Latest Post

10/recent/ticker-posts

18 September 2nd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 18 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

18 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ किस खिलाड़ी ने अपना 100वाँ टेस्ट मैच खेला ?

उत्तर विराट कोहली

Q – AISHE रिपोर्ट 2019-20 के अनुसार किस राज्य में नामांकन सबसे अधिक हुआ है ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

Union Education Minister Shri Ramesh Pokhriyal 'Nishank' today announced the release of the report of All India Survey on Higher Education 2019-20. This Report provides key performance indicators on the current status of Higher education in the country.

Q वर्ष 2021 में T-20 विश्व कप का ख़िताब किसने जीता था ?

उत्तर ऑस्ट्रेलिया

आयोजन - UAE व ओमान

विजेता ऑस्ट्रेलिया उपविजेता न्यूजीलैंड

2022 पुरुष T-20 विश्व कप आयोजन ऑस्ट्रेलिया

Q – CMIE की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल माह में शहरी बेरोजगारी की दर क्या थी ?

उत्तर 9.22%

ग्रामीण बेरोजगारी 7.18%

हरियाणा में सर्वाधिक 34.5% बेरोजगारी थी

Q विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 22 अप्रैल [THEME – Invest in Our Planet]

विश्व जल दिवस 22 मार्च

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई

Q – ओक्सोफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर किस वैक्सीन को विकसित किया गया है ?

उत्तर कोविशील्ड

सीरम इंस्टिट्यूट ने इसका निर्माण किया

Static GK

Q नगर निगम का प्रमुख कौन होता है ?

उत्तर मेयर

Q – झारखण्ड राज्य में आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा है ?

उत्तर सरहुल

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक अधिकार है ?

उत्तर चुनाव लड़ने व मतदान का अधिकार

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा के रूप में हिंदी का प्रावधान है ?

उत्तर अनुच्छेद 343

Q निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-निम्नीकरण अपशिष्ट नहीं है ?

उत्तर - गैर-जैव निम्नीकरणीय पदार्थ वे हैं जो आसानी से ख़राब नहीं होते हैं। रबड़, प्लास्टिक, रसायन, पेंट, प्लास्टिक गैर-जैव निम्नीकरणीय वस्तुओं की श्रेणी में आता है।

Q भारतीय संविधान में किस देश से स्वतंत्रता, समता व बंधुता का विचार लिया गया है ?

उत्तर फ़्रांस

Q भारतीय संविधान में किस देश से मौलिक अधिकार का प्रावधान लिया गया है ?

उत्तर - अमेरिका

Q – बैंक ऑफ़ बड़ोदा की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर महाराजा सयाजीराव गायकवाड द्वितीय

स्थापना 20 जुलाई, 1908

मुख्यालय वड़ोदरा, गुजरात

Q गोंडवाना क्षेत्र में कोयले का सर्वधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है ?

उत्तर दामोदर नदी घाटी क्षेत्र

Q – किस वेद में सबसे ज्यादा 1028 सूक्त हैं ?

उत्तर ऋग्वेद

ऋग्वेद में 10 मंडल व 1028 सूक्त व 10462 मन्त्र हैं

Q 1956 में किस पंचवर्षीय योजना से औद्योगिककरण संबंधित है ?

उत्तर – 2nd Five Year Plan

बुनियादी व भारी उद्योगों का विकास व औद्योगिकीकरण पर जोर

PC महलानोबिस मॉडल पर आधारित

1956 में औद्योगिक नीति संकल्प द्वारा भारी उद्योग स्थापित

Q प्रार्थना समाज के प्रथम आन्दोलनकर्ता कौन थे ?

उत्तर केशव चन्द्र सेन

आत्माराम पांडुरंग द्वारा स्थापना की गई थी

बंबई में 31 मार्च 1867 को की।

Q भारत में किसके द्वारा सिक्के जारी किये जाते हैं ?

उत्तर वित्त मंत्रालय

1 रूपये का नोट व सिक्के जारी करता है

Q मोनोकल्चर के क्या फायदे हैं ?

उत्तर - किसी विशेष क्ष्‍ोत्र में केवल एक फ़सल उत्‍पन्‍न होने की स्थिति

Chemistry

Q निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होगा ?

उत्तर -Pb(NO3)2 (aq) + 2 KI (aq)  2 KNO3 (aq) + PbI2 (s)

यह एक द्विविस्थापन अभिक्रिया है

Q वर्ष 1817 में किस वैज्ञानिक ने तत्वों को परमाणु भार के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया था ?

उत्तर डोबेराइनर

Q – CuSO4 की अभिक्रिया Fe से होने पर कॉपर को कौन विस्थापित करेगा ?

उत्तर आयरन

Q दो क्रमागत सजातीय श्रेणी में कितना अंतर होता है ?

उत्तर CH2 [आणविक द्रव्यमान 14]

CH4, C2H6, C3H8, C4H10 आदि

Q धातुओं की अभिक्रियाशीलता के सम्बन्ध में सत्य कथन चुनिए ?

उत्तर मध्य वाली धातुओं की सक्रियता ऊपर वालों से कम व नीचे वाली से ज्यादा होती है

Q निम्नलिखित में से किस यौगिक में आयनिक बांध नहीं है ?

आप्शन CO2, CaCl2, CaO, NaCl

उत्तर CO2

Q – निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित कीजिये ?

अभिक्रिया NaCl + AgNO3 AgCl + NaNO3

उत्तर पहले से संतुलित है

Physics

Q एक परिपथ में वोल्टेज 250 वोल्ट व शक्ति 500 वाट है, तो धारा का मान बताइए ?

उत्तर P = VI

= 500/250

= 2 एम्पियर

Q दिशा सूचक के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर मैग्नेटिक दिशा सूचक की नीडल स्टील की बनी होती है

Q किसी परिनालिका में किस धातु का उपयोग विद्युत चुम्बक में बदलने के लिए किया जाता है ?

उत्तर नर्म लोहा

Q उत्तल लेंस की फोकस दूरी 30 सेमी व वस्तु की दूरी 50 सेमी है तो प्रतिबिम्ब की दूरी क्या होगी ?

उत्तर 1/f = 1/v – 1/u

1/v = 1/30 – 1/50

= 2/50

V = 25 सेमी

Q 30 वाट, 45 वाट व 75 वाट के बल्ब सामानांतर क्रम जुड़े हैं तो कौन-सा कथन सही होगा ?

1 30 वाट में अधिक प्रकाश होगा

2 तीनो बल्ब में प्रकाश समान होगा

3 75 वाट में अधिक प्रकाश होगा

उत्तर 75 वाट में अधिक प्रकाश होगा

सामानांतर क्रम में अधिक क्षमता वाला जबकि श्रेणी क्रम में कम क्षमता वाला ज्यादा चमकता है

Q – यदि प्रकाश का वर्ण विक्षेपण D व तरंगदैर्घ्य λ है तो λ को 3 गुना करने पर वर्ण विक्षेपण क्या होगा ?

उत्तर D/81

रेले के नियम के अनुसार प्रकाश के प्रकीर्णन की मात्रा तरंगदैर्घ्य के पॉवर 4 के व्युत्क्रमानुपाती होती है

Q नाइक्रोम के तार के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर तार की प्रतिरोधकता व गलनांक उच्च होगा

Q एक क्रिसमस ट्री के परावर्तक सतह का व्यास 10 सेमी है एक बच्चा जोकि उसे देख रहा है का बनने वाला प्रतिबिम्ब बच्चे का आधा है तो प्रतिबिम्ब की दूरी बताइए ?

उत्तर उत्तल दर्पण के रूप में कार्य करेगा

f = 2.5 सेमी

m = ½ = -v/u u = -2v

1/f = 1/v + 1/u = 1/v + 1/-2v = 1/2.5

1/2.5 = 1/2v

v = 2.5

Biology

Q हीमोग्लोबिन किस गैस के साथ उच्च बंध बनाता है ?

उतर कार्बन मोनो ऑक्साइड

कार्बन मोनोऑक्साइड सूंघने से हीमोग्लोबिन मॉलिक्यूल ब्लॉक हो जाते हैं और शरीर का पूरा ऑक्सिजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रभावित हो जाता है

Q निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन डिम्बवाहिनी से संबंधित है ?

उत्तर एस्ट्रोजेन व प्रोजैस्ट्रोन

एस्ट्रोजेन या एस्ट्रोजन महिला स्टेरॉयड हार्मोन है जो महिला प्रजनन प्रणाली के विकास के लिए जाना जाता है, जबकि प्रोजेस्टेरोन भी एक अन्य प्रकार का महिला स्टेरॉयड हार्मोन है जो कॉर्पस ल्यूटियम को रिलीज करने के लिए जाना जाता है और गर्भावस्था का समर्थन करता है

Q प्रकाश संश्लेषण से संबंधित कथन ?

आप्शन लाइट व अवशोषण, प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में बदलाव, जल के अणुओं का टूटना व CO2 का आक्सीकरण

उत्तर – CO2, कार्बोहाइड्रेट में आक्सीकृत होता है [गलत अपचयित होता है]

प्रकाश संश्लेषण के लिए जल, क्लोरोफिल, कार्बन डाई ऑक्साइड व सूर्य का प्रकाश

6CO2 + 12H2O  —>  C6H12O6 + 6O2 + 6H2O

Q किस समूह के जीवों में लिंग निर्धारण तापमान के ऊपर निर्भर करता है ?

उत्तर घोंघा, मगरमच्छ, कछुआ व रेप्टाइल्स में लिंग निर्धारण तापमान पर निर्भर करता है

Q – हृदय में रक्त परिसंचरण तंत्र से प्रश्न था ?

उत्तर - रुधिर इनके द्वारा अंगौं में संचार करके केशिकाओं (Capillaries) में होता हुआ, शिराओं द्वारा फिर हृदय के दाहिने भाग में लौट आता है और फिर वही चक्र आरंभ होता है। यही रुधिर परिसंचरण कहलाता है। हृदय में स्वयं संकुचन करने की शक्ति है। वह प्रति मिनट 72 बार संकुचन करता है, अर्थात् एक बार संकुचन में 0.8 सेकंड लगता है।

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