Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
15 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q
– वर्ष 2021 में किस शतरंज खिलाड़ी को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट
अवार्ड से सम्मानित किया गया ? [25 Aug 2nd]
उत्तर
– अभिजीत कुंते
1
– KC लेखा – बॉक्सिंग, 2 – अभिजीत कुंते – चेस
3
– दविंदर सिंह गरचा – हॉकी, 4 – विकास कुमार – कबड्डी
5
– सज्जन सिंह -
रेस्लिंग
Q – 2021 के ई-पंचायत पुरस्कार में कौन-सा राज्य
शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
उत्तर
प्रदेश सरकार ने श्रेणी I में पहले स्थान का ई-पंचायत
पुरस्कार 2021 जीता हैं। इसके बाद असम और छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ओडिशा और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर हैं।
2022
में श्रेणी प्रथम –
कर्नाटक व श्रेणी II में प्रथम - त्रिपुरा
Q
- शक्तिकांत दास RBI के गवर्नर कब बने थे ?
उत्तर
– 12 दिसम्बर, 2018
Q
– जनवरी 2022 में, भारत का पहला ग्रैफिन नवाचार
केंद्र किस राज्य में खोला गया ? [22 Aug 1st Shift]
उत्तर
– केरल
India’s
first innovation centre for graphene will be set up in Kerala by the Digital
University Kerala (DUK), along with the Centre for Materials for Electronics
Technology (C-MET) in Thrissur.
Q
– वर्ष 2021 में PM पोषण योजना के तहत किस
वर्ष तक सरकारी व अर्द्ध सरकारी स्कूलों के बच्चों को पकाया हुआ भोजन दिया जाएगा ?
उत्तर
– 2021-22 से 2025-26 तक के लिए बढाया
गया
1993
में मिड डे मील योजना के नाम से शुरू हुआ था
Static GK
Q
– यहूदी धर्म के लोगों के रोशनी को त्यौहार को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– हनुका
हनुका को 'रोशनी का त्योहार' भी कहा जाता है. हनुका को 'यहूदियों का क्रिसमस' भी कहा जाता है
Q – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत रिट जारी
किया जाता है ?
उत्तर
– सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 32 व
हाई कोर्ट द्वारा 226 के अंतर्गत जारी किया जाता है
Q – कोयले की किस राज्य में सबसे ज्यादा खान हैं ?
उत्तर
– झारखण्ड [रानीगंज, झरिया, धनबाद और बोकारो]
भंडार
– झारखण्ड, ओडिशा व छत्तीसगढ़
उत्पादक
– छत्तीसगढ़, ओडिशा व मध्य प्रदेश
Q – 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में बौद्ध
धर्म की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
उत्तर
– महाराष्ट्र
2011
की जनगणना के अनुसार,
भारत में बौद्धों की संख्या 84,42,272 हैं, और इनमें से 65,31,200 (77.36%) बौद्ध अकेले महाराष्ट्र राज्य में हैं।
Q – ताप्ती नदी का उद्गम कहाँ से होता है ?
उत्तर
– मुलताई, गविलगढ़ की पहाड़ी
[मध्य प्रदेश]
सहायक
नदियाँ - Girna,
Nesu, Amravati, Buray, Panjhara, Bori, Waghur, Purna, Mona, Sipna, Vaki, Aner, Arunawati, Gomai
Q – बावड़ी किस राज्य के जल संरक्षण की पद्धति है ?
उत्तर
– राजस्थान
राजस्थान
– खादिन, टंका, नाड़ी, कर्नाटक – कट्टा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश – बंधिस, बिहार – आहार व पाइन,
केरल – सुरंगम, हिमाचल
प्रदेश – कुल्ह, तमिलनाडू - एरिस
Q
– 1901 में किस रिफाइनरी कंपनी की स्थापना की गई थी ?
उत्तर
– डिगबोई तेल रिफाइनरी
स्थापना
– 11 दिसम्बर, 1901
आजाद
भारत में तेल नहारकटिया, असम [1953]
भारत
में पहली बार तेल 1889 में असम के डिगबोई में खोजा गया
Q
– गोवा की राजकीय भाषा क्या है ?
उत्तर
– प्रथम - Konkani, English
द्वितीय - Marathi
Q – वनों की अधिकाधिक कटाई से क्या प्रभाव होता है ?
उत्तर
- वनों को काटने से पर्यावरण के खराब वातावरण में वृद्धि होती है, मिट्टी और
जल प्रदूषण में वृद्धि होती है, पर्यावरण की गर्मी की मात्रा बढ़ने लगती है।
Q
– सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने किया था ?
उत्तर
– ज्योतिबा राव फुले
महाराष्ट्र
के पुणे में 24 सितम्बर सन् 1873 में ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित एक पन्थ है
Q – नुटाकी प्रियंका किस खेल से संबंधित हैं ?
उत्तर
– शतरंज
1 – विश्वनाथन आनंद, 2 – कोनेरू
हम्पी, 3 – आर प्रग्गानंदा, 4 – हरिका द्रोणावली, 5 –
विदित गुजराती, 6 – परिमार्जन
नेगी, 7 – अधिभान बास्करन, 8 – सुब्बारमन विजयलक्ष्मी, 9 – पद्मिनी राउत
10
– SL नारायणन
Q – भारतीय संविधान में संघीय व्यवस्था का प्रावधान
किस देश से लिया गया है ?
उत्तर
– कनाडा
Federation
with a strong Centre, Vesting of residuary powers in the Centre
Appointment
of state governors by the Centre, Advisory jurisdiction of the Supreme Court
Q – दूसरी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
उत्तर
– PC महालनोबिस मॉडल पर
आधारित थी
Chemistry
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दुसरे वर्ग का
सदस्य नहीं है ?
उत्तर
– आवर्त सारणी में दूसरे समूह (II) को क्षारीय मृदा धातुओं के रूप में जाना
जाता है। उन्हें एस-ब्लॉक में रखा गया है। आवर्त सारणी के समूह -2 में
क्षारीय मृदा धातु छह रासायनिक तत्व हैं। बेरिलियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, स्ट्रॉन्शियम , बेरियम और रेडियम क्षारीय मृदा
धातुओं के समूह के छह तत्व हैं।
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व तीसरे आवर्त का
सदस्य नहीं है ?
उत्तर
- The third period contains eight
elements: sodium, magnesium, aluminium, silicon, phosphorus, sulfur,
chlorine, and argon.
Q – अम्लीय वर्षा का pH मान
क्या होता है ?
उत्तर
- 5.6 से कम
पॄथ्वी
के वायुमंडल में सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके
नाइट्रिक अम्ल और गंधक का तेजाब बन जाता है।
Q – अम्लीय वर्षा का pH मान
क्या होता है ?
उत्तर
- 5.6 से कम
पॄथ्वी
के वायुमंडल में सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके
नाइट्रिक अम्ल और गंधक का तेजाब बन जाता है।
Q- बेकिंग पाउडर के लिए कौन-सा सही है ?
आप्शन
– बेकिंग सोडा + प्रबल अम्ल, बेकिंग सोडा +
दुर्बल अम्ल, बेकिंग सोडा + खाद्य अम्ल
उत्तर
– बेकिंग सोडा + दुर्बल अम्ल [टार्टरिक
एसिड]
Q
– बेकिंग सोडा की किसके साथ अभिक्रिया होने पर धावन सोडा बनाता है ?
उत्तर
– साधारण नमक, अमोनिया, कार्बन डाई ऑक्साइड व जल की अभिक्रिया से बनता है
NaCl + NH3 + CO2 + H2O
→ NaHCO3 + NH4Cl
2NaHCO3 → Na2CO3 + H2O + CO2
Na2CO3 +
10H2O → Na2CO3.10H2O
Q – ग्लूकोज का फार्मूला क्या होता है ?
उत्तर
– C6H12O6
Q
– कार्बन के साथ द्विबंध बनाता है ?
आप्शन
– ऑक्सीजन, ब्रोमिन, क्लोरिन
उत्तर
– ऑक्सीजन
ग्रेफाईट में कार्बन-कार्बन के बीच एकल व द्वि बंध दोनों बनता
है
एल्केन
में कार्बन-कार्बन व कार्बन-हाइड्रोजन के बीच एकल बंध जबकि एल्कीन में
कार्बन-कार्बन के बीच द्विबंध होता है
Q – सिल्वर क्लोराइड किस अभिक्रिया के बाद भूरे रंग
में बदल जाता है ?
उत्तर
– सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
उद्भासन पर सिल्वर क्लोराइड निम्नलिखित अभिक्रिया के अनुसार अपघटित हो सकता है।
2AgCl → 2Ag [ग्रे रंग]+Cl2
Physics
Q – लेंस के लिए आवर्धन का फार्मूला क्या होता है ?
उत्तर
= m = v/u
दर्पण
m = -v/u
Q
– विद्युत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?
उत्तर
– टंगस्टन
टंगस्टन
का फिलामेंट इसलिए बनाया जाता है कि इसका गलनांक अत्यधिक 3380K होता है। अतः यह बिना गले `2700^@C` का श्वेत-तप्त ताप (white-heat
temperature) प्राप्त कर सकता है।
Q – यदि किसी लेंस के लिए क्षमता 2D व वस्तु की दूरी 10 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी
क्या होगी ?
उत्तर
P = 1/f
F = 1/2
f = 50 सेमी [उत्तल लेंस]
1/f = 1/v
– 1/u
Q – 2 ओम के 3 प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर
समतुल्य प्रतिरोध क्या होगा ?
उत्तर
– R = 2+2+2= 6 ओम
Q
– विद्युत मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
उत्तर
- सी युक्ति
है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित कर देती है। सिद्धांत- यह विद्युत
चुंबकीय प्रभाव के सिद्धांत पर आधारित है।
Q – अवतल लेंस के लिए प्रतिबिम्ब अगर वक्रता केंद्र व
फोकस के बीच बन रहा है, तो वस्तु कहाँ होगा ?
उत्तर
– वस्तु C से परे होगा
Biology
Q – किसके कारण शरीर में ऐंठन होता है ?
उत्तर
– मांसपेशियों में ऐंठन आमतौर पर शरीर
में मैग्नीशियम की कमी के कारण होती है
Q – क्लोरोप्लास्ट किसमें पाया जाता है ?
उत्तर
- हरितलवक
या क्लोरोप्लास्ट एक प्रकार का कोशिकांग है जो सुकेन्द्रिक पादप कोशिकाओं में और
शैवालीय कोशिकाओं में पाया जाता है। हरितलवक
प्रकाश-संश्लेषण द्वारा प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करतें
हैं।
Q – त्वचा व आंतरिक अंगों के बीच कौन-सा ऊतक बनता है ?
उत्तर
– वसा ऊतक [Adipose tissue]
वसा
ऊतक त्वचा के नीचे
और आंतरिक अंगों के बीच बनता है। वसा ऊतक एक प्रकार का ढीला संयोजी ऊतक है जो शरीर
को इन्सुलेशन प्रदान करने और प्रमुख अंगों की रक्षा करने हेतु वसा को संग्रहीत
करता है।
उपकला
ऊतक – त्वचा की बाहरी परत
स्नायविक
ऊतक – मस्तिष्क, स्पाइनल कार्ड
मांसपेशीय
ऊतक – शरीर की गति के लिए
जिम्मेदार

0 Comments