Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here
Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here
Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here
Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D -
Click Here
Group D All Trending Topics 2022 - Click
Here
ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022 – Click Here
महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल
प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये
|
14 सितम्बर 2022 RRB Group D 3rd Shift
GK, GS & Current Affairs
Current Affairs
Q – मार्च 2022 में महिला व बाल विकास मंत्रालय
द्वारा यूनिसेफ इंडिया की सहायता से किस योजना को लांच किया गया ?
उत्तर
– कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
Q – IPL 2022 के 15वें संस्करण का फाइनल मुकाबला कहाँ
खेला गया ?
उत्तर
– नरेंद्र मोदी
स्टेडियम, अहमदाबाद
गुजरात
टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। 29 मई को खिताबी
मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से हरा दिया
Q
– 2021 की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक 44% सोने का
रिजर्व है ?
उत्तर
– बिहार
जियोलॉजिकल
सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) (सोने की खान) पर एक सर्वे कराया. सर्वे में पता चला कि देश के कुल सोने
में 44 परसेंट सोना सिर्फ बिहार में है
Static GK
Q – लोसार त्यौहार 2022 किस राज्य में मनाया गया ?
उत्तर
– लद्दाख
लोसार
को बुरी आत्माओं से रक्षा करने के लिए व खुशहाल नई शुरुआत करने के लिए मनाया जाता
है
लोसार
तिब्बती बौद्ध धर्म में एक त्योहार है
Q
– नार्मन बोरलाग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर
– कृषि
बोरलॉग
पुरस्कार एक उर्वरक कंपनी,
कोरोमंडल इंटरनेशनल द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार भारतीय वैज्ञानिकों को उनके अनुसंधान और कृषि और पर्यावरण के
क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है।
Q – जैन धर्म का प्रसिद्ध पालीताना मंदिर कहाँ स्थित
है ?
उत्तर
– भाव नगर, गुजरात
The Palitana temples
are the large groups of Jain temples located on Shatrunjaya
hills near Palitana in Bhavnagar district, Gujarat, India.
Q – अटल पेंशन योजना में एनरोल करने की अधिकतम आयु
कितनी है ?
उत्तर
– 40 वर्ष
9
मई, 2015 में PM मोदी द्वारा शुरुआत
18
से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए
Q – लोहित किसकी सहायक नदी है ?
उत्तर
– ब्रह्मपुत्र
Q – प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
उत्तर
– गोदावरी
Q – पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के किनारे कौन-सा उद्योग है ?
उत्तर
– जूट उद्योग
Q – चौरी-चौरा की घटना कब हुई थी ?
उत्तर
– 4 फ़रवरी, 1922
महात्मा
गांधी के असहयोग आंदोलन के दौरान 4 फरवरी 1922 को एक गुस्साई भीड़ ने गोरखपुर के
चौरी चौरा पुलिस थाने में आग लगा दी थी। इस घटना में पहली बार क्रांतिकारियों के गुस्से का
शिकार पुलिस वाले हुए थे। इसमें 23 पुलिस वालों की मौत हो गई थी।
Q
– किस स्थान पर ओजोन परत में छिद्र है ?
उत्तर
- आर्कटिक
क्षेत्र के ऊपर स्थित ओजोन की परत में अब तक का सबसे बड़ा छेद
हो गया है. ओजोन परत सूर्य की घातक किरणों से धरती की रक्षा करती है
Q – श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत
विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर
– नई दिल्ली
स्थापना
– 8 अक्टूबर, 1962
Q – वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के तहत किया जाता
है ?
उत्तर
– अनुच्छेद 280
राष्ट्रपति
द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष पर गठन किया जाता है
Q – पंचायती राज व्यवस्था को 1992 में किस संविधान
संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
उत्तर
– 73वाँ
Q – भारतीय संविधान में ब्रिटेन के संविधान से क्या
लिया गया है ?
उत्तर
– एकल नागरिकता
Parliamentary
government, Rule of Law
Legislative
procedure, Single Citizenship
Cabinet
system, Prerogative writs
Parliamentary
privileges, Bicameralism
Chemistry
Q
– लेड नाइट्रेट की पोटेशियम आयोडाइड के साथ अभिक्रिया से बनने वाले अवक्षेप
किस रंग का होगा ?
उत्तर
– लेड आयोडाइड [पीला अवक्षेप]
Pb(NO3)2 (aq) + 2 KI (aq) → 2 KNO3 (aq) + PbI2 (s)
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा समजातीय श्रेणी का
यौगिक नहीं है ?
