Latest Post

10/recent/ticker-posts

16 September 1st Shift Group D Analysis KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 16 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Topic-Wise & All 27 Shifts Phase 3 - Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

16 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q ओलिम्पिक 2021 में भारत ने किस टीम को हराकर कांस्य पदक जीता है ?

उत्तर जर्मनी

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के लिए खेले गए एक रोमांचक मैच में जर्मनी पर 5-4 से जीत के साथ हासिल हुआ यह 41 वर्षों में टीम का पहला ओलंपिक पदक है

Q बजट 2022-23 में कितने नए वन्दे भारत ट्रेन को चलाने की घोषणा की गई ?

उत्तर 400 ट्रेन [3 वर्ष]

Q टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक कौन बनी ?

उत्तर नेत्रा कुमानन

Q नई शिक्षा नीति 2020 के तहत किस वर्ष तक सकल नामांकन अनुपात को 100% प्राप्त करने का लक्ष्य है ?

उत्तर 2030

Q जून 2022 में जारी पीरियाडिक लेबर फ़ोर्स सर्वे वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार श्रम बल में जनसंख्या के कितने प्रतिशत की भागीदारी है ?

उत्तर 41.6% [NSSO द्वारा जारी]

The percentage of persons in the labour force (that is, working or seeking work or available for work) in the population increased from 40.1% in the previous year to 41.6% during 2020-21.

It shows that the unemployment rate fell to 4.2% in 2020-21, compared with 4.8% in 2019-20.

Q वर्ष 2022 में युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर प्रो नीना गुप्ता

Q बजट 202-23 के तहत भारतीय रेलवे के कितने किमी नेटवर्क को कवच टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा ?

उत्तर 2000 किमी

Q अगस्त 2022 में, वर्ष 2022 में किस संस्थान द्वारा समुद्री जल से 95% से अधिक युरेनियम को सफलतापूर्वक निकाला गया ?

उत्तर भारतीय विज्ञान व अनुसन्धान संस्थान, पुणे

मुंबई के जुहू समुद्र से पानी से यूरेनियम निकालने का एक सफल प्रयोग किया गया

Q – दिसम्बर 2021 में, “शी इज के चेंजमेकर प्रोग्राम किसके द्वारा शुरू किया गया ?

उत्तर राष्ट्रीय महिला आयोग

National Commission for Women (NCW) has launched a pan-India capacity building programme, ‘She is a Changemaker’ for women representatives at all levels, gram panchayats to parliament members and political workers including office bearers of National/State political parties.

Static GK

Q स्वामीनारायण संप्रदाय के संस्थापक स्वामी नारायण जी का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर छपिया, गोंडा [उत्तर प्रदेश]

पहला मंदिर अहमदाबाद, गुजरात

Q वर्ष 1996 में पंचायतों से संबंधित संविधान के भाग 9 के प्रावधानों को अनुसूचित क्षेत्रो तक बढ़ाने के लिए कौन-सा अधिनियम पारित किया गया ?

उत्तर - पेसा [Panchayats Extension to Scheduled Areas] अधिनियम, 1996

“Scheduled Areas” mean the Scheduled Areas as referred to in Clause (1) of Article 244 of the Constitution. The Fifth Schedule of the Constitution of India, which mentions Scheduled Areas .

Q वर्ष 2014 में सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली माइक्रोफाइनेंस कंपनी कौन बनी ?

उत्तर बंधन बैंक

Q श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर कलादी, केरल

स्थापना - 1993

Q गुरुपूरब त्यौहार किसकी जयंती के अवसर पर मनाया जाता है ?

उत्तर गुरु नानक देव

गुरु नानक का प्रकाश उत्सव कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है

जन्म 14 अप्रैल, 1469 [तलवंडी, ननकाना साहिब]

निधन 22 सितम्बर, 1539 [करतारपुर]

Q संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर डॉ भीमराव अम्बेडकर [29 अगस्त 1947 को गठन]

कुल 7 सदस्य शामिल थे

Q भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरवलोकन का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

उत्तर अमेरिका

Q भारत का कौन-सा राज्य सेब के उत्पादन में पहले स्थान पर है ?

उत्तर जम्मू व कश्मीर [77%]

Q अरावली व सतपुरा की पहाड़ियों के बीच कौन-सा पर्वत है ?

उत्तर विन्ध्यन पर्वत श्रृंखला

विंध्य पर्वत श्रृंखला मध्य भारत, मध्य प्रदेश में स्थित है, और यह 970 किलोमीटर लंबा और 910 मीटर ऊंचा है। यह सीमा गुजरात राज्य से पूर्व और उत्तर में मिर्जापुर में गंगा नदी तक विस्तृत है

Q भारत का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है ?

उत्तर द्रास, जम्मू व कश्मीर

द्रास जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में पड़ता है। सर्दियों में यहां का तापमान -45 डिग्री तक आ जाता है।

Q भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना PC महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी ?

उत्तर द्वितीय पंचवर्षीय योजना

Q जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे ?

उत्तर - भगवान ऋषभदेव

Q – UNEP का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर United Nations Environment Programme

स्थापना 5 जून, 1972

मुख्यालय नैरोबी, केन्या

निदेशक इंगर एंडरसन

Chemistry

Q जर्मन पत्रिका में किस वर्ष मेंडलीव की आवर्त सारणी प्रकाशित हुई थी ?

उत्तर 1872

Q एल्कोहल ग्रुप के समजातीय सीरिज के लिए फार्मूला क्या होता है ?

उत्तर CnH2n+1OH

एल्केन समूह से एक हाइड्रोजन को हाईड्राक्सिल आयन से रिप्लेस करने पर एल्कोहल बनता है

Q – जब बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया होती है, तो ऊष्मा निकलती है, यह किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

उत्तर ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

CaO(s) + H2O (l)  Ca(OH)2(s)

Q प्रोपेनोइक अम्ल में कौन-सा कार्यात्मक समूह है ?

उत्तर ओइक [कर्बोक्सिल समूह COOH]

Q लेड नाइट्रेट की पोटेशियम आयोडाइड की अभिक्रिया से कौन-सा उत्पाद बनता है ?

उत्तर पोटेशियम नाइट्रेट व पीले रंग का लेड आयोडाइड बनता है

Pb(NO3)2 (aq) + 2 KI (aq)  2 KNO3 (aq) + PbI2 (s)

Q – जिंक, तनु सल्फ्युरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पाद बनाता है ?

उत्तर हाइड्रोजन को हटाकर, जिंक सल्फेट बनता है व हाइड्रोजन गैस बाहर निकलती है

Q आधुनिक आवर्त सारणी के 7वें आवर्त में कुल कितने तत्व है ?

उत्तर 32 तत्व

आवर्त 1 में 2, आवर्त 2, 3 में 8, आवर्त 4, 5 में 18 व आवर्त 6, 7 में 32 होती है

Q सही कथन चुनिए ?

1 रेअक्टिविटी सीरिज में उपरी धातुएं ज्यादा क्रियाशील होती हैं

2 रियेक्टीविटी सीरिज के उपरी तत्व कार्बन के द्वारा एक्सट्रेक्ट किये जा सकते है

उत्तर पहला सही है व दूसरा गलत है

If a metal is less reactive than carbon, it can be extracted from its oxide by heating with carbon. 

Physics

Q अवतल दर्पण में वस्तु को वक्रता केंद्र पर रखने पर प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ?

उत्तर वास्तविक, उल्टा व वस्तु के आकार का बनेगा

Q4500A, 5000A, 5400A & 6000A तरंगदैर्घ्य वाली किरण में किसका विचलन सर्वाधिक होगा ?

उत्तर 4500 A

कम तरंगदैर्घ्य वाली किरणों का विचलन सर्वाधिक होता है

Q – अवतल दर्पण के लिए आपतित किरण की प्रकृति क्या होगी, अगर परिवर्तित किरण फोकस से गुजरती है ?

उत्तर मुख्य अक्ष के सामानांतर

Q यदि 12 वोल्ट विभवान्तर के लिए पॉवर 36 वाट है, तो 6 वोल्ट के लिए कितना होगा, जबकि प्रतिरोध में परिवर्तन नहीं होता है ?

उत्तर P1 = 36, V1 = 12, V2 = 6, P2 = ?

P = V2/R

P1/P2 = V22/V12

36/P2 =6X6/12X12

P2 = 9W

Q अगर चुम्बकीय बल रेखाओ की संख्या ज्यादा हो, तो चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होगा ?

उत्तर - चुम्बकीय रेखाओं की सघनता उच्च व विरलता निम्न चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है

चुम्बक के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है

Q अगर एक माध्यम की चाल 1.47 है, तो प्रकाश की चाल क्या होगी ?

उत्तर वायु में प्रकाश की चाल से कम होगी

Biology

Q निम्नलिखित में से कौन-सी रक्त में रंगहीन प्रोटीन होती है ?

उत्तर लसिका

जब रुधिर केशिकाओं में से होकर बहता है तब उसका द्रव भाग (रुधिर रस) कुछ भौतिक, रासायनिक या शारीरिक प्रतिक्रियाओं के कारण केशिकाओं की पतली दीवारों से छनकर बाहर जाता है। बाहर निकला हुआ यही रुधिर रस लसीका (Lymph) कहलाता है

Q - पादपों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को कहाँ संग्रहित किया जाता है ?

उत्तर ओल्ड जाइलम

The older xylem tissue gets accumulated with depositions of various secondary metabolites, waste materials etc and is also blocked by Tyloses. Therefore, cannot participate in transport.

Q कुपिका [Alveoli] की परत में कौन-सा ऊतक मौजूद होता है ?

उत्तर स्कुँमुस एपिथेलियल ऊतक

Stratified squamous epithelium: This type of epithelium usually has protective functions, including protection against microorganisms from invading underlying tissue and/or protection against water loss.

Q कार्बन मोनो ऑक्साइड को एक प्रदूषक के रूप में क्यूँ जाना जाता है ?

उत्तर - CO के संपर्क में आने से रक्त में कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन का विकास होता है जो ऑक्सीजन को आत्मसात करने के लिए लाल रक्त कोशिकाओं की क्षमता को कम करता है। 

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments