Latest Post

10/recent/ticker-posts

30 August 2nd Shift Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 30 अगस्त के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D 2022 17-30 August All 30 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

30 August 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q 2020 ओलिम्पिक में भारत ने कितने रजत पदक जीते ?

उत्तर 7 [मीराबाई चानू रवि दाहिया]

कुल पदक 7 [1 स्वर्ण, 2 रजत 4 कांस्य]

Q वर्ष 2022 में सुमित अंटिल को पद्म श्री दिया गया, वे किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर भाला फेंक

1 - नीरज चोपड़ा [भाला फेंक], 2 सुमित अंटिल [भाला फेंक], 3 प्रमोद भगत [पैरा बैडमिंटन], 4 शंकरनारायण मेनन चुंडाईल [कलारीपयट्टू], 5 फैसल अली धर [मार्शल आर्ट], 6 वंदना कटारिया [हॉकी], 7 ब्रह्मानंद संखवलकर [फुटबाल] 8 अवनी लेखारा [शूटिंग]

Q 2020 गणतंत्र दिवस के परेड में भारत के मुख्य अतिथि कौन थे ?

उत्तर जेयर बोल्सोनारो [ब्राज़ील राष्ट्रपति]

2021 & 2022 में कोई मुख्य अतिथि कौन था

Q फ़रवरी 2022 में ट्रांसजेंडर भिक्षुओं के लिए केंद्र सरकार ने कौन-सी योजना लांच की ?

उत्तर SMILE

SMILE stands for Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise. The new umbrella scheme aims to provide welfare measures to the Transgender community and the people engaged in the act of begging.

Q फ़रवरी 2022 में किसके द्वारा पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन कार्यक्रम लांच किया ?

उत्तर सिडबी

Q – बजट 2022-23 में युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के लिए किस पोर्टल की घोषणा की गई ?

उत्तर देश स्टैक -पोर्टल

new portal encouraging a digital ecosystem for skilling and livelihood, DESH-stack e-portal will be launched.

Static GK

Q – किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संविधान में शामिल किया गया ?

उत्तर 73वाँ संविधान संशोधन, 1992

Q 2004 में किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया ?

उत्तर तमिल

कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं

Tamil (declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam (2013), and Odia (2014).

Q मैन्ग्रोव वन की क्या विशेषता होती है ?

उत्तर मैन्ग्रोव वन के वृक्ष तटों के किनारे खारे पानी में उगते हैं

सबसे ज्यादा मैन्ग्रोव पश्चिम बंगाल

Q संघात्मक राज्य प्रणाली की क्या विशेषता है ?

उत्तर - संघात्मक शासन उस प्रणाली को कहते हैं जिसमें राज्य-शक्ति संविधान द्वारा केन्द्र तथा संघ की घटक इकाइयों के बीच विभाजित रहती है संघात्मक राज्य में दो प्रकार की सरकारें होती है- एक संघीय या केन्द्रीय सरकार और कुछ राज्यीय अथवा प्रान्तीय सरकारें। दोनों सरकारें सीधे संविधान से ही शक्तियाँ प्राप्त करती है।

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निरोध गिरफ़्तारी से संरक्षण प्राप्त है ?

उत्तर अनुच्छेद 22

स्वतंत्रता का अधिकार

अनुच्छेद 20 अपराध दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण

अनुच्छेद 21 जीवन का अधिकार

अनुच्छेद 21A 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का अधिकार [86वें 2002]

अनुच्छेद 22 गिरफ़्तारी के सम्बद्ध में संरक्षण

Q कृष्णा नदी कहाँ से निकलती है?

उत्तर महाबलेश्वर की पहाड़ी, महाराष्ट्र

5 नदी - Krishna River, Koyna, Venna (Veni), Savitri, and Gayatri.

Q प्राथमिक घाटा क्या है ?

उत्तर प्राथमिक घाटा = राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान

Q सकल मांग का फार्मूला क्या है ?

उत्तर - The total demand for goods and services in an economy at a specified price level and in a specified time period is Aggregate Demand

AD = ग्राहक का खर्च + निवेश + सरकार का खर्च + (आयात निर्यात]

AD = C + I + G + (X – M)

Q भारत में तीसरी पंचवर्षीय योजना का समय क्या था ?

उत्तर - 1 अप्रैल 1961 31 मार्च 1966 [गाडजिल योजना]

योजना

समय

1st

1951-1956

2nd

1956-1961

3rd

1961-1966

अवकाश

1966-1969

4th

1969-1974

5th

1974-1978

रोलिंग प्लान

1978-1980

6th

1980-1985

7th

1985-1990

वार्षिक प्लान

1990-1992

8th

1992-1997

9th

1997-2002

10th

2002-2007

11th

2007-2012

12th

2012-2017

Q धुआंधार जल प्रपात का निर्माण किस नदी द्वारा होता है ??

उत्तर नर्मदा नदी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है

Q सतत विकास लक्ष्य क्या है ?

उत्तर सतत विकास वह विकास है जो भविष्य की पीढ़ियों की अपनी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करता है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 17 SDG लक्ष्य 2030 के लिए निर्धारित किये गए हैं

Q हिन्दू धर्म का प्रमुख दर्शन क्या है ?

आप्शन धर्म, अर्थ, वैशेषिक मोक्ष

उत्तर वैशेषिक

हिन्दू धर्म में दर्शन अत्यन्त प्राचीन परम्परा रही है। वैदिक दर्शनों में षड्दर्शन (छः दर्शन) अधिक प्रसिद्ध और प्राचीन हैं। ये सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदान्त के नाम से विदित है। इनके प्रणेता कपिल, पतंजलि, गौतम, कणाद, जैमिनि और बादरायण थे।

Chemistry

Q – डोबेराइनर का त्रिक नियम की सीमाएं क्या थी ?

उतर यह सिर्फ 3/5 ट्रायड पर लागू था

Dobereiner could identify only three triads. He was not able to prepare triads of all the known elements.

1st – Li, Na, K, 2nd – Ca, Sr, Ba, 3rd – Cl, Br, I, 4th – S, Se, Te, 5th – Fe, Co, Ni

Q आधुनिक आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर संयोजी इलेक्ट्रान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर समान होती है

Q – अम्ल क्षार की अभिक्रिया से क्या होगा ?

उत्तर लवण जल बनता है

इसे उदासिनीकरण अभिक्रिया कहते हैं

Q सोडियम कार्बोनेट जल के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पाद बनाएगा ?

उत्तर बेकिंग सोडा कास्टिक सोडा

Na2CO3 (aq) + H2(l) → NaHCO3 (aq) + NaOH (aq)

Q किस अम्ल को म्युरिएटिक अम्ल के रूप में जाना जाता है ?

उत्तर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Hydrochloric acid, also known as muriatic acid, is an aqueous solution of hydrogen chloride. It is a colorless solution with a distinctive pungent smell. It is classified as a strong acid

Q ब्लीचिंग पाउडर का क्या उपयोग होता है ?

उत्तर पानी का शुद्धिकरण, क्लोरिन का उत्पादन, आक्सीकारक एजेंट, कपड़ों के विरंजन में आदि

फार्मूला CaOCl2 [सोडियम हाइपोक्लोराइड]

Q पोटेशियम डाईक्रोमेट [K2Cr2O7] & पोटेशियम परमैग्नेट [KMnO4] का क्या उपयोग होता है ?

उत्तर आक्सीकारक एजेंट

Q वाशिंग सोडा की क्या प्रकृति होती है ?

उतर यह क्षारीय प्रकृति का होता है

फार्मूला Na2CO3.10H20

नाम सोडियम बाईकार्बोनेट डेकाहाइड्रेट

Physics

Q एक कॉइल कुंजी जबकि दूसरा गैल्वोनोमीटर से जुड़ा है, तो किस स्थिति में दुसरे कॉइल में चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न होगा ?

उत्तर जब कुंजी को ऑन करेंगे तो EMF प्रेरित होगा गैल्वेनोमीटर में क्षणिक विक्षेपण होगा जो पुनः शून्य पर जायेगा | कुंजी को पुनः ऑफ करने पर गैल्वेनोमीटर में पुनः विपरीत दिशा में क्षणिक विक्षेपण होगा जो पुनः शुन्य हो जायेगा |

Q यदि एक चालक में धारा .2 एम्पियर, प्रतिरोध 10 ओम है, तो एक सेकंड में ऊष्मा क्या होगी ?

उत्तर H = I2RT = .2X.2X10X1

= .4 जूल

Q अवतल दर्पण में वस्तु को फोकस से 3 गुना दूरी पर रखा जाता है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?

उत्तर फोकस वक्रता केंद्र

Q – दो प्रतिरोध 20 ओम 40 ओम के सामानांतर क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हुए है |तो करंट बताइए ?

उत्तर - 1/R = 1/R1 + 1/R2 = 1/20+1/40

= 40/3

I = 6/40/3 = 9/20

I1 = 6/20 = 3/10

I2 = 6/40 = 3/20

Q – यदि किसी तार की लम्बाई L प्रतिरोध R है जब इसके आयतन को अपरिवर्तित रखते हुए लम्बाई 25% बढ़ा दी जाती है, तो प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर - R = ρL/A
नई लम्बाई = L + LX25/100

= 1.25L

आयतन समान है तो LXA = L’XA’

LXA = 1.25XA’ → A’ = A/1.25 = .8A

R’ = ρ1.25L/.8A = 1.56R

प्रतिरोध में 56% की वृद्धि होती है

Q एक कॉइल कुंजी जबकि दूसरा गैल्वोनोमीटर से जुड़ा है, तो किस स्थिति में दुसरे कॉइल में चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न होगा ?

