Latest Post

10/recent/ticker-posts

2 September 2nd shift Analysis Group D PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की दुसरे फेज की परीक्षा में 2 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

17 Aug to 2 Sep All 36 Shift Group D 2022 Real Analysis Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

2021 Topic Wise Current Affairs for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021

SSC MTS All 48 Shift Print Format Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

2 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q फ़रवरी 2022 में परम गंगा सुपर कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया ?

उत्तर IIT रूडकी

परम गंगा – IIT रूडकी, परम संगडक – IIT कानपुर

परम शक्ति – IIT खड़गपुर, परम सिद्धि – CDEC, परम प्रवेग – IISc बेंगलुरु

Q वर्ष 2022 में प्रो कबड्डी लीग का ख़िताब पहली बार किसने जीता ?

उत्तर दबंग दिल्ली

पटना पायरेट्स को फाइनल में हराया

पटना पाइरेट्स सर्वाधिक 3 बार विजेता रही है

Q मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार 2021 रेस्लिंग में किसे दिया गया था ?

उत्तर रवि दाहिया

1 - नीरज चोपड़ा, 2. मनप्रीत सिंह, PR श्रीजेश[हॉकी], 3. रवि दाहिया [रेस्लिंग], 4. लवलीना बोरगोहेन [बॉक्सिंग], 5. प्रमोद भगत, कृष्णा नागर [पैरा बैडमिंटन], 6. मिताली राज [क्रिकेट], 7. सुनील छेत्री [फुटबाल], 8.सुमित अंटिल [भाला फेंक], 9 - मनीष नरवाल 10 - अवनी लेखारा

Q इंडिया फारेस्ट सर्वे रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में कुल वन कवर कितना है ?

उत्तर - 21.71%

Total Forest and Tree cover is 24.62%

सर्वाधिक वृद्धि आन्ध्र प्रदेश

Largest forest cover in India: Madhya Pradesh

प्रतिशत - मिजोरम

Q मई 2021 में IIT गुवाहाटी द्वारा किस उद्देश्य से स्मार्ट विंडोज को विकसित किया गया ?

उत्तर कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए

IIT Guwahati researchers design “smart windows” to cut carbon emissions. IIT Guwahati researchers have developed a “Smart Window” material that can effectively control the amount of heat and light passing through it in response to an applied voltage.

Static GK

Q कुमायूं हिमालय किन दो नदियों के बीच स्थित है ?

उत्तर - सतलज काली नदी

सिंधु से सतलुज पंजाब हिमालय

काली से तिस्ता नेपाल हिमालय

तीस्ता से दिहांग असम हिमालय

Q पेसा [Panchayats Extension to Scheduled Areas] अधिनियम कब लागू हुआ था ?

उत्तर 1996

“Scheduled Areas” mean the Scheduled Areas as referred to in Clause (1) of Article 244 of the Constitution. The Fifth Schedule of the Constitution of India, which mentions Scheduled Areas

Q – 1960 में स्थापित केन्द्रीय हिंदी संस्थान का मुख्यालय कहाँ पर है ?

उत्तर आगरा

इसके 8 क्षेत्रीय कार्यालय भी है

Q प्राण दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?

उत्तर अनुच्छेद 21

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्रदान करता है। इसमें कहा गया है कि किसी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जाएगा, अन्यथा नहीं।

Q निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मालवा के पठार से निकलती है ?

उत्तर बेतवा, केन, चंबल काली

मालवा का पठार विंध्य पहाड़ियों के आधार पर त्रिभुजाकार पठार है। यह एक लावा पठार है |इसके पूर्व में बुदेंलखंड और उत्तर पश्चिम में अरावली पहाड़ियाँ स्थित है

Q योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर - 15 मार्च, 1950

अध्यक्ष नेहरु अंकिल

उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा

Q जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29(A) में क्या प्रावधान है ?

उत्तर राजनीतिक दलों का पंजीकरण

इस धारा के तहत पंजीकरण कराने के इच्छुक किसी भी दल को उसके गठन की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर आयोग में आवेदन जमा करना होता है।

Q – किस वेद में सबसे ज्यादा सूक्त हैं ?

उत्तर ऋग्वेद

ऋग्वेद में 10 मंडल 1028 सूक्त 10462 मन्त्र हैं

QPM कर्मयोगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष के बाद कितने रूपये की पेंशन दी जाएगी ?

उत्तर 3000 रूपये

केन्द्रीय बजट 2019-20 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा योजना की घोषणा 5 जुलाई 2019 को लांच

योजना के तहत GST पंजीकृत 1.5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष

Q महात्मा गांधी ने हरिजन सेवक संघ की स्थापना कब किया था ?

 उतर 30 सितम्बर 1932

हरिजन सेवक संघ की स्थापना 30 सितम्बर 1932 को एक अखिल भारतीय संगठन के रूप में हुई थी।

Q केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध पेंशन योजना के तहत कितने रूपये की पेंशन दी जाती है ?

उत्तर 600 से 1000 रूपये

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के नाम से 1995 में शुरुआत

योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्तियों को 600 से 1000 रूपये की मासिक पेंशन

Q नोंगक्रेम नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर मेघालय

Nongkrem dance festival is an annual festival of the Khasi tribe of Meghalaya.

Q सर्वाधिक 10 बार बाजार प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?

उत्तर मोरारजी देसाई

आजाद भारत का पहला बजट वित्त मंत्री RK शानमुखम शेट्टी ने किया था

Q कौन-सी फिएट मुद्रा नहीं है ?

उत्तर 1 रूपये का सिक्का

फिएट मनी सरकार द्वारा जारी एक मुद्रा है जो सोने जैसी वस्तु द्वारा समर्थित नहीं है। केंद्रीय बैंक फिएट मुद्रा से मुद्रित धन की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं, जिससे उन्हें अर्थव्यवस्था पर अधिक नियंत्रण प्राप्त होता है। फिएट मुद्राएं, जैसे अमेरिकी डॉलर, सबसे आम कागजी मुद्राएं हैं।

Chemistry

Q किस प्रकार की अभिक्रिया को द्विविस्थापन अभिक्रिया कहा जाता है ?

उत्तर वे अभिक्रियाएँ जिनमे अभिकारकों के बीच आयनों के बदलाव से नए उत्पाद बनते है

उदाहरण AB + CD → AC + BD

Q – निम्नलिखित में से पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है ?

आप्शन जर्मेनियम, एल्युमिनियम, मैग्नीशियम कैल्शियम

उत्तर एल्युमिनियम

सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व ऑक्सीजन [अधातु] > सिलिकॉन [उप-धातु] > एल्युमिनियम [धातु] > आयरन > कैल्शियम > सोडियम

Q मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया का pH मान कितना होता है ?

उत्तर 10.5

रक्त 7.4, आंसू 7.4, नींबू का रस 2.4

Q फेरस क्लोराइड की जिंक से अभिक्रिया पर पीला रंग त्यागकर  क्या उत्पाद बनेगा ?

उत्तर जिंक को प्रतिस्थापित करके जिंक क्लोराइड बनेगा

FeCl2 (aq) + Zn (s) → ZnCl2 (aq) + Fe (s)

Q सबसे अधिक धात्विक प्रकृति का तत्व कौन सा है ?

आप्शन बेरिलियम, मैग्नीशियम, बेरियम स्ट्रोंशियम

उत्तर बेरियम

आवर्त सारणी में धात्विक गुण बाएं से दायें घटता है जबकि ऊपर से नीचे बढ़ता है

सर्वाधिक धात्विक तत्व सीजियम

Q मीथेन के दहन पर कितने जल के कितने अणु निकलते हैं ?

उत्तर 2

CH4 + 2O2 → CO2 + 2H2O

Q निम्नलिखित में से कौन-सी प्रबल धनात्मक धातु है ?

उत्तर - सीजियम

जो तत्व आसानी से आखिरी कोष का इलेक्ट्रान त्याग देते हैं उसे विद्युत धनात्मक तत्व कहते हैं

Q निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?

