Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D
Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
17 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – केंद्र सरकार ने खाद्यान्न आपूर्ति PM गरीब अन्न कल्याण
योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया ?
उत्तर
- सितम्बर
2022
अप्रैल
2020 में घोषित
Q – फ़रवरी 2022 में नासा द्वारा घोषित हेलिओस्वार्म प्रोजेक्ट किससे
संबंधित है ?
उत्तर
- यह मिशन
नौ अंतरिक्ष यान का एक तारामंडल या “झुंड” है। इसे चुंबकीय
क्षेत्र में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ सौर पवन की गति के पहले मल्टीस्केल इन-स्पेस
माप को ज्ञात करने के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसे सौर पवन
विक्षोभ (solar wind turbulence) कहा जाता है
MUSE
मिशन - MUSE मिशन वैज्ञानिकों को सूर्य के कोरोना ताप
की प्रेरक शक्तियों को समझने में मदद करेगा। यह बाहरी क्षेत्र में विस्फोटों को
समझने में भी मदद करेगा।
Q – वर्तमान में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच कौन
हैं ?
उत्तर
– राहुल द्रविड़
महिला
टीम – रमेश पवार
Q – वर्ष 2022 में BCCI द्वारा
ग्रेड A से किस खिलाड़ी को ग्रेड B में
डाल दिया गया ?
उत्तर
– चेतेश्वर पुजारा व आजिक्य रहाने
Virat
Kohli, Rohit Sharma and Jasprit Bumrah were in the top bracker of Grade A+.
Grade A had ten players, including the above-mentioned trio. Others are - Ravichandran
Ashwin, Ravindra Jadeja, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Mohammed Shami, Ishant
Sharma and Rishabh Pant.
Q – मई 2022 के अनुसार भारत के पंचायती राज मंत्री
कौन हैं ?
उत्तर
– गिरिराज सिंह [ग्रामीण विकास]
Q – वर्ष 2022 में SIPRI द्वारा
जारी ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल आर्म्स ट्रांसफर रिपोर्ट 2021 में भारत किस स्थान पर
रहा ?
उत्तर
– प्रथम
सऊदी
अरब व भारत हथियारों के शीर्ष आयातक देश व अमेरिका शीर्ष निर्यातक देश रहा
Q – महिला व बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के कल्याण
व पुनर्वास के लिए किस योजना को लांच किया ?
उत्तर
– मिशन वात्सल्य
वर्ष
2017 में इसका नाम बदलकर "बाल संरक्षण सेवा योजना" कर दिया गया और
फिर वर्ष 2021-22 में मिशन वात्सल्य के रूप में नामित किया गया।
Static GK
Q – राजस्थान में किस नदी को पुनर्जीवित करने के लिए
एक प्रोग्राम चलाया गया ?
उत्तर
– अरवरी
भारतीय
राज्य राजस्थान में अरवरी नदी एक छोटी नदी है। 90 किमी लंबी
नदी, राजस्थान के अलवर जिले के माध्यम से बहती है। इसे 1 99
0 में 60 साल तक शुष्क रहने के बाद पुनर्जीवित किया गया था।
Q – होमरूल लीग की स्थापना सबसे पहले किसने किया था ?
उत्तर
– बाल गंगाधर तिलक व एनी बेसेंट
28
अप्रैल, 1916 को बेलगाँव में
स्थापना
Q – अर्थशास्त्र में C- बार का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर
– आय शुन्य होने पर खपत
Consumption
function formula C = cbar + b Yd The Keynesian consumption function expresses
the level of consumer spending depending on three factors. Yd = disposable
income (income after government intervention – e.g. benefits, and taxes)
Q – अमृता देवी ने किस वृक्ष की रक्षा के लिए बलिदान
दिया था ?
उत्तर
– खेजड़ी [12 सितम्बर, 1731]
राजस्थान
का राजकीय वृक्ष है [26
Aug 1st Shift]
Q
– तमिल को किस वर्ष शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया था ?
उत्तर
– 2004
कुल
6 शास्त्रीय भाषा हैं
Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014).
Q – इस्लामिक कैलेण्डर के अनुसार रमजान कौन-सा माह
होता है ?
उत्तर
– 9वाँ
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा संवैधानिक निकाय नहीं
है ?
उत्तर
– संवैधानिक निकाय वे निकाय हैं, जिनका प्रावधान
भारतीय संविधान में है
उदाहरण
– UPSC, चुनाव आयोग,
वित्त आयोग, अटॉर्नी जनरल, CAG आदि
Q
– किस भारतीय राज्य में देवमाली पर्वत चोटी स्थित है ?
उत्तर
– कोरापुट, ओडिशा
Deomali,
is a mountain peak in the Chandragiri-Pottangi subrange of the Eastern Ghats.
Q – विक्रां साराभाई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया
जाता है ?
उत्तर
– अन्तरिक्ष अनुसन्धान
Q – वर्ष 1850 में ब्रिटिश भारत में किस मंत्रालय का
गठन किया गया, जो आगे चलकर भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य
आधार बना ?
उत्तर
– रेलवे मंत्रालय
Q – भारत में किस वर्ष एकीकृत बंजर भूमि विकास
कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी ?
उत्तर
– 1992-93
Q – PM मुद्रा योजना के तहत शिशु श्रेणी में कितने
रूपये का ऋण दिया जाता है ?
उत्तर
– 0 से 50 हज़ार
MUDRA –
Micro Units Development Refinance Agency
न्यूनतम
12% की ब्याज दर पर स्वरोजगार व छोटे उद्यमों को ऋण प्रदान करने के लिए 8 अप्रैल, 2015 को लांच
3
श्रेणी
1
– शिशु ऋण – 50 हज़ार तक
2
– किशोर ऋण – 50 हज़ार से 5 लाख तक
3
– तरुण – 5 से 10 लाख तक
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत
न्यायपालिका व कार्यपालिका अलग होने चाहिए ?
उत्तर
– अनुच्छेद 50
Separation
of judiciary from executive The State shall take steps to separate the
judiciary from the executive in the public services of the State
Q –पारसी नववर्ष के त्यौहार को किस नाम से जाना जाता
है ?
उत्तर
- नवरोज
Chemistry
Q – डोबेराइनर का त्रिक नियम क्या है ?
उत्तर
- तीन
तत्वों मे पहले व तीसरे तत्व के परमाणु भार का औसत द्रव्यमान बीच वाले तत्व के
परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है |
परमाणु
द्रव्यमान पर आधारित
1st
– Li, Na, K, 2nd –
Ca, Sr, Ba, 3rd – Cl, Br, I
Q – निम्नलिखित अभिक्रिया को संतुलित कीजिये ?
H2S
+ 3O2 → 2SO2 + 2H2O
उत्तर
- 2H2S + 3O2 → 2SO2 + 2H2O
Q – निम्नलिखित में से किस क्रियात्मक समूह में 1 से
अधिक ऑक्सीजन होता है ?
आप्शन
– एल्दिहाइड, कीटोन, कर्बोक्सिलिक अम्ल व एल्कोहल
उत्तर – कार्बोक्सिलिक अम्ल
एल्दिहाइड[-CHO], कीटोन[-CO-], कर्बोक्सिलिक अम्ल[-COOH] व एल्कोहल [-OH]
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे कम क्रियाशील तत्व
है ?
आप्शन
–Zn, Pb, Mg, Fe
उत्तर
– लेड
पोटेशियम
> सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > कार्बन >
जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] > हाइड्रोजन > कॉपर >
सिल्वर > सोना
Q – निम्नलिखित में से कौन-सी उदासिनीकरण अभिक्रिया
नहीं है ?
उत्तर
– CaO + H2O → Ca(OH)2
यह
एक संयोजन अभिक्रिया है
Physics
Q – 2, 3 व 7 ओम के 3 प्रतिरोध
को 6 वोल्ट की बैटरी के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ने पर 7 ओम वाले प्रतिरोध के लिए
विभवान्तर क्या होगा ?
उत्तर
– R = 2+3+7
= 12 ओम
I = 6/12
= .5 ओम
V7
= .5 X 7 = 3.5 वोल्ट
Q – 2 चालक तारों के लिए प्रतिरोध R & लम्बाई L समान है जबकि क्षेत्रफल का अनुपात 5:1
है तो प्रतिरोधकता का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर
– p = RA/L
p1 =
RA/L1 [प्रतिरोधकता, क्षेत्रफल के समानुपाती
होता है]
p1:p2 = 1:5
Q – चन्द्रमा से किसी अन्तरिक्ष यात्री को आसमान कैसा
दिखाई देता है ?
उत्तर
– काला
Q
– DC मोटर में कम्युटेटर का प्रयोग क्यूँ किया जाता है ?
उत्तर
– रोटर वाइडिंग के
द्वारा बहने वाली धारा सदैव एक दिशा में हो
DC जनरेटर के मामले में, दिक्परिवर्तक का उपयोग DC
में आर्मेचर में उत्पन्न AC को परिवर्तित करने
के लिए किया जाता है। DC मोटर के मामले में, DC
को A.C. में बदलने के लिए दिक्परिवर्तक का उपयोग किया जाता है
Biology
Q – मानव लार में मौजूद कौन-सा एंजाइम स्टार्च को
तोड़ता है ?
उत्तर
– टायलिन या एमाइलेज
लार
में एंजाइम ऐमीलेस होता है (जिसे प्त्यालिन भी कहा
जाता है) जो स्टार्च को शर्करा में तोड़ता है। इस प्रकार, भोजन
का पाचन मुंह में शुरू होता है।
Q – एड्स रोग के लिए उत्तरदायी HIV वायरस किसे प्रभावित करता है ?
उत्तर
– रोग प्रतिरक्षा
प्रणाली
Q – कृत्रिम वृक्क या डायलिसिस की प्रक्रिया क्या
होती है ?
उत्तर
- अपोहन
(डायलिसिस) रक्त शोधन की एक कृत्रिम विधि होती है। इस
डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के वृक्क यानि गुर्दे
सही से काम नहीं कर रहे होते हैं। गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे
समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई
बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है।
Q – प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए क्या आवश्यक
होता है ?
उत्तर
– जल, CO2, सूर्य का प्रकाश व
क्लोरोफिल
6CO2 +
6H2O → C6H12O6 +
6O2.
To
perform photosynthesis, plants need three things: carbon dioxide,
water, and sunlight.

0 टिप्पणियाँ