Best
500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here
2021 Topic Wise Current Affairs
for Group D - https://imojo.in/TopicWise2021
SSC MTS All 48 Shift Print Format
Paid PDF - https://imojo.in/SSCMTS202248Shift
ग्रुप D के
सभी शिफ्ट की PDF 2022 – Click
Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |
2 सितम्बर 2022
RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs
Static
Q – नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान हुआ था ?
उत्तर –
6वीं पंचवर्षीय योजना
NABARD
का पूर्ण रूप राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक है। इसका मुख्यालय मुम्बई में है और इसकी स्थापना बी. शिवरामन समिति की सिफारिशों पर 12 जुलाई 1982 को की गई थी। इसकी स्थापना छठवीं पंचवर्षीय योजना (1980-85) के दौरान हुई।
Q – बंगलादेशी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस ने किस बैंक की स्थापना की है ?
उत्तर – ग्रामीण बैंक [अक्टूबर, 1883]
Q – मरू महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – जैसलमेर, राजस्थान
अन्य - हाथी महोत्सव [जयपुर],
गणगौर त्यौहार, उर्स महोत्सव [अजमेर],
पुष्कर ऊँट मेला, कोलायत मेला, बूंदी महोत्सव, बाणेश्वर मेला
Q – ग्राम पंचायत में सरपंच/मुखिया का चुनाव कितने वर्षों पर होता है ?
उत्तर – 5 वर्ष
अनुच्छेद 243E – कार्यकाल
Q – भारत का सबसे बड़ा विधि अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर – अटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया
अनुच्छेद 76 के तहत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति
वर्तमान –
के के वेणुगोपाल
Q – 86वाँ संविधान संशोधन, 2002 का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर – 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा तथा 11वाँ मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया
Q – प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कितने रूपये की बीमा कवर का प्रावधान है ?
उतर – 30 हज़ार रूपये
मेरा खाता भाग्य विधाता नारे के साथ 28 अगस्त 2014 को लांच
10
वर्ष के अधिक आयु के लोगों के लिए जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा
लांच के दिन 1.5 करोड़ खाता खोले गए
5000
की ओवरड्राफ्ट व 1 लाख बीमा कवर [26 जन 2015]
Q – छोटा नागपुर के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?
उतर - दामोदर
Q – तमिल भाषा को किस वर्ष शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया ?
उत्तर – 2004
6
शास्त्रीय भाषा - Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014).
Q
- भारत व श्रीलंका को कौन-सा जलडमरू मध्य जोड़ता है ?
उत्तर – पाक स्ट्रेट
पाक जलडमरूमध्य (अंग्रेजी: Palk
Strait), भारत के राज्य तमिलनाडु और द्वीप राष्ट्र श्रीलंका के उत्तरी भाग के बीच स्थित एक जलसंयोगी है। यह बंगाल की खाड़ी को पूर्वोत्तर में पाक खाड़ी और दक्षिणपश्चिम में मन्नार की खाड़ी के साथ को जोड़ता है।
Q – किस पंचवर्षीय योजना के दौरान न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम लागू किया गया था ?
उत्तर – पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78)
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम (एमएनपी) पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78) के पहले वर्ष में शुरू किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य कुछ बुनियादी न्यूनतम आवश्यकताओं को प्रदान करना है और इस प्रकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है।
Q
– कौन-सा वेद कर्मकाण्ड से जुड़ा हुआ है ?
उत्तर - यजुर्वेद
Q – पर्णपाती वनों में कितने सेमी वर्षा होती है ?
उत्तर –
70 से 200
आर्द्र पर्णपाती वन : जहाँ वर्षा 100 से 200 सेंटीमीटर हो।
ये वन उत्तर-पूर्वी राज्यों और हिमालय के गिरिपद, पश्चिमी घाट के पूर्वी ढालों और ओडिशा में पाए जाते हैं। मुख्य वृक्ष : सागवान, साल, शीशम, महुआ, आँवला, कुसुम।
शुष्क पर्णपाती वन : जहाँ वर्षा 70 से 100 सेंटीमीटर होती है
ये वन उत्तर प्रदेश व बिहार के मैदानी भागों में पाए जाते हैं।
मुख्य वृक्ष : पलास, अमलतास, बेल, खैर और अक्साइड।
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण हितैषी ऊर्जा का स्त्रोत है ?
उत्तर –
सौर्य पैनल के उपयोग से विद्युत उत्पादन
Silicon is the metalloid which is used in Solar
cells.
Q
– प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस वर्ष शुरू किया गया था ?
उत्तर – 2 अक्टूबर 1993
18
से 35 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरुआत
Q – प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन हैं ?
उत्तर – आत्माराम पांडुरंग
बंबई में 31 मार्च 1867 को की।
Q - सरकार की कमाई से अधिक खर्चे को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – राजकोषीय घाटा
राजकोषीय घाटा सरकार के व्यय की तुलना में सरकार की आय में कमी को दर्शाता है। जिस सरकार का Fiscal
Deficit अधिक होता है, वह अपने संसाधनों से अधिक खर्च करती है। इसकी गणना जीडीपी के आधार पर की जाती है।
Current Affairs
Q – अप्रैल 2022 में दानिश ओपन में किस खिलाड़ी ने तैराकी में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर –
वेदांत माधवन
A
gold in the men’s 800m freestyle at
the Danish Open in Copenhagen.
Q
– जर्मन ओपन 2022 में कुनलावुत विदितसर्न ने पुरुष एकल में किस खिलाड़ी को हराया ?
उत्तर - लक्ष्य सेन
आल इंग्लैंड ओपन 2022 –
विक्टर एक्सेलसन ने लक्ष्य सेन को हराया
Q – फ़रवरी 2022,
DRDO ने किस IIT
के साथ मिलकर दो शहरों के बीच क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन टेस्ट का परीक्षण किया ?
उतर –
IIT दिल्ली
A
joint team of scientists from DRDO and IIT Delhi successfully demonstrated
Quantum Key Distribution link between Prayagraj and Vindhyachal in Uttar
Pradesh, a distance of more than 100 km.
Q
– IWF यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में किस भारतीय ने गोल्ड मैडल जीता ?
उत्तर –
सनापति गुरु नायडू [भारोत्तोलन]
आयोजन –
लियोन, मेक्सिको
आकांक्षा किशोर व विजय प्रजापति ने रजत पदक जीता
Chemistry
Q
– निम्नलिखित में से कौन-सी कॉपर से अधिक सबसे क्रियाशील नहीं है ?
उत्तर – चाँदी व सोना
पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम >
कार्बन > जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] > हाइड्रोजन
> कॉपर > सिल्वर > सोना
Q – सही कथन चुनिए
1
– कार्बनिक यौगिक के बंध कमजोर होते हैं
2
– कार्बनिक यौगिक जल में घुलनशील होते हैं
उत्तर –
पहला
सही व दूसरा गलत है
covalent
bonds, it is formed due to sharing one / more pair of electrons between two
atoms.
most
organic molecules are typically relatively non-polar and are usually
soluble in organic solvents (e.g. ethyl acetate, diethyl ether,
dichloromethane, chloroform, petroleum ether, hexanes etc.) but less soluble or
insoluble in polar solvents like water.
Q – निम्नलिखित में से किस पर नाभिकीय आवेश अधिक है ?
आप्शन – बोरोन,
लिथियम, कार्बन व फ़्लोरिन
उत्तर – F > C > B
> Li
आवर्त में बाएं से दायें जाने पर नाभिकीय आवेश का मान बढ़ता है
Q – आवर्त सारणी का गुण किस पर निर्भर नहीं करता है ?
आप्शन – परमाणु त्रिज्या, संयोजी इलेक्ट्रान, संयोजकता व रंग
उत्तर – रंग पर निर्भर नहीं करता है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?
उत्तर – 2KI +
Pb(NO3)2 à PbI2 +
2KNO3
AgNO3 +
NaCl → AgCl + NaNO3
BaCl2(aq) + Na2SO4(aq)
→ BaSO4(s) + 2 NaCl(aq)
2NaCl
+ CaSO4 → Na2SO4+ CaCl2
H2SO4 +
2LiOH ⇌
Li2SO4 + 2H2O
AgNO3 +
HCl ⇌
AgCl + HNO3
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का उपयोग नहीं है ?
उत्तर - हड्डी को जोड़ने में, दीवाल व छत की कोटिंग में, खिलौने के निर्माण में, फायर सुरक्षा सिस्टम में,
CaSO4.2H2O→CaSO4.1/2H2O+3/2H2O
373 केल्विन पर गर्म करने पर
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा साइक्लोहेक्सेन का फार्मूला क्या है ?
उतर – C6H12
साइक्लोहेक्सीन –
C6H10
Physics
Q – फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम के अनुसार अंगूठे व मध्यमा के बीच कितने डिग्री का कोण बनता है ?
उत्तर – 90 डिग्री
इसका उपयोग इलेक्ट्रिक मोटर में चुम्बकीय बल की दिशा ज्ञात करने में किया जाता है
Q – यदि चुम्बकीय क्षेत्र से दूरी बढ़ती है तो बल क्या होगा ?
उत्तर – घटने लगेगा
Q – किसी लेंस में अपवर्तन के पश्चात कौन-सी किरण एक ही अक्ष पर रहती है ?
उत्तर – आपतित व अपवर्तित किरण
Q – तीन प्रतिरोध 10,
15 व 30 ओम को सामानांतर में जोड़ा गया है ,
तो प्रतिरोध कितना होगा ?
उत्तर – 1/R = 1/10 + 1/15
+ 1/30
=
3+2+1/30
R
= 5 ओम
Q – बादलों का रंग सफ़ेद क्यूँ दिखाई देता है ?
उत्तर – बादलों में मौजूद पानी की बूंदे या महीन कणें सूर्य से निकलने वाली किरणों को रिफ्लेक्ट कर देती हैं. आसान शब्दों में कहें तो किरणों को वापस भेज देती हैं और सिर्फ सफेद रंग ही बचता है. बादल सूर्य से निकलने वाली सफेद किरणों को अवशोषित कर लेते हैं. इसलिए हमें बादल का रंग सफेद दिखता है.
Q – अवतल दर्पण में वस्तु को फोकस दूरी पर रखने पर प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?
उत्तर – अनंत पर उल्टा व रियल प्रतिबिम्ब
Q – प्रकाश का प्रकीर्णन किस प्रकार से कण के आकार पर निर्भर करता है ?
उत्तर - प्रकीर्णित प्रकाश का वर्ण, प्रकीर्णन करने वाले कणों के आकार पर निर्भर करता है। बहुत ही सूक्ष्म कण मुख्य रूप से नीले प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं। बड़े आकार के कण अधिक तरंगदैर्ध्य के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं।
Q – क्या अवतल लेंस के मुख्य अक्ष पर स्थित है ?
उत्तर – प्रकाशिक केंद्र व फोकस
दर्पण –
फोकस, ध्रुव व वक्रता त्रिज्या
Q – तीन प्रतिरोध 3,
9 व 6 को सामानांतर में जोड़ा गया है, तो तुल्य प्रतिरोध कितना होगा ?
उत्तर – 1/R = 1/6 + 1/9 +
1/3
=
3+2+6/18
R
= 18/11 ओम
Q – यदि किसी चालक के लिए धारा का मान 2 गुना व प्रतिरोध का मैन 3 गुना कर दिया जाए तो पॉवर क्या होगा ?
उतर – P = VI
P’
= 3V X 2I = 6P = 6 गुना हो जायेगा
Biology
Q – दाँतों में क्षय किके कारण होता है ?
उत्तर – जब दांत का pH
5,5 से कम हो जाता है
जीवाणुओ के द्वारा मुंह में बचे अवशिष्ट व शर्करा का अपघटन किया जाता है जिससे अम्ल उत्पन्न होती है व दांत का अपरदन होता है
Q – मेंडेल के मोनोहाइब्रिड क्रॉस F2 का जीनोटाइप अनुपात क्या था ?
उत्तर – 1:2:1
F2
generation in a Mendelian cross showed that both genotypic and phenotypic
ratios are the same as 1 : 2 : 1.
मेंडल के द्विहाइब्रिड संकरण के F2 में फिनोटाइप अनुपात = 9:3:3:1
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा परजीवी पौधा है ?
उत्तर - अमरबेल एक परजीवी पौधा है। चूंकि अमरबेल में क्लोरोफिल नहीं होता है, इसलिए यह प्रकाश संश्लेषण द्वारा अपने भोजन को संश्लेषित नहीं कर सकता है। यह जिस पौधे पर चढ़ता है, उसी से रेडीमेड खाना लेता है। जिस पौधे पर यह चढ़ता है उसे परपोषी कहते हैं।
Q – निम्नलिखित में से किस्मे चिकनी पेशी/अरेखित पेशी होता है ?
उत्तर – आहार नाल, पित्ताशय, मूत्राशय, योनि, गर्भाशय आदि
In
the cardiovascular system, smooth muscle is used in vessels to maintain
blood pressure and flow; in the lungs, it opens and closes airways; in
the gastrointestinal system it plays a role in motility and nutrition
collection.
Smooth
muscle is found in the walls of hollow organs, including the stomach,
intestines, bladder and uterus.

0 Comments