उत्तर जब कुंजी को ऑन करेंगे तो EMF प्रेरित होगा गैल्वेनोमीटर में क्षणिक विक्षेपण होगा जो पुनः शून्य पर जायेगा | कुंजी को पुनः ऑफ करने पर गैल्वेनोमीटर में पुनः विपरीत दिशा में क्षणिक विक्षेपण होगा जो पुनः शुन्य हो जायेगा |

Q यदि एक चालक में धारा .2 एम्पियर, प्रतिरोध 10 ओम है, तो एक सेकंड में ऊष्मा क्या होगी ?

उत्तर H = I2RT = .2X.2X10X1

= .4 जूल

Q - यदि लेंस की क्षमता -2D है तो फोकस दूरी क्या होगी ?

उत्तर P = 1/f

f = 1/-2

= -50 सेमी

Q यदि अवतल लेंस की फोकस दूरी -20 सेमी है तो वक्रता त्रिज्या क्या होगी ?

उत्तर R = 2f

= 2X20

= 40 सेमी  

Q – तारे रात को क्यूँ टिमटिमाते हैं ?

उत्तर - हमारे नेत्रों को तारों के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण तारे टिमटिमाते से लगते हैं। तारे का प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के पश्चात् पृथ्वी के पृष्ठ पर पहुँचने तक लगातार अपवर्तित होता है।

Q - किसी प्रिज्म में आपतन कोण, परावर्तन कोण विचलन कोण बताइए ?

उत्तर - प्रिज्म कोण- प्रिज्म के दो पार्श्व अपवर्तक पृष्ठों के बीच का कोण प्रिज्म कोण या अपवर्तक कोण कहलाता है। इसे A से प्रदर्शित करते हैं। विचलन कोण- किसी प्रिज्म के लिए आपतित किरण तथा निर्गत किरण के बीच का कोण विचलन कोण कहलाते है। इसे D या d से प्रदर्शित किया जाता है।

Biology

Q आलू, ब्रेड चावल जैसे खाद्य पदार्थ टूटकर किस प्रकार की ऊर्जा देते हैं ?

उत्तर कार्बोहाइड्रेट

Q किस कारण से घोंघे में लिंग में परिवर्तन की क्षमता होती है ?

उत्तर तापमान

लिसार्का मिलिआरिस नाम की इस प्रजाति को 1845 में पहली बार खोजा गया था | अत्यंत ठंडे वातावरण में रहने वाले ये घोंघे अपना लिंग बदल सकते हैं जिससे उन्हें प्रजनन में मदद मिलती है.

Q मानव नाक में स्थित घ्राणगाही किसका पता लगाता है ?

उत्तर गंध का

Q एक स्पीशीज के जनकों संततियों में गुणसूत्रों की संख्या किसके कारण नियत बनी रहती है ?

उत्तर युग्मक बनने के दौरान अर्द्धसूत्री विभाजन द्वारा गुणसूत्रों की संख्या घटकर आधी रह जाती है

The number of chromosomes in parents and offsprings of a particular species remains constant due to the halving of chromosomes under the meiosis process during gamete formation.

Q निम्नलिखित में से किस्मे दोहरा परिसंचरण नहीं होता है ?

उत्तर मछली

दोहरा परिसंचरण-रक्त का एक चक्र में दो बार हृदय से गुजरनापहली बार शरीर का समस्त अशुद्ध रुधिर हृदय के दाहिने आलिन्द में एकत्रित होकर दाहिने निलय में होते हुए फेफड़ों में जाता तथा दूसरी बार हृदय के बायें आलिन्द में फेफड़ों से फुफ्फुस शिराओं द्वारा एकत्रित होकर शुद्ध रुधिर महाधमनी द्वारा समस्त शरीर में पम्प किया जाता है

यह उभयचर, सरीसृप, स्तनधारी चिड़ियों में पाया जाता है

Print Friendly and PDF

Post a Comment

1 Comments

  1. Q. एक स्पीसीज जनकों व संततियों मे गुणसूत्रों की संख्या की संख्या नियत होती है - समसूत्री या अर्धसूत्री विभाजन के कारण
    सवाल के अनुसार संतति का गुणसूत्र और जनको का गुणसूत्र समान होने की बात कर रहा है तो उत्तर समसूत्री विभाजन होना चाहिए

    ReplyDelete