Latest Post

10/recent/ticker-posts

16 September 2nd Shift Group D Analysis PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 16 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 Click Here        

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All 51 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

16 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q केन्द्रीय बजट 2022-23 में कितने डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने की घोषणा की गई ?

उत्तर 1.5 लाख

Q अक्टूबर 2021 में किस सार्वजनिक कंपनी को 11वें महारत्न कंम्पनी का दर्जा दिया गया ?

उत्तर पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन

स्थापना 16 जुलाई, 1986

मुख्यालय नई दिल्ली

CMD रवीन्द्र सिंह ढिल्लन

Q वर्ष 2022 के खेलों इंडिया यूथ गेम्स में किस राज्य ने हर खेल में प्रतिस्पर्धा के लिए सबसे ज्यादा 396 खिलाडियों के दल को मैदान में उतरा ?

उत्तर हरियाणा [52 स्वर्ण, 39 रजत व 46 कांस्य सहित कुल 137 पदक जीता]

Q फ़रवरी 2022 में, किस महारात्न कंपनी को सबसे भरोसेमंद सरकारी कंपनी का अवार्ड दिया गया ?

उत्तर कोल इंडिया लिमिटेड

Q – अगस्त 2021 को लांच इलेक्ट्रॉनिक्स व IT मंत्रालय द्वारा SAMRIDH कार्यक्रम का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर - Start-up Accelerators of MeitY for pRoduct Innovation, Development and growth 

अश्विनी वैष्णव द्वारा लांच

create a conducive platform to Indian Software Product star-ups to  enhance  their  products and  securing  investments  for  scaling  their  business.

Static GK

Q वंदना कटारिया किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर हॉकी

वर्ष 2022 में पद्म श्री पुरस्कार व 2021 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

Q सिक्किम से तिब्बत को जोड़ने वाला सबसे ऊँचा दर्रा कौन-सा है ?

उत्तर नाथू ला

जेलेप ला भी सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है

Q पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?

उत्तर डोल जात्रा

Dol Purnima, Dol Jatra, Doul Utsav or Deul is a major Holi festival of Braj, Bangladesh and the Indian state of West Bengal, Odisha and Assam. This festival is dedicated to Sri Krishna and Radha

Q - 1672 वर्ग किमी क्षेत्रफल के साथ तमिलनाडू का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?

उत्तर कन्याकुमारी

Q निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत ग्राम पंचायत की संरचना का प्रावधान है ?

उत्तर अनुच्छेद 243B

Q – कंपनी द्वारा अपने सभी उत्पादों का एक मूल्य सेट करने की विधि को क्या कहा जाता है ?

उत्तर -

Q – ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कब हुई ?

उत्तर - 13 जनवरी 1970

Operation Flood, launched on 13 January 1970, was the world's largest dairy development program and a landmark project of India's National Dairy Development Board. 

Q 1869 में स्थापित किस नहर के कारण भारत व यूरोपीय देशों के बीच व्यापारिक सम्बन्ध मजबूत हुआ ?

उत्तर स्वेज नहर

स्वेज नहर पर मिस्त्र का अधिकार है तथा भूमध्य सागर व लाल सागर से जोड़ता है

Q भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में मूल रूप से कितने भाषाएँ थी ?

उत्तर 14 [वर्तमान में 22 भाषा है]

Q1MB में कितने KB होता है ?

उत्तर - 1024

Q – वायु अपरदन को कैसे रोका जा सकता है ?

उत्तर फसल को ढककर

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शिक्षा के अधिकार का प्रावधान है ?

उत्तर अनुच्छेद 21A

Q अपशिस्ट प्रबंधन के लिए 3R का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर Recycle, Reduce, Reuse

5R - Refuse, Reduce, Reuse, Repurpose, Recycle

Q व्यपगत की नीति किसने लागू किया था ?

उत्तर लार्ड डलहौजी

1848 में शुरुआत हुआ था

Q सबसे पुराना वेद कौन-सा है ?

उत्तर - ऋग्वेद

Q निम्नलिखित में से राज्य वित्त आयोग का कार्य क्या है ?

उत्तर - राज्य वित्त आयोग का प्रमुख कार्य पंचायतों तथा नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना है। राज्य वित्त आयोग में सामान्यतः अध्यक्ष, सदस्य सचिव तथा अन्य सदस्य शामिल होते हैं। राज्य वित्त आयोग को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप अनुदान प्राप्त होता है।

Q – UPSC, SSC SPSC द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षाओ को उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों हेतु किस योजना को शुरू किया गया ?

उत्तर नई उड़ान योजना

वर्ष 2013 में शुरू किया गया था

Chemistry

Q निम्नलिखित में से कौन-सा आयनिक यौगिक नहीं है ?

