Latest Post

10/recent/ticker-posts

14 September 2nd Shift Group D Analysis PDF

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 14 सितम्बर के दुसरे शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

14 सितम्बर 2022 RRB Group D 2nd Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q जनवरी 2022 में, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के महानिदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर डॉ मदन मोहन त्रिपाठी

NIELIT [स्थापना 9 नवम्बर, 1994]

Q राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नीतू घंघास ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता ?

उत्तर बॉक्सिंग

भारत ने कुल 61 पदक जीते

Q मार्च 2022 में लांच कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव के तहत किस वर्ष की आयु की बालिकाओं का नामांकन किया जाएगा ?

उत्तर 11 से 14 वर्ष

Q जुलाई 2022 में चेन्नई में आयोजित 44वें चेस ओलिम्पियाड में टोर्च रिले स्टार्टर व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कौन शामिल हुए ?

उत्तर विश्वनाथन आनंद

Q फ़रवरी 2022 में किस IIT संस्थान ने ओरल कैंसर का पता लगाने के लिए एक डिवाइस को विकसित किया ?

उत्तर IIT खडगपुर

Static GK

Q राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 31 अक्टूबर

राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को भारत में मनाया जाता है। इस दिवस को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है

Q संस्कृत की तरह किस भाषा का प्रयोग बौद्ध व जैन धर्म के ग्रंथों में हुआ है ?

उत्तर पाली भाषा बौद्ध धर्म प्राकृत भाषा जैन धर्म

Q -  क्षोभमंडल व समतापमंडल के बीच के भाग को क्या कहा जाता है ?

उत्तर ट्रोपोपॉज

क्षोभमंडल और समतापमंडल के बीच के भाग को क्षोभसीमा और समतापमंडल और मध्यमंडल के बीच के भाग को समतापसीमा कहते हैं।

Q 2008 में किन भाषाओँ को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया था ?

उत्तर कन्नड़ व तेलुगु

कुल 6 शास्त्रीय भाषा हैं

Q निम्नलिखित में से कौन-सा अजैविक घटक है ?

आप्शन कवक, सूक्ष्मजीव, कीड़े व मिट्टी

उत्तर मिट्टी

पर्यावरण के अजैविक घटकों में प्रकाश, वर्षण, तापमान, आर्द्रता एवं जल, अक्षांश, ऊँचाई, उच्चावच आदि शामिल होते है

Q – ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कब हुई ?

उत्तर 13 जनवरी, 1970

श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन

Q आर्य समाज की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर स्वामी दयानंद सरस्वती

1875 में बॉम्बे में स्थापना किया था

Q 86वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?

उत्तर ART 21A व 11वाँ मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत कारखानों आदि में बच्चों का नियोजन प्रतिबंधित है ?

उत्तर अनुच्छेद 24

Q औसत लागत = ______ /कुल निर्मित इकाई ?

उत्तर कुल लागत

या इनमे से कौन-सी फिक्स्ड लागत है ?

आप्शन प्रॉपर्टी टैक्स, रेंट लीज, बीमा

Q पहली पंचवर्षीय योजना के दौरान कुल कितने IIT संस्थान खोले गए थे ?

उत्तर 5

IIT Kharagpur, IIT Bombay, IIT Madras, IIT Kanpur, IIT Delhi

Q भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के राष्ट्रपति के पास वीटो शक्ति है ?

उत्तर अनुच्छेद 111

Q भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर पुणे, महाराष्ट्र

स्थापना 1962

Q वर्ष 1972 में किसके प्रयासों से अराबाड़ी वन में साल के वृक्ष का संरक्षण किया गया था ?

उत्तर AK बनर्जी

Q पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है ?

उत्तर 1/3 प्रतिशत

21 राज्यों में 50% आरक्षण दिया जाता है

Q विश्व के रबड़ उत्पादक देशों में भारत का स्थान क्या है ?

उत्तर चौथा

प्रथम तीन देश थाईलैंड, इंडोनेशिया व वियतनाम

भारत केरल, तमिलनाडू

Chemistry

Q लैक्टिक अम्ल में कार्बन के कितने परमाणु होते हैं ?

उत्तर 3 [CHCHCOOH]

Q आवर्त सारणी के किस तत्व की संयोजकता 2 व कोशों की संख्या 3 होती है ?

उत्तर मैग्नीशियम

Q निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?

उत्तर - BaCl2(aq) + Na2SO4(aq) BaSO4(s) + 2 NaCl(aq)

Q नाइट्रोजन अणु में कितने बंध होते हैं ?

उत्तर नाइट्रोजन अणु में नाइट्रोजन परमाणु एक-दुसरे के साथ 3 इलेक्ट्रान साझा करते हैं

Q प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का उपयोग कहाँ किया जाता है ?

उत्तर - टूटी हूई हड्डियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त प्लास्टर के निर्माण में, मूर्ति और खिलौनों के निर्माण में, घरों व छतों में

Q आयरन , कॉपर, जिंक व लेड में सबसे अधिक सक्रिय धातु कौन-सा है ?

उत्तर जिंक

पोटेशियम > सोडियम > कैल्शियम > मैग्नीशियम > एल्युमिनियम > कार्बन > जिंक > आयरन > टिन > लेड[पारा] > हाइड्रोजन > कॉपर  > सिल्वर > सोना

Q – आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है ?

उत्तर परमाणु क्रमांक

Physics

Q किस दर्पण द्वारा अनंत से आने वाली प्रकाश की किरण को एक बिंदु पर फोकस किया जाता है ?

उत्तर अवतल दर्पण

Q विद्युत ट्रान्सफॉर्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

उत्तर - सही उत्‍तर अन्योन्य प्रेरण है। ट्रांसफार्मर दो कुंडलियों के अन्योन्य प्रेरण​ या फैराडे के विद्युत् चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर काम करता है।

Q - यदि किसी चालक तार की लम्बाई को दुगुना व अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल को आधा कर दिया जाये तो प्रतिरोध के मान में कितना परिवर्तन होगा ?

उत्तर R = pL/A

R’ = p2L/A/2

= R X 4

4 गुना हो जायेगा

Q पानी में रखी हुई पेन्सिल किस घटना के कारण मुडी हुई प्रतीत होती है ?

उत्तर प्रकाश का अपवर्तन

Q एक टोस्टर में वोल्टेज 220 से बढ़कर 440 हो जाता है, तो 1 सेकंड में हीट एनर्जी कितने गुना बढ़ जाएगी ?

उत्तर H = VIT

ऊष्मा दो गुना हो जायेगा

Q किसी कुंडली में फेरों की संख्या बढ़ाने पर धारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर चुम्बकीय क्षेत्र बढ़ जाएगा

Q जब प्रकाश की किरण A माध्यम से B माध्यम में जाती है तो अभिलम्ब की ओर झुक जाती है, तो A के सापेक्ष B का अपवर्तनांक क्या होगा ?

उत्तर 1 से अधिक होगा, क्यूंकि माध्यम A का अपवर्तनांक B से अधिक है

Q अवतल दर्पण के लिए फोकस दूरी 18 सेमी व वस्तु की दूरी 36 सेमी है, तो प्रतिबिम्ब की दूरी क्या होगी ?

उत्तर v = -36 सेम

u = -36 सेमी का अर्थ है कि वस्तु वक्रता केंद्र पर रखी है, इसका मतलब प्रतिबिम्ब वस्तु के बराबर, वास्तविक व उल्टा C पर ही बनेगा

Biology

Q श्वसन के दौरान पाईरुवेट के वियोजन से कार्बन डाई ऑक्साइड के कितने अणु बनते हैं ?

उत्तर 3

Three times carbon dioxide is released during the course of aerobic respiration- once during oxidative decarboxylation of pyruvate and two during the Krebs or citric acid cycle.

Q निम्नलिखित में से कौन-सा जैव आवर्धन दर्शाता है ?

आप्शन कार्बन, अम्लीय वायु, गीन हाउस गैस

उत्तर - खाद्य शृंखला में एक अवस्था से दूसरी अवस्था में जाते हुए किसी रासायनिक स्थायी पदार्थ या तत्व (जैसे पीड़कनाशक, रेडियोसक्रिय वस्तुएँ या भारी धातुएँ) की सान्द्रता में वृद्धि

Q स्वपोषी जंतु व पादप अपना भोजन किस रूप में संगृहीत करते हैं ?

उत्तर स्टार्च

स्वपोषी सजीवों को खाद्य श्रृंखला में उत्पादक कहा जाता है। हरे पेड़-पौधें प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण के द्वारा अपना भोजन स्वंय बनाते हैं तथा स्वपोषी कहलाते हैं

Q माइटोकांड्रिया में एक बार में कितने ATP के अणु बनते हैं ?

उत्तर 38 अणु

यह ऊर्जा एडीपी से मिलकर एटीपी के रूप में संचित हो जाती है। एक अणु ग्लूकोज के पूर्ण रूप से आक्सीकरण के फलस्वरूप 38 अणु एटीपी का निर्माण होता है।

Q – HIV वायरस का प्रभाव किस पर होता है ?

उत्तर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली

अन्य प्रभाव - पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, प्रतिरक्षा तंत्र

Post a Comment

0 Comments