Latest Post

10/recent/ticker-posts

14 September 1st Shift Analysis Group D KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस लेख में RRC ग्रुप D की तीसरे फेज की परीक्षा में 14 सितम्बर के पहले शिफ्ट में पूछे गए 100% रियल GK, GS व करेंट अफेयर्स के प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2-3 All Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

महत्वपूर्ण सुचना – अगर आप इसी प्रकार आगे आने वाले सभी शिफ्ट के 100% रियल प्रश्नों की वीडियो व PDF चाहते हैं, तो अपने शिफ्ट के प्रश्नों को 9838443100 पर जरुर शेयर कीजिये |

14 सितम्बर 2022 RRB Group D 1st Shift GK, GS & Current Affairs

Current Affairs

Q वर्ष 2022 के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने ?

उत्तर नीरज चोपड़ा

Q वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत बजट में वित्तीय वर्ष 2023 के लिए कितने प्रतिशत विकास दर का अनुमान है ?

उत्तर 9.2%

Q – IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के कप्तान कौन थे ?

उत्तर फाफ डू प्लेसिस

टीम का नाम

कप्तान

मुख्य कोच

मालिक

मुम्बई इंडियन्स

रोहित शर्मा

महेला जयवर्धने

मुकेश अम्बानी

चेन्नई सुपरकिंग्स

महेंद्र सिंह धोनी

स्टीफन फ्लेमिंग

इंडिया सीमेंट्स [N श्रीनिवासन]

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पन्त

रिकी पोंटिंग

JSW ग्रुप & GMR ग्रुप

गुजरात टाइटन्स

हार्दिक पांड्या

आशीष नेहरा

CVC कैपिटल्स पार्टनर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर

ब्रेंडन मैकलम

रेड चिल्ली & मेहता ग्रुप

लखनऊ सुपर जायंट्स

KL राहुल

एंडी फ्लावर

RPSG ग्रुप

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल

अनिल कुंबले

मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा, एन वाडिया

राजस्थान रॉयल्स

संजू सेमसन

कुमार संगाकारा

इमर्जिंग मिडिया [65%]

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डू प्लेसिस

संजय बांगर

यूनाइटेड स्प्रिट

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन

टॉम मूडी

सन ग्रुप[के मारन]

 

Q – फ़रवरी 2022 में, नाबार्ड द्वारा शुरू किये गए जीवा कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development - NABARD) ने 11 राज्यों में अपने मौजूदा वाटरशेड और वाडी कार्यक्रमों के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 'जीवा कार्यक्रम (JIVA programme)' शुरू किया है

Q वर्तमान में LIC के अध्यक्ष कौन हैं ?

उत्तर MR कुमार

1956 में स्थापना हुई थी

मुख्यालय - मुम्बई

Static GK

Q – वर्ष 1934 में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर आचार्य नरेंद्रदेव, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया

17 मई 1934 को पटना में अखिल भारतीय कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी

1948 में विलय

Q मनमोहन सिंह किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे ?

उत्तर PV नरसिम्हा राव

Q - सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए कितने सदस्यों की आश्वयकता होती है ?

उत्तर 10%

Q बाँध किसके लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है ?

आप्शन पिकनिक/नौकायन, सिंचाई, पेय जल, विद्युत उत्पादन

उत्तर नौकायन/ पिकनिक

Q गुजरात कितने प्रतिशत नमक उत्पादन के साथ भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है ?

उत्तर गुजरात देश के नमक का 76 प्रतिशत उत्पादन करता है, जिसमें कच्छ का रण, सुरेंद्रनगर, खाराघोडा, भावनगर और पोरबंदर नमक उत्पादक के बड़े केंद्र हैं। 

Q साजो त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर हिमाचल प्रदेश

Q हैदराबाद में किस वर्ष अंग्रेजी व विदेशी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर PM नेहरु जी

EFLU, Hyderabad was founded in 1958 as the Central Institute of English by Pandit Jawaharlal Nehru

Q निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?

उत्तर संपत्ति का अधिकार

44वें संविधान संशोधन द्वारा विधिक अधिकार ART 300A

Q निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायतीराज नहीं है ?

उत्तर नागालैंड, मेघालय, और मिजोरम व दिल्ली

Q कौन-सी नदी पंजाब राज्य में नहीं बहती है ?

आप्शन ब्राह्मणी, व्यास, सिंधु व सतलुज

उत्तर ब्राह्मणी [ओडिशा]

Q अनाईमुडी पर्वत किस राज्य में है ?

उत्तर केरल

दक्षिण भारत व पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी है

Q टीच फॉर इंडिया के CEO कौन हैं ?

उत्तर शाहीन मिस्त्री

Q सरदार सरोवर बाँध कौन-सी नदी पर बना हुआ है ?

उत्तर नर्मदा नदी

Q जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे ?

उत्तर वर्धमान महावीर

पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव

Q 14 निजी क्षेत्र के बैंको का किस वर्ष राष्ट्रीयकरण किया गया था ?

उत्तर - 1969

Chemistry

Q निम्नलिखित में से कौन-सा डोबेराइनर का त्रिक नहीं है ?

