Latest Post

10/recent/ticker-posts

17 September 3rd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 17 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

17 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q – U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी ?

उत्तर अंतिम पंघाल

Antim Panghal created history after she became the first-ever Indian woman wrestler to win the gold at U-20 World Wrestling Championships in Sofia, Bulgaria. Antim defeated Atlyn Shagayeva of Kazakhstan 8-0 in 53kg category

Q मार्च 2022 तक भारत में ODF+ गावों की संख्या कितनी थी ?

उत्तर 50 हज़ार से अधिक

Q राष्ट्रीय बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहाँ किया गया ?

उत्तर भोपाल, मध्य प्रदेश

Q – फ़रवरी 2022 में, किस IIT संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल का निर्माण किया ?

उत्तर IIT कानपुर

Researchers at the Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur have created a biodegradable nanoparticle that can be used as an alternative to chemical-based insecticides to protect crops from bacterial and fungal illnesses.

Q अक्टूबर 2021 में, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया व श्रम मंत्रालय ने किस पहल की शुरुआत की ?

उत्तर डिजी सक्षम

Recently, the Union Labour Ministry and Microsoft India have jointly launched a digital skilled platform — DigiSaksham — to enhance youth employability.

This joint initiative is an extension of the ongoing programs to support the youth from rural and semi-urban areas.

Static GK

Q – युनेस्को द्वारा किसी भाषा को लुप्तप्राय भाषा का दर्जा कब दिया जाता है ?

उत्तर जब उस भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या 10000 से कम होती है

As per UNESCO, any language spoken by less than 10,000 persons is considered “potentially endangered”. Not every potentially endangered language necessarily faces the threat of immediate extinction.

Q भारत में कौन-सा राज्य लू से सर्वाधिक प्रभावित होता है ?

उत्तर राजस्थान

Q किस नहर का निर्माण राजस्थान में सिंचाई के उद्देश्य से किया गया है ?

उत्तर इंदिरा नहर

Q निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में विदेशी बैंक है ?

उत्तर DBS बैंक

Q - QPM कर्मयोगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष के बाद कितने रूपये की पेंशन दी जाएगी ?

उत्तर 3000 रूपये

केन्द्रीय बजट 2019-20 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा योजना की घोषणा व 5 जुलाई 2019 को लांच

योजना के तहत GST पंजीकृत व 1.5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष

Q रेगिस्तान से तेज हवा चलने से बनने वाली स्थलाकृति क्या है ?

उतर बरखान बलुई बंजर भूमि पर निर्मित अर्द्धचन्द्रकार बलुई मिट्टी के टीलों को कहा जाता है।

Q वर्ष 2002 में 86वें संविधान संशोधन द्वारा किस प्रावधान को जोड़ा गया था ?

उत्तर 6 से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा व 11वाँ मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया 

Q – भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए ?

उत्तर 35 वर्ष

Q ब्लैक ग्रेनाइट किस राज्य में पाया जाता है ?

उत्तर राजस्थान

भारत का राजस्थान राज्य ग्रेनाइट का सबसे बड़ा उत्पादक है

Q बैशाखी पर्व के अवसर पर किस नंबर के सिख गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की ?

उत्तर 10वें गुरु

Q शहरी क्षेत्रों में पंचायत को क्या कहा जाता है ?

उत्तर नगर पंचायत

Q राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में पहले कितने आंग्ल भारतीय समुदाय के व्यक्तियों को मनोनीत किया जाता था ?

उत्तर 2 व्यक्ति

Q निम्नलिखित में से किस वेद में यज्ञों के अनुष्ठान का उल्लेख है ?

उत्तर अथर्ववेद उन चार वेदों में से एक है जिसमें जादुई अनुष्ठानों और आकर्षण के बारे में उल्लेख है।

Chemistry

QMg + O2 MgO को संतुलित कीजिये ?

उत्तर - 2Mg + O2 2MgO

Q – लाल पत्ता गोभी संकेतक से अम्ल व क्षार का पता कैसे लगाते हैं ?

उत्तर - जब लाल पत्ता गोभी (Red cabbage) अम्लीय मिट्टी में उगता है तो इनके पत्ते लाल रंग के होते हैं तथा जब क्षारीय मिट्टी में उगता है तो इनके पत्ते पीलापन लिये हुए हरे रंग के होते हैं। यही कारण है कि लाल पत्ता गोभी (Red cabbage) का उपयोग अम्ल तथा क्षार की पहचान के लिये प्राकृतिक सूचक (Natural Indicator) के रूप में होता है।

Q बेकिंग सोडा को गर्म करने पर उत्पाद X बनता है, जोकि क्रिस्टलीकरण द्वारा Y में परिवर्तित होता है, तो X Y क्या होगा ?

उत्तर 2NaHCO3 Na2CO3[X] + CO2 + H2O

Na2CO3 + 10H2O Na2CO3.10H2O [Y]

Q मेंडलीव की आवर्त सारणी के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?

उत्तर इसमें हाइड्रोजन का स्थान स्थायी था [गलत है]

Q संगमरमर का रासायनिक फार्मूला क्या है ?

उत्तर CaCO3

The chemical name of marble is calcium carbonate. It is an inorganic chemical compound with the chemical formula CaCO3.

Physics

Q – घरों के विद्युतीकरण में कितने वोल्टेज व आवृत्ति का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर 220 वोल्ट व 50 हर्ट्ज़

In much of the world, a voltage (nominally) of 230 volts and frequency of 50 Hz is used.

Q यदि आवर्धन क्षमता -1.23 है, तो प्रतिबिम्ब कैसा होगा ?

उत्तर उल्टा व वस्तु से बड़ा  

Q किसी लेंस की क्षमता 0.5 D व वस्तु की दूरी 6 मीटर है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी क्या होगी ?

उत्तर P = 1/f

= 1/.5

= 2 मीटर

1/f = 1/v – 1/u

½ = 1/v – 1/-6

1/v = ½ - 1/6

= 2/6

V = 3 मीटर

Q 50 वाट के किसी बल्ब में 220 वोल्ट का विभवान्तर है, तो प्रतिरोध होगा ?

उत्तर P = VI

I = 50/220 = 0.22 एम्पियर

P = V2/R R = 220X220/50 = 968 ओम

Biology

Q मानव पाचन तंत्र में वसा, प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट का पूर्ण पाचन कहाँ होता है ?

उत्तर छोटी आंत

Q वातावरण के तापमान के अनुसार किसका तापमान नहीं बदलता है ?

उत्तर उभयचर व सरीसृप [ठन्डे रक्त वाले जीव]

 गर्म रक्त स्तनधारी व पक्षी

Q बबूल के पेड़ से निकलने वाला गोंद क्या है ?

उत्तर अपशिष्ट पदार्थ

गोंद पौधा का एक उत्सर्जी पदार्थ है जो कोशिका भित्ति के सेलूलोज के अपघटन के फलस्वरूप बनता है

अकेसिया का अर्थ अरबी में गोंद ही होता है। यह गोंद बबूल के पेड़ के तनों और शाखाओं से निकलता है

Print Friendly and PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