आप्शन NH3, KCl, NaCl, KBr

उत्तर अमोनिया

अमोनिया में नाइट्रोजन व हाइड्रोजन सहसंयोजक बंध बनाते हैं

Q – आवर्त सारणी के समूह 11 में कौन-सा तत्व शामिल नहीं है ?

आप्शन सोना, पारा, चाँदी व कॉपर

उत्तर पारा

Group 11 in the periodic table, consisting of copper (Cu), silver (Ag), and gold (Au).

Q विद्युत संयोजी यौगिको में धारा कब प्रवाहित होती है ?

आप्शन पेट्रोल, ठोस अवस्था, गलित अवस्था, केरोसिन

उत्तर गलित अवस्था

Q निम्नलिखित में से कौन-सा एल्कीन है ?

उत्तर एल्कीन का फार्मूला CnH2n होता है

एल्कीन के यौगिक C2H4, C3H6, C4H8, C5H10 etc.

Q – निम्नलिखित तत्वों के लिए अभिक्रियाशीलता का क्रम क्या होगा ?

उत्तर - पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > कार्बन > जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] > हाइड्रोजन > कॉपर  > सिल्वर > सोना

Q जिंक से अभिक्रिया करके हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किस गैस का निर्माण करती है ?

उत्तर हाइड्रोजन

Zn + 2HCL ZnCl2 + H2

Q सर्वप्रथम तत्वों का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया था ?

उत्तर तत्व के गुणों के आधार पर

सर्वप्रथम 18वीं शाताब्दी में एक रसायनशास्री लवासिए (Lavosier) ने तत्वो को दो वर्गो धातु (Metal) और अधातु (Non-metal) में किया

Physics

Q यदि R = 22 ओम, चालक की लम्बाई = 5.5 मीटर, प्रतिरोधकता 110 X 10-8 ओम-मीटर है, तो अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्या होगा ?

उत्तर R = pL/A

A = 110 X 10-8 X 5.5/22

= 5X5.5 X 10-8

= 2.75 X 10-7

Q – उत्तल लेंस में फोकस दूरी 15 सेमी के लिए वस्तु की दूरी d व प्रतिबिम्ब की दूरी d/3 है, तो d का मान बताइए ?

उत्तर 1/f = 1/v – 1/u

1/15 = 3/d – 1/d

2/d = 1/15

d = 30 सेमी

Q एक घर में 150 वाट क्षमता का TV 4 घंटे व 1500 वाट क्षमता का फ्रीज 25 मिनट चलता है, तो कुल कितनी इकाई ऊर्जा खर्च हुई ?

उत्तर  For TV = 150X4/1000

= 0.6 kWh

For Refrigerator – 1500 X 25/1000X60

= 0.625 Kwh

Q अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी .5 मीटर है, तो वक्रता त्रिज्या क्या होगी ?

उत्तर 1 मीटर

Q निम्नलिखित में से उत्तल लेंस किससे नहीं बनाया जा सकता है ?

आप्शन प्लास्टिक, लकड़ी, काँच व जल

उत्तर लकड़ी

Q उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष के सामानांतर आने वाली प्रकाश किरण परावर्तन के बाद कहाँ से गुजरेगी ?

उत्तर फोकस पर अभिसरित होगी

Q एक चालक तार से 10 मिनट में कितनी धारा बहेगी, अगर आवेश 1200 कूलाम्ब है ?

उत्तर Q = it

I = 1200/10X60

= 2 एम्पियर

Biology

Q मनुष्य श्वसन के दौरान ऑक्सीजन किस अंग के अवशोषित किया जाता है ?

उत्तर कुपिका [Alveoli]

Lungs contain specialised structures called alveoli which are the site of exchange of oxygen and carbon dioxide between the blood and air. Hence, the alveoli are responsible for absorption of oxygen into the blood.

Q प्रकाश संश्लेषण से संबंधित कथन ?

उत्तर प्रकाश संश्लेषण के लिए जल, क्लोरोफिल, कार्बन डाई ऑक्साइड व सूर्य का प्रकाश

6CO2 + 12H2O  —>  C6H12O6 + 6O2 + 6H2O

Q – कौन-सा ऊतक वृक्क की सुरक्षा करता है ?

उत्तर वसा ऊतक

Kidney surrounded by a thick layer of adipose tissue, called perirenal fat, which helps to protect it.

Q ओजोन परत क्षरण होने से क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर त्वचा कैंसर

Q पेड़ की पत्तियां किस कारण गिरती है ?

उत्तर - अपच्छेदन (Abscission) किसी जीव के किसी अंग के अलग होकर गिर जाने की प्रक्रिया को कहते हैं। उदाहरण के लिये वृक्षों से पत्तों, फलों, फूलों या बीजों का गिरना औपचारिक रूप से जीव विज्ञान में अपच्छेदन कहलाता है।

पत्तियों में एब्सिसिक अम्ल की उपस्थिति से डंठल कमजोर हो जाता है

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments