Latest Post

10/recent/ticker-posts

15 September 3rd Shift Group D Analysis KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 15 सितम्बर के तीसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

15 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q – वर्ष 2021 में किस फुटबाल खिलाड़ी ने लियोनेल मेसी के सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था ?

उत्तर सुनील छेत्री

Q वर्ष 2022 में राजस्थान की सरकार द्वारा लड़कियों के लिए किस योजना को शुरू किया गया है ?

उत्तर उडान योजना

The ‘Udaan’ scheme of Rajasthan provides the rural girls of the state with scholarship schemes thus, allowing them to receive getting access to schooling

Q अभिषेक वर्मा को वर्ष 2021 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वे किस खेल से संबंधित हैं ?

उत्तर - निशानेबाजी

Static GK

Q – फसल कटाई के बाद चकान गान नगाई त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर असम, मणिपुर व नागालैंड

Gaan-Ngai also known as "Chakaan Gaan-Ngai" is a festival of the Zeliangrong people of Assam, Manipur and Nagaland states of India.

Q मौलिक कर्त्तव्य को किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?

उत्तर 42वाँ संविधान संशोधन, 1976

Q महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर वर्धा, महाराष्ट्र

स्थापना - 1997

Q रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के लोगो में कौन-सा जानवर अंकित है ?

उत्तर बाघ

The official emblem of the apex bank – a palm tree and a tiger

Q माजुली द्वीप किस नदी द्वारा निर्मित है ?

उत्तर ब्रह्मपुत्र

माजुली द्वीप कालांतर में ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों विशेषकर लोहित नदी के दिशा और क्षेत्र परिवर्तन की वजह से बनी है

Q एक ग्राम पंचायत में कुल कितने सरपंच होते हैं ?

उत्तर एक

एक ग्राम पंचायत में एक या एक से अधिक ग्राम हो सकते हैं । जिला दंडाधिकारी द्वारा अधिसूचित यथा संभव 7,000 की जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है । ग्राम पंचायत का प्रधान मुखिया कहलाता है।

Q चिपको आन्दोलन जिसमे महिलाओं की अहम् भागीदारी थी, किस उद्देश्य से शुरू किया गया था ?

उत्तर चिपको आन्दोलन की एक मुख्य बात थी कि इसमें स्त्रियों ने भारी संख्या में भाग लिया था। इस आन्दोलन की शुरुवात 1973 में भारत के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा, कामरेड गोविन्द सिंह रावत, चण्डीप्रसाद भट्ट तथा श्रीमती गौरादेवी के नेत्रत्व मे हुई थी।

Q केन्द्रीय मंत्रिमंडल का प्रमुख कौन होता है ?

उत्तर - प्रधानमंत्री

Q किस पंचवर्षीय योजना के दौरान गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था ?

उत्तर पांचवी पंचवर्षीय योजना

गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा 1971 के आम चुनाव में इंदिरा गांधी ने दिया था। बाद में उनके बेटे राजीव गांधी ने भी इस नारे का उपयोग किया। इस नारे का प्रयोग 5वी पंचवर्षीय योजना में किया गया था

Q भारतीय संविधान के अनुसार महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर भारत का राष्ट्रपति [ART 76]

Q पश्चिम घाट पर्वत श्रृंखला को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर सह्याद्रि

There are different local names of Western Ghats: Sahyadri in Maharashtra, Nilgiri hills in Karnataka and Tamil Nadu. Anaimalai Hills and Cardamom hills in Kerala.

Q भारत में सबसे पहले इसाई धर्म का प्रचार करने कौन आया था ?

उत्तर सेंट थॉमस

भारत में ईसाई धर्म की शुरुआत केरल के तटीय नगर क्रांगानोर में हुई जहां, किंवदंतियों के मुताबिक, ईसा के बारह प्रमुख शिष्यों में से एक सेंट थॉमस ईस्वी सन 52 में पहुंचे थे।

Chemistry

Q निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सबसे ज्यादा धात्विक है ?

उत्तर सीजियम

Cesium Cs is the last naturally occurring element of alkali metals, thus it is the element having the most metallic character.