आप्शन
– C2H4, C4H8, C5H11, C6H12
उत्तर
– C5H11
Q – धावन सोडा का उपयोग किस उद्योग में नहीं किया
जाता है ?
उत्तर
- सोडियम
कार्बोनेट (धावन सोडा) का उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है। इसका उपयोग सुहागे जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में किया जाता है।
सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरेलू उद्देश्यों के लिए सफाई कारकों के रूप में किया
जा सकता है। इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जाता है।
Q – हैलोजन समूह के तत्व किस समूह में पाए जाते हैं ?
उत्तर
– 17वाँ समूह
Q – कार्बन किस समूह का सदस्य है ?
उत्तर
– 14वें
carbon group
element, any of the six chemical elements that make up Group 14 (IVa) of the
periodic table—namely, carbon (C), silicon (Si), germanium (Ge), tin
(Sn), lead (Pb), and flerovium (Fl).
Physics
Q
- अवतल दर्पण में वस्तु को कहाँ पर रखने पर प्रतिबिम्ब वास्तविक व
वस्तु के आकार का बनता है ?
उत्तर
– वक्रता केंद्र पर
Q – जब सूर्य की किरण बारिश की बूंदों पर गिरती है,
तो परिणामस्वरुप इन्द्रधनुष बनता है, सूर्य के
बारे में कौन-सा कथन सही है ?
उत्तर
– सूर्य बहुवर्णी प्रकाश का स्त्रोत है
इन्द्रधनुष में अपवर्तन, परावर्तन व पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है
The
formation of rainbow involves all three phenomenon: Refraction, reflection, and
total internal reflection.
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा ओम के नियम के लिए गलत
है ?
आप्शन
– V = IR, I = V/R, I = VXR, R = V/I
उत्तर
- I = VXR
Q – विद्युत चुम्बकत्व के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत
है ?
उत्तर
- एक
विद्युत चुंबक प्रकृति में अस्थायी है । एक इलेक्ट्रोमैग्नेट एक नरम लोहे के
कोर से बना होता है। चुंबकीय क्षेत्र की ताकत को बदला जा सकता है। एक विद्युत
चुम्बक को धारा को बंद करके आसानी से विचुंबकित किया जा सकता है।
Q – उत्तल लेंस में वस्तु के बराबर, उल्टा व वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए वस्तु को कहाँ पर रखा
जाता है ?
उत्तर
– 2F1 पर
Q – विद्युत ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में कौन बदलता है ?
उत्तर
– इलेक्ट्रिक हीटर, इलेक्ट्रिक प्रेस
आदि
डायनमो
– यांत्रिक ऊर्जा को
विद्युत ऊर्जा में
विद्युत
बल्ब – विद्युत ऊर्जा को
प्रकाश ऊर्जा में
लाउडस्पीकर
– विद्युत ऊर्जा को
ध्वनि ऊर्जा में
माइक्रोफोन
– ध्वनि ऊर्जा को
विद्युत ऊर्जा में
Biology
Q – पाचन के दौरान भोजन से वसा का पायसीकरण किसके
द्वारा होता है ?
उत्तर
– पित्त रस
आमाशय
में पाचन के बाद जब भोजन ग्रहणी में पहुँचता है तो यकृत से आया पित्तरस भोजन से अभिक्रिया करके वसा का पायसीकरण कर देता है तथा माध्यम को क्षारीय
बनाता है जिससे अग्नाशय से आये पाचक रस में उपस्थित एन्जाइम क्रियाशील हो जाते है
और ये भोजन में उपस्थित प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट एवं वसा का पाचन कर देते है
Q – निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरण खाद है ?
उत्तर
– कम्पोस्ट खाद
Q – पौधों में जल व लवण का परिवहन किसके द्वारा किया
जाता है ?
उत्तर
– जाइलम [दरअसल प्रश्न में जाइलम से
संबंधित बडे-बड़े कथन दिए थे]
Q – बच्चों के जन्म के समय लिंग निर्धारण किसके
द्वारा होता है ?
उत्तर
– पिता द्वारा
मानवों
में लिंग का निर्धारण विशेष लिंग गुणसूत्रों के आधार पर होता है। नर
में XY गुणसूत्र होते हैं और मादा में XX गुणसूत्र विद्यमान होते हैं

0 टिप्पणियाँ