1- Na2CO3.10H2O बेकिंग सोडा का फार्मूला है

2 इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता दूर करने में किया जाता है

उत्तर दोनों गलत हैं

Q निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व धातु या अधातु नहीं है ?

उत्तर जर्मेनियम

7 उप धातु बोरोन, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एन्टिमनी टेलुरियम, पोलोनियम एस्टाटिन

Physics

Q – उत्तल दर्पण के लिए फोकस 10 सेमी वस्तु की दूरी 9 सेमी है, तो इमेज की दूरी बताइए ?

उत्तर 1/f = 1/v +1/u

1/10 = 1/v + 1/-9

1/v = 1/10 + 1/9

= 9+10/90 = 19/90

 v = 90/19 सेमी

Q – उत्तल दर्पण के लिए फोकस 10 सेमी वस्तु की दूरी 9 सेमी है, तो इमेज की दूरी बताइए ?

उत्तर 1/f = 1/v +1/u

1/10 = 1/v + 1/-9

1/v = 1/10 + 1/9

= 9+10/90 = 19/90

 v = 90/19 सेमी

इमेज आभाषी, सीधा, वस्तु से छोटा F P के बीच स्थित

फोकस दूरी [f] - +ve

वस्तु की दूरी [u] = -ve

इमेज की दूरी [v] = +ve

Q प्रिज्म में किस रंग के लिए अपवर्तनांक अधिकतम होता है ?

उत्तर बैंगनी

बैंगनी रंग के प्रकाश के लिए प्रिज्म का अपवर्तनांक अधिकतम तथा लाल रंग के प्रकाश के लिए प्रिज्म का अपवर्तनांक न्यूनतम होता है।

क्रम V > I > B > G > Y > O > R

Q – 10 ओम 20 ओम के दो प्रतिरोध 6 वोल्ट की बैटरी से सामानांतर क्रम में जुड़े हैं, तो प्रतिरोध में धारा का मान क्या होगा ?

उत्तर I1 = V/R1 = 6/10 = .6 एम्पियर

I2 = V/R2 = 6/20 = .3 एम्पियर

Q यदि उत्तल लेंस के लिए फोकस दूरी 20 सेमी है तो उसकी क्षमता कितनी होगी ?

उत्तर P = 1/f = 1/20 = +5D

Q विद्युत मोटर में कुंडली के अर्द्ध घूर्णन के बाद विद्युत धारा की दिशा को कौन उत्क्रमित करता है ?

उत्तर विभक्त वलय

Biology

Q निम्नलिखित में से किस जीव में 3 चैंबर हृदय होता है ?

उत्तर मेढक, सांप, घड़ियाल

4 चैंबर मनुष्य, चमगादड़ चिड़िया

2 चैंबर मछली

5 चैंबर मधुमक्खी

कॉकरोच 13 चैम्बर्स

Q जन्म नियंत्रण के लिए किस शल्य क्रिया विधि द्वारा पुरुषों की शुक्रवाहक नलिका को अवरुद्ध कर दिया जाता है ?

उत्तर पुरुष नसबंदी [Vasectomy]

Q – खाद्य श्रृंखला में हिरण का स्थान क्या है ?

उत्तर प्राथमिक उपभोक्ता [शाकाहारी]

Q प्रोकैरियोटिक कोशिका में क्या नहीं पाया जाता है ?

उत्तर माइटोकांड्रिया

एक कोशिकीय जीव में प्रोकैरियोटिक कोशिका पाई जाती है और यह प्लाज्मा झिल्ली साइटोप्लाज्म से बना होता है

Q पौधों को भोजन ऊर्जा कैसे प्राप्त होता है ?

उत्तर प्रकाश संश्लेषण

हरे पौधे मिट्टी से कुछ खनिज पदार्थ और जल तथा वायु से कार्बन डाइऑक्साइड लेकर सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में क्लोरोफिल की सहायता से अपना भोजन बनाते हैं। इस क्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहा जाता है। पौधे प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक पदार्थ मिट्टी तथा वायु से प्राप्त करते हैं।

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments