Latest Post

10/recent/ticker-posts

2 September 3rd Shift KV Guruji PDF Group D Analysis

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 2 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

17 Aug to 2 Sep All 36 Shift Group D 2022 Real Analysis Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

2 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q – IPL 2022 में कितनी टीम शामिल थी ?

उत्तर - 10

 गुजरात टाइटन्स लखनऊ सुपर जायंट्स

विजेता गुजरात, उपविजेता राजस्थान रॉयल्स

ऑरेंज कैप जॉस बटलर पर्पल कैप यजुवेंद्र चहल

Q - वर्ष 2022 में महिला दिवस सप्ताह कब मनाया गया ?

उत्तर 1 से 8 मार्च

he Women and Child Development Ministry celebrates the International Women’s Day week from the 1st of March as an Iconic Week as a part of Azadi Ka Amrit Mahotsav.

Q मार्च 2022 में भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टक्कर को रोकने के लिए किस टेक्नोलॉजी को विकसित किया ?

उत्तर कवच

2,000 km of railway network will be brought under Kavach for safety and capacity augmentation in 2022-23, as a part of Prime minister’s Atmanirbhar Bharat.

between Gullaguda and Chitgidda Railway stations.

Static GK

Q – 92वें संविधान संशोधन द्वारा कौन-सी भाषा 8वीं अनुसूची में जोड़ी गई ?

उत्तर बोडो, डोगरी, मैथिली संथाली

Sindhi language was added by the 21st Amendment Act of 1967.

Konkani, Nepali, and Manipuri were included by the 71st Amendment Act of 1992.

Bodo, Dogri, Maithili, and Santhali were added by 92nd Amendment Act of 2003.

Q – प्राचीन जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?

उत्तर बांगर

नवीन खादर

Q - लाल पीली मिट्टी कहाँ मिलती है ?

उत्तर - मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिमी बंगाल, मेघालय, नागालैण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र

Q – संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी शास्त्रीय भाषा शामिल है ?

आप्शन बंगाली, मराठी, संस्कृत संथाली

उत्तर संस्कृत

1 - असमिया, ( 2 ) बंगाली (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड, (6) कश्मीरी, (7) कोंकणी, (8) मलयालम, ( 9 ) मणिपुरी, ( 10 ) मराठी, (11) नेपाली, (12) उड़िया, (13) पंजाबी, (14) संस्कृत, ( 15 ) सिंधी, (16) तमिल, ( 17 ) तेलुगू (18) उर्दू (19) बोडो, (20) संथाली (21) मैथिली (22) डोगरी

Q राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

उत्तर आयरलैंड

Directive Principles of State Policy

Nomination of members to Rajya Sabha

Method of election of the president

Q रालेट एक्ट के समय भारत के वाइसराय कौन था ?

उत्तर लार्ड चेम्सफोर्ड

Q 74वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है

उत्तर नगर पालिका

लागू 1 जून, 1993

संशोधन द्वारा भाग 9A, अनुसूची 12 अनुच्छेद 243P से अनुच्छेद 243ZG के प्रावधान जोड़े गए

त्रि-स्तरीय नगर पंचायत, नगरपालिका परिषद नगर निगम

Q राज्यसभा के कितने सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष पर सेवानिवृत होते हैं ?

उत्तर एक तिहाई

संविधान के अनुच्छेद 80 में गठन का प्रावधान

Q भारत के प्रधानमंत्री किस अवसर पर लाल किले पर झंडा फहराते हैं ?

उतर स्वतंत्रता दिवस

आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कुल 17 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया।

Q पेट्रोल डीजल कहाँ से प्राप्त की जाती है ?

उतर पेट्रोलियम [कच्चा तेल]

Q भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्य कार्य क्या होता है ?

उत्तर भारत में बैंक को रेगुलेट करना

"बैंक नोटों के निर्गम को नियन्त्रित करना, भारत में मौद्रिक स्थायित्व प्राप्त करने की दृष्टि से प्रारक्षित निधि रखना और सामान्यत: देश के हित में मुद्रा ऋण प्रणाली परिचालित करना।" मौद्रिक नीति तैयार करना, उसका कार्यान्वयन और निगरानी करना। वित्तीय प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करना।

Chemistry

Q बेकिंग सोडा को गर्म करने पर क्या उत्पाद बनता है ?

उत्तर वाशिंग सोडा, जल CO2

2NaHCO3(s)→Na2CO3(s)+CO2(g)+H2O(g)

Q2AgBr→2Ag+Br2​ किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?

उत्तर फोटोरासायनिक अपघटन अभिक्रिया

photochemical reaction, a chemical reaction initiated by the absorption of energy in the form of light. 

Q एक तत्व X, क्लोरिन से अभिक्रिया करके XCl बना रहा है, तो X के बारे में क्या सही है ?

उत्तर X के आखिरी कोष में 1 संयोजक इलेक्ट्रान है

Q निम्नलिखित में से कौन-सी धातु नहीं है ?

उत्तर सिलिकॉन

सिलिकॉन एक उप-धातु है

QMnO2 + 4HCl → MnCl2 + 2H2O + Cl2 में किसका अपचयन हो रहा है ?

उत्तर मैंगनीज

मैंगनीज [+4 से +2] का अपचयन ऑक्सीजन [-1 से 0] का आक्सीकरण हो रहा है तथा MnO2 आक्सीकरण एजेंट HCl अपचायक एजेंट है

Physics

Q एक चालक के लिए पॉवर 2200 वाट वोल्टेज 220 वोल्ट है तो प्रतिरोध बताइए ?

उत्तर P = VI = V2/R

I = 2200/220

= 10 एम्पियर

V = IR, R = 220/10 = 22 ओम

Q उत्तल लेंस के लिए 18 सेमी के वक्रता केंद्र पर वस्तु को रखेंगे तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?

उत्तर f = 9 सेमी

1/9 = 1/v – 1/-18

1/v = 2-1/18 = 1/18

v = +18 सेमी

Q किसी चालक का प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है ?

उत्तर चालक की लम्बाई, अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल, पदार्थ की प्रतिरोधकता तापमान

तापमान बढ़ने से प्रतिरोध बढ़ता है

Q 12 ओम के कितने प्रतिरोध सामानांतर में जोड़े जाये की तुल्य प्रतिरोध 4 ओम हो ?

उत्तर 3

1/R = 1/12 + 1/12 + 1/12 = 3/12

= 4 ओम

Q अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 8 सेमी वस्तु की दूरी 16 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी क्या होगी ?

उतर 1/f = 1/v + 1/u

1/-8 = 1/v + 1/-16

1/v = -2+1/16

V = -16 सेमी

प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक वस्तु के बराबर बनेगा

फोकस दूरी [f] - -ve

वस्तु की दूरी [u] = -ve

इमेज की दूरी [v] = -ve

Note – F & P के बीच वस्तु होने पर v = +ve

Q अवतल दर्पण के लिए एक प्रकाश की किरण मुख्य अक्ष के सामानांतर आती है दर्पण से परावर्तन के बाद 10 डिग्री का कोण बनती है, तो C पर रखे वस्तु के साथ क्या कोण होगा ?

उत्तर किसी किरण के लिए I = R

I + R = 10 डिग्री

I = 5 डिग्री

Q उत्तल लेंस के लिए कोई किरण अगर सामानांतर आती है तो अपवर्तन के पश्चात कहाँ से गुजरेगी ?

उत्तर F2 से होकर गुजरेगी

Biology

Q प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान किस प्रक्रिया द्वारा पदार्थों का स्थानांतरण होता है ?

उत्तर ट्रांसलोकुशन

The transport of soluble products of photosynthesis is called translocation

श्वसन की क्रिया - विसरण

Q मनुष्यों में हर्ट बीट कैसे मापा जाता है ?

उत्तर स्टेथेस्कोप

Q मानव की हड्डी किस प्रकार का ऊतक है ?

उत्तर संयोजी

अस्थि ऊतक विभिन्न प्रकार की हड्डी कोशिकाओं से बना होता है। हड्डी में तीन प्रकार की कोशिकाएँ- अस्थिकोरक, अस्थिसुषिरता और अस्थिशोषकों। अस्थिकोरक हड्डियों के विकास और फिर से बनाने के लिए उत्तरदायी है। कॉम्पैक्ट ऊतक - यह कठोर (हड्डियों का बाहरी हिस्सा) है।

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments