Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D
Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
17 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – मार्च 2022 में भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टक्कर
को रोकने के लिए किस टेक्नोलॉजी को विकसित किया ?
उत्तर
– कवच
2,000
km of railway network will be brought under Kavach for safety and capacity
augmentation in 2022-23, as a part of Prime minister’s Atmanirbhar Bharat.
between Gullaguda and Chitgidda
Railway stations.
Q – वर्ष 2018 में किस IIT द्वारा द्वारा हाथियों को
रेलवे ट्रैक से दूर रखने के लिए हीटेंड मोशन सेंसर रोड एनिमल डिटेक्शन विकसित किया
गया ?
उत्तर – IIT डेल्ही
Q – वर्ष 2022 में किस भारतीय खिलाड़ी को ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया ?
उत्तर
– वीनू मांकड़
पहली
बार वर्ष 2009 में बिशन सिंह बेदी व सुनील गावस्कर को शामिल किया गया था
2010
– कपिल देव, 2015 – अनिल कुम्बले, 2018 –
राहुल द्रविड़ व 2019 – सचिन तेंदुलकर
Q – वर्तमान में कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य
न्यायाधीश कौन हैं ?
उत्तर
– रितु राज अवस्थी
बेंगलुरु
में हाई कोर्ट स्थित है
Q – 2021 में जारी ASER की
रिपोर्ट के अनुसार निजी स्कूलों के नामांकन में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई
है ?
उत्तर
– 8.1%
वर्ष
2018 में नामांकन 32.5% से घटकर 24.4% हुआ
Static GK
Q – ड्री महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर
– अरुणाचल प्रदेश
अन्य
त्यौहार - पक्के पागा हॉर्नबिल त्यौहार, चलो लोकु, लोसांग व
लोसार आदि
Q – नगरपालिका द्वारा कचरे के लिए संग्रहण के लिए
उपलब्ध कराये जाने वाले नीले व हरे कूड़ेदान में क्या अंतर है ?
उत्तर
– ग्रीन – गीले कचरे जैसे रसोई
तथा जानवरों व पौधों के कचरे के लिए
हरा
– सूखे कचरे जैसे –
पेपर, किताब, बोतल व
प्लास्टिक आदि के लिए
Q – वर्ण परिचय पुस्तक के लेखक कौन हैं जोकि बंगाली
वर्णमाला सीखने के लिए पहली पुस्तक मानी जाती है ?
उत्तर
– ईश्वर चन्द्र विद्यासागर [1855]
Q – किसी कर्मचारी को नियमित वेतन के अलावा मिलने
वाली सुविधाओं को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– फ्रिंज लाभ
Some of
the most common examples of fringe benefits are health insurance, workers'
compensation, retirement plans, and family and medical leave.
Q
– पार्श्वनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर
– खजुराहो, मध्य प्रदेश
भगवान
आदिनाथ को समर्पित है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी शास्त्रीय भाषा नहीं है
?
उत्तर
– कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं
Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014).
Q – नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह को बैंक से
जोड़ने का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
उत्तर
– 1992
वंचित
व गरीब परिवारों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत दर्रा हिमाचल
प्रदेश की लाहौल व स्पीति घाटियों को जोड़ता है ?
उत्तर
– रोहतांग पास
इसी
पर अटल सुरंग का निर्माण किया गया है
Q – अलकनंदा व भागीरथी नदी आपस में कहाँ मिलती हैं ?
उत्तर
– देवप्रयाग
Q – भगवान महावीर जैन धर्म के _______ तीर्थंकर थे ?
उत्तर
– 24वें
Q – पंचायत के चुनाव कौन करवाता है ?
उत्तर
– राज्य चुनाव आयोग
243K.
Elections to the Panchayats The superintendence, direction and control of the
preparation of electoral rolls for, and the conduct of, all elections to the
Panchayats shall be vested in a State Election Commission consisting of a State
Election Commissioner to be appointed by the Governor
Q – योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर
- 15 मार्च, 1950
अध्यक्ष
– नेहरु अंकिल
उपाध्यक्ष
– गुलजारी लाल नंदा
Q – दिल्ली हाई कोर्ट की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर
– 31 अक्टूबर, 1966
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बजट का
वार्षिक वित्तीय वित्तीय विवरण के रूप में प्रावधान है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 112
Chemistry
Q – कार्बन आसानी से यौगिक क्यूँ बनाते हैं ?
उत्तर
– टेट्रावैलेंसी और कैटेनेशन गुण के
कारण कार्बन बड़ी संख्या में यौगिक बनाता है
उत्कृष्ट
गैस विन्यास प्राप्त करने के लिए कार्बन की संयोजकता 4 है कार्बन अपने संयोजकता इलेक्ट्रॉनों को अन्य
तत्वों जैसे हाइड्रोजन क्लोरीन आदि के साथ साझा करता है
Q – निम्नलिखित में से किस समूह के बाहरी कक्षा में
इलेक्ट्रान की संख्या 7 होती है ?
उत्तर
– हैलोजन परिवार
Q – निम्नलिखित में से किसका क्वथनांक के आधार पर
बढ़ते क्रम में सजाइए ?
आप्शन
– एसिटिक अम्ल, मीथेन, व एथनोल
उत्तर
– मीथेन < एसिटिक अम्ल < एल्कोहल
क्वथनांक
– एमाइड > एल्कोहल > कार्बोक्सलिक अम्ल > कीटोन > एल्दिहाइड >
एस्टर > ईथर > एल्केन
Q – आवर्त सारणी में ग्रुप में ऊपर से नीचे की ओर
जाने पर तत्वों की आयनिक ऊर्जा व आकार पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर
– तत्व का आकार बढ़ता है क्यूंकि कोष की
संख्या बढती है जबकि आयनिक ऊर्जा घटती है क्यूंकि नाभिक से आखिरी कोष के
इलेक्ट्रान की दूरी घटती है
Q – फेरिक ऑक्साइड, एल्युमिनियम
के साथ अभिक्रिया करके आयरन व एल्युमिनियम ऑक्साइड का निर्माण करता है, यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
उत्तर
– विस्थापन व आक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया
Q – चींटी के काटने पर किसका उपयोग करते हैं ?
उत्तर
– खाने वाला सोडा, जिंक कार्बोनेट
[कैलामाइन विलयन]
Physics
Q – अवतल दर्पण के लिए वस्तु की ऊंचाई 1 सेमी व
आवर्धन 2 है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई कितनी होगी ?
उत्तर
– m = -h’/h
2 = -h’/1
h’ = -2 सेमी
Q – यदि फ्लिंट कांच का अपवर्तनांक 1.69 व पानी का
अपवर्तनांक 1.33 है, तो फ्लिंट काँच के सापेक्ष जल में
अपवर्तनांक क्या होगा ?
उत्तर
- wng = nw/ng
=
1.69/1.33
Q
– किसी चालक में 10 वोल्ट के विभवान्तर के लिए धारा .5 एम्पियर है,
तो 20 वोल्ट के लिए करेंट क्या होगा ?
उत्तर
– V = IR
R = 10/.5
= 20 ओम
V2 = I2R
I2 =
20/20 = 1 एम्पियर
Q – अगर किसी सर्किट में 40 ओम व 10 ओम के बल्ब
श्रेणी क्रम में 20 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हुए हैं, तो कुल
करेंट क्या होगा ?
उत्तर
– R = 50 ओम
V = IR
I = 20/50
= 0.4 एम्पियर
Q – यदि 100 वाट क्षमता के बल्ब को मई माह में
प्रतिदिन 10 घंटे जलाया जाता है, तो 5 रूपये प्रति यूनिट के
अनुसार बिजली का बिल कितना होगा ?
उत्तर
= 100X10X31X5/1000
= 185 रूपये
Q – किसी प्रिज्म में प्रकाश के टकराने के बाद कितनी
बार अपवर्तन होता है ?
उत्तर
– 2 बार
Q – उत्तल दर्पण के लिए फोकस कहाँ होता है ?
उत्तर
– दर्पण के पीछे
Biology
Q – गुर्दे व मूत्राशय को जोड़ने वाली नलियों को क्या
कहा जाता है ?
उत्तर
– मूत्रवाहिनी
Q – पौधों में प्रकाश संश्लेषण के दौरान अपशिष्ट
उत्पाद के तौर पर _______ बनता है ?
उत्तर
– ऑक्सीजन
Q – शरीर में ऐठन किसके कारण होता है ?
उत्तर
– मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी से
श्वसन के दौरान लैक्टिक अम्ल बनने से
Q – मनुष्य के आमाशय में कौन-सा अम्ल बनता है ?
उत्तर
– हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Q – गर्भ निरोधक गोलियां कैसे कार्य करती हैं ?
उत्तर
- ये
हार्मोन शरीर के अंदर जाकर ओव्यूलेशन की प्राकृतिक प्रकिया में बाधा पहुंचाते हैं
और अंडों को ओवरी से निकलने से रोकते हैं। इसके अलावा ये गर्भनिरोधक गोलियां
सर्वाइकल म्यूकस के गाढ़ेपन को और बढ़ा देती हैं जिससे किसी शुक्राणु का गर्भाशय
ग्रीवा में जाना और अंडे तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है।
Q
- एक वयस्क व्यक्ति में प्रतिदिन 180 लीटर आरंभिक निस्यन्द वृक्क
होता है, जबकि मनुष्य द्वारा उत्सर्जित मूत्र की मात्रा
कितना होता है ?
उत्तर
– 1 से 2 लीटर मूत्र ही उत्सर्जित करता
है
शेष
निस्यंद वृक्क नलिकाओं में पुनरवशोषित हो जाता है

0 टिप्पणियाँ