण के लिए किस तत्व की आवश्यकता होती है ?
उत्तर – आयोडीन
Thyroxine
plays a crucial role in heart and digestive function, metabolism, brain
development, bone health, and muscle control.
Q
– रक्त में कौन-सा सर्वदाता समूह है ?
उतर - O- सर्वदाता व AB+ सर्वग्राही
कार्ल लैंडस्टीनर के द्वारा खोज -1902 [A,
B, O]
AB – D कैस्टिलो व स्टरले
Q
– मानव मूत्र में पानी की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर –
95%
Human
urine is composed primarily of water (95%). The rest is urea
(2%), creatinine (0.1%), uric acid (0.03%), chloride, sodium, potassium,
sulphate, ammonium, phosphate and other ions and molecules in lesser amounts
Q
– आक्सी श्वसन में क्या होता है ?
उत्तर - ऑक्सीय श्वसन श्वसन की वह पद्धति है जिसमें आक्सीजन की उपस्थिति अनिवार्य है तथा इसमें भोजन का पूर्ण आक्सीकरण होता है। इस क्रिया के अन्त में पानी, कार्बन डाई-आक्साइड तथा ऊष्मीय ऊर्जा का निर्माण होता है। एक ग्राम मोल ग्लूकोज के आक्सीकरण से 673 किलो कैलोरी ऊर्जा मुक्त होती है।

0 Comments