Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
15 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – मार्च 2022 में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के
महिला एकल का ख़िताब किसने जीता ? [29 Aug 1st Shift]
उत्तर
– PV सिंधु
Indian
badminton star PV Sindhu won Swiss Open 2022 women's singles title with a
win over Thailand's Busanan Ongramrungphan
Q
– मार्च 2022 में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
ने किस राज्य को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में पहला अवार्ड दिया ?
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
States Of
Uttar Pradesh, Rajasthan & Tamil Nadu Have Got The First, Second And Third
Prizes Respectively In The Best State Category
Q – मार्च 2022 के अनुसार भारत के CAG कौन हैं ?
उत्तर
– गिरीश चन्द्र मुर्मू
Q – 2022 में विज्ञान व
इंजीनियरिंग में किसे पद्म श्री पुरस्कार दिया गया ?
उत्तर
– संघमित्रा बंदोपाध्याय व सुबन्ना
अयप्पन
कुल
7 लोगों को पुरस्कार - Subbanna
Ayyappan, Aditya Prasad Dash, Moti
Lal Madan, Anil Kumar Rajvanshi, Ajita
Srivastava, Jyantkumar Maganlal Vyas
Q
– 2021 में NSO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार
किस राज्य की महिला साक्षरता दर सबसे कम है ?
उत्तर
– राजस्थान
NSO की तरफ से किए गए सर्वे में देश की कुल साक्षरता दर करीब 77.7 प्रतिशत
आंकी गई
नेशनल
स्टेटिस्टीकल ऑफिस (NSO)
की तरफ से जारी साक्षरता पर एक रिपोर्ट में 96.2 प्रतिशत साक्षरता
के साथ, केरल एक बार फिर देश में सबसे साक्षर राज्य बन गया
है। जबकि आंध्र प्रदेश 66.4 प्रतिशत की दर से सबसे कम साक्षरता वाला राज्य रहा
Static GK
Q - भारत में कुल कितनी शास्त्रीय भाषा हैं ?
उत्तर
– 6
Currently
there are six languages that enjoy the 'Classical' status in India: Tamil
(declared in 2004), Sanskrit (2005), Kannada (2008), Telugu (2008), Malayalam
(2013), and Odia (2014).
Q – बांदीपुर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है
?
उत्तर
- कर्नाटक
Q – ग्राम सभा की संरचना किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर
– 243
243A – ग्राम सभा, 243B – ग्राम
पंचायतों का गठन, 243C – ग्राम
पंचायतों की संरचना, 243D – पंचायत में
स्थानों का आरक्षण, 243E – कार्यकाल,
243F – पंचायत सदस्यों की योग्यताएं
Q
– स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर किसे शामिल किया गया था ?
उत्तर
– मौलिक कर्त्तव्य
Q – NBFC का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर
– Non-Banking Financial Company
Nonbank
financial companies (NBFCs), also known as nonbank financial institutions
(NBFIs) are entities that provide certain bank-like financial services but do
not hold a banking license.
Q – गुजरात में अंकलेश्वर किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर
– पेट्रोलियम उत्पादन
अंकलेश्वर
गुजरात के भड़ौच जिले में स्थित खनिज तेल उत्पादक क्षेत्र है। यहाँ तेल की खोज
जुलाई, 1958 ई. में जबकि उत्पादन सन् 1961 ई. में शुरू हुआ।
Q – कैश रिजर्व रेश्यो क्या होता है ?
उत्तर
– नकद आरक्षित अनुपात (CRR) कुल जमा का
एक विशेष प्रतिशत है जिसे वाणिज्यिक बैंकों द्वारा आरक्षित के रूप में रखा जाना है
Q – ओडिशा के समुद्री स्थल इतिहास पर कौन-सा त्यौहार
मनाया जाता है ?
उत्तर
– बाली यात्रा
ओडिशा के समृद्ध समुद्री इतिहास को याद करने वाला त्योहार, बाली यात्रा, पूरे
राज्य में मनाया जाता है। ऐतिहासिक शहर कटक में, कार्तिक पूर्णिमा के दिन
(कार्तिक महीने, अर्थात अक्टूबर-नवंबर, की पूर्णिमा) से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
Q – किसी कंपनी द्वारा उत्पादन के कुल खर्च व मजदूरी
देने के बाद शेष बची राशि को क्या कहा जाता है ?
आप्शन
– आय, लाभ, बचत
उत्तर
–
Q
– स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
उत्तर
– शनमुखम शेट्टी [15 August 1947 - 17 August 1948]
अंतरिम
सरकार के पहले वित्त मंत्री –
लियाकत अली खान
Q – गोमुख से 193 किमी चलकर अलकनंदा से मिलने वाली
नदी का नाम क्या है ?
उत्तर
– भागीरथी
Q – कुल्हड़ के प्रयोग को क्यूँ प्रतिबंधित किया गया ?
उत्तर
– इससे मिट्टी की उर्वरता घट जाती है
Q – जैन धर्म के अनुसार किसी के धन की इच्छा न रखना
कौन-सा महाव्रत है ?
उत्तर
– अपरिग्रह
5
महाव्रत - अहिंसा
(हिंसा न करना), सत्य (झूठ न बोलना अर्थात् सदैव सत्य बोलना), अस्तेय
(चोरी न करना), ब्रह्मचर्य (इंद्रिय निग्रह करना), अपरिग्रह (धन का संग्रह न करना)
Q – आत्मीय सभा की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर
– राजा राम मोहन राय
आत्मीय
सभा की शुरुआत राजा
राममोहन रॉय ने 1815 में कलकत्ता में की थी। इस सभा द्वारा
दर्शन व सामाजिक सुधारों पर चर्चा की जाती थी। 1823 तक यह सभा निष्क्रिय हो गयी थी।
Chemistry
Q – संगमरमर का रासायनिक फार्मूला क्या है ?
उत्तर
– CaCO3
The
chemical name of marble is calcium carbonate. It is an inorganic chemical
compound with the chemical formula CaCO3.
Q – एल्केन के समजातीय श्रृंखला में कौन-सा गुण नहीं
होता है ?
आप्शन
– विलयता घटती है, गलनांक बढ़ता है,
दहन होता है, क्वथनांक बढ़ता है
उत्तर
– विलयता घटती है गलत हैं, क्यूंकि एल्केन केवल
नॉन-पोलर साल्वेंट में घुलनशील होते हैं
Q – निम्नलिखित में से किस्मे प्राकृतिक रूप से
लैक्टिक अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर
– खट्टे दूध में पाया जाता था
Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी के सम्बन्ध में कौन-सा
कथन गलत है ?
उत्तर
– यह परमाणु क्रमांक पर आधारित था [गलत
है]
Q
– अम्ल व क्षार की अभिक्रिया से क्या उत्पाद बनता है ?
उत्तर
– लवण व जल
इसे
उदासीनीकरण अभिक्रिया कहा जाता है
Q – निम्नलिखित में से किसका रासायनिक नाम कैल्शियम
सल्फेट हेमीहाइड्रेट है ?
उत्तर
– प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रीन हाउस गैस है ?
उत्तर
– कार्बन डाई ऑक्साइड
The main
greenhouse gases whose concentrations are rising are carbon dioxide,
methane, nitrous oxide, hydrochlorofluorocarbons (HCFCs), hydrofluorocarbons
(HFCs) and ozone in the lower atmosphere.
Physics
Q – किसी दर्पण के लिए फोकस किसके बीच स्थित होता है ?
उत्तर
– वक्रता केंद्र व ध्रुव
Q – अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 20 सेमी है, तो उसकी क्षमता कितनी होगी ?
उत्तर
– P = 1/f
= 1/-20
= -5D
Q – किसी चालक के लिए हीट एनर्जी का फार्मूला क्या है
?
उत्तर
– H = I2RT =
V2T/R
Q
– अगर प्रतिरोध 100 ओम व धारा 2 एम्पियर है तो वोल्टेज क्या होगा ?
उत्तर
– V = IR
= 100 X 2
= 200 वोल्ट
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा चुम्बकीय बल रेखाओं के
बारे में सही है ?
उत्तर
– चुम्बकीय रेखाओ की दिशा बाहर [N-S] व अंदर [S-N]
होती है
चुम्बकीय
रेखाओं की सघनता उच्च चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाती है
चुम्बक
के ध्रुवों पर चुम्बकीय क्षेत्र अधिकतम व मध्य में न्यूनतम होता है
Q – चुम्बकीय क्षेत्र रेखा व विद्युत धारा एक-दूसरे
के _____ होते हैं ?
उत्तर
– लम्बवत [90 डिग्री]
Q – गाड़ियों के रियर व्यू दर्पण में उत्तल दर्पण का
प्रयोग क्यूँ किया जाता है ?
उत्तर
- वाहनों के
रियर व्यू मिरर के रूप में उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है क्योंकि उत्तल दर्पण
बड़े प्रतिबिंबों को छोटा दिखाते हैं। किसी भी वस्तु का
प्रतिबिंब उत्तल दर्पण द्वारा सीधा और छोटा बनता है
Biology
Q – निम्नलिखित में से किस्मे उपास्थि नहीं पायी जाती
है ?
उत्तर
– किडनी
उपास्थि
मानव शरीर एवं अन्य प्राणियों में पाया जाने वाला लचीला संयोजी उत्तक है। यह हमारी
मज्जा में स्थापित कॉन्ड्रोसाइट्स कोशिकाओं से बने होते हैं। कान की हड्डी,
नाक की हड्डी, अस्थियों के जोड़ आदि उपास्थि के बने हैं।
Q – मेंडल के प्रयोग में TtWw में
tw का प्रतिशत क्या होगा ?
उत्तर
– ¼ X 100
= 25%
Q – पौधों के रंध्र द्वारा जो जल की हानि होती है,
तो उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– वाष्पोत्सर्जन
Q – ग्रेगर जॉन मेंडल के मटर पर प्रयोग में किस रंग
का डोमिनांस था ?
आप्शन
– सफ़ेद, पीला, नीला, बैंगनी
उत्तर
-
Q – स्थल पर मिलने वाले जीवों की तुलना में जलीय
जीवों की श्वसन दर तेज क्यूँ होती है ?
उत्तर
– पानी में घुली हुई ऑक्सीजन की मात्रा
कम होती है
0 Comments