Q – NaHCO3 + HCL ? उत्पाद क्या होगा ?

उत्तर साधारण नमक व कार्बन डाई ऑक्साइड

HCl+NaHCO3​NaCl+CO2​+H2​O

Q – नीचे दी गई अभिक्रिया का प्रकार कौन-सा है ?

A + BC B + AC

उत्तर द्विस्थापन अभिक्रिया

ZnCl2(aq)+ Mg(s) MgCl2(aq)+ Zn(s)

Q एथेनॉल की K2Cr2O7 के साथ अभिक्रिया से कौन-सा उत्पाद बनेगा ?

उत्तर एथेनोइक अम्ल

C2​H5​OH+K2​Cr2​O7​/H+CH3​CHOCH3​COOH

Q – पृथ्वी की भू-पर्पटी पर सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है ?

उत्तर ऑक्सीजन

धातु एल्युमिनियम

Q टेलुरियम तत्व के ऊपर-नीचे व दोनों तरफ कौन-से तत्व आते हैं ?

उत्तर एन्टिमनी [51] व आयोडीन [53] तथा सेलेनियम [34] व पोलोनियम [84]

Physics

Q – परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र सबसे ज्यादा कहाँ पर होता है ?

उत्तर परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं सामानांतर सीधी रेखा में होती हैं, इसीलिए परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र सभी स्थान पर समान होता है

Q विद्युत मोटर किस ऊर्जा को बदलता है ?

उत्तर - विद्युत् मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिणत करने के साधन हैं

Q जब श्वेत प्रकाश की किरण पानी की बूंद पर गिरती है, तो किस रंग की किरण का अपवर्तनांक सबसे कम होता है ?

उत्तर लाल

The refractive index of a transparent medium is least for red light. ii The refractive index of a transparent medium is most for violet light.

Q एक हीटर 1 मिनट 20 सेकंड में 60KJ ऊर्जा उत्पन्न करता है, तो उसकी क्षमता क्या होगी ?

उत्तर H = I2RT = PT

60 X103 = P X 80

P =

Q अवतल दर्पण में किसी वस्तु को फोकस व वक्रता केंद्र के बीच रखने पर प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा ?

उत्तर वास्तविक व उल्टा प्रतिबिम्ब अनंत पर बनेगा

Q – यदि वोल्टेज 6 वोल्ट व धारा 2 एम्पियर है, तो शक्ति क्या होगी ?

उत्तर P = VI

= 6X2

= 12 वोल्ट

Q विद्युत मोटर किस ऊर्जा को बदलता है ?

उत्तर - विद्युत् मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिणत करने के साधन हैं।

Biology

Q मानव लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?

उत्तर टायलिन

लार में एंजाइम ऐमीलेस होता है (जिसे प्त्यालिन भी कहा जाता है) जो स्टार्च को शर्करा में तोड़ता है। इस प्रकार, भोजन का पाचन मुंह में शुरू होता है। लार ग्रंथियां वसा पाचन शुरू करने के लिए लारमय लाइपेस (लाइपेस का एक अधिक शक्तिशाली रूप) भी स्त्रावित करती हैं।

Q गर्भनिरोधक व सेक्सुअली ट्रांसमिटेड रोगों के लिए सबसे अच्छा उपाय है ?

उत्तर कंडोम्स

Other Method - The Condom, The Oral Contraceptive Pill

Intrauterine Device (IUD), The Contraceptive Implant.

Q ऐच्छिक मांसपेशियों के बारे में कौन-सा कथन सही है ?

उत्तर - ऐच्छिक मांसपेशियां वे मांसपेशियां हैं जिन्हें बुद्धि द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। पश्च पाद में ऐच्छिक मांसपेशियां होती हैं। ह्रदय, फेफड़े और यकृत में अनैच्छिक मांसपेशियां होती हैं इसलिए इन अंगों के कार्यों को बुद्धि द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

Q – पादपों में अपशिष्ट कहाँ एकत्रित रहता है ?

उत्तर - पादप अपशिष्ट पत्तियों में, छाल में, कोशिकीय रिक्तिकाओं में संचित रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments