नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 18 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |
Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Topic-Wise & All
27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
18 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– जुलाई 2021 में, किस राज्य की पुलिस ने पिंक
प्रोटेक्शन पहल की शुरुआत की ?
उत्तर
– केरल
The Kerala
Police launched a new initiative called the Pink Protection
project for the protection of women in public, private and digital
spaces. The Pink Protection project aims to prevent dowry-related issues,
cyber-bullying & humiliation in public places.
Q
– वर्ष 2020 में लांच TEJAS योजना का पूरा नाम
क्या है ?
उत्तर
- TEJAS (Training for Emirates Jobs
And Skills)
TEJAS
(Training for Emirates Jobs And Skills), a Skill India International Project to
train overseas Indias was launched at the Dubai Expo, 2020.
Q – मई 2022 में, Chessable
Masters online rapid chess tournament में आर प्रग्यनानंदा ने किसे
हराया ?
उत्तर
– मैग्नस कार्लसन
Indian
GM Praggnanandhaa posted his second win over world
champion Magnus Carlsen in 3 months when he stunned the
Norwegian at the Chessable Masters online rapid chess tournament.
Q
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तेनजिंग नॉर्वे साहसिक अवार्ड
2020 किसे दिया गया ?
उत्तर
– प्रियंका मोहिते
Maharashtra-based,
28-year old mountaineer Priyanka Mohite was selected by the
Ministry of Youth Affairs and Sports for the prestigious ‘Tenzing
Norgay National Adventure Award 2020’ for outstanding contribution in
the field of land adventure
Static
GK
Q – भारत में किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के लिए
चुने जाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
उत्तर
- भारतीय
संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार:
1. भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
2. कम से कम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
3. वह व्यक्ति किसी भी लाभ के पद पर कार्यरत न हो.
4. वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता पूरी करता हो.
Q – वैदिक काल में स्थल के देवता कौन थे ?
उत्तर
– वरुण [विश्व के
रक्षक]
ऋग्वेद
में तीन वरिष्ठतम देवताओं की व्याख्या की गई है - इंद्र, अग्नि और
वरुण। इंद्र (250 भजन) - वह तूफान-देवता और युद्ध के
देवता के रूप में भी जाने जाते थे। अग्नि (200 भजन) - अग्नि को त्याग और धन के रूप
में जाना जाता है
Q – भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद लिंग, जाति, धर्म आदि के आधार पर विभेद पर रोक लगाता है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 15
समानता
का अधिकार [14-18]
अनुच्छेद
14 – कानून के सामने सब
बराबर
अनुच्छेद
15 – धर्म, जाति आदि के आधार पर विभेद नहीं
अनुच्छेद
16 – नौकरी में सबको
समानता
अनुच्छेद
17 – अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद
18 – उपाधियों का अंत
Q – कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुआ था ?
उत्तर
– नवम्बर, 1975
मुख्यालय
– कोलकाता
CMD – प्रमोद अग्रवाल
Q – पंचायती राज व्यवस्था में चुनाव कितने वर्ष पर
होता है ?
उत्तर
– 5 वर्ष
Q –कांगड़ी भाषा किस राज्य में बोली जाती है ?
उत्तर
– हिमाचल प्रदेश
कांगड़ी
हिन्दी और पंजाबी दोनों शब्दावली के साथ गहरा प्रभाव है।
Q – 2017 के अनुसार किस राज्य में बॉक्साइट का सबसे
बड़ा भंडार है ?
उत्तर
– ओडिशा
उड़ीसा
बॉक्साइट का उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा राज्य है जो भारत के कुल उत्पादन के आधे
से अधिक का हिस्से का योगदान करता है। राज्य का सकल भंडार 1,370.5 मिलियन टन होने
का अनुमान है
Q
– नुआखाई त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
– ओडिशा
नुआखाई
त्यौहार पश्चिमी उड़ीसा का एक प्रमुख त्यौहार है जो भाद्रपद माह में ज्योतिषियों
द्वारा तय किए गए एक दिन को मनाया जाता है।यद्यपि त्योहार वर्ष के नए चावल खाने के
लिए है
Q – लघु हिमालय की सबसे लम्बी पर्वत श्रेणी कौन-सी है
?
आप्शन
– जास्कर, लद्दाख, काराकोरम व पीर पंजाल
उत्तर
- लघु
हिमालय में पीर पंजाल श्रेणी सबसे लम्बी व ऊँची है तथा देव टिब्बा व इन्द्रासन
इसके महत्वपूर्ण पर्वत शिखर हैं
Q – हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब लागू हुआ था ?
उत्तर
– 1856
हिंदू
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम,
1856 16 जुलाई 1856 को हिंदू विधवाओं
के पुनर्विवाह को वैध बनाता है। हिंदू विधवा पुनर्विवाह
अधिनियम लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल के दौरान तैयार किया गया था। यह अधिनियम 1856
में लॉर्ड कैनिंग द्वारा पारित किया गया था
Q – किस नदी को तिब्बत में सान्गपो के नाम से जाना
जाता है जोकि बांग्लादेश में पद्मा के साथ मिलती है ?
उत्तर
– ब्रह्मपुत्र
अरुणाचल
प्रदेश में दिहांग,
असम में ब्रह्मपुत्र व बांग्लादेश में जमुना के नाम से जाना जाता है
Chemistry
Q
– निम्नलिखित में से क्या डोबेराइनर के त्रिक नियम के सम्बन्ध में
गलत है ?
उत्तर
- आवर्त
सारणी के इतिहास में जर्मन वैज्ञानिक डॉबेराइनर (1817)ने तीन तत्वों का
त्रिक बनाया जिन्हें परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में रखने पर बीच वाले तत्व का
परमाणु द्रव्यमान, अन्य दो तत्वों के परमाणु द्रव्यमान का
लगभग औसत होता है
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी के बारे में कौन-सा कथन
गलत है ?
उत्तर
– हाइड्रोजन का स्थान निश्चित नहीं था
Q – सिल्वर क्लोराइड किस कारण से सूर्य के प्रकाश की
उपस्थिति में भूरे रंग की हो जाती है ?
उत्तर
– चाँदी के अपघटन के कारण
2AgBr → 2Ag + Br2
Q
– जब बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया होती है, क्या उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– CaO(s) + H2O (l) → Ca(OH)2(s)
ऊष्माक्षेपी
अभिक्रिया होती है
Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस व जिप्सम का फार्मूला क्या है ?
उत्तर
– जिप्सम – CaSO4.2H2O, प्लास्टर ऑफ़ पेरिस – CaSO4.1/2H2O
Physics
Q – 0.8 मीटर के वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण में
मुख्य अक्ष के सामानांतर आने वाली किरण से प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
उत्तर
– मुख्य अक्ष के समान्तर आने वाली किरण
फोकस से गुजरती है अतः .4 मीटर पर प्रतिबिम्ब बनेगा
Q – किसी चालक तार A की लम्बाई B
का 3 गुना व अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल का अनुपात 1:4 है, तो प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर
– LA = 3LB
AA/AB
= 1/4 → 4AA = AB
RA
= pLA/AA = p3LB/4AB
RB
= pLB/AB
RA/RB
= p3LB/AB X 4AB/pLB
= 3X4 = 12 = 12:1
Q
– डायग्राम से 3 बल्ब में विद्युत धारा के बारे में पूछा था जोकि
समानांतर में जुड़े थे ?
उत्तर
-
Q – यदि किसी अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 0.2 मीटर व वस्तु की दूरी 0.5 मीटर है, तो फोकस दूरी क्या होगी ?
उत्तर
– 1/f = 1/v + 1/u
1/-.2 = 1/v + 1/-0.5
1/v =
1/0.5 - 1/.2
= 2-5
v = -.3 मीटर
m = -v/u = -(-.3)/-0.5
= -3/5
Q
– 5 ओम के 5 प्रतिरोधकों को इस तरह से 20 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा
गया है, कि अधिकतम प्रतिरोध प्राप्त हो, तो धारा का मान क्या होगा ?
उत्तर
– R = 25
I = 20/25
= .8 एम्पियर
Q – यदि माध्यम का अपवर्तनांक 1.45, 1.50,
1.56 है तो प्रकाश की चाल का क्रम क्या होगा ?
उत्तर
– अपवर्तनांक बढ़ने से प्रकाश की चाल कम
होती है
Biology
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा वसा ऊतक है ?
उत्तर
– एडिपोज ऊतक
त्वचा
के नीचे बड़ी मात्रा में वसा ऊतक पाए जाते हैं जहां इसे उपचर्म वसा ऊतक कहा जाता
है। पेट में बड़ी मात्रा में वसा ऊतक भी पाए जाते हैं जहां यह हमारे आंतरिक
अंगों को ढकता है और उनकी रक्षा करता है।
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा उभय लिंगी पुष्प का
उदाहरण है ?
उत्तर
– गुडहल व सरसों
एकलिंगी
- तरबूज व पपीता
Q
– निम्नलिखित में से किडनी किसे अवशोषित नहीं करता है ?
आप्शन
– ग्लूकोज, साल्ट, एमिनो एसिड, क्रियाटिन
उत्तर
– क्रियाटिन
Most of
the reabsorption of solutes necessary for normal body function, such as amino
acids, glucose, and salts, takes place in the proximal part of
the tubule.
Q – किस समूह के जीवों में लिंग निर्धारण तापमान के
ऊपर निर्भर करता है ?
उत्तर
– घोंघा, मगरमच्छ, कछुआ व
रेप्टाइल्स में लिंग निर्धारण तापमान पर निर्भर करता है
1 Comments
Be warned although, these creations typically spell long stretches of winless rounds that threat depleting your bankroll rapidly when you don’t come fully ready - mentally and financially. Needless to say, these games have turn into big hits with the slot 카지노사이트 group. Get More at Wildz by benefit of|benefiting from|profiting from} our Welcome Bonus, industry-leading reward program and effortless website navigation. Built by a staff of devoted business professionals with a focus on to} velocity, efficiency and dynamic rewards, Wildz is setting the gold-standard for the modern-day on-line on line casino.
ReplyDelete