Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D
Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 - Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
16 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – 2021 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला
स्वर्ण पदक किस पुरुष खिलाड़ी ने जीता ?
उत्तर
– जेरेमी लालरिनुन्गा
पहला
या पहली महिला – मीराबाई चानू
प्रथम
पुरुष - जेरेमी लालरिनुन्गा
प्रथम
पैरा एथलीट – सुधीर
Q – वर्ष 2022-23 के जारी बजट में किस कंपनी के लिए
1.64 लाख करोड़ की निधि घोषित की गई ?
उत्तर
- BSNL
Q – वर्ष 2020 में सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविड-19
वैक्सीन का प्रथम परीक्षण किस जानवर पर किया ?
उत्तर
– चूहा [Mice]
Q – किस राज्य की सरकार द्वारा कल्याण शादी मुबारक
योजना की शुरुआत की गई है ?
उत्तर
- तेलंगाना
[वर्ष 2014 में लांच]
इस
योजना के माध्यम से उन सभी लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा जो अपनी बेटी
की शादी का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता
100116 रुपए दिए जाते है
Static GK
Q – कर्क रेखा किस राज्य से होकर गुजरती है ?
उत्तर
– कुल 8 राज्यों से होकर गुजरती है
कर्क
रेखा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड,
पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम राज्यों से होकर गुजरती है।
Q – प्रार्थना समाज की स्थापना किसने किया ?
उत्तर
- आत्माराम
पांडुरंग
बंबई
में 31 मार्च 1867 को की
Q – 2022 तक की स्थिति के अनुसार भारतीय संविधान में
कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं ?
उत्तर
– 11
Q – पंचायती राज व्यवस्था संविधान के किस भाग में है ?
उत्तर
– भाग 9
73वें
संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में भाग-9, अनुसूची 11 व 16 अनुच्छेद 243-243O को जोड़ा गया
भारत
में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला
परिषद शामिल है
Q – गोदावरी नदी का उद्गम स्थल क्या है ?
उत्तर
– नासिक के पास त्रयम्केश्वर की
पहाड़ियों से निकलती है
Q – नमामि गंगे परियोजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर
– गंगा को प्रदुषण मुक्त करना व
पुनर्जीवित करना
10
जुलाई 2014 को शुरुआत
Q – गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर
– 19 दिसम्बर
19
दिसम्बर, 1961 को
पुर्तगालियों से आजाद कराकर एक केन्द्रशासित राज्य बनाया गया
Q – दूसरी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
उत्तर
– PC महलानोबिस मॉडल पर
आधारित
Q – भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ?
उत्तर
– अरावली
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार तीसरे स्थान पर सबसे
ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
उत्तर
– मराठी
क्रम
– हिंदी [43.63%],
बांग्ला [8.3%], मराठी [7.09%]
Chemistry
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी की सीमा क्या था ?
उत्तर
– हाइड्रोजन का स्थान निश्चित नहीं था
Q – पेंटेनॉल, ब्युटेनॉल व
प्रोपेनॉल में किसका क्वथनांक ज्यादा होगा ?
उत्तर
– पेंटेनॉल
कार्बन
की श्रृंखला बढ़ने के साथ क्वथनांक व गलनांक बढ़ता है
Q – लिथियम, सीजियम, सोडियम व पोटेशियम को परमाणु त्रिज्या के बढ़ते क्रम में लिखिए ?
उत्तर
– ग्रुप में ऊपर से नीचे परमाणु
त्रिज्या बढाती है
लिथियम
< सोडियम < पोटेशियम < सीजियम
Q – निम्नलिखित में से किस विलयन में प्रकीर्णन होता
है ?
उत्तर
– कोलाइडी विलयन
कोलाइडी
निलंबन या विलयन प्रकाश प्रकीर्णन को प्रदर्शित करते हैं। जब एक
प्रकाश या लेजर कोलाइडी निलंबन से गुजरता है, तो प्रकाश
प्रकीर्णनित होता है। इसे ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी जॉन टिंडल द्वारा टिंडल प्रभाव
के रूप में नामित किया गया है। प्रकीर्णन की मात्रा कणों के घनत्व और प्रकाश की
आवृत्ति पर निर्भर करती है।
Q – वाशिंग सोडा की क्या प्रकृति होती है ?
उतर
– यह क्षारीय प्रकृति का होता है
फार्मूला
– Na2CO3.10H20
नाम
– सोडियम बाईकार्बोनेट
डेकाहाइड्रेट
Q – सीमेंट का निर्माण किससे किया जाता है ?
उत्तर
- कैल्शियम
ऑक्साइड, सिलिका, एल्यूमीनियम ऑक्साइड और लौह आक्साइड
सीमेंट
की जमने की दर को कम करने के लिए एल्युमिनियम सल्फेट व बढ़ाने के लिए जिप्सम का
प्रयोग होता है
Q – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस में जल के कितने अणु होते है ?
उत्तर
– ½ अणु [CaSO4.1/H2O]
कैल्शियम
सल्फेट हेमीहाइड्रेट
Physics
Q – अवतल दर्पण के लिए मुख्य अक्ष के सामानांतर आने
वाली प्रकाश की किरण कहाँ से गुजरेगी ?
उत्तर
– फोकस से गुजरेगी
Q – 5 ओम के 3 प्रतिरोध श्रेणी क्रम में 10 वोल्ट की
बैटरी से जोड़े गए हैं, तो करेंट क्या होगा ?
उत्तर
– R = 15
I = 10/15
= .66 एम्पियर
Q – चुम्बकीय बल की दिशा किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर
- विद्युत
धारा की दिशा और चुंबकीय क्षेत्र की दिशा दोनों पर निर्भर करती है।
Biology
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा कीटभक्षी पौधा या
मांसाहारी पादप (Carnivorous plant) है ?
उत्तर
– उदाहरण ब्लैडरवर्ट
(यूट्रीकुलेरिया), घटपर्णी पादप (पिचर प्लांट), वीनस फ्लाइ ट्रैप, ड्रोसेरा, सरसैनिया,
नेपेंथिस, डायोनिया आदि कीटभक्षी पादपों के उदाहरण है।
नाइट्रोजन
की कमी पूरा करने के लिए कीट खाते हैं
Q
– जब मेंडल के द्वारा पीले व हरे मटर का संकरण कराया गया, तो F1 पीढ़ी का गुण किस्मे अधिक था ?
उत्तर
– पीले मटर में
Q
– मानव में लैंगिक गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर
– 2 [कुल 23 जोड़ी]
Two of
the chromosomes (the X and the Y chromosome) determine your sex as male or
female when you are born. They are called sex chromosomes: Females have
2 X chromosomes. Males have 1 X and 1 Y chromosome.
Q – किण्वन में किसका उपयोग किया जाता है ?
उत्तर
- यीस्ट
Q – किसके द्वारा शरीर में, ऊतक
की मरम्मत का कार्य किया जाता है ?
उत्तर
– एरियोलर ऊतक
Areolar
tissue helps in the repair of tissue and fills up space inside the organ.

0 टिप्पणियाँ