उत्तर 1st – Li, Na, K, 2nd – Ca, Sr, Ba, 3rd – Cl, Br, I

Q न्यूलैंड के अष्टक नियम का आखिरी तत्व कौन-सा था ?

उत्तर थोरियम

लैंड के अष्टक नियम के अनुसार जब तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु भार के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है तो कहीं से | भी शुरू कर प्रत्येक आठवें तत्व के गुण पहले तत्व के गुणों के समान - होते हैं

Q निम्नलिखित में से किसका क्वथनांक सर्वाधिक होगा ?

आप्शन ब्युटेन, मैथिल क्लोराइड, एसिटिक एसिड

उत्तर एसिटिक अम्ल

क्वथनांक एमाइड > एल्कोहल > कार्बोक्सलिक अम्ल > कीटोन > एल्दिहाइड > एस्टर > ईथर > एल्केन

Q कार्बनिक यौगिको में निम्नलिखित में से कौन-सा बंध नहीं बनता है ?

उत्तर आयनिक बंध

Q ब्लैक एंड व्हाइट फोटोकॉपी के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

उत्तर सिल्वर ब्रोमाइड [Decomposition of silver bromide]

Q फेरस सल्फेट को गर्म करने पर क्या उत्पाद बनता है ?

उत्तर फेरिक ऑक्साइड

FeSO4 Fe2O3+SO2+SO3

Q जल को शुद्ध करने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है ?

आप्शन मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया, कास्टिक सोडा, ब्लीचिंग पाउडर, एसिटिक अम्ल

उत्तर ब्लीचिंग पाउडर

Q खाने को जल्दी पकाने के लिए उसमे क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर बेकिंग सोडा

Physics

Q यदि प्रतिबिम्ब का आवर्धन -0.65 है तो इसकी प्रकृति कैसी होगी ?

उत्तर वास्तविक, वस्तु से छोटा व उल्टा

Q किस रंग के प्रकाश के लिए विचलन सबसे कम होता है ?

उत्तर लाल

बैंगनी रंग का विचलन अधिकतम एवं लाल रंग का विचलन सबसे कम होता है।

Q किस चालक के प्रतिरोध को नियत रखते हुए अगर धारा व विभवान्तर को 3 गुना कर दिया जाए तो नया पॉवर क्या होगा ?

उत्तर पहले का 9 गुना हो जाएगा

Q यदि प्रतिरोध 4 ओम व 1 मिलीएम्पियर की धारा के लिए वोल्टेज का मान क्या होगा ?

उत्तर V = IR

= 0.001 X 4

= .004 ओम

Q अगर वक्रता त्रिज्या को 3 गुना कर दिया जाये तो फोकस दूरी कितनी होगी ?

उत्तर तीन गुना, क्यूंकि वक्रता त्रिज्या फोकस दूरी की दोगुनी होती है जिसके कारण वक्रता त्रिज्या के R से 3R होने पर फोकस दूरी f से 3f हो जाएगी

Biology

Q निम्नलिखित में से किसके दिल में दो चैंबर होता है ?

उत्तर मछली

Q ऑक्सीजनयुक्त व ऑक्सीजनरहित रक्त का पृथक्करण किस प्रकार से मानव के लिए उपयोगी है ?

उत्तर दोहरा परिसंचरण तंत्र ऑक्सीजन युक्त व बिना ऑक्सीजन के रक्त को आपस में मिलने से रोकता है

दोहरा परिसंचरण-रक्त का एक चक्र में दो बार हृदय से गुजरनापहली बार शरीर का समस्त अशुद्ध रुधिर हृदय के दाहिने आलिन्द में एकत्रित होकर दाहिने निलय में होते हुए फेफड़ों में जाता तथा दूसरी बार हृदय के बायें आलिन्द में फेफड़ों से फुफ्फुस शिराओं द्वारा एकत्रित होकर शुद्ध रुधिर महाधमनी द्वारा समस्त शरीर में पम्प किया जाता है

Q जनन गुणसूत्रों को क्या कहा जाता है ?

उत्तर एलोसोम

मानव में 23 जोड़ी गुणसूत्र जिनमे 1 जोड़ी एलोसोम व 22 जोड़ी ऑटोसोम होते हैं

Q फ्लोएम से संबंधित गलत कथन चुनिए ?

उत्तर भोजन व परिवहन करता है, द्विदिशागामी होता है

The four elements of phloem are Sieve tubes, Companion cells, phloem fibers, phloem parenchyma.

Q हर्पेस रोग किसके कारण होता है ?

उत्तर हर्पेस वायरस

गोनोरिया नीसेरिया गोनेरिया बैक्टीरिया

एड्स – HIV वायरस

Q – निम्नलिखित में से किसके कारण वजाइनल [Yeast Infection] इन्फेक्शन होता है ?

उत्तर फफूंद

The fungus candida albicans is responsible for most vaginal yeast infections. Your vagina naturally contains a balanced mix of yeast, including candida, and bacteria. Certain bacteria (lactobacillus) act to prevent an overgrowth of yeast.

Post a Comment

0 